Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while inaugurating South Delhi BJP District Office in Okhla, New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
03-05-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, समस्याओं को सुलझाने वाली सरकार है, देश को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सरकार है जो जन-जन के जीवन के उत्थान के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कल बर्लिन में उद्बोधन देते हुए भारत के संकल्प को दुनिया के सामने रखा कि जब दुनिया में लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है तब भारत के किसान किसी को भी भूखा नहीं रहने देने के लिए कटिबद्ध हैं। ये बदलते भारत की तस्वीर है।

********************

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हुए विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी दुर्गति हुई है। यूपी में आम आदमी पार्टी के सभी 377 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड में 70 में से 68 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हुई। गोवा में उनके केवल दो प्रत्याशी जीत पाए और मणिपुर तो खैर दिल्ली से बहुत दूर है।

********************

हमें दुःख है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के लगभग 72 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के वरदान से से वंचित रखा है। क्या ऐसे जन विरोधी लोगों को सत्ता में बने रहने का अधिकार है?

********************

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में लगभग 2.56 करोड़ घर बनवाये गए। दिल्ली में 80 लाख लोगों को यह सुविधा मिलनी तय थी लेकिन ये नहीं बन पा रहे हैं क्योंकि अरविन्द केजरीवाल गरीबों के सशक्तिकरण की राह में बाधा बन कर खड़े हैं। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने की कोई जरूरत नहीं है।

********************

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कई स्कूल खोलने के दावे करती है लेकिन हकीकत कुछ और है। दिल्ली की जनता ने देखा है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने किस तरह दिल्ली की दुर्गति की है।

********************

यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब हितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार पिछले 8 वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में लगभग 12.3% की कमी आई है। साथ ही, भारत का निर्यात भी 400 बिलियन डॉलर को पार कर गया है।

********************

आईएमएफ के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में गेमचेंजर साबित हुई है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध करा रही है ताकि वैश्विक महामारी के दौर में देश का कोई भी व्यक्ति भूखा सोने पाए।

********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में भारत मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाले देश के रूप में स्थापित हुआ है। किसान सम्मान निधि में अब तक लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 1.80 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए जा चुके हैं।

********************

कोरोना संक्रमण काल में जहां 1.70 लाख करोड़ रुपये की निधि से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू हुई तो वहीं 20 लाख करोड़ रुपये की निधि से आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया गया।

********************

ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) की सकुशल स्वदेश वापसी कराई जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की।

********************

भाजपा के लिए कार्यालय, कार्यकर्ताओं के संस्कार के केंद्र होते हैं। हमें इस अवसर पर उन कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान को भूलना नहीं चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण कर निस्वार्थ भाव से 1952 से लेकर आज तक अहर्निश कार्य किया है।

********************

मुझे इस बात की खुशी है कि 521 जिला भाजपा कार्यालय का काम चल रहा है और 200 से अधिक जिला भाजपा कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं। यहां दिल्ली में भी 14 कार्यालय बनने हैं और आज 10वां कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के एक नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से इस कार्यालय का उपयोग करते हुए बूथ में भाजपा संगठन को ताकतवर बनाने की अपील की। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए पांच" की जरूरत होती है - कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय। आज ओखला में दक्षिणी दिल्ली के भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुझे अत्यंत ही खुशी हो रही है कि आज भारतीय जनता पार्टी 18 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इसे जन-जन की पार्टी बनाया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि 521 जिला भाजपा कार्यालय का काम चल रहा है और 200 से अधिक जिला भाजपा कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं। यहां दिल्ली में भी 14 कार्यालय बनने हैं और आज 10वां कार्यालय बन कर तैयार हो चुका है। भाजपा के लिए कार्यालय, कार्यकर्ताओं के संस्कार के केंद्र होते हैं। हमें इस अवसर पर उन कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान को भूलना नहीं चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण कर निस्वार्थ भाव से 1952 से लेकर आज तक अहर्निश कार्य किया है। यह कार्यालय एक दिन की उपज नहीं है बल्कि इसके लिए हमारी चार-चार पीढ़ियों ने अपने-आप को खपाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है, समस्याओं को सुलझाने वाली सरकार है, देश को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सरकार है और जन-जन के जीवन के उत्थान के लिए समर्पित सरकार है। कोरोना काल में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने मानवता की सेवा की जो अनोखी मिसाल पेश की, इसके लिए पूरे विश्व में उनकी मुक्त कंठ से लगातार सराहना हुई है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध करा रही है ताकि वैश्विक महामारी के दौर में देश का कोई भी व्यक्ति भूखा सोने पाए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब हितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार पिछले 8 वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में लगभग 12.3% की कमी आई है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों को सराहा है और कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गेमचेंजर साबित हुई है। तमाम आर्थिक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की विकास दर को दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला विकास दर बताया है। आज भारत का निर्यात 400 बिलियन डॉलर को भी पार कर गया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से ही पहली बार केवल 9 महीने में ही देश में दो-दो स्वदेशी विश्व स्तरीय वैक्सीन विकसित हुए जबकि पहले देश में किसी भी वैक्सीन को आने में वर्षों लग जाते थे। साथ ही, हमने वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के लगभग 100 देशों की मदद भी की। अब तक देश में लगभग 190 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। कोविड वैक्सीन को कभी भाजपा की वैक्सीन की संज्ञा दी गई तो कभी इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाये गए। ऐसा करके विपक्ष ने केवल भारत का अपमान किया बल्कि भारत के महान वैज्ञानिकों का भी अनादर किया। वैक्सीन के प्रोक्योरमेंट को लेकर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकारों ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाया गया। लेकिन, विपक्ष को यह ध्यान होना चाहिए कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में भारत मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाले देश के रूप में स्थापित हुआ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जहां 1.70 लाख करोड़ रुपये की निधि से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू हुई तो वहीं 20 लाख करोड़ रुपये की निधि से आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये पहुंचाए जा चुके हैं।

 

रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत केऑपरेशन गंगाकी चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) की सकुशल स्वदेश वापसी कराई जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की। पूरे बचाव अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार छात्रों के परिजनों के संपर्क में रहे और उनकी हौसला-अफजाई की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कल बर्लिन में उद्बोधन देते हुए भारत के संकल्प को दुनिया के सामने रखा कि जब दुनिया में लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है तब भारत के किसान किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे। ये बदलते भारत की तस्वीर है

 

हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुए विधान सभा चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन चुनावों में तथाकथित राजनीतिक विश्लेषक लोग और विपक्षी पार्टियां कहती थीं कि चारों राज्यों में काफी टफ फाईट है जबकि चुनाव परिणाम में इन राज्यों में कहीं भी किसी भी तरह की फाईट नहीं दिखी। वजह यह है कि भारतीय जनता पार्टी देश के जन-जन की पार्टी है और वह हर समय जन-जन के कल्याण के लिए ही समर्पित रहती है। आजाद भारत में उत्तर प्रदेश में इस बार को छोड़ कर कभी भी किसी मुख्यमंत्री ने पांच साल पूरे कर पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी नहीं की। भाजपा को लगातार दूसरी बार यूपी और उत्तराखंड में दो-तिहाई बहुमत मिला। हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। यूपी में कांग्रेस ने 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 387 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी भी यूपी में 377 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उसके सभी उम्मीदवारों की वहां जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड का यह इतिहास रहा है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी दोबारा चुनाव जीत कर वापसी नहीं कर पाई है। लेकिन, इस बार भाजपा ने केवल वापसी की बल्कि पुनः दो-तिहाई बहुमत से सरकार भी बनाई। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन 68 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई। गोवा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार अधिक सीटों के साथ सरकार बनाई। वहां भी आम आदमी पार्टी की दुर्गति हुई। मणिपुर में भी लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी और इस बार तो मणिपुर में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिला। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं उनके गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता से मिल रहे अपार समर्थन का परिचायक है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में वेस्टर्न पेरिफेरल-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल-वे बनने के पहले हजारो ट्रक प्रदूषण का कारक बनते थे। इस पेरिफेरल-वे के बनने के बाद दिल्ली का विकास हुआ है और प्रदूषण पर भी अंकुश लगा है। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी काम चल रहा है। मेरठ एक्सप्रेस-वे बन कर तैयार है। विकास के लिए हर दृष्टि से काम किया गया है। हम कुर्सी पर बैठने नहीं आए हैं बल्कि इसके माध्यम से गरीबों की तस्वीर और तकदीर बदलने आए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था, तब आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी। इसमें गरीब लोगों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य कवरेज मिल रहा है। लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं लेकिन हमें दुःख है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के लगभग 72 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के वरदान से से वंचित रखा है। क्या ऐसे जन विरोधी लोगों को सत्ता में बने रहने का अधिकार है? प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में लगभग 2.56 करोड़ घर बनवाये गए। दिल्ली में 80 लाख लोगों को यह सुविधा मिलनी तय थी लेकिन ये नहीं बन पा रहे हैं क्योंकि अरविन्द केजरीवाल गरीबों के सशक्तिकरण की राह में बाधा बन कर खड़े हैं। ऐसे जनविरोधी लोगो को घर बैठने की जरूरत है। ये कहते हैं कि इतने स्कूल दिल्ली में खोल दिए लेकिन हकीकत कुछ और है। दिल्ली की जनता ने बार-बार देखा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किस तरह दिल्ली की दुर्गति की है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन