Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while releasing a book "Public Health : Innovations through a Maze of Int'l Instruments" in New Delhi


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
06-07-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में “Public Health: Innovations through a Maze of International Instruments” पुस्तक की लॉन्चिंग के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पुस्तकPublic Health: Innovations through a Maze of International Instrumentsसार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े विशाल और जटिल क्षेत्र के प्रत्येक पहलू पर समृद्ध जानकारी और उत्तर प्रदान करती है। यह स्वास्थ्य जगत के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। मैं इसके लेखन के लिए डॉ मनीषा श्रीधर को बधाई एवं शुभकानाएं देता हूँ।

*******************

इस पुस्तक में स्वास्थ्य के सभी आयामों को स्पर्श किया गया है। इसमें इंटरनेशनल ट्रेड, इनोवेशन, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी आदि सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 वर्षों में सार्वजानिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में एक मिसाल है।

*******************

कोविड का पता चलते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टास्क फ़ोर्स का गठन किया और 9 महीने में ही देश में दो-दो विश्व-स्तरीय स्वदेशी कोविड-रोधी वैक्सीन बन कर तैयार हुआ। भारत ने अपने देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन का डबल डोज लगाया।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड के समय साहसिक और निर्णायक फैसला लेते हुए केवल देशवासियों को सुरक्षित किया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार को भी धीमा नहीं पड़ने दिया।

*******************

कोविड लॉकडाउन के लगभग साढ़े तीन महीने में देश ने मेडिकल इंफ़्रास्ट्रक्चर को रोबस्ट बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की। हमारे पास मास्क नहीं थे, पीपीई किट्स नहीं थे, वेंटिलेटर्स नहीं थे, टेस्टिंग लैब्स नहीं थे और यहाँ तक कि आईसीयू बेड्स भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं थे। इन सभी मामलों में देश ने आत्मनिर्भरता हासिल की।

*******************

आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है। इसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पूरी दुनिया ने की है। भारत लगभग 55 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य खर्च उपलब्ध कराता है। हम अमेरिका, यूरोप और कनाडा की लगभग कुल जनसंख्या के बराबर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रहे हैं।

*******************

मेडिकल कॉलेजों की संख्या में कई गुना वृद्धि बीते 9 वर्षों में हुई है। 15 नए एम्स की स्थापना श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में हुई है जिसमें से कई एम्स ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है। मेडिकल ग्रेजुएट की संख्या में भी लगभग 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

*******************

हम वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हित को आगे रखते हुए पूरी मानवता के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

*******************

बीते 9 वर्षों में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। हमफ्रेजाइल फाइवसेटॉप फाइवमें आये हैं।

*******************

2014 में हमारी सरकार आने से पहले देश अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात करता था जबकि आज आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल देश में ही उत्पादित होता है।

*******************

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है और स्टील उत्पादन में भारत आज दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज है।

*******************

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में देश ने बीते 9 वर्षों में शानदार काम किया है। पिछले 9 वर्षों में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 18 लाख करोड़ रवये खर्च किये गए हैं जबकि इस साल इस पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने शिक्षा, हेल्थ, इकॉनमी, डिफेंस, पब्लिक पॉलिसी सहित कई क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किया है।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में थॉमसन रायटर्स द्वारा प्रकाशित डॉ मनीषा श्रीधर की पुस्तकPublic Health: Innovations through a Maze of International Instrumentsपुस्तक को लॉन्च किया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए व्यापक परिवर्तन को विस्तार से रेखांकित करते हुए कई विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य श्री वी के पॉल, श्री अशोक दलवई, श्री कुमारसन और लेखिका डॉ मनीषा श्रीधर के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने महत्वपूर्ण पुस्तकPublic Health: Innovations through a Maze of International Instrumentsके लेखन के लिए डॉ मनीषा श्रीधर को शुभकानाएं दी और कहा कि यह पुस्तक स्वास्थ्य जगत के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े विशाल और जटिल क्षेत्र के प्रत्येक पहलू पर समृद्ध जानकारी और उत्तर प्रदान करती है। इसमें इंटरनेशनल ट्रेड, इनोवेशन, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी आदि सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है। हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन बहुत ही जरूरी है। हम देश हित में स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। इस पुस्तक में स्वास्थ्य के सभी आयामों को स्पर्श किया गया है। यह पुस्तक मेडिकल जगत में काम करने वालों के लिए एक गाइड की तरह उपयोगी होगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस मंच के माध्यम से आज उन पहलुओं पर भी चर्चा करना चाहूंगा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 वर्षों में सार्वजानिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में किस तरह से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। मैं हिमाचल में भी स्वास्थ्य मंत्री रहा और केंद्र में भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला। इसलिए मैंने बीते 9 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में आये व्यापक बदलाव को काफी नजदीक से अनुभव किया है। देश में टीवी, टिटनेस, पोलियो, हैपेटाइटिस और जापानीज इंसेफ्लाइटिस का टीका आने में वर्षों लग गए थे। जब दुनिया इन बीमारियों पर विजय प्राप्त कर लेती थी, तब जाकर भारत में इसका टीका आता था। हम वैक्सीन के लिए दुनिया के दूसरे देशों पर आश्रित रहते थे। लेकिन, कोविड का पता चलते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टास्क फ़ोर्स का गठन किया और 9 महीने में ही देश में दो-दो विश्व-स्तरीय स्वदेशी कोविड-रोधी वैक्सीन बन कर तैयार हुआ। भारत ने अपने देशवासियों को मुफ्त डबल डोज लगाया। करोड़ों ट्रिपल डोज भी मुफ्त लगाए गए। भारत का कोविड वैक्सीन कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड के समय साहसिक और निर्णायक फैसला लेते हुए केवल देशवासियों को सुरक्षित किया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार को भी धीमा नहीं पड़ने दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोविड लॉकडाउन के लगभग साढ़े तीन महीने में देश ने मेडिकल इंफ़्रास्ट्रक्चर को रोबस्ट बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की। हमारे पास मास्क नहीं थे, पीपीई किट्स नहीं थे, वेंटिलेटर्स नहीं थे, टेस्टिंग लैब्स नहीं थे और यहाँ तक कि आईसीयू बेड्स भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं थे। इन सभी मामलों में देश ने आत्मनिर्भरता हासिल की। केवल तीन-साढ़े तीन महीने में देश में टेस्टिंग लैब्स की संख्या 15 से बढ़ कर साढ़े तीन हजार पहुँच गई और आईसीयू बेड्स की संख्या 2000 से बढ़ कर लगभग 39,000 हो गई। ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर हजारों टन लिक्विड ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्टेशन महज एक सप्ताह में किया।

 

आयुष्मान भारत पर विशेष चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है। इसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पूरी दुनिया ने की है। भारत लगभग 55 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य खर्च उपलब्ध कराता है। हम अमेरिका, यूरोप और कनाडा की लगभग कुल जनसंख्या के बराबर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रहे हैं। देश में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या में कई गुना वृद्धि बीते 9 वर्षों में हुई है। देश में पहले केवल एक ही एम्स था, 6 एम्स खोलने की शुरुआत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में हुई थी और आज देश में लगभग 22 एम्स हैं, मतलब 15 एम्स की स्थापना श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में हुई है जिसमें से कई एम्स ने कार्य करना भी शुरू कर दिया है। मेडिकल ग्रेजुएट की संख्या में भी लगभग 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हित को आगे रखते हुए पूरी मानवता के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने पब्लिक पॉलिसी में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते 9 वर्षों में आये बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। हमफ्रेजाइल फाइवसेटॉप फाइवमें आये हैं। जीएसटी जैसा क्रांतिकारी कदम उठाया गया जिससे टैक्स कलेक्शन में व्यापक सुधार आया। 2014 में हमारी सरकार आने से पहले देश अपनी आवश्यकता का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात करता था जबकि आज आवश्यकता का लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल देश में ही उत्पादित होता है। अब एप्पल भी भारत में अपने स्टोर्स ओपन कर रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है और स्टील उत्पादन में भारत आज दुनिया में दूसरे स्थान पर काबिज है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में देश ने बीते 9 वर्षों में शानदार काम किया है। पिछले 9 वर्षों में इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर लगभग 18 लाख करोड़ रवये खर्च किये गए हैं जबकि इस साल इस पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने शिक्षा, हेल्थ, इकॉनमी, डिफेंस, पब्लिक पॉलिसी सहित कई क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किया है।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन