Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a massive "Vijay Sankalp Rally" in Khayerpur (West Tripura)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
09-02-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा खायेरपुर (पश्चिमी त्रिपुरा) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

त्रिपुरा की जनता के प्यार और समर्थन से यह निश्चित हो चुका है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की डबल इंजन वाली सरकार का बनना निश्चित है। उन्होंने नारा दिया - एई बेजेपी हरइक बार, उन्नति होवे लगातार।

*******************

जिस कांग्रेस की त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी ने अच्छी-खासी पिटाई की थी, आज ये दोनों तालमेल कर रहे हैं। केरल में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं, यहाँ साथ चुनाव लड़ रहे हैं। ये दोनों केवल कुर्सी के लिए विचारधारा को ताक पर रख कर अपना स्वार्थ साधने आये हैं।

*******************

कांग्रेस का मतलब है कमीशन, करप्शन, नॉन गवर्नेंस, पॉलिसी पैरालिसिस, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और लॉ एंड ऑर्डर का ध्वस्त होना सीपीएम का मतलब है कानून का राज नहीं बल्कि जंगल राज, एडमिनिस्ट्रेशन का ध्वस्त होना, राशन की लूट, घर में घुस कर लोगों की हत्या करना।

*******************

भाजपा चुनाव में खड़ी है त्रिपुरा के विकास के लिए, HIRA अर्थात् हाइवे के लिए, इंटरनेट के लिए, रेलवे के लिए, एयरवे के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए, शिक्षा के लिए, बेहतर हेल्थ सर्विस के लिए, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के लिए।

*******************

त्रिपुरा में विकास की नई कहानी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लिखी जा रही है। भाजपा जो कहती है, वह कर के दिखाती है। हमने त्रिपुरा से लाल आतंक और करप्शन एवं कमीशन की राजनीति को ख़त्म करके दिखाया है।

*******************

हमने त्रिपुरा को करप्शन-मुक्त और विकास-युक्त बनाया है। हमने त्रिपुरा को गुंडागर्दी की राजनीति से मुक्ति दिलाई है, लेवी राज को ख़त्म कर दिया। 2018 में त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन की सरकार आने के बाद त्रिपुरा विकास, शांति, सद्भाव, उन्नत त्रिपुरा और समृद्ध त्रिपुरा का प्रवेश द्वार बना।

*******************

2018 से पहले त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड और इंसरजेंसी के लिये जाना जाता था। आज त्रिपुरा शांति, सद्भाव, समृद्धि और विकास के लिए जाना जाता है।

*******************

त्रिपुरा में हमारी सरकार पुनः बनने पर हम बालिका समृद्धि योजना लेकर आयेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार को बालिका के जन्म पर ₹50,000 का बॉन्ड देंगे। मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत मेधावी कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देंगे।

*******************

पीएम उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। सभी योग्य भूमिहीन नागरिकों को भूमि पट्टे दिया जाएगा। हम सब्सिडाइज़्ड भोजन, दिन में तीन बार, ₹5 प्रति भोजन के दर पर प्रदान करने के लिए अनुकुलचंद्र कैंटीन की स्थापना करेंगे।

*******************

हमारी सरकार पुनः बनने पर हम हर महीने सभी योग्य पी.डी.एस (PDS) लाभार्थियों को मुफ्त चावल और गेहूं का आवंटन एवं वर्ष में चार बार रियायती दर पर खाद्य तेल उपलब्ध कराएंगे।

*******************

त्रिपुरा जनजाति विकास योजना के तहतअनुसूचित जनजाति परिवारों को ₹5,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जायेगी। प्रधान समाजपतियों का मानदेय ₹2,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹5,000 प्रति माह किया जाएगा।

*******************

हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता को सभी भूमिहीन किसानों के लिए  ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति वर्ष करेगी। भूमिहीन किसान विकास योजना के तहत भूमिहीन किसानों को ₹3,000 प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता दी जायेगी।

*******************

आयुष्मान भारत के तहत प्रति परिवार वार्षिक सीमा को दोगुना करके ₹5 लाख से ₹10 लाख तक बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना के तहत लगभग 50,000 मेधावी कॉलेज जाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन देंगे।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को पश्चिमी त्रिपुरा के खायेरपुर विधानसभा में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और कहा कि त्रिपुरा की जनता के प्यार और समर्थन से यह निश्चित हो चुका है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की डबल इंजन वाली सरकार का बनना निश्चित है। उन्होंने नारा दिया - एई बेजेपी हरइक बार, उन्नति होवे लगातार। इससे पहले आज श्री नड्डा ने अगरतला में त्रिपुरा विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया। खायेरपुर में आयोजित रैली में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, नॉर्थ-ईस्ट के भाजपा को-ऑर्डिनेटर डॉ संबित पात्रा, त्रिपुरा के प्रभारी श्री महेश शर्मा एवं क्षेत्र के सभी प्रत्याशी भी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के स्वार्थी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जिस कांग्रेस की त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी ने अच्छी-खासी पिटाई की थी, आज ये दोनों तालमेल कर रहे हैं। केरल में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं, यहाँ दोनों एक साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। ये दोनों केवल कुर्सी के लिए विचारधारा को ताक पर रख कर अपना स्वार्थ साधने आये हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का मतलब कमीशन, कांग्रेस का मतलब करप्शन, कांग्रेस का मतलब नॉन गवर्नेंस, कांग्रेस का मतलब पॉलिसी पैरालिसिस, कांग्रेस का मतलब है भाई-भतीजावाद, कांग्रेस का मतलब है परिवारवाद, कांग्रेस का मतलब है लॉ एंड ऑर्डर का ध्वस्त होना कम्युनिस्ट पार्टी अर्थात् सीपीएम का मतलब है कानून का राज नहीं बल्कि जंगल राज, सीपीएम का मतलब है एडमिनिस्ट्रेशन का ध्वस्त होना, सीपीएम का मतलब है राशन की लूट, सीपीएम का मतलब है विरोधियों को खत्म करना और सीपीएम का मतलब है घर में घुस कर लोगों की हत्या करना।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव में खड़ी है त्रिपुरा के विकास के लिए, HIRA अर्थात् हाइवे के लिए, इंटरनेट के लिए, रेलवे के लिए, एयरवे के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए, शिक्षा के लिए, बेहतर हेल्थ सर्विस के लिए, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के लिए। इसलिए मैं त्रिपुरा की जनता से आह्वान करता हूँ कि आप कांग्रेस और कम्युनिस्ट को घर बिठाइये और भारतीय जनता पार्टी को पुनः सेवा का अवसर दीजिये।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में विकास की नई कहानी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लिखी जा रही है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। स्कूली बच्चों में 50,000 से अधिक साइकिल वितरित की गई है। 980 करोड़ रुपये की लागत से अगरतला से बांग्लादेश रेल लिंक का काम शुरू हो गया है। जननी और शिशु सुरक्षा पर बड़े पैमाने पर खर्च किया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह कर के दिखाती है। हमने त्रिपुरा से लाल आतंक और करप्शन एवं कमीशन की राजनीति को ख़त्म करके दिखाया है। हमने त्रिपुरा को करप्शन-मुक्त और विकास-युक्त बनाया है। हमने त्रिपुरा को गुंडागर्दी की राजनीति से मुक्ति दिलाई है, लेवी राज को ख़त्म कर दिया। 2018 में त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन की सरकार आने के बाद त्रिपुरा विकास, शांति, सद्भाव, उन्नत त्रिपुरा और समृद्ध त्रिपुरा का प्रवेश द्वार बना। इस बार के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत और बढ़ेगा। 2018 से पहले त्रिपुरा बंद, ब्लॉकेड और इंसरजेंसी के लिये जाना जाता था। आज त्रिपुरा शांति, सद्भाव, समृद्धि और विकास के लिए जाना जाता है।

 

भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातों को उद्धृत करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में हमारी सरकार पुनः बनने पर हम बालिका समृद्धि योजना लेकर आयेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार को बालिका के जन्म पर ₹50,000 का बॉन्ड देंगे। मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत मेधावी कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देंगे। हमारी सरकार पुनः बनने पर पीएम उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दी जायेगी। सभी योग्य भूमिहीन नागरिकों को भूमि पट्टे का वितरण करेंगे। हमारी सरकार सब्सिडाइज़्ड भोजन, दिन में तीन बार, ₹5 प्रति भोजन के दर पर प्रदान करने के लिए अनुकुलचंद्र कैंटीन की स्थापना करेगी। हर महीने सभी योग्य पी.डी.एस (PDS) लाभार्थियों को मुफ्त चावल और गेहूं का आवंटन एवं वर्ष में चार बार रियायती दर पर खाद्य तेल उपलब्ध कराएंगे। त्रिपुरा जनजाति विकास योजना के तहतअनुसूचित जनजाति परिवारों को ₹5,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता देंगे। प्रधान समाजपतियों का मानदेय ₹2,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹5,000 प्रति माह देंगे। हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता को सभी भूमिहीन किसानों के लिए  ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति वर्ष करेगी। भूमिहीन किसान विकास योजना के तहत ₹3,000 प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता देंगे। जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों में नल का पानी पहुचाएंगे। हम आयुष्मान भारत के तहत प्रति परिवार वार्षिक सीमा को दोगुना करके ₹5 लाख से ₹10 लाख तक बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना के तहत लगभग 50,000 मेधावी कॉलेज जाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन देंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ योजना शुरू जिसमें अयोध्या, वाराणसी, उज्जैन आदि के लिए ट्रेन यात्रा, आवास और भत्ता सब्सिडी देंगे। ₹1000 करोड़ के निवेश से त्रिपुरा की पर्यटन अर्थव्यवस्था का विस्तार, और 1 लाख लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान करने के लिए त्रिपुरा टूरिज्म स्किल मिशन का प्रारंभ करेंगे।

 

************************

To Write Comment Please लॉगिन