Salient points of speech : Hon'ble BJP President Shr J.P. Nadda while addressing Karyakarta Sammelan in Ludhiana (Punjab)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
14-05-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा लुधियाना (पंजाब) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पंजाब की जनता का कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पर से विश्वास उठ चुका है और आम आदमी पार्टी की सरकार का हाल भी जनता देख ही रही है। अब उन्हें भी केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पर ही विश्वास है।

***********************

दिल्ली वाया चंडीगढ़ चलने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार, रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार है। दिल्ली और पंजाब के बीच 16 विभागों का एमओयू साइन हुआ है। स्पष्ट है कि पंजाब के इन विभागों की कमान दिल्ली के पास रहने वाली है। क्या यह पंजाब का अपमान नहीं है?

***********************

क्या पंजाब की जनता ने इसके लिए वोट दिया था कि उसकी सरकार कोई और चलाये? क्या यह पंजाबियत के साथ धोखा नहीं है? पंजाब में मुख्य विपक्ष की भूमिका अदा करना भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेवारी है।

***********************

यह ठीक है कि भाजपा को पंजाब में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए लेकिन जनता से मिल रहे समर्थन से यह तय है कि आने वाले दिनों में पंजाब में भी कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। पंजाब की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की ताकत केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में है।

***********************

पंजाब में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। कभी पटियाला में शांति भंग हो रही है तो कभी मोहाली में रॉकेट से ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं। पंजाब में आये दिन अलगाववाद और हिंसा की ख़बरें रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन पंजाब सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।

***********************

पंजाब पुलिस भाजपा के युवा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पकड़ने के लिए बार-बार दिल्ली के चक्कर तो लगाती है लेकिन ड्रोन से पंजाब में जो अवैध हथियार और ड्रग्स पहुंचाए जा रहे हैं - उसे नहीं पकड़ पाती। उसे हरियाणा की पुलिस पकड़ती है।

***********************

पंजाब की सीमा से आतंकी सरेआम निकल जाते हैं, पंजाब की पुलिस आतंकियों को नहीं पकड़ पाती। वे  हरियाणा में पकड़े जाते हैं। यह है पंजाब की नई-नवेली आम आदमी पार्टी की सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड। भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ-साथ इन कारगुजारियों का भी पर्दाफ़ाश करना है।

***********************

पंजाब में प्रायोजित आंदोलन के नाम पर भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची गई, पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य में अवरोध उत्पन्न किये गए लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे हर कार्यकर्ता सच्चाई के रास्ते पर डटे रहे। इसके लिए मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता को साधुवाद देता हूँ।

***********************

कई सरकारें आई और गईं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने सिख भाइयों के लिए जितने कार्य किये हैं, उतने आज तक किसी ने भी नहीं किये। उनके कार्य शब्दों में नहीं बल्कि उनके कृतित्व से झलकते हैं।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरमंदिर साहिब के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम की मंजूरी दी, लंगर पर से टैक्स हटाया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण कराया। उन्होंने पूरे देश में गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश वर्ष और गुरु नानक देव जी के प्रकाश वर्ष को धूम-धाम से मनाया।

***********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 1984 के सिख नरसंहार के दोषियों पर एसआईटी जांच बिठाई और दोषियों को जेल पहुंचाया। हमारी सरकार ने 345 लोगों में से 343 लोगों को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकाला है।

***********************

आम आदमी पार्टी वो पार्टी है जो चुनावों के समय अपनी दुकान सजाती है, जनता से तरह-तरह के झूठे वादे करती है और चुनाव ख़त्म होते ही छू-मंतर हो जाती है।

***********************

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी झूठ की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन वहां भाजपा की सरकारें थी, इसलिए इनकी दाल वहां नहीं गली। भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भी प्रजातांत्रिक तरीके से इस झूठी सरकार को हटा कर दम लेगी।

***********************

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जनता ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आईना दिखा दिया है। यूपी में कांग्रेस के 399 में से 387 औरआप' के सभी 377 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड मेंआपकी 70 से से 68 सीटों पर जमानत जब्त हुई। गोवा में भी यही हाल रहा।

***********************

पंजाब चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की बहनों को प्रति महीने 1,000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा नहीं करती। 24 घंटे मुफ्त बिजली देने के वादे पर भी कुंडली मार कर बैठ गई है। दिल्ली में स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक की हकीकत तो सब जानते ही हैं।

***********************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और समस्याओं को स्थायी समाधान कर गरीबों को सशक्त करने वाली सरकार है।

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को लुधियाना, पंजाब के ग्लाडा ग्राउंड में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ता से लुधियाना सहित पूरे सूबे के हर बूथ पर भाजपा को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा पंजाब में जनता की एक बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब विधान सभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जनता के आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई जबकि पंजाब में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जनता का भरपूर समर्थन भाजपा को मिला। पंजाब में प्रायोजित आंदोलन के नाम पर भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची गई, पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य में अवरोध उत्पन्न किये गए लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी भाजपा का हर कार्यकर्ता पंजाब में सच्चाई के रास्ते पर डटे रहे। इसके लिए मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता को साधुवाद देता हूँ एवं उनके संघर्ष की सराहना करता हूँ। यह ठीक है कि भाजपा को पंजाब में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए लेकिन जनता से मिल रहे समर्थन से यह तय है कि आने वाले दिनों में पंजाब में भी कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। पंजाब की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की ताकत केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में है। इस बार हमें चुनाव मैदान में बहुत कम समय मिला क्योंकि हम पहली बार अपने पूर्व गठबंधन से अलग लड़ रहे थे। हमने पंजाब में पहली बार 73 सीटों पर चुनाव लड़ा और विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को अपना भरपूर प्यार व स्नेह दिया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब में मुख्य विपक्ष की भूमिका अदा करना भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेवारी है। हमें वर्तमान आम आदमी पार्टी की झूठी सरकार की गड़बड़ियों को लगातार उजागर करना है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार है। यह सरकार दिल्ली वाया चंडीगढ़ चल रही है। मीडिया सूत्रों के अनुसार दिल्ली और पंजाब के बीच 16 विभागों का एमओयू साइन हुआ है। इसका मतलब स्पष्ट है कि पंजाब के इन विभागों की कमान दिल्ली के पास रहने वाली है। क्या पंजाब की जनता ने इसके लिए वोट दिया था कि उसकी सरकार कोई और चलाये? क्या यह पंजाब का अपमान नहीं है? क्या यह पंजाबियत के साथ धोखा नहीं है?

 

आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये वो पार्टी है जो चुनावों के समय अपनी दुकान सजाती है, जनता से तरह-तरह के झूठे वादे करती है और चुनाव ख़त्म होते ही छू-मंतर हो जाती है। सरकार आई तो आई, नहीं आई तो नहीं आई। इन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी यही करने की कोशिश की लेकिन वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और जनता को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पर पूर्ण विश्वास था, इसलिए वे आम आदमी पार्टी के बहकावे में नहीं आये। वहां पर इनकी दाल नहीं गली। भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भी प्रजातांत्रिक तरीके से इस झूठी सरकार को हटा कर दम लेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की बहनों को प्रति महीने 1,000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन अब पंजाब सरकार उस वादे पर कोई चर्चा नहीं करती। 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा भी आम आदमी पार्टी ने किया था लेकिन अब वह अपने वादे से ही मुकर गई है। वह दिल्ली में स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनाने का दावा करती है लेकिन उसकी हकीकत क्या है, यह दिल्ली की जनता जानती है।

 

पंजाब में बदहाल क़ानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। कभी पटियाला में शांति भंग हो रही है तो कभी मोहाली में रॉकेट से ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं। पंजाब पुलिस भाजपा के युवा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पकड़ने के लिए बार-बार दिल्ली के चक्कर तो लगाती है लेकिन ड्रोन से पंजाब में जो अवैध हथियार और ड्रग्स पहुंचाए जा रहे हैं - उसे नहीं पकड़ पाती। उसे हरियाणा की पुलिस पकड़ती है। पंजाब की सीमा से आतंकी सरेआम निकल जाते हैं, पंजाब की पुलिस नहीं पकड़ पाती जबकि हरियाणा में आतंकी पकड़े जाते हैं। यह है पंजाब की नई-नवेली आम आदमी पार्टी की सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड। पंजाब में आये दिन अलगाववाद और हिंसा की ख़बरें रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन पंजाब सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ-साथ पंजाब सरकार की इन कारगुजारियों का भी पर्दाफ़ाश करना है। पंजाब की जनता को कांग्रेस पर विश्वास नहीं है, शिरोमणि अकाली दल तो अपना विश्वास पहले ही खो चुकी है और आम आदमी पार्टी की सरकार का हाल भी राज्य की जनता देख ही रही है। अब पंजाब की जनता को भी केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का पवित्र सिख धर्म के प्रति लगाव और पूरी दुनिया में सिख धर्म की प्रतिष्ठा के लिए उनका समर्पण किसी परिचय का मोहताज नहीं है। कई सरकारें आई और गईं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने सिख भाइयों के लिए जितने कार्य किये हैं, उतने आज तक किसी ने भी नहीं किये। उनके कार्य शब्दों में नहीं बल्कि उनके कृतित्व से झलकते हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरमंदिर साहिब के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम की मंजूरी दी, लंगर पर से टैक्स हटाया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण कराया। आज केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार लंगर पर सालाना 325 करोड़ रुपये का जीएसटी रिम्बर्स (Reimburse) दे रही है। आजादी के समय यदि भारत सरकार ने चाहा होता तो पवित्र ननकाना साहिब भारत का अंग होता। आजादी के 70 साल लग गए हमारे सिख भाइयों को करतारपुर साहिब का दर्शन करने में। श्री श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने का सौभाग्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग से ही संभव हो पाया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी उच्चायोगों के माध्यम से गुरुनानक देव जी की सीख को दुनिया भर में प्रचारित-प्रसारित करने की शुरुआत भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। पवित्र गुरबानी को विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में अनुवादित करके प्रचारित-प्रसारित करने का अभियान भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने हाथ में लिया है। उन्होंने पूरे देश में गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश वर्ष और गुरु नानक देव जी के प्रकाश वर्ष को धूम-धाम से मनाया। इसके लिए बजट में अलग से आवंटन किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 1984 के सिख नरसंहार के दोषियों पर एसआईटी जांच बिठाई और उसे जेल में डालने का काम किया। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 345 लोगों में से 343 लोगों को ब्लैकलिस्ट से बाहर निकाला है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जामनगर में दशम पिता के नाम पर 750 बेड्स का अस्पताल बनाया।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जनता ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आईना दिखा दिया है। आजाद भारत में उत्तर प्रदेश में इस बार को छोड़ कर कभी भी किसी मुख्यमंत्री ने पांच साल पूरे कर पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी नहीं की। 37 साल बाद यूपी में किसी सरकार ने दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। भाजपा को लगातार दूसरी बार यूपी और उत्तराखंड में दो-तिहाई बहुमत मिला। हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। यूपी में कांग्रेस ने 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 387 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी भी यूपी में 377 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उसके सभी उम्मीदवारों की वहां जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड का यह इतिहास रहा है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी दोबारा चुनाव जीत कर वापसी नहीं कर पाई है। लेकिन, इस बार भाजपा ने न केवल वापसी की बल्कि पुनः दो-तिहाई बहुमत से सरकार भी बनाई। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन 68 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई। गोवा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार अधिक सीटों के साथ सरकार बनाई। वहां भी आम आदमी पार्टी की दुर्गति हुई। मणिपुर में भी लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी और इस बार तो मणिपुर में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिला। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं उनके गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता से मिल रहे अपार समर्थन का परिचायक है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और समस्याओं को स्थायी समाधान कर के गरीबों को सशक्त करने वाली सरकार है। कोरोना काल में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने मानवता की सेवा की जो अनोखी मिसाल पेश की, इसके लिए पूरे विश्व में उनकी मुक्त कंठ से लगातार सराहना हुई है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध करा रही है ताकि वैश्विक महामारी के दौर में देश का कोई भी व्यक्ति भूखा सोने पाए। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी माना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश में कोरोना महामारी के बावजूद अत्यंत गरीबी की दर को 1% के भीतर रखने में मदद मिली है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरीब हितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार पिछले 8 वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में लगभग 12.3% की कमी आई है। साथ ही तमाम आर्थिक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की विकास दर को दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला विकास दर बताया है। आज भारत का निर्यात 400 बिलियन डॉलर को भी पार कर गया है। भारत आज एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित हो रहा है। मुफ्त में देशवासियों को डबल डोज का वैक्सीनेशन कर माननीय प्रधानमंत्री जी ने 135 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित करने का काम किया।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बापू ने अपना पूरा जीवन खादी के लिए लगा दिया लेकिन कांग्रेस ने खादी के प्रचार-प्रसार के लिए कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद खादी का जमकर प्रचार-प्रसार हुआ और लोगों ने इसे अपने जीवन में अपनाया। इसका परिणाम यह हुआ कि 2021-22 में खादी उद्योग का टर्नओवर लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपये का रहा जो आजाद भारत में सबसे अधिक है। यूक्रेन के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लगभग 23,000 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन