Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting after a road show in Nagrota Bagwan Bazar, Kangra (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा नगरोटा बगवां, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में भव्य रोड शो के पश्चात् आयोजित जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकास पुरुष हैं जिनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और उनकी इस विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पूरा सहयोग दे रही है।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-पीपल और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार है जो जनता के प्रति जवाबदेह है, राष्ट्रवाद से ओतप्रोत है, गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है और देश के विकास के लिए कटिबद्ध है।

***************

कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक़ छीना है, हिमाचल प्रदेश के मुंह के सामने से निवाले को भी छीना है जबकि, भारतीय जनता पार्टी ने सदैव हिमाचल प्रदेश के हक़ और हितों की रक्षा की है।

***************

कांग्रेस की राजीव गाँधी सरकार के समय हिमाचल प्रदेश से उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस वापस ले लिया गया। कांग्रेस इतने पर ही नहीं रुकी, सोनिया-मनमोहन सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश के साथ नाइंसाफी करते हुए केंद्रीय योजनाओं में बजट के लिए 50:50 का प्रावधान बना दिया था।

***************

श्रद्धेय अटल जी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार आने के बाद 8वें वर्ष में ही इंडस्ट्रियल पैकेज को चीन लिया।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिना किसी डिमांड के पुनः हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया और केन्द्रीय योजनाओं में 90:10 का फ़ॉर्मूला भी लागू कर दिया।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में कोल डैम का भी निर्माण हुआ, लुहरी और रेणुका बांध परियोजना पर भी काम शुरू हुआ और अटल टनल का भी निर्माण पूरा हुआ। इतना ही नहीं, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट और एम्स का निर्माण भी हिमाचल प्रदेश में हो रहा है।

***************

उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, जन-धन योजना आदि योजनाओं ने महिला सशक्तिकरण की मजबूत बुनियाद रखी है। वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भी माना है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई है।

***************

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 90:10 के फ़ॉर्मूले के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से जहां 450 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को केवल इसमें 50 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से देने होंगे। माता चामुण्डा देवी मंदिर और माता ब्रजेश्वरी के मंदिर का रिनोवेशन हो रहा है।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की भव्य जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है तथा उसने जातिवाद, क्षेत्रवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए राष्ट्रवाद और विकासवाद की यात्रा के साथ चलने का निश्चय कर लिया है।

***************

यूपी में सभी सीटों (377 पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था) पर और उत्तराखंड की 70 में से 68 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई। यूपी में कांग्रेस ने 399 सीटों पर चुनाव लड़ा और 377 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हुई।

***************

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार हमारी है और अब जनता के आशीर्वाद से हिमाचल और गुजरात की बारी है। यहाँ भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी।

***************

कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जहाँ एक ओर सभी 135 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया, वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध कराया ताकि देश में कोई भी भूखा सोने पाए।

***************

कोविड वैक्सीन के दोनों डोज के वैक्सीनेशन में हिमाचल प्रदेश नंबर वन है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, सभी हेल्थ वर्कर्स और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन डबल इंजन की सरकार में हुआ है।

***************

युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी भी देश ने अपने बच्चों को नहीं निकाला लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भीषण लड़ाई के बीच भारत के लगभग 2,300 छात्रों को निकाला और उनकी सुरक्षित वतन वापसी कराई। हिमाचल प्रदेश के भी 426 छात्रों की सकुशल घर वापसी हुई।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के नगरोटा बगवां में एक भव्य रोड शो किया और इसके पश्चात् उन्होंने नगरोटा बगवां बाजार में एक विशाला जन-सभा को संबोधित किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज से कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के दो-दिवसीय प्रवास पर हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुरेश कश्यप, सह-प्रभारी संजय टंडन, कांगड़ा से सांसद श्री किशन कपूर, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी, नगरोटा बगवां के विधायक श्री अरुण कुमार, राज्य संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, राज्य सरकार में कई मंत्री एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। श्री नड्डा ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में देवभूमि और वीरभूमि हिमाचल प्रदेश को नमन करते हुए देश की आजादी और देश की सुरक्षा के लिए राष्ट्र की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों सहित परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और कैप्टन विक्रम बत्रा को भी नमन किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनैतिक कार्यसंस्कृति में व्यापक बदलाव आया है। अब राजनीति में जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने का ट्रेंड बना है लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या किसी भी अन्य पार्टी के नेताओं में जनता के सामने अपनी उपलब्धियां बताने का साहस नहीं है क्योंकि उन्होंने आम जन को सशक्त बनाने के लिए कुछ किया ही नहीं है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां केवल जातिवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद या फिर संप्रदायवाद की राजनीति की बात करेंगी जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत कर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता की सरकार है, जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है, पुराने सभी समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार है, लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली सरकार है, राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत सरकार है।

 

कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक़ छीना है। यहाँ तक कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मुंह के सामने से निवाले को भी छीना है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी ने सदैव हिमाचल प्रदेश के हक़ और हितों की रक्षा की है। भाजपा ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को दिया ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजीव गाँधी सरकार के समय 9वें वित्त आयोग के दौरान हिमाचल प्रदेश से उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस वापस ले लिया गया। स्पेशल स्टेटस कैटेगरी के तहत केंद्रीय योजनाओं में बजट के लिए 90:10 का अनुपात होता था जबकि स्पेशल स्टेटस कैटेगरी से हटने के बाद हिमाचल प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया और केंद्रीय योजनाओं में बजट का आवंटन 60:40 के अनुपात में होने लगा। कांग्रेस इतने पर ही नहीं रुकी, सोनिया-मनमोहन सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश के साथ नाइंसाफी करते हुए केंद्रीय योजनाओं में बजट के लिए 50:50 की हिस्सेदारी का प्रावधान बनाया था। 2014 में जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने बिना किसी डिमांड के पुनः हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया और केन्द्रीय योजनाओं में 90:10 का फ़ॉर्मूला भी पुनः लागू कर दिया। इससे हिमाचल प्रदेश पर वित्तीय बोझ भी कम हुआ है जिसका सीधा लाभ राज्य के गरीबों और किसानों को मिल रहा है। जब केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी और हिमाचल प्रदेश में श्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तब श्रद्धेय अटल जी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था। यदि केंद्र में हमारी सरकार रहती तो इस इंडस्ट्रियल पैकेज को फिर से एक्सटेंशन दिया जाता लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार आने के बाद 8वें वर्ष में ही इंडस्ट्रियल पैकेज को चीन लिया। स्पष्ट है कि कांग्रेस ने छीना लेकिन श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश को दिया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1987 में जब कांगड़ा में कैंप लगा था तब मैं दो रात और तीन दिन यहीं रहा था। 60 के दशक में कोल डैम की बात हुई थी लेकिन इस पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब श्रद्धेय वाजपेयी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनी, तब जाकर कोल डैम का शिलान्यास हुआ। कांग्रेस की 10 वर्षों की सरकार में कोल डैम के निर्माण की गति धीमी हुई लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने पर पुनः तेज गति से इस डैम पर काम हुआ और उनके हाथों कोल डैम का लोकार्पण भी हुआ। इसी तरह लुहरी डैम का निर्माण भी तेज गति से हो रहा है और 2025 तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने एनडीए की सरकार में 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था। यूपीए की सरकार आने पर 2004 से 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब 2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का गठन हुआ तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को तेज गति से पूरा करवाया और उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। श्रद्धेय अटल जी का इस प्रोजेक्ट से बहुत ही इमोशनल कनेक्ट था। यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। अटल जी बार-बार कहते थे कि इस टनल का पत्थर, उनके दिल पर गड़ा पत्थर है। रेणुका बाँध परियोजना का भी शिलान्यास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। परवाणु-शिमला, शिमला-धर्मशाला और कीरतपुर-मंडी-मनाली फोर लेन का काम चल रहा है।

 

हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सिरमौर में लगभग 392 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट का निर्माण हो रहा है जो अगले साल तक बन कर तैयार हो जाएगा। लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। ऊना में पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर बना है। शिमला और मंडी में 45-45 करोड़ रुपये की लागत से दो कैंसर सेंटर बने हैं। हिमाचल प्रदेश में 9 ट्रॉमा सेंटर्स का निर्माण हो रहा है। साथ ही शिमला, चंबा, हमीरपुर और नाहन में चार नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। जहां एक ओर आयुष्मान भारत योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.26 लाख परिवारों को जोड़ा गया जबकि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में भी लगभग 4 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इस पर अब तक लगभग 218 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। अब हिमाचल प्रदेश का हर परिवार हेल्थ कवर से जुड़ा हुआ है। साथ ही, मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत 18,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और इस योजना पर भी लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की डबल इंजन की सरकारें प्रो-एक्टिव, प्रो-पीपल और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, जन-धन योजना आदि योजनाओं ने महिला सशक्तिकरण की मजबूत बुनियाद रखी है। हाल ही में वर्ल्ड बैंक की आई रिपोर्ट ने भी इस बात को माना है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक लगभग दो करोड़ से अधिक घर बनाए जा चुके हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में भी इस योजना के तहत लगभग 17,473 आवास और कांगड़ा में लगभग 1,442 आवास बनाए जा चुके हैं। गरीबों को घर देने के साथ-साथ घर को बिजली, पानी, शौचालय, गैस एवं नल से जल योजना से जोड़ा जा चुका है।

 

डबल इंजन की सरकार से हिमाचल प्रदेश को होने वाले फायदों का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 50:50 के रेशियो में केंद्र और राज्य के सहयोग से चलने वाला प्रोजेक्ट है लेकिन शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 90:10 के फ़ॉर्मूले के तहत केंद्र की ओर से जहां 450 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को केवल इसमें 50 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से देने होंगे। माता चामुण्डा देवी मंदिर और माता ब्रजेश्वरी के मंदिर का रिनोवेशन हो रहा है। शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के सभी शहरों में पार्किंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच साल की जयराम ठाकुर सरकार में हजारों युवाओं को रोजगार मिला है, राज्य में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है। विगत पांच साल में भाजपा की श्री जयराम ठाकुर सरकार में हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6,148 किमी की सड़क बनी। सोनिया-मनमोहन की सरकार ने ग्राम सड़क योजना की गति धीमी की जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में डबल इंजन की स्पीड से काम हो रहा है। ये बदलता हुआ हिमाचल प्रदेश है।

 

श्री नड्डा ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि इन चुनाव परिणामों में विशेष संदेश छुपा हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की भव्य जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है तथा उसने जातिवाद, क्षेत्रवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए राष्ट्रवाद और विकासवाद की यात्रा के साथ चलने का निश्चय कर लिया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी की सरकार 38 साल बाद लागातार दोबारा बनी है। उत्तर प्रदेश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर दोबारा पूर्ण बहुमत से जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुआ है। यह भी पहली बार हुआ कि जिस पार्टी ने यूपी में लगभग 40 साल तक शासन किया, वह यूपी में 387 सीटों पर जमानत जब्त करा बैठी जबकि उन्होंने यूपी की 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी ने 377 सीटों पर चुनाव लड़ा, हर सीट पर उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई। इतना ही नहीं, उत्तराखंड में पहली बार किसी पार्टी की सरकार लगातार दोबारा दो-तिहाई बहुमत से चुन कर सत्ता में आई है। भाजपा को इस बार 70 में से 47 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। चौंकाने वाली बात तो यह है किआम आदमी पार्टी' की 70 में से 68 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। मणिपुर को कांग्रेस की सरकार में बंद, ब्लॉकेड और उग्रवाद के लिए जाना जाता था लेकिन भाजपा की सरकार में मणिपुर में भी शांति, समृद्धि और विकास के एक नए युग की सुबह हुई। इसका परिणाम यह हुआ कि मणिपुर में दोबारा भाजपा की सरकार आई और भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। गोवा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार सरकार बनाई है और वह भी पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों के साथ। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार हमारी है और अब जनता के आशीर्वाद से हिमाचल और गुजरात की बारी है। यहाँ भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जहाँ एक ओर सभी 135 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया, वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध कराया ताकि देश में कोई भी भूखा सोने पाए। देश में अब तक लगभग 187 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। साथ ही, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक संकट के समय मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। एक ओर केवल 9 महीने में देश में दो-दो वैक्सीन बन कर तैयार हुआ, वहीं दुनिया के कई देशों को हमने वैक्सीन भी वैक्सीन मैत्री के तहत उपलब्ध कराया। कोविड वैक्सीन के दोनों डोज के वैक्सीनेशन में हिमाचल प्रदेश नंबर वन है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, सभी हेल्थ वर्कर्स और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन डबल इंजन की सरकार में हुआ है।

 

श्री नड्डा ने यूक्रेन संकट की चर्चा करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी भी देश ने अपने बच्चों को नहीं निकाला लेकिन ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने नागरिकों के लिए उनकी संवेदनशीलता थी जिसके बल पर उन्होंने भीषण लड़ाई के बीच भारत के लगभग 2,300 छात्रों को निकाला और उनकी सुरक्षित वतन वापसी कराई। हमने कई पड़ोसी देशों के छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला। भारत के तिरंगा के दम पर पाकिस्तान के छात्र भी यूक्रेन से निकल सके जो सोशल मीडिया के जरिये माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के भी 426 छात्रों को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सकुशल वापिस लेकर आई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 19,000 छात्रों के परिजनों से संपर्क साधा और तीन-तीन बार उनके घर गए, उनका हौसला बढ़ाया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विकास पुरुष हैं जिनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और उनकी इस विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पूरा सहयोग दे रही है। हिमाचल प्रदेश में हमारे सभी मुख्यमंत्रियों की एक अलग पहचान बनी है। श्री शांता कुमार जी पानी वाले मुख्यमंत्री और श्री प्रेम कुमार धूमल जी सड़क वाले मुख्यमंत्री के रूप में प्रतिष्ठित हुए। यदि केंद्र में भी कमल खिले और राज्य में भी कमल खिले तो पूरा बागवां कमल से आच्छादित हो जाता है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन