Salient points of speech of Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji while interacting people of Bijnor, Mathura, Agra, and Bulandshahar (U.P.) via Jan-Chaupal virtually


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
06-02-2022
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वाराजन-चौपाल' कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मथुरा, आगरा तथा बुलंदशहर के 21 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के साथ किये गए संवाद के मुख्य बिंदु

 

हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गईं हैं, परमात्मा में विलीन हो गईं। आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं।

******************

धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नही पा सकते। जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा।

******************

उत्तर प्रदेश में जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो प्रदेश की जनता की आस्था से मतलब रहा है और आप लोगों की जरूरतों से। उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो। उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं, उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है।

******************

पहले की सरकारे भय निर्माण में जुटी थी, भय निर्माण करना उनका काम था। हम भविष्य का निर्माण कर रहें हैं। पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर।

******************

पहले परिवार ही सरकार थी; अब पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार का परिवार है। परिवारवादी सरकारों के लिए सत्ता शासन का माध्यम थी। हमारे लिए सत्ता जनता की सेवा करने का रास्ता है। हमारी सरकार गांव, गरीब को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

******************

यूपी की भलाई के लिए इन नकली समाजवादियों और उनके साथियों का सत्ता से दूर रहना आवश्यक है। आज भी वो किसानों से झूठे वादे किए जा रहे हैं, गन्ना किसानों को झूठी बातें बताकर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।

******************

आज सब लोगों को पर्याप्त और समान अवसर मिल रहें है। यूपी में भाजपा सरकार ने युवाओं को रिकार्ड सरकारी नियुक्तियां दी है।

******************

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता को वर्चुअल संबोधित किया और उनसे एक बार पुनः भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज हमारे लिए एक बहुत दुखद खबर आई है। हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गईं हैं, परमात्मा में विलीन हो गईं। आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं। भारत की जो पहचान उन्होंने बनाई, भारत के संगीत को जो स्वर दिया, उससे दुनिया को भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नही पा सकते। जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा। उत्तर प्रदेश में जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो उत्तर प्रदेश की जनता की आस्था से मतलब रहा है और आप लोगों की जरूरतों से। उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो। उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं, उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि हाइवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट पाट की जाती थी। बीच हाइवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं। तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी। पहले की सरकारे भय निर्माण में जुटी थी, भय निर्माण करना उनका काम था। हम भविष्य का निर्माण कर रहें हैं। अब रिकार्ड हाईवे भी बन रहे हैं और उन हाइवेज़ पर लोग निडर होकर सफर भी कर रहे हैं। आज यूपी में बहनें-बेटियां कह रही हैं- पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों का एक और पसंदीदा खेल होता था। तिजोरियों को भरने का खेल। सब मिलकर खेलते थे। मिलकर खाते थे। आज ऐसे लोगों का पूरा खेल बिगड़ गया है। पहले परिवार ही सरकार थी; अब पूरा यूपी भाजपा सरकार का परिवार है। परिवारवादी सरकारों के लिए सत्ता शासन का माध्यम थी। हमारे लिए सत्ता जनता की सेवा करने का रास्ता है। हम लगातार इसी उद्देश्य से काम कर रहे हैं। हमारी सरकार गांव, गरीब को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि गरीब के घरों को लेकर नकली समाजवादियों का क्या रवैया रहा है, ये मैं आपको जरूर याद दिलाना चाहता हूं। आगरा, मथुरा और बुलंदरशहर के शहरी क्षेत्रों में पिछली सरकार ने आठ हजार से भी कम घर गरीबों के लिए बनवाए थे। पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने आगरा-मथुरा और बुलंदशहर में ही करीब 85 हजार घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। यूपी की भलाई के लिए इन नकली समाजवादियों और उनके साथियों का सत्ता से दूर रहना आवश्यक है। आज भी वो किसानों से झूठे वादे किए जा रहे हैं, गन्ना किसानों को झूठी बातें बताकर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

यूपी का युवा भूला नहीं है कि कैसे इसी प्रदेश में पहले की सरकारों में नौकरी के लिए क्या योग्यता तय थी? क्या क्या खेल होते थे? कहां कहां से खेल होते थे? आज सब लोगों को पर्याप्त और समान अवसर मिल रहें है। यूपी में भाजपा सरकार ने युवाओं को रिकार्ड सरकारी नियुक्तियां दी है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please लॉगिन