Salient points of speech of Hon'ble BJP President Shri J.P. Nadda while addressing Karyakarta Samavesh in Hosapete (Karnataka)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
17-04-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा होसपेट, कर्नाटक में आयोजितकार्यकर्ता समावेश' में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

2023 में भी पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में कमल खिलना तय है। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टीमिशन 150’ के अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कटिबद्ध है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यों को धरती पर उतारना और लाभार्थियों तक लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करना भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है और उन्हें ये कार्य पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में करना होगा।

*****************

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जनादेश से कुछ लोग बौखला गए हैं और उनकी बौखलाहट समाज को विघटित करने वाले षड्यंत्रों के साथ जुड़ गई है। यही कारण है कि कहीं रामनवमी तो कहीं हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्राओं पर हमले हो रहे हैं।

*****************

रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्राओं पर हुए हमले डिजाइंड तरीके से समाज को विघटित करने की साजिश है। पीएफआई जैसी देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतें षड्यंत्र करके समाज को विघटित करने की साजिश रच रही है।

*****************

शोभा यात्राओं पर हुए हमले के विषय पर कांग्रेस का व्यवहार सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदाराना है। यह कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार थी जिसने पीएफआई के लोगों को छुड़ाया था। कांग्रेस दिखाने के लिए तो आतंकवाद के खिलाफ बोलती है लेकिन जब सत्ता में होती है तो देशद्रोहियों को छोड़ती है।

*****************

अंदर से कांग्रेस विघटनकारी शक्तियों के साथ दोस्ती रखती है लेकिन बाहर मुखौटा लगा कर चलती है। भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे।

*****************

कांग्रेस और करप्शन, एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहाँ भाजपा है, वहां मिशन है लेकिन जहाँ कांग्रेस है, वहां कमीशन है।

*****************

कांग्रेस के नेता युवाओं की बेरोजगारी से नहीं, बल्कि जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद खुद के बेरोजगार हो जाने से दुखी हैं। राज्य-दर-राज्य इनका सूपड़ा साफ़ हो रहा है और इनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो रही हैं।

*****************

भारत अब बदल चुका है। देश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की बजाय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद, राष्ट्रवाद औरसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत पर चलने का दृढ़ निश्चय कर लिया है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी भारत एक वैश्विक आर्थिक ताकत के रूप में यदि प्रतिष्ठित हुआ है तो यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के बल पर ही संभव हो पाया है।

*****************

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के मुकाबले कर्नाटक की भाजपा सरकार ने तीन वर्षों में कांग्रेस की सरकार से लगभग दो गुना सड़क का निर्माण कराया है।

*****************

भाजपा लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आई है। हम गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए एक्टिव एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।    

*****************

कांग्रेस या जनता दल (एस) के नेताओं में ये ताकत नहीं कि वे जनता का सामना करें क्योंकि उन्होंने तो कर्नाटक और ही कर्नाटक की जनता के लिए कुछ किया है। इनका काम तो समाज में फूट डाल कर, लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीति करने का रहा है।

*****************

भाजपा, भारत के जनता की पार्टी है, देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित पार्टी है। हमें एकजुट होकर देश को आगे ले जाना है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को पूरा करना है।

*****************

यदि देश को आगे ले जाना है तो कर्नाटक को मजबूत करना होगा। कर्नाटक मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। बूथ, सत्ता का गर्भ गृह होता है। प्रजातंत्र में वाही पार्टी विजयी होगी जिसका कार्य बूथ पर अच्छा होगा। जो बूथ जीतेगा, वहीं चुनाव भी जीतेगा।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को प्रसिद्ध आंजनेय मंदिर, होसपेट (कर्नाटक) के प्रांगन में पार्टी केकार्यकर्ता समावेश' बैठक को संबोधित किया और संगठन एवं पार्टी को मजबूती देने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यकर्ता समावेश में होसपेट जिले के बूथ अध्यक्ष और होसपेट मंडल के लगभग 5,000 से अधिक बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील, राष्ट्रीय महामंत्री एवं कर्नाटक के प्रभारी श्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सीटी रवि, प्रदेश की सह प्रभारी श्रीमती डी के अरुणा, लोक सभा सांसद एवं भाजपा की युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या, प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कई भाजपा सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज कर्नाटक दुनिया का एक लीडिंग आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है। कर्नाटक के लोग उद्यमी हैं, मेहनती हैं और आगे बढ़कर चलने की तमन्ना लेकर चलने वाले लोग हैं। कर्नाटक पुरातन संस्कृतियों को संभालकर नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 312 मंडलों, 1,445 मानस शक्ति, 11,642 शक्ति केन्द्रों और सभी 58,186 बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टीमिशन 150’ के अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कटिबद्ध है। मैं सभी बूथ अध्यक्षों और बूथ कार्यकर्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूँ कि आप बूथ के कार्यक्रमों और पन्ना कमिटी के कार्यों को महत्व दें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यों को धरती पर उतारना और लाभार्थियों तक लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करना, भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है और उन्हें ये कार्य पार्टी के एक सिपाही के रूप में करना होगा। बूथ, सत्ता का गर्भ गृह होता है। प्रजातंत्र में वाही पार्टी विजयी होगी जिसका कार्य बूथ पर अच्छा होगा। जो बूथ जीतेगा, वहीं चुनाव भी जीतेगा।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और करप्शन, एक-दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जहाँ भाजपा है, वहां मिशन है लेकिन जहाँ कांग्रेस है, वहां कमीशन है। कांग्रेस के नेता आजकल तड़प रहे हैं, वे दुखी हैं क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है। कांग्रेस के नेता युवाओं की बेरोजगारी से नहीं, जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद खुद के बेरोजगार हो जाने से दुखी हैं। राज्य दर राज्य इनका सूपड़ा साफ़ हो रहा है, इनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो रही हैं।

 

कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को मिले ऐतिहासिक जनादेश से कुछ लोग बौखला गए हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट समाज को विघटित करने वालों के षड्यंत्रों के साथ जुड़ गई है। यही कारण है कि कहीं रामनवमी तो कहीं हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्राओं पर हमले हो रहे हैं। क़ानून अपना काम करेगा लेकिन मेरा मानना है कि रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्राओं पर हमले डिजाइंड तरीके से समाज को विघटित करने की साजिश है। पीएफआई जैसी देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतें षड्यंत्र करके समाज को विघटित करने की साजिश कर रही है। इस विषय पर कांग्रेस का व्यवहार सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदाराना है। यह कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार थी जिसने पीएफआई के लोगों को छुड़ाने का काम किया था। कांग्रेस दिखाने के लिए तो आतंकवाद के खिलाफ बोलती है लेकिन जब सत्ता में होती है तो देश द्रोहियों को छोड़ती है। अंदर से ये विघटनकारी शक्तियों के साथ दोस्ती करते हैं लेकिन बाहर मुखौटा लगा कर चलते हैं। भाजपा कार्यकर्ता जमीन पर ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे। देश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिल रहे लगातार प्यार और समर्थन से स्पष्ट है कि भारत अब बदल चुका है। भारत अब तो जातिवाद पर चलेगा, परिवारवाद पर, क्षेत्रवाद पर और ही तुष्टिकरण की राजनीति पर। देश की जनता ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद, राष्ट्रवाद औरसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत पर चलने का दृढ़ निश्चय कर लिया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। भारत अब एक्सपोर्टिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है। पहले भारत में महामारियों अथवा किसी बड़ी बीमारी का टीका आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन कोविड महामारी में माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में केवल 9 महीने में ही दो-दो वैक्सीन बन कर तैयार हुआ। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज गति से चलने वाला वैक्सीनेशन अभियान भारत में चल रहा है। 135 करोड़ देशवासियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुरक्षा कवच दिया है। वैक्सीन मैत्री के तहत भारत ने दुनिया के कई देशों की मदद की।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बेंगलुरु दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आईटी हब है। साथ ही, कर्नाटक स्टार्ट-अप का भी बहुत बड़ा हब है। देश का जीएसटी कलेक्शन लगातार हर महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। टैक्स कलेक्शन में भी 34% रेवेन्यू का इजाफा हुआ है। तमाम अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के और आगे बढ़ने का अनुमान लगाया है। सभी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। हायरिंग में 31% का ग्रोथ देखने को मिला है। विपरीत परिस्थितियों में भी भारत एक वैश्विक आर्थिक ताकत के रूप में यदि प्रतिष्ठित हुआ है तो यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के बल पर ही संभव हो पाया है।

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से मातृशक्ति का सशक्तिकरण हो रहा है। हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि देश में कोई भी गरीब बिना अपने घर के न रहे। कर्नाटक में भी हर गरीब को अपना घर देने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे इनिशिएटिव से जन-जन का कल्याण हो रहा है। कर्नाटक में दिव्यान्गों, विधवाओं, ट्रांसजेंडर्स आदि के कल्याण के लिए काम कर रही है, इनके पेंशन में भी वृद्धि की गई है। आज कर्नाटक मसाला निर्यात में रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कॉफ़ी निर्यात में भी कर्नाटक ने लंबी छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के मुकाबले कर्नाटक की भाजपा सरकार ने तीन वर्षों में कांग्रेस की सरकार से लगभग दो गुना सड़क का निर्माण कराया है। भारतीय जनता पार्टी लोगों की सेवा के लिए राजनीति में है। हम गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए एक्टिव एजेंट के रूप में कार्य करने राजनीति में आये हैं।    

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में भी पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में कमल खिलना तय है क्योंकि हम अपने काम के आधार पर जनता से वोट मांगने जाते हैं। कांग्रेस या जनता दल (एस) के नेताओं में ये ताकत नहीं कि वे जनता का सामना करें क्योंकि उन्होंने तो कर्नाटक और ही कर्नाटक की जनता के लिए ही कुछ किया है। इनका काम तो समाज में फूट डाल कर, लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीति करने का रहा है। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो इंडियन है और ही नेशनल। यह अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। भाजपा को छोड़कर बाकी सभी पार्टियां या तो क्षेत्रीय पार्टियां हैं या फिर परिवारवादी। भाजपा, भारत के जनता की पार्टी है, देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित पार्टी है। हमें एकजुट होकर देश को आगे ले जाना है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को पूरा करना है। यदि देश को आगे ले जाना है तो कर्नाटक को मजबूत करना होगा। कर्नाटक मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन