Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing the joint meeting of the Medical Association & BJP Doctor Cell in Ahmedabad (Gujarat)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
23-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अहमदाबाद, गुजरात में मेडिकल एसोसिएशन तथा भाजपा डॉक्टर्स सेल की संयुक्त बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक ऐसी ऐतिहासिक घटना है, जिसका प्रभाव वर्षों बाद तक रहेगा और इस क्षण का प्रत्यक्षदर्शी बनकर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सब लोगों ने सुना है प्रभु श्रीराम की 14 साल का वनवास हुआ था, मगर हम लोगों ने 500 साल तक प्रभु श्रीराम को वनवास में देखा।

*****************

राम मंदिर हजारों साल से अधिक तक भारत के गौरव के इतिहास को बताएगी। यह बदलती हुई घड़ी है जहां से नए युग की शुरुआत हुई है।

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने से पहले जनता सोचती थी कि देश की राजनीति ऐसी ही रहेगी, भारत कभी विकसित देश नहीं बन पाएगा। परंतु श्री नरेन्द्र मोदी की  सरकार बनने के लोगों की यह सोच बदल गई। अब देश बदल रहा है और विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है

*****************

आज विपक्ष के नेता जाति जनगणना की बात करते हैं जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए काम करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी की नजर में सिर्फ चार जातियां हैं - गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारिशक्ति (GYAN)।

*****************

हले की चुनावी राजनीति में जवाबदेही नहीं हुआ करती थी, लेकिन आज भाजपा जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। जब हम जनता के बीच जाते है तो कहते हैं कि हमने जो कहा था वह कर के दिखाया और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिखाया है।

*****************

अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अंतर्गत विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत होगी। कांग्रेस शासन में 3 दशकों तक नारी सशक्तिकरण अधिनियम लागू नहीं हो पाया।

*****************

कांग्रेस शासन में देश के अंदर आए दिन बम धमाके होते रहते थे। आतंकवाद से निपटने में धारा 370 सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। मोदी जी की सरकार में धारा 370 भी हटी और देश की सुरक्षा भी चाक चौबंद हुई।

*****************

आज गांव में पढ़ा-लिखा विद्यार्थी भी चिकित्सक बन सकता है क्योंकि अब नीट की प्रवेश परीक्षा 14 क्षेत्रीय भाषाओं में संचालित की जाने लगी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत एक छत के अंदर ऐलोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के बीच क्रॉस परामर्श और क्रॉस रेफरेंस की सुविधा शुरू की गई है।

*****************

भाजपा सरकार लोगों को स्वास्थ्य रखने के लिए योग और आयुर्वेद आगे बढ़ा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खुले है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगभग 4 करोड़ 61 लाख चेकअप हुए हैं।

*****************

भाजपा सरकार में आने के बाद देश में मेडिकल स्नातक की सीट 5 गुना और मेडिकल स्नातकोत्तर की सीट 3 गुना बढ़ गई है और अब 36 मेडिकल कॉलेज खुल गए है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है और गुजरात में तो ये राशि 10 लाख रुपए है।

*****************

आज गुजरात फार्मास्यूटिकल निर्यात में देश में पहले स्थान पर है। वहीं भारत विश्व की सबसे सस्ती और प्रभावी दवाई बनाने वाला देश हैहमारी सरकार ने साबित कर दिया कि भारत का फार्मा उद्योग विश्व के सर्वश्रेष्ठ फार्मा उद्योगों में से एक है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज, मंगलवार को कर्णावती क्लब, अहमदाबाद (गुजरात) में मेडिकल एसोसिएशन तथा भाजपा डॉक्टर्स सेल की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और कांग्रेस और भाजपा शासन में भारत की बदली तस्वीर को उनके सामने रखा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस मात्र जाति और वर्ग की राजनीति करती है और सरकार में आने पर घोटालों में लिप्त हो जाती है। वहीं ,आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा सरकार गरीब कल्याण की राजनीति करती है और सरकार में आने पर देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। भाजपा की सरकार देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कर रामलला को अपने मंदिर में विराजमान किया। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक ऐसी ऐतिहासिक घटना है, जिसका प्रभाव वर्षों बाद तक रहेगा और इस क्षण का प्रत्यक्षदर्शी बनकर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सब लोगों ने सुना है प्रभु श्रीराम की 14 साल का वनवास हुआ था, मगर हम लोगों ने 500 साल तक प्रभु श्रीराम को वनवास में देखा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कल के संबोधन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर हजारों साल से अधिक तक भारत के गौरव के इतिहास को बताएगी। यह बदलती हुई घड़ी है जहां से नए युग की शुरुआत हुई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 साल का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारत के भविष्य में परिवर्तन आ गया है।

 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने से पहले जनता सोचती थी कि देश की राजनीति ऐसी ही रहेगी, भारत कभी विकसित देश नहीं बन पाएगा। परंतु श्री नरेन्द्र मोदी की  सरकार बनने के लोगों की यह सोच बदल गई। अब देश बदल रहा है और विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि पहले किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के समय वोट बैंक की राजनीति पर चर्चा होती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक परिभाषा बदल दी है। आज विपक्ष के नेता जाति जनगणना की बात करते हैं जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए काम करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी की नजर में सिर्फ चार जातियां हैं - गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारिशक्ति (GYAN)।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जब वह पहली बार विधायक बने, उस समय के पार्टी घोषणा पत्र को जनता महज औपचारिकता मात्र समझती थी। विधायक सड़क निर्माण के वादे करते थे और चुनाव से पहले सडक बनाने के लिए चूना लगा देते थे, लेकिन चुनाव के बाद चूना बारिश में बह जाता था और जनता को चूना लग जाता था। इसी तरह गांव में बिजली की आपूर्ति करने का वादे किये जाते थे। चुनाव के पहले पानी की समस्या दूर करने के लिए पाइपों से भरा ट्रक लाया जाता था और चुनाव के बाद रात में सभी पाईप को वापस भेज दिया जाता था। पहले की चुनावी राजनीति में जवाबदेही नहीं हुआ करती थी, लेकिन आज भाजपा जवाबदेही और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। जब हम जनता के बीच जाते है तो कहते हैं कि हमने जो कहा था वह कर के दिखाया और जो नहीं कहा था वह भी करके दिखाया है। यह परिवर्तन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने करके दिखाया है।

 

श्री नड्डा ने बताया कि 2014 के पहले भारत को भ्रष्टाचारी देश के रूप मे देखा जाता था, यह माना जाता था कि भारत में कोई निवेश नहीं करना चाहता, क्योंकि भारत अपने नियमों के प्रति भी ईमानदार नहीं हैं। दस साल पहले हमारा महंगाई दर हमेशा 10 प्रतिशत से ऊपर और उत्पादन 3 प्रतिशत से नीचे हुआ करता था। पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, लेकिन कोरोना और यूक्रेन-रूस युद्ध के उपरांत भी ब्रिटेन को पछाड़कर, भारत की अर्थव्यवस्था 5वें स्थान पर पहुंच गई और 2028 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। मॉर्गन और स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में, भारत को ‘ब्राइट स्पॉट’ कहा है। यह सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सही समय पर लिए गए निर्णय का परिणाम है। कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय स्पष्ट थे कि हमारा फैसला ऐसा होना चाहिए जिसमे जनता आपदा में भी अवसार तलाश सके। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए और बुनियादी ढांचे पर 10 लाख करोड़ का निवेश किया। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप आज भारत की महंगाई दर सबसे काम और विकास दर सबसे ज्यादा है।

 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब लाल किले से स्वच्छता और शौचालय महत्ता का उल्लेख कर संबोधन दे रहे थे, तब कांग्रेस के नेता मजाक उड़ाते थे कि प्रधानमंत्री लाल किले से शौचालय और स्वच्छता की बात कर रहे हैं। क्योंकि, कांग्रेस के नेता चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, इसलिए भारत और उसकी आवश्यकता को नहीं समझ पाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 12 करोड़ इज्जत घर बना कर माताओं, बहनों और बच्चियों को सम्मान के साथ गरिमा के साथ जीने का अवसर दिया। श्री नड्डा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को ‘चैम्पियन ऑफ द अर्थ’ का खिताब दिया। महिलाएं सुबह उठकर जंगल में जाकर लकड़ियाँ काटा करती थी और उस से चूल्हा जलाया करती थी और इसके धुएं से उन्हें अनेकों बीमारियां हो जाती थी। लेकिन आज 9 करोड़ से अधिक महिलाओं का उज्ज्वला योजना के तहत गैस और सिलेंडर प्रदान किए गए। 2014 में देश भर में 3 करोड़ से भी कम बैंक खाते थे, लेकिन आज जन धन योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं और कोरोना काल में 50 करोड़ बहनों के खातों में 500 रुपए जमा कराए गए। यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है।

 

महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए श्री नड्डा ने कहा अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अंतर्गत विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत होगी। कांग्रेस शासन में 3 दशकों तक नारी सशक्तिकरण अधिनियम लागू नहीं हो पाया। परंतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 दिन में इस विधेयक को पारित करा दिया। कांग्रेस की सरकार में यूरिया और उर्वरक अवैध रूप से मिलता था, मगर भाजपा सरकार के आने के बाद अब ये अवैध गतिविधियां पर रोकथाम लगी है।

 

देश की सुरक्षा को नजरंदाज करने के लिए कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले मई से नवंबर तक सेना के काफिले 6 महीने का राशन, डीजल और अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर लेह लद्दाख की ओर जाया करते थे, क्योंकि माना जाता था कि बर्फ गिरने के बाद लद्दाख की देश से कनेक्टिविटी कट जाएगी और लद्दाख में तैनात जवानों तक उनकी जरूरत का सामान नहीं पहुंच पाएगा। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अटल टनल का निर्माण और लोकार्पण कर लद्दाख को पूरे वर्ष के लिए देश से जोड़ दिया है। अब शीतकाल मे बर्फ गिरने पर भी अटल टनल के माध्यम से जवान देश से जु़ड़ रहते हैं। पहले घाटियों और पहाडियों पर दोतरफा पुल नहीं होने कारण सेना को सीमा तक पहुंचने में परेशानी होती थी और सड़कों पर लंबा जाम लग जाता था। लेकिन अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी जगह दोतरफा पुल बनाए हैं और आज देश की सेना किसी भी कोने पर मात्र 24 घंटे के अंदर पहुंच सकती है।

 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में सेना को गोली चलने पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली से केन्द्र सरकार के आदेश की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की ओर आंख उठाने वाले दुश्मनों पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की जाती हैं। आज जवान पहले दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं और केन्द्र को रिपोर्ट भेजते हैं। जब उरी और पुलवामा की घटना के बाद दस दिन के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे जवानों न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया बल्कि विश्व भर को संदेश किया कि आज का भारत सहेगा नहीं, दुस्साहस करने पर दुश्मन को तुरंत करारा जवाब देगा।

 

कांग्रेस शासन में खराब आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश के अंदर आए दिन बम धमाके होते रहते थे। अहमदाबाद, मुम्बई और वाराणसी में धमाके होते थे, देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में धारा 370 सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी इच्छा शक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह की रणनीति से धारा 370 को हटा कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज गांव में पढ़ा-लिखा विद्यार्थी भी चिकित्सक बन सकता है क्योंकि अब नीट की प्रवेश परीक्षा 14 क्षेत्रीय भाषाओं में संचालित की जाने लगी है। भाजपा सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति लागू की गई जिसके अंतर्गत एक छत के अंदर ऐलोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा के बीच क्रॉस परामर्श और क्रॉस रेफरेंस की सुविधा शुरू की गई है। वहीँ, आज भारत में 1.5 लाख आरोग्य मंदिर हैं। भाजपा सरकार लोगों को स्वास्थ्य रखने के लिए योग और आयुर्वेद आगे बढ़ा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खुले है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगभग 4 करोड़ 61 लाख चेकअप हुए हैं। जब एक महिला बच्चे को जन्म देती है उस दिन के बाद 6 मुफ्त जांच और 12 टीका भारत की सरकार महिलाओं को प्रदान कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है और गुजरात में तो ये राशि 10 लाख रुपए है। इन योजनाओं के कारण गरीब लोगों ने गंभीर बीमारियों के इलाज की चिंता छोड़ दी है। भाजपा सरकार में आने के बाद देश में मेडिकल स्नातक की सीट 5 गुना और मेडिकल स्नातकोत्तर की सीट 3 गुना बढ़ गई है और अब 36 मेडिकल कॉलेज खुल गए है।

 

गुजरात मॉडल का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इस मॉडल के अंतर्गत कई स्वास्थ्य योजनाएं लागू की गई हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में आवश्यक सुधार लागू किए गए हैं। आज गुजरात फार्मास्यूटिकल निर्यात में देश में पहले स्थान पर है। वहीं भारत विश्व की सबसे सस्ती और प्रभावी दवाई बनाने वाला देश है। विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे वैश्विक मंचों पर जाकर हमारी सरकार ने साबित कर दिया कि भारत का फार्मा उद्योग विश्व के सर्वश्रेष्ठ फार्मा उद्योगों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज भारत में विश्वस्तरीय हवाई अड्डे बनाए गए हैं। अगले एक वर्ष में देशभर में 250 नए रेलवे स्टेशन बनने जा रहे हैं, भाजपा सरकार रेलवे में हजारों करोड़ रुपए का निवेश करने वाली आज का समय भारत को विकासशील से विकसित भारत बनाने का समय है। सभी देशवासी अपने आप को विकसित भारत की यात्रा में समावेशित करें। आप सभी चिकित्सक 36 - 36 घंटे की ड्यूटी करते हैं और कड़ी मेहनत कर मरीजों का इलाज करते हैं। इसके परिश्रम और दृढ़ता का कोई मोल नहीं है। इस अथक प्रयासों और परिश्रम के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने निवेदन किया कि सभी चिकित्सक बातचीत बढ़ाएं और आगे आकर समस्या और समाधान सरकार को बताएं।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन