Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Ayodhya, Milkipur & Rudauli (U.P.)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
18-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अयोध्या, मिल्कीपुर और रुदौली (उत्तर प्रदेश) में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास युक्त, रोजगार युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त और दंगा मुक्त यूपी की यात्रा को जारी रखने के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

*****************

भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए अयोध्या एक विशेष पड़ाव है। अयोध्या में प्रभु रामलला को याद करके हमें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उत्थान की प्रेरणा मिलती है। भगवान् श्रीराम जन्मभूमि पर बनने जा रहा रामलला का भव्य मंदिर हमारी इसी महान सांस्कृतिक विरासत का आधार स्तंभ है।

*****************

राम मंदिर को लटकाने और भटकाने वाले आज खुद बीच मझधार में लटक गए हैं, खुद अपनी राह से भटक गए हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

*****************

कल अखिलेश यादव अपने चुनाव क्षेत्र करहल में प्रचार के लिए अपने पूज्य पिताजी को ले गए। इससे यह संदेश जाता है कि अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि एक विधान सभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इसका मतलब है कि जमीन हिली हुई है।

*****************

अखिलेश यादव को यदि अपने पिताजी मुलायम सिंह यादव जी को करहल में चुनाव प्रचार के लिए उतारना पड़ा तो समझ लीजिये कि ये उत्तर प्रदेश से गए! ये तो करहल में केवल अपना घर बचाने आये हैं।

*****************

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए केवल आतंकियों को बचाया बल्कि गुनाहगारों की मेहमाननवाजी भी की। आज भी इनकी भाषा इसी तरह की है। अखिलेश जी कल यूपी पुलिस को अपमानित करते हुए धमकी दे रहे थे। अखिलेश यादव जी, क्या हार की बौखलाहट में आप इस स्तर तक गिर जाओगे?

*****************

अखिलेश यादव जी, आपकी सरकार में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान कैसे दनदनाते रहते थे लेकिन आज ये माफिया लोग जेल की सलाखों के पीछे क्यों है? क्योंकि योगी आदित्यनाथ जी के शासन में कानून का राज है - जो भी गलती करेगा, वो जेल में रहेगा।

*****************

एक हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो देश के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं, वहीं दूसरी ओर ये परिवारवादी लोग हैं जो आतंकवादियों का भला चाहते हैं। लखनऊ की गद्दी पर पर बैठ कर आपके हितों का सौदा होता रहा, ये आपकी पीठ में छूरा घोंपने का काम करते रहे।

*****************

अखिलेश यादव जी, बताइये कि आपके शासन काल में यूपी में कितने दंगे हुए थे, आपके शासन में कितने लोगों को पलायन करना पड़ा था और आपने गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट और रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपी आतंकियों को क्यों बचाया था?

*****************

अखिलेश यादव की सपा सरकार यूपी में दंगों के लिए जानी जाती थी, वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार दंगा-मुक्त और अपराध-मुक्त यूपी के लिए जानी जाती है। अखिलेश यादव सरकार में गुंडों और माफियाओं के आतंक से पलायन करने वाले परिवार आज अपने घर वापस आकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

*****************

ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने गन्ना किसानों को बकाये का भुगतान किया, किसानों के कर्ज माफ़ किये, किसानों को सम्मान निधि का फायदा दिया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी 10% का आरक्षण दिया।

*****************

सपा की सरकार में एक ही परिवार से लगभग 45 लोग अलग-अलग पदों पर थे। वे परिवार का विकास करते हैं जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार का एक ही मकसद है और वह है उत्तर प्रदेश में सुख, शांति और खुशहाली।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी।

*****************

प्रियंका वाड्रा लीडर नहीं, रीडर हैं। रीडर का मतलब यह है कि जो भी लिख कर दे दिया, उसे मीडिया में पढ़ देना। कांग्रेस के परिवार के ये दो भाई-बहन चुनाव ख़त्म होते ही चले जायेंगे। ये रीडर हैं, लीडर नहीं।

*****************

परसों पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने खुलेआम कहा कि यूपी के भइये और बिहार के भइये को, दिल्ली वालों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। जब पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे थे, तब प्रियंका वाड्रा ताली बजा रही थीं और हंस रही थी।

*****************

एक ओर प्रियंका वाड्रा कहती हैं कि मैं यूपी की बेटी हूँ और दूसरी ओर यूपी के लोगों के अपमान पर ताली बजाती हैं। यह है इनकी सोच और समझ। इनकी सोच ही है कि देश को बांटो और राज करो, समाज को बांटो और राज करो। यही इनका उद्देश्य है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या, मिल्कीपुर और रुदौली में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास युक्त, रोजगार युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त और दंगा मुक्त यूपी की यात्रा को जारी रखने के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

भगवान् श्रीराम की पावन भूमि और पवित्र सरयू को नमन करते हुए श्री नड्डा ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद कारसेवकों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि तेज गति से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और सदियों से चली आ रही करोड़ों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो रही है। आज हम सब इस कार्य को अपनी आँखों के सामने पूरा होता हुआ देख रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए अयोध्या एक विशेष पड़ाव है। अयोध्या में प्रभु रामलला को याद करके हमें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उत्थान की प्रेरणा मिलती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता जनता की सेवा का एक माध्यम है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए सत्ता केवल और केवल एक परिवार की भलाई का माध्यम है। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का लक्ष्य लेकर चलती है। हमारे लिए देश और देश की महान संस्कृति का संरक्षण संवर्धन तथा देश के जन-जन का विकास सबसे पहले आता है। हम भारत की महान संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं। भगवान् श्रीराम जन्मभूमि पर बनने जा रहा रामलला का भव्य मंदिर हमारी इसी महान सांस्कृतिक विरासत का आधार स्तंभ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज आपसे कुछ लोग वोट मांगने रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी। वोट मांगने आने वाले लोगों से आप पूछें कि निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां क्यों चलाई थी? मैं ये बात केवल अयोध्या की जनता से नहीं कह रहा, मैं पूरे उत्तर प्रदेश की जनता से कह रहा हूँ। कांग्रेस से भी पूछियेगा लेकिन कांग्रेस तो अब पूछने लायक भी नहीं है लेकिन उनसे जरूर पूछियेगा कि भगवान् श्रीराम जन्मभूमि मामले को कोर्ट में लटकाने और भटकाने का काम क्यों किया था? राम मंदिर को लटकाने और भटकाने वाले आज खुद बीच मझधार में लटक गए हैं, खुद अपनी राह से भटक गए हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की जनता के वोट ने तय किया कि अब भारत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ओर अग्रसर होगा। इससे देश भर में एक वातावरण का निर्माण हुआ। यह ठीक है कि कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति से आया लेकिन राजनीतिक दृष्टि से भव्य श्रीराम मंदिर के लिए कौन खड़ा रहा? सपा, बसपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि इस मुद्दे का समाधान निकले। कांग्रेस ने भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण को अटकाने, लटकाने और भटकाने के काभी प्रयत्न किये। सपा ने तो कारसेवकों पर गोलियां चलाई थी। सपा, बसपा और कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इसका समाधान निकालने की कोई कोशिश ही नहीं की। ये भारतीय जनता पार्टी थी जो लगातार श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खड़ी रही। आजकल नेता लोग मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं लेकिन अब मंदिरों में घंटी बजाने से क्या होता? अब पश्चाताप करने से क्या होगा जब चिड़ियाँ चुग गई खेत। आजकल कांग्रेस के नेताओं पर भी हंसी आती है। ये नेता जिन्हें आचमन करने नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेने नहीं आता, वे आजकल चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं। उन्हें ऐसा करना सिखाया है तो भारतीय जनता पार्टी ने।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह विधान सभा चुनाव उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पार्टी है, हम विचारों के लिए लड़ते हैं। हमारा नारा था - एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, अपने कर-कमलों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने भव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया और अब यूपी में माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है। अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है। भव्य कुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया में देश और उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया है। भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ-साथ देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए काम करने वाली पार्टी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल अखिलेश यादव अपने चुनाव क्षेत्र करहल में चुनाव प्रचार के लिए अपने पूज्य पिताजी को ले गए। यह संदेश देता है कि अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि एक विधान सभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इसका मतलब है कि जमीन हिली हुई है। अखिलेश यादव को यदि अपने पिताजी नेताजी मुलायम सिंह जी को करहल में चुनाव प्रचार के लिए उतारना पड़ा तो समझ लीजिये कि ये उत्तर प्रदेश से गए! ये तो करहल में अपना घर बचाने आये हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आरोप लगाते हैं कि भाजपा वाले झूठ बोलते हैं, भाजपा ने आरक्षण व्यवस्था को गड़बड़ा दिया है और भाजपा संविधान की रक्षा नहीं कर रही है। अखिलेश यादव जी, बताइये कि आपके शासन काल में यूपी में कितने दंगे हुए थे, आपके शासन में कितने लोगों को पलायन करना पड़ा था और आपने गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट और रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपी आतंकियों को क्यों बचाया था? अखिलेश यादव जी, क्या यह सच नहीं है कि जहाँ आपकी सरकार यूपी में दंगों के लिए जानी जाती थी, वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार दंगा-मुक्त और अपराध-मुक्त यूपी के लिए जानी जाती है? क्या ये सच नहीं है कि आपकी सरकार में गुंडों और माफियाओं के आतंक से पलायन करने वाले परिवार आज अपने घर वापस आकर सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं? क्या मुजफ्फरनगर के दंगे आपकी विफलता का प्रमाण नहीं हैं? क्या इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने आपको जिम्मेवार नहीं ठहराया था? क्या आपने मुजफ्फरनगर के दंगों के आरोपी की लखनऊ में मेहमाननवाजी नहीं की थी? अखिलेश यादव जी, आप बताएं कि आपने अपनी सरकार में किसानों, पिछड़ों और दलितों के कल्याण के लिए क्या किया? कौन झूठ बोल रहा है अखिलेश यादव जी? ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने गन्ना किसानों को बकाये का भुगतान किया, किसानों के कर्ज माफ़ किये, किसानों को सम्मान निधि का फायदा दिया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी 10% का आरक्षण दिया।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए केवल आतंकियों को बचाया बल्कि गुनाहगारों की मेहमाननवाजी भी की। आज भी इनकी भाषा इसी तरह की है। रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। अखिलेश जी कल यूपी पुलिस को अपमानित करते हुए धमकी दे रहे थे। अखिलेश यादव जी, क्या हार की बौखलाहट में आप इस स्तर तक गिर जाओगे? आप हमेशा पुलिस वालों का मनोबल गिराने में लगे रहते हैं। अखिलेश यादव जी, आपकी सरकार में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान कैसे दनदनाते रहते थे लेकिन आज ये माफिया लोग जेल की सलाखों के पीछे क्यों है? क्योंकि योगी आदित्यनाथ जी के शासन में कानून का राज है - जो भी गलती करेगा, वो जेल में रहेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 23 नवंबर 2007 को एक साथ लखनउ, वाराणसी और अयोध्या में बम ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद सपा की अखिलेश यादव सरकार ने 26 अप्रैल 2012 को आतंकवादियों पर से 15 मुकद्दमें वापस ले लिए। इसमें इन ब्लास्ट के आरोपियों पर से भी मामले वापस लिए गए। क्या ऐसे लोग मुख्यमंत्री बनने के लायक हैं या नहीं? एक हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो देश के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं, देश के विकास के लिए लगे रहते हैं। दूसरी ओर ये परिवारवादी लोग हैं जो आतंकवादियों का भला चाहते हैं। लखनऊ की गद्दी पर पर बैठ कर आपके हितों का सौदा होता रहा, ये आपकी पीठ में छूरा घोंपने का काम करते रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में एक जाति विशेष के लोग को लेकर आती है - उसी का एसएचओ, उसी का थानेदार, उसी का कलेक्टर, सब कुछ उसी का जबकि भाजपा आती है तो सबका साथ सबका विकास लेकर आती है। सपा की सरकार में एक ही परिवार से लगभग 45 लोग अलग-अलग पदों पर थे। वे परिवार का विकास करते हैं जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार का एक ही मकसद है और वह है उत्तर प्रदेश में सुख, शांति और खुशहाली। देश की लगभग सारी पार्टियां जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद के दंश से ग्रसित है। कांग्रेस तो राष्ट्रीय रह गई है और पार्टी रह गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले दो तीन सालों में आयोध्याा में 50 हजार घर बने हैं। हमारा प्रण है कि इस देश में कोई कच्चे छत के नीचे नहीं रहेगा, सभी गरीब के पास अपना पक्का घर होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में लगभग दो करोड़ और अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख आवास बने हैं। घर-घर नल से जल पहुँच रहा है। कोरोना काल में पिछले दो वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों तक और यूपी में भी लगभग 15 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुँचाया जा रहा है। आज लोगों के पास आयुष्मान भारत का कवच है तो जन-धन, अटल पेंशन, सुरक्षा बीमा जैसा सामाजिक सुरक्षा कवच भी। हमारी सरकार में घर-घर बिजली पहुँच रही है। पिछले 5 वर्षों में यूपी में कई मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थान, डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय और कई विश्वविद्यालय खोले गए हैं।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या में महर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार है। यहाँ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम से अयोध्या की गौरवमयी विरासत को फिर से प्रतिष्ठित किया जा रहा है। रामायण सर्किट से अयोध्या के पर्यटन को एक नई दिशा दी जा रही है। अयोध्या में रेलवे स्टेशन को भव्य रूप दिया जा रहा है। पूर्वांचल एकक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे - हर ओर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या में हर तरफ फोर-लेन, सिक्स-लेन सड़कें बनाई जा रही है, यह विकास की गंगा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश पिछले पांच सालों में देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। अखिलेश यादव की सरकार में यूपी देश की 7वीं अर्थव्यवस्था थी। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं कांग्रेस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूँ कि प्रियंका वाड्रा लीडर नहीं, रीडर हैं। रीडर का मतलब यह कि जो भी लिख कर दे दिया, उसे मीडिया में पढ़ देना। कांग्रेस के परिवार के ये दो भाई-बहन चुनाव ख़त्म होते ही चले जायेंगे। ये रीडर हैं, लीडर नहीं। परसों की ही घटना है। पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने खुलेआम कहा कि यूपी के भइये और बिहार के भइये को, दिल्ली वालों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। जब पंजाब के मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे थे, तब प्रियंका वाड्रा ताली बजा रही थीं और हंस रही थी। एक ओर ये कहती हैं कि मैं यूपी की बेटी हूँ और दूसरी ओर यूपी के लोगों के अपमान पर ताली बजाती हैं। यह है इनकी सोच और समझ। इनकी सोच ही है कि देश को बांटो और राज करो, समाज को बांटो और राज करो। यही इनका उद्देश्य है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन