Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing "Abhinandan Samaroh" in Solan & Shimla (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
05-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सोलन और शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित ‘अभिनंदन समारोह' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनने का मतलब इस बात की गारंटी है कि 2024 में हैट्रिक लगेगी और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी पुनः प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

***************

जब देश को बांटने के लिए जाति का राग अलापा जा रहा है, तब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण की बात करते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

***************

'मोदी की गारंटी' यानी गारंटी के पूरी होने की गारंटी। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, ये सिर्फ झूठे वादे करने वाली सरकार है। कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सभी वादे उनकी सरकार के एक साल पूरे होने के बाद भी अधूरे हैं।

***************

यह नव वर्ष राममय होने वाला है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। हम लोग रामज्योति जलाएंगे। 11 जून 1989 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर के लिए भाजपा द्वारा पारित प्रस्ताव को आज हम सब साकार होता हुआ देख रहे हैं।

***************

मैं देश की जनता से आग्रह करता हूँ कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करें और 22 तारीख को राम ज्योति के नाम पर अपने अपने घरों में दिवाली मानते हुए कम से कम 5 दीपक जलाएं।

***************

इस राममय माहौल में जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समाज के लिए, देश के लिए सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए एक उचित व्यवस्था दी थी, ईश्वर हमें भी ताकत दे कि हम भी उन मर्यादाओं का पालन करते हुए देश सेवा, प्रदेश सेवा में समर्पित रहें।

***************

इंडी गठबंधन किसी काम का नहीं है। इस गठबंधन में किसी एक पार्टी की दूसरी पार्टी से नहीं बनती। ये हर बड़े अवसर पर देश को बदनाम करते हैं, देश की संस्कृति को अपमानित करते हैं और एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाते हैं

***************

1984 में सिखों का कत्लेआम करवाने वाले, पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय करने वाले, भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाए वाले और जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े होने वाले, अब भारत को जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं। यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, भारत तोड़ो यात्रा है।

***************

कांग्रेस पार्टी पहले बड़ी-बड़ी बातें करके वोट लेती है और फिर वादे से पलट जाती है। बघेल और गहलोत सरकार ने मोदी जी द्वारा जनता को दी गई योजनाओं को बंद करने का काम किया और महिलाओं-युवाओं के साथ अन्याय किया, इसलिए जनता ने उन्हें घर बैठा दिया।

***************

राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज को गाली दी और माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। यह कांग्रेस पार्टी की पिछड़ा वर्ग की मानसिकता का प्रतीक है। राहुल गाँधी का बयान भारत को तोड़ने की विचारधारा और अन्याय को प्रदर्शित करता है, इसलिए इस काठ की हांडी से संभल कर रहना है।

 ***************

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया। आज सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के सांसद और मंत्री भाजपा सरकार में हैं।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को सोलन, हिमाचल प्रदेश में पुराने डी.सी. ऑफिस (चिल्ड्रन पार्क) से पुराने बस अड्डा तक एक भव्य रोड शो किया। इसके पश्चात उन्होंने सोलन और पीटरहॉफ, शिमला में आयोजित अभिनंदन समारोहों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की कटिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी श्री संजय टंडन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। संबोधन के दौरान उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों और हिमाचल प्रदेश में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार पर विकास न करने और पहले से चल रही योजनाओं को बंद करने पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा, धारा 370 और पिछड़ा विरोधी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की सच्चाई को जनता के सामने उजागर किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह अभिनंदन उस विचारधारा का है जिसके लिए हमारी चार पीढ़ियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और कमल के लिए अपना पूरा जीवन आहुति में दे दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत की चर्चा करते हुए कहा कि तेलंगाना में भी भाजपा का वोट प्रतिशत 7% से  बढ़कर 14% पर पहुंच गया, मिजोरम में भाजपा विधायकों की संख्या दोगुनी हुई। तीन राज्यों में चुनाव से पहले मीडिया के कुछ लोग भाजपा की हार की आस लगाए बैठ थे। कांग्रेस ने हिमाचल में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। इससे जनता को यह समझ आया कि कांग्रेस झूठी राजनीति करती है। जनता को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो उनसे जुड़े, उनकी सेवा करें और उनकी तस्वीर बदले। यह काम हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, और यह मोदी की गारंटी है जो गारंटी पक्की होने की गारंटी है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस साफ हो गई, मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड टूटा और राजस्थान में भी कमल खिल गया। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति जनता का अटूट विश्वास है जिन्होंने देश की राजनीति की संस्कृति बदल डाली। भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी जी द्वारा दी गई योजनाओं को रोका, अटकाया और भटकाया था। इसलिए, छत्तीसगढ़ की जनता ने बघेल सरकार को लटका दिया और घर वापस भेज दिया। राजस्थान में भी जनता समझ चुकी थी कि कांग्रेस की गहलोत सरकार महिलाओं पर अन्याय करने वाली, भ्रष्टाचारी और युवाओं के साथ अन्याय करने वाली सरकार है। गहलोत सरकार में 19 बार पेपर लीक हुए, कोई भर्ती नहीं हुई केवल भ्रष्टाचार ही हुआ। इसलिए राजस्थान की जनता ने कह दिया कि गहलोत जी, अब आप घर बैठो, अब श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे। मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से निकल कर विकसित राज्य की ओर आगे बढ़ा और इन सभी का नतीजा है कि तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनना इस बात की गारंटी है कि 2024 में केंद्र में भी जीत की हैट्रिक लगेगी और फिर से प्रचंड बहुमत से मोदी जी की सरकार आएगी। जब देश को बांटने के लिए जाति का राग अलापा जा रहा है, तब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण की बात करते हैं। मोदी सरकार में महिलाओं का जितना सशक्तिकरण हुआ, वह सबके सामने हैं। घर-घर में गैस कनेक्शन पहुंचा और गृहणी योजना के तहत लाभार्थी बचे थे, उन्हें भी गैस सिलेंडर देने का काम किया गया। 2014 में जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्वे किया, तब 18 हजार गांव में बिजली नहीं पहुंचती थी। युवाओं और बच्चों को पढ़ाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 साल के भीतर 18 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि वर्ष 1993 में जब वे पहली बार विधायक बने थे, उस समय जब कोई व्यक्ति बिजली लगवाने जाता था, तो जूनियर इंजीनियर कहा करते थे कि आधा तार तुम लगाओ और आधा हम लगाएंगे और तब तुम्हारे घर बिजली पहुंचेगी। कांग्रेस के जमाने में किसी के घर बिजली पहुंचाने के काम अहसान जैसा हुआ करता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 वर्षों में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों के घरों में बिजली पहुंचाई। पहले महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए विवश थी, परंतु आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के चलते आज पूरे हिमाचल के शत-प्रतिशत गांव ओडीएफ हो चुके हैं। देशभर में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे महिलाएं अब इज्जत के साथ जीवन बसर कर रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं-चावल और एक किलो दाल नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के 28 लाख लोग अभी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले लोग चिट्ठियां लिखा करते थे कि हृदय के ऑपरेशन में 2 लाख रुपए खर्च होंगे, इसके लिए मुख्यंमत्री राहत कोष से मदद मुहैया कराएं। लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 50 करोड़ लोगों एवं 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है। हिमाचल प्रदेश में 4 लाख लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं और बचे हुए लोगों को हिमकेयर योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। नए आयुष्मान कार्ड बनने शुरु हो गए हैं और यह दर्शाता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत जनता में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता को अटूट विश्वास को दिखाती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहिमाचल प्रदेश में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिमाचल के सिरमौर में लगभग ₹392 करोड़ की लागत बन रहे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि हिमाचल में आईआईएम और एम्स होंगे, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल की जनता को ये सब मुहैया कराया है। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद नाहन, हमीरपुर, मंडी और चम्बा में मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, शिमला में सुपर-स्पेशियालिटी अस्पताल खोले गए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के गांवों तक 2700 किलोमीटर की पक्की सड़क बनाई गई।

 

श्री नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, ये सिर्फ झूठे वादे करने वाली सरकार है। कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सभी वादे अधूरे हैं, जिनमें महिलाओं को हर महीने ₹1500 रुपए, निशुल्क बिजली, बेरोजगारों को एक लाख नौकरियां, पांच लाख रोजगार के अवसर, ₹100 प्रति लीटर दूध की खरीद और गोबर की खरीद जैसे कई वादे शामिल हैं। ये बैक गियर की सरकार है जिसने भाजपा की श्री जयराम ठाकुर द्वारा खोले 900 शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है। गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने गरीबों को राहत प्रदान करने वाली हिमकेयर स्कीम के तहत अस्पतालों ₹200 करोड़ रुपए का भी भुगतान नहीं किया है और इसीलिए अब अस्पतालों ने भी इलाज देना बंद कर दिया है। कांग्रेस सरकार की सच्चाई उजागर कर उन्होंने जनता के अहसास कराया कि पिछले चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में काबिज करना एक बड़ी गलती थी जिसका नतीजा अब प्रदेश की जनता भुगत रही है।

 

माननीय भाजपा अध्यक्ष ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती वैश्विक छवि को जनता के सामने रखते हुए कहा कि आज चीन के ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है, नई ऊंचाईयों को छू रहा है और विकास कर रहा है। आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए अनेकों विकास कार्य के उदाहरण हैं, जो भारत की बदलती तस्वीर की कहानी को यथार्थ करते हैं। पहले लोग बाइपास बनने को ही विकास मान लेते थे, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फोर-सिक्स लेन हाईवे, एक्सप्रेस-वे और अटल टनल जैसे कार्य कर विकास की नई कहानी गढ़ी है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि परवाणू से शिमला तक, शिमला से धर्मशाला तक, कीरतपुर से मनाली तक फोर लेन हाईवे बन सकता है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये सभी हाइवे बनाकर जनता को ऐसी कनेक्टिविटी दी है कि आज जनता को इन रोड पर सफर करने में मात्र एक घंटा समय लगता है।

 

श्री नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि मेरे अभिनंदन मात्र से काम नहीं चलेगा। हिमाचल प्रदेश की जनता को अपने मुद्दे तय करने होंगे। चुनाव में वोट देते समय जनता को याद रखना होगा कि हिमाचल प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में सड़कें बनाई हैं, जो लोग 2-3 किलोमीटर पानी लेने जाया करते थे, उनके घरों में नल से जल पहुंचाया है, स्कूलों में शिक्षा पहुंचाई है और प्रदेश के विकास में अतुल्य योगदान दिया है। देश के विकास में अपनी भागीदारी बढ़ाने और हिमाचल प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। केन्द्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश में त्रासदी के समय-समय पर जनता तक मदद पहुंचाई, लेकिन कांग्रेस का कोई नेता तो जनता की खबर तक पूछने नहीं आया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तत्काल निर्देश थे कि हिमाचल की जनता को मदद पहुंचाई जाए। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आपदा के समय उन्होंने श्री जयराम ठाकुर के साथ मंडी, सिरमौर और शिमला सहित हर त्रासदीग्रस्त स्थान का दौरा किया और भाजपा की केंद्रीय सरकार ने ₹1,000 करोड़ से ज्यादा की राहत प्रदेश को पहुंचाई। इसके बावजूद प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाए कि केन्द्र से कुछ नहीं मिला, सत्य तो ये था कि ये सरकार सब डकार गई और फिर कहती है कुछ नहीं मिला।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी अब भारत को जोड़ने की यात्रा पर चल रहे हैं। धारा 370 भारत को कमजोर करता था, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को हटा दिया। लेकिन कांग्रेस ने उसका भी विरोध शुरू कर दिया और यह लोग अब भारत को जोड़ने चले हैं। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं’ जैसे नारे लग रहे थे तब किसी कांग्रेस नेता ने इसपर आवाज तक नहीं उठाई। लेकिन दूसरे ही दिन इन नारे लगाने वाले लोगों के साथ राहुल गांधी खड़े होते हैं और बोलते हैं कि ‘वह उनके साथ हैं’। श्री नड्डा ने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा है नहीं, भारत तोड़ो यात्रा है। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों में जिन सिखों ने बलिदान दिया था उसके लिए आज तक कांग्रेस के किसी नेता ने माफी नहीं मांगी जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं तोड़ो यात्रा पर निकली है, न्याय नहीं अन्याय करने के लिए निकली है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल के दौरान बिहार से झारखंड, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग कर तीन नए राज्यों का गठन किया। उनके इस फैसले से देश में एक भी खून का कतरा नहीं बहा और सब लोगों ने इसमें उनका साथ दिया। लेकिन जब कांग्रेस तेलंगाना का गठन कर रही थी तब राज्य में दंगे हुए और हजारों लोगों की जान गई जो दर्शाता है कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही भारत को तोड़ने की बात की और कभी न्याय की बात नहीं की। काका कालेलकर की रिपोर्ट 1953 में आई और पंडित जवाहरलाल नेहरू 1964 तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन रिपोर्ट आने के 11 वर्ष तक भी उन्होंने कभी इस रिपोर्ट की चिंता नहीं की और पिछड़ा वर्ग के बारे में नहीं सोचा। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया। आज सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के सांसद और मंत्री भाजपा सरकार में हैं जबकि विपक्ष जातिगत राजनीति कर वोट हड़पना चाहता है। सभी तरह से पिछड़ा वर्ग की चिंता करने वाले नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में है। भाजपा सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उनके विचार और सोच को साकार कर रही है। राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज को गाली दी और माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। यह कांग्रेस पार्टी की पिछड़ा वर्ग की मानसिकता का प्रतीक है। राहुल गाँधी का बयान भारत को तोड़ने की विचारधारा और अन्याय को प्रदर्शित करता है, इसलिए इस काठ की हांडी से संभल कर रहना है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले बड़ी-बड़ी बातें करके वोट लेती है और फिर रास्ता नाप लेती है, मतलब वादे से पलट जाती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकसित भारत की दृष्टि से ढाई लाख पंचायतों में पहुंच गई है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने, स्वामित्व योजना या किसी भी अन्य लाभकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। अगर भारत को विकास की दिशा में आगे ले जाना है तो यह अति आवश्यक है कि 2024 में फिर से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आए और यह देश का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित होकर विकसित भारत बने।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह नव वर्ष राममय होने वाला है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। हम लोग रामज्योति जलाएंगे। इसमें हिमाचल प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने 11 जून 1989 को पालमपुर में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर के लिए प्रस्ताव पारित किया था। आज हम सब उस प्रस्ताव को साकार होता हुआ देख रहे हैं। मैं देश की जनता से आग्रह करता हूँ कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करें और 22 तारीख को राम ज्योति के नाम पर अपने अपने घरों में दिवाली मानते हुए कम से कम 5 दीपक जलाएं। इस राममय माहौल में जहां मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समाज के लिए, देश के लिए सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए एक उचित व्यवस्था दी थी, ईश्वर हमें भी ताकत दे कि हम भी उन मर्यादाओं का पालन करते हुए देश सेवा, प्रदेश सेवा में समर्पित रहें।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया था कि हम भारत को गौरवशाली बानाएंगे और गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने नए संसद भवन का निर्माण कराया। साथ ही राजपथ को कर्तव्य पथ में बदला। उन्होंने नए संसद भवन में विधिवत पूजा-पाठ और सम्मान के साथ सेंगोल को स्थापित कर, भारतीय मान्यताओं को पुनः स्थापित किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, भारत में अब 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा बाहर आएं हैं। भारत आज दुनिया के लिए डिस्पेंसरी बनकर उभर रहा है। सबसे सस्ती और सबसे कारगर दवाईयां भारत में बन रहीं हैं और इसका निर्यात 108% तक बढ़ गया है। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने बीते वर्ष 26 नई वंदे भारत रेल की सौगात पाई। एक साल में एमएसएमई में लगभग 15 करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम किया, जिसमें 3 करोड़ महिलाएं हैं। ईथेनॉल में आज भारत तीसरे स्थान पर उत्पादन में पहुंच गया है। मोदी सरकार ने 11 रोजगार मेले के तहत 7 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित किया गया और 2029 की लोकसभा में महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। जहां एक तरफ कांग्रेस की राज्य सरकारें डीजल की बिक्री में VAT का ₹ 7 बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा शासित राज्यों में VAT घटाया जा रहा है। इंडी गठबंधन किसी काम का नहीं है। इस गठबंधन में किसी एक पार्टी की दूसरी पार्टी से नहीं बनती। ये हर बड़े अवसर पर देश को बदनाम करते हैं, देश की संस्कृति को अपमानित करते हैं और एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाते हैं

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन