Salient points of speech : Hon'ble BJP President Shri J.P. Nadda while launching report card of 10 yrs of BJP Goa Govt and flagging-off Sankalp Rath in Panaji (Goa)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
22-12-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय, गोवा में प्रदेश भाजपा सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों पर रिपोर्ट कार्ड जारी करने और घोषणापत्र हेतु सुझावों के संकलन के लिए संकल्प रथ को रवाना करने के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मैं आज गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड आप के सामने रख रहा हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी - जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे। अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड बताना हमारी कार्यसंस्कृति रही है, हमारी परंपरा रही है।

***************

गोवा की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा को जारी रखते हुए प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। डबल इंजन की सरकार में गोवा में विकास की संस्कृति प्रतिष्ठित हुई है।

***************

गोवा में हमारे प्रयास के मूल में है प्रदेश के विकास में जनता की सहभागिता और जनता के जीवन स्तर का उत्थान। विकास, प्रगति और उत्थान की राजनीति के लिए भाजपा हमेशा खड़ी रही है। विपरीत परिस्थितियों में केवल भाजपा ही गोवावासियों के साथ खड़ी हुई है।

***************

पिछले 10 सालों में हमने गोवा को एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित किया है, अगले पांच सालों में हमगोल्डन गोवा' के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।

***************

गोवा के निर्माण से लेकर आज तक का विकास देखिये और पिछले 10 साल का भाजपा का विकास देखिये, तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि हमने गोवा में विकास की एक नई कहानी लिखी है।

***************

हमारा सदैव ही मानना रहा है कि गोवा का भविष्य, गोवा के लोगों द्वारा तय किया जाएगा। इसलिए, हम अपना संकल्प पत्र बनाने के लिए आपके सुझावों जानने हेतु आपके पास रहे हैं।

***************

संकल्प रथ गोवा की सभी विधान सभाओं से होकर गुजरेगी और 5 जनवरी तक संकल्प पत्र के लिए लोगों के सुझाव एकत्रित करेगी। लोग अपने सुझाव http://Goa.bjp.org/vachannama.php वेबसाईट के माध्यम से भी दे सकते हैं।

***************

गोवा की जनता संकल्प पेटी में भी अपने सुझाव डाल सकते हैं। वे 8882142142 नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये भी अपना सुझाव दर्ज करा सकते हैं। एसएमएस या व्हाट्सअप के जरिये भी सुझाव सीधे हम तक पहुंचाए जा सकते हैं।

***************

मैं गोवा के लोगों से आह्वान करने आया हूँ कि आप इसमें सहयोग करें ताकि हम एक साथ मिलकर गोवा के लिएबेहतर कलका निर्माण कर सकें।

***************

देश में राजनीतिक कार्यसंस्कृति में बदलाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बाद आया है। पहले तो लोक-लुभावन वादे किये जाते थे, समाज में वैमनस्य के बीज बोये जाते थे और वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति की जाती थी। केवल अपनी तिजोरी भरी जाती थी और फिर से अगले चुनावों में झूठे वादों की खेती कर वोटों की फसल काटने की साजिश रची जाती थी।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद जनता के हित की बात की जाती है, जनता की चिंता की जाती है। कांग्रेस की सरकार में देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। आज देश दुनिया में हर मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रतिष्ठित हो रहा है।

***************

देश और जनता की सेवा करने का काम तो पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और अब श्री नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है, बाकी सरकारों में तो सेवा करने के बदले मेवा खाने की प्रवृत्ति रही है।

***************

पिछले 10 वर्षों में पहले श्री मनोहर पर्रिकर जी के नेतृत्व में और अब श्री प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में गोवा ने विकास की दृष्टि से हर क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है।

***************

आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है। हमारी सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है।

***************

जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया और विधान सभा चुनाव हेतु पार्टी का घोषणापत्र बनाने के लिए जन-जन के सुझावों को एक्तात्रित करने के पावन उद्देश्य से संकल्प रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

 

संकल्प रथ गोवा की सभी विधान सभाओं से होकर गुजरेगी और संकल्प पत्र के लिए 5 जनवरी लोगों के सुझाव एकत्रित करेगी। लोग अपने सुझाव http://Goa.bjp.org/vachannama.php वेबसाईट के माध्यम से भी दे सकते हैं। वे प्रदेश में कई जगहों पर रखे संकल्प पेटी में भी अपने सुझाव डाल सकते हैं। गोवा की जनता 8882142142 नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये भी अपना सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इसी नंबर पर एसएमएस या व्हाट्सअप के जरिये भी सुझाव सीधे हम तक पहुंचाए जा सकते हैं।

 

इस अवसर पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गोवा के निर्माण से लेकर आज तक का विकास देखिये और पिछले 10 साल का भारतीय जनता पार्टी का विकास देखिये, तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि हमने गोवा में विकास की एक नई कहानी लिखी है। देश में राजनीतिक कार्यसंस्कृति में बदलाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बाद आया है। पहले तो लोक-लुभावन वादे किये जाते थे, समाज में वैमनस्य के बीज बोये जाते थे, वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति की जाती थी और सत्ता में आने के बाद केवल और केवल अपने परिवार का भला किया जाता था और अपनी तिजोरी भरी जाती थी, जनता से कोई सरोकार नहीं रहता था। फिर से अगले चुनावों में झूठे वादों की खेती कर वोटों की फसल काटने की साजिश रची जाती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद जनता के हित की बात की जाती है, जनता की चिंता की जाती है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। आज देश दुनिया में हर मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रतिष्ठित हो रहा है। देश और जनता की सेवा करने का काम तो पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और अब श्री नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है, बाकी सरकारों में तो सेवा करने के बदले मेवा खाने की प्रवृत्ति रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं आज गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड आप के सामने रख रहा हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी - जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे। जनता जनार्दन को अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड बताना हमारी कार्यसंस्कृति रही है, हमारी परंपरा रही है। इसलिए गोवा की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा को जारी रखते हुए प्रदेश में पुनः भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। डबल इंजन की सरकार में गोवा में विकास की संस्कृति प्रतिष्ठित हुई है। जुआरी ब्रिज, अटल सेतु और मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इसी विकास की संस्कृति की एक बानगी है। पिछले 10 सालों में हमने गोवा को एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित किया है, अगले पांच सालों में हमगोल्डन गोवा' के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।

 

हम हर बार जनता के सामने अपने काम के आधार पर वोट मांगने जाते हैं, झूठे वादों के आधार पर नहीं। जनता जानती है कि भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा कर दिखाती है। गोवा ने विकास के कई क्षेत्र में देश को राह दिखाई है। कोरोना से लड़ाई के बावजूद हमारी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किये हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा की तरह, जैसा कि हमारा मानना रहा है - गोवा का भविष्य, गोवा के लोगों द्वारा तय किया जाएगा। इसलिए, हम आपके सुझावों के लिए आपके पास रहे हैं, यह समझने के लिए कि आप गोवा का भविष्य कैसा चाहते हैं और आपकी दृष्टि क्या है। इसी मंशा के साथ, हम 'संकल्प पत्र रथ यात्रा' की शुरुआत कर रहे हैं। हम संकल्प रथ के माध्यम से आपके पास हर निर्वाचन क्षेत्र में आएंगे कि गोवा को कैसे शासित किया जाना चाहिए, इस बारे में आपका दृष्टिकोण, आकांक्षाएं और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके तहत ग्राम स्तर पर एक संकल्प पेटी की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से आम लोग अपनी आवाज उठा सकें। आप फोन और वेबसाइट के जरिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। फिर प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाएगा और आपके सुझावों के आधार पर हम गोवा के भविष्य के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार करेंगे। मैं गोवा के लोगों से आह्वान करने आया हूँ कि आप इसमें सहयोग करें ताकि हम एक साथ मिलकर गोवा के लिएबेहतर कलका निर्माण कर सकें।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहले श्री मनोहर पर्रिकर जी के नेतृत्व में और अब श्री प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में गोवा ने विकास की दृष्टि से हर क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है। आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है। गोवा में क्राइम डिटेक्शन रेट 86% से बढ़ कर 93% हो गया है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है। जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर से गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था की गई है। गोवा में हमारे प्रयास के मूल में है प्रदेश के विकास में जनता की सहभागिता और जनता के जीवन स्तर का उत्थान।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विकास, प्रगति और उत्थान की राजनीति के लिए भाजपा हमेशा खड़ी रही है। विपरीत परिस्थितियों में केवल भाजपा ही गोवावासियों के साथ खड़ी हुई है। इसलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आप इस अभियान में पूरे मन से भाग लें और एक 'गोल्डन गोवा' बनाने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें, जिसके लिए श्री मनोहर पर्रिकर जी ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन