Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing the concluding session of Assam BJP State Executive Meeting in Kamrup (Assam)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
10-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कामरूप, असम में आयोजित असम प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के समापन कार्यक्रम में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी लोक सभा सीटों पर कमल खिलेगा। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है और जो नहीं भी कहती है, उसे भी जनता के हित में करके दिखाती है। यह मोदी जी की गारंटी है। मोदी है, तो मुमकिन है।

********************

I.N.D.I. अलायंस दो ही बात पर सहमत है, पहला काला धन बचाओ और दूसरा परिवार बचाओ। यह अलायंस परिवार, प्रॉपर्टी और कालेधन को बचाने के गठबंधन है। इनको देश और जनता से कोई लेना-देना नहीं है।

********************

अन्याय की नींव रखने वाली कांग्रेस आज भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है। कांग्रेस भारत को जोड़ने नहीं, तोड़ने के लिए चली है। किसी को नहीं पता कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या समझौता हुआ।

********************

राहुल गांधी ने ओबीसी समाज (मोदी) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कोर्ट के सामने माफी मांगने से मना कर दिया और अब यह कांग्रेस यात्रा निकल रही है। वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस की सरकार ने  संसद में कानून बनाकर शहबानो को मिला हुआ न्याय छीनने का काम किया।  

********************

मालदीव के मंत्रियों ने कहा कि लक्षद्वीप मालदीव का मुकाबला नहीं कर सकता और उन लोगों ने भारत विरोधी वक्तव्य दिए, लेकिन इसका स्पष्टीकरण मलिकार्जुन खड़गे दे रहें हैं जबकि मालदीव के राष्ट्रपति ने तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया।

********************

कांग्रेस सरकार चलाने के साथ-साथ विपक्ष चलाने लायक भी नहीं रही है। कांग्रेस को पता ही नहीं चलता कि मोदी जी का विरोध करते-करते कब वह देश का विरोध करने लगते हैं।

********************

जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहा था, तब श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरज कर जवाब दिया था कि 125 करोड़ देशवासियों के प्रधानमंत्री को कोई ऐसे नहीं कह सकता है।

********************

राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि ‘न जात पर न पात पर’, आज उनकी कांग्रेस पार्टी ओबीसी की हिमायती बन रही है। वोट के लिए कांग्रेस कुछ भी करने को तैयार रहती है। कांग्रेस ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को कैबिनेट से बाहर किया और संसद में आने से रोका।

********************

1984 में सिखों का कत्लेआम हुआ और हजारों सिख मारे गए, ऐसे में राजीव गांधी ने बयान दिया कि ‘जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है।’ कांग्रेस ने इस कथन और दंगे के लिए आजतक क्षमा नहीं मांगी है। असम और देश की जनता राहुल गांधी से 1984 दंगों और माफी पर जवाब मांगें।  

********************

कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए। कांग्रेस की संस्कृति थी कि घोषणापत्र में लुभावने वादे करो, सरकार बनाओ, पांच साल मौज करो और फिर से जनता से नए वादे करके उन्हें झूठे सपने दिखाओ।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि उनके अनुसार चार ही जातियां हैं जो हैं GYAN अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति। जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति का विकास एवं उत्थान होता है तो देश अपने आप आगे बढ़ जाता है।

********************

स्वतंत्रता के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्वाधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है और यहां के सभी मुद्दों को हल किया है। इन सभी मुद्दों में असम-मेघालय से सीमा विवाद और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद जैसे अहम मामले शामिल हैं।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को कामरूप, असम के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, पंजाबारी में चल रहे पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया और पदाधिकारियों से असम में जनता के सहयोग से सभी लोक सभा सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। आज सबसे पहले श्री नड्डा ने माँ कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की और असम सहित पूरे देश की मंगलकामना की। प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्व सरमा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भावेश कलिता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा सहित प्रदेश के भाजपा सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ का असम प्रदेश के साथ विशेष संबंध है। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी और श्री गोपीनाथ बोरदोलोई ने जो लड़ाई लड़ी थी, उसी के कारण असम और बंगाल आज भारत का अभिन्न अंग हैं। एतिहासिक परिप्रेक्ष्य को देखा जाना बेहद आवश्यक है क्योंकि श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी और श्री गोपीनाथ बोरदोलोई द्वारा किए गए अथक प्रयासों और लड़ी गई लड़ाईयों का परिणाम है कि पश्चिम बंगाल और असम बांग्लादेश में नहीं गए एवं असम और पश्चिम बंगाल के लोगों को आजाद भारत में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को याद रहना चाहिए कि वे उस पार्टी के सदस्य हैं जिसने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति की संस्कृति बदल कर रख दिया है। देश में राजनीतिक की संस्कृति, सोच और रूप बदल गया है। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए। कांग्रेस की संस्कृति थी कि घोषणापत्र में लुभावने वादे करो, सरकार बनाओ, पांच साल मौज करो और फिर से जनता से नए वादे करके उन्हें झूठे सपने दिखाओ। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय तरुण गोगोई जी ने भी अपने वादे पूरे नहीं किए। वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति सिखाई है, जिसका मतलब ये है कि जो कहा, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी किया जा रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए वो पूरे किए हैं। भाजपा सदैव “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विकास” के सिद्धांत पर काम करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक न्याय और हर समाज का सशक्तीकरण पूरी ताकत से किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार असम ही नहीं देशभर के ग्रामीण, वंचित, शोषित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान, महिला और युवा के विकास के लिए समर्पित सरकार है। इसीलिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि उनके अनुसार चार ही जातियां हैं जो हैं GYAN अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति। जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति का विकास एवं उत्थान होता है तो देश अपने आप आगे बढ़ जाता है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं - चावल और 1 किलो दाल प्रदान किए हैं। इन 80 करोड़ लोगों में 2.5 करोड़ लोग असम से हैं। इसके परिणाम स्वरूप अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जारी किया गए आंकड़े के अनुसार देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं और अतिगरीबी लगभग एक प्रतिशत से नीचे आ गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री की आयुष्मान असम योजना के अंतर्गत सभी असमवासियों के लिए किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। पहले गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विधायक तथा सांसद मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के लिए चिट्ठियां लिखा करते थे लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत देश के 10.74 करोड़ परिवारों एवं 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य कवर मुहैया कराया गया है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश में हर घर में जल पहुंचाया गया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत असम में लगभग 41 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया, एवं जो महिलाएं दैनिक नित्यक्रम के लिए खेतों में जाती थीं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन सभी महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में असम की श्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने ग्रामीण, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, दलित, महिला एवं युवा सहित सबके हितों के लिए कार्य किया है। पहले विदेशी भारतीयों को हीन दृष्टि से देखते थे और मजाक बनाते थे, आज भारतीयों को देखते ही वह मोदी मोदी कहते हैं और सम्मान करते हैं, यही देश की बदलती हुई तस्वीर है। पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान का नाम एक साथ लिया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में इंडिया भारत हो गया है और पाकिस्तान कहा पहुंचा है उसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। आज भारतीय अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पछाड़ते हुए विश्व में 11वें स्थान से उठकर 5वें स्थान पर आ गई है और 2024 में जब माननीय नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारतीय अर्थव्यवस्था 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में बिक रहे 97 प्रतिशत मोबाईल ‘मेड इन इंडिया’ हैं, एप्पल ने भी अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में लगाया है। स्टील उत्पादन में आज भारत विश्व में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर और ऑटोमोबाईल में तीसरे स्थान पर आ गया है। आज भारत दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावी दवाईयां बनाने वाला देश बन गया है परिणामस्वरूप देश का फार्मास्यूटिकल निर्यात 108 प्रतिशत तक बढ़ गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर इस वर्ष 10 लाख करोड़ रुपया खर्च किए गए हैं और सड़क, हवा और जलमार्ग सहित सभी तरीकों से विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। स्वतंत्रता के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्वाधिक बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है और यहां के सभी मुद्दों को हल किया है। इन सभी मुद्दों में असम-मेघालय से सीमा विवाद और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद जैसे अहम मामले शामिल हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के विकास का 10 प्रतिशत बजट पूर्वोत्तर के विकास पर खर्च करते हैं और इसके अलावा भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस के समय से लंबित पुलों के कार्य पूरे किये गए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में गुवाहाटी में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किया गया और इसके अलावा आज 10 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं एवं 15 निर्माणाधीन हैं। पूर्वोत्तर का असम में स्थित कैंसर संस्थान भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्थान है। यह समय पूर्वोत्तर की जनता के लिए अवसरों के भरा समय है, माननीय श्री मोदी जी के नेतृत्व में असम को आगे बढ़ाया जा रहा है, पहले श्री सर्बानंद सोनोवाल जी ने असम के लिए काम किया अब श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस विकास को आगे बढ़ाना है तो असम की जनता को कमल को संभाल कर रखना होगा और कांग्रेस के नेताओं ने न्याय यात्रा के लिए पूर्वोत्तर को चुना है, जो असलियत में भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है।

 

श्री नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्याय की नींव रखने वाली कांग्रेस पार्टी आज भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है। राहुल गांधी ने ओबीसी समाज (मोदी) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कोर्ट के सामने माफी मांगने से मना कर दिया। और अब यह कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ा वर्ग का नारा लगाने लगी है। जवाहर लाल नेहरू के शासन के समय काका कार्लेकर की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार के समय भी मण्डल कमीशन को 20 साल तक दबाकर रखा गया। परंतु ओबीसी को संवैधानिक स्टैटस आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि ‘न जात पर न पात पर’, आज उनकी कांग्रेस पार्टी ओबीसी की हिमायती बन रही है। वोट के लिए कांग्रेस कुछ भी करने को तैयार रहती है। कांग्रेस ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को कैबिनेट से बाहर किया और संसद में आने से रोका। अनुसूचित जाति के साथ इतना अन्याय करने के बाद आज कांग्रेस न्याय यात्रा की बात कर रही है। जवाहर लाल नेहरू ने 9 बार, इंदिरा गांधी ने 51 बार, राजीव गांधी ने 6 बार, मनमोहन सिंह ने 12 बार, कुल मिलाकर कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया। 1984 में सिखों का कत्लेआम हुआ और हजारों सिख मारे गए, ऐसे में राजीव गांधी ने बयान दिया कि ‘जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है।’ कांग्रेस ने इस कथन और दंगे के लिए आजतक क्षमा नहीं मांगी है। असम और देश की जनता राहुल गांधी से 1984 दंगों और माफी पर जवाब मांगें। वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद में कानून बनाकर शहबानो को मिला हुआ न्याय छीनने का काम किया। किसी को नहीं पता कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या समझौता हुआ। कांग्रेस भारत को जोड़ने नहीं, तोड़ने के लिए चली है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मालदीव के तीन मंत्रियों ने भारत पर टिप्पणी की। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी को हर बात पर्सनल नहीं लेनी चाहिए। जबकि मालदीव के राष्ट्रपति ने तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। मालदीव के मंत्रियों ने कहा कि लक्षद्वीप मालदीव का मुकाबला नहीं कर सकता और भारत विरोधी वक्तव्य दिए, लेकिन इसका स्पष्टीकरण मलिकार्जुन खड़गे दे रहें हैं। जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहा था, तब आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने गरज कर जवाब दिया था कि 125 करोड़ देशवासियों  के प्रधानमंत्री को कोई ऐसे नहीं कह सकता है। कांग्रेस सरकार चलाने के साथ-साथ विपक्ष चलाने लायक भी नहीं रही है। कांग्रेस को पता ही नहीं चलता कि मोदी जी का विरोध करते-करते कब वह देश का विरोध करने लगते हैं।

 

श्री नड्डा जी ने कहा कि यह I.N.D.I. अलायंस दो ही बात पर सहमत है, पहला काला धन बचाओ और दूसरा परिवार को बचाओ। मुफ्ती की बेटी महबूबा, फारुख का बेटा उमर, प्रकाश सिंह जी के बेटे सुखबीर, मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश और डिम्पल, शरद पवार की बेटी सुप्रिया, लालू के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी, मीसा और तेज प्रताप, बंगाल में बुआ और भतीजा, दक्षिण में वाइएसार, टीडीपी, द्रमुक, बीआरएस, सब परिवार की पार्टी हैं। और इन सभी पार्टियों के नेताओं पर सीबीआई के काले धन और आय से संपत्ति के केस हैं। यह इंडी अलायंस परिवार, प्रॉपर्टी और कालेधन को बचाने के गठबंधन है। इनको देश और जनता से कोई लेना-देना नहीं है। इन पार्टियों ने अपने शासन समय में मौज मनाई और जनता की हालत खस्ता कर, देश को खतरे में डाला और तुष्टीकरण की राजनीति की। आज देश का हर गांव, गरीब, वंचित, शोषित, दलित, युवा, महिला, किसान मानता है कि ‘मोदी है, तो मुमकिन है और यह मोदी की गारंटी है।’

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन