Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji addressing a public meeting in Kasganj (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
11-02-2022
Press Release

भारतीय जनता पार्टी

(केंद्रीय कार्यालय)

6A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली

11 फरवरी 2022, शुक्रवार

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कासगंज, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में हर जगह भाजपा का परचम लहरा रहा है। इसलिए घोर परिवारवादियों ने अभी से ही ईवीएम (EVM) और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

*****************

मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार उत्तर प्रदेश की जनता दे रही है, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है। इन लोगों ने जनता को बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की कितनी ही कोशिशें की लेकिन ये लोग अपने इरादे में फेल हो गए।

*****************

पहले चरण में अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। उत्तर प्रदेश में आज किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। जो विकास योगी जी की सरकार में हुआ, हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ।

*****************

उत्तर प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें परिवारवादी सरकार नहीं, प्रगतिशील और प्रतिभाशील सरकार चाहिए। परिवारवाद की मानसिकता युवाओं के भविष्य पर संकट है। विकास के इस सिलसिले को मजबूत बनाना है। दंगे से यूपी को दूर रखना है।

*****************

परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने - ये लोग पहले चाहते थे, आज चाहते हैं।

*****************

मैं उत्तर प्रदेश की जनता को सावधान करते हुए कहना चाहता हूँ कि ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।

*****************

जहां डर होता है, जहां अपराध होता है। जहां माफियाराज होता है, फिरौती-छीना झपटी होती है, वहां विकास संभव नहीं होता। योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का माहौल देकर समृद्धि का नया द्वार खोला है।

*****************

आप लोग इस बात का भी ध्यान रखिए कि इस बार भी इन घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जो आप लोगों से खार खाए बैठे हैं। इन अपराधियों और गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना होगा।

*****************

गरीबों की सरकार जब होती है तो वो इसी प्रकार- सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर काम करती है लेकिन जब घोर परिवारवादी सरकार में रहते हैं तो वो अपने परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं। परिवारवादी लोग, हमारे युवाओं के उज्जवल भविष्य के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

*****************

गरीब सशक्त होगा, तो गरीबी को परास्त करेगा। गरीबों की सरकार होती है तो सबका साथ सबका विकास होता है। जब घोर परिवारवादी सरकार में होते हैं, तो वे अपने परिवार से बाहर सोचते ही नहीं।

*****************

बाबा साहब चाहते तो परिवार की एक पार्टी बनाते, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं दलित, शोषितों को परिवार माना और जीवन समर्पित कर दिया। परिवारवादी कभी नहीं चाहते कि ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हैं और उनके लिए चुनौती बन जाएं।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को पटियाली, कासगंज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाला जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि जहां डर और माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं। इसलिए, उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का मन बना लिया है।

 

श्री मोदी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना पूरा जीवन अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए समर्पित किया, दीनहीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। जब मैं आज कासगंज आया हूं तो बाबू जी की याद आना स्वाभाविक है। बाबू कल्याण सिंह जी का का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनका कासगंज से कितना साथ रहा, ये हम सब जानते हैं। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है।

 

कल हुए प्रथम चरण के मतदान की चर्चा करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए और प्रदेश में विकास के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर मतदान किया। जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में हर जगह भाजपा का परचम लहरा रहा है। घोर परिवारवादी लोगों को ये बात पता चल गई है। इसलिए उन्होंने अभी से ही ईवीएम (EVM) और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार उत्तर प्रदेश की जनता दे रही है, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है। इन लोगों ने कितनी कोशिश की जनता को बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हो पाए, ये अपने इरादे में फेल हो गए। पहले चरण में अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

 

श्री मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने - ये लोग पहले चाहते थे, आज चाहते हैं। ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को लगे लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया। मैं उत्तर प्रदेश की जनता को सावधान करते हुए कहना चाहता हूँ कि ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां डर होता है, जहां अपराध होता है। जहां माफियाराज होता है, फिरौती-छीना झपटी होती है, वहां विकास संभव नहीं होता। कानून व्यवस्था स्थापित करना कोई छोटी बात नहीं है। योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है। समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल आवश्यक है, वह माहौल योगी जी सरकार ने दिया है। दबंग, दंगा और माफियाराज को अब हमें यूपी से हमेशा के लिए बाहर कर देना है। मैं उत्तर प्रदेश की जनता से विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि आप लोग इस बात का भी ध्यान रखिए कि इस बार भी इन घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जो आप लोगों से खार खाए बैठे हैं। इन अपराधियों और गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना होगा। मैं इस क्षेत्र के नौजवानों से, पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं से खास तौर से कहूंगा कि उत्तर प्रदेश के बेहतर भविष्य से आपका भी भविष्य जुड़ा हुआ है।

 

श्री मोदी ने कहा कि गरीबों की सरकार जब होती है तो वो इसी प्रकार- सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर काम करती है लेकिन जब घोर परिवारवादी सरकार में रहते हैं तो वो अपने परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं। परिवारवादी लोग, हमारे युवाओं के उज्जवल भविष्य के सबसे बड़े दुश्मन हैं। घोर परिवारवाद की जो ये मानसिकता आज़ादी के बाद देश और उत्तर प्रदेश में पनपी, उसने यूपी के युवाओं की ताकत को बढ़ने नहीं दिया। इसलिए यूपी का विकास सीमित रहा, विकास धीमा रहा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार वादी लोग इस समय बौखलाए हैं। ठान कर बैठे हैं, गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। हम चाहते हैं योजनाएं चालू रहें, गरीब के घर चूल्हा जले। इस क्षेत्र के गांवों को इन परिवारवादियों ने बेसहारा छोड़ दिया है। उन्हें डबल इंजन की सरकारने पुल दिए हैं, सड़कें दी हैं। गन्ना, आलू, अमरूद आम उगाने वाले छोटे किसान नई आशा का अनुभव कर रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने को मदद दी जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। इससे कम ब्याज पर बैंक से लोन मिल सकता है। यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। उत्तर प्रदेश का नागरिक इस बात पर गर्व करेगा कि कई दशकों से सरकारों पर आरोप लगे, लेकिन आपके पास ऐसा सीएम है, विरोध भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर पाए। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी की जनता अच्छे तरीके से जानती है।

 

श्री मोदी ने कहा कि हमारा गरीब सशक्त होगा, तो गरीबी को परास्त करेगा। पहली बार देश में रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को स्वनिधि योजना से मदद दी जा रही है। गरीबों की सरकार होती है तो सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर काम करती है। जब घोर परिवारवादी सरकार में होते हैं, तो अपने परिवार से बाहर सोचते ही नहीं। उत्तर प्रदेश में आज किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। किसानों के लिए महंगी कीमत पर बाहर से खाद, दवा लाए, लेकिन किसानों को कम पैसे पर दिया। एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खाद सब्सिडी के लिए रखा है। उत्तर प्रदेश के किसानों ने रिकार्ड उत्पादन करके दिखाया है। सरकार ने भी रिकार्ड खरीद की है। डबल इंजन की सरकार ने लघु उद्योग को भी बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया है। ढाई लाख करोड़ की मदद दी गई। सरकार के प्रयास की वजह से डेढ़ करोड़ लोगों का रोजगार जाने से बचा। योगी जी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है। उसकी वाहवाही हो रही है। इसलिए लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है। आपने हमें परखा है। गरीब का विकास हो, मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। परिवारवादी स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोाटाले करते थे लेकिन योगी जी की सरकार में अस्पताल और मेडिकल कालेज का जाल बिछा दिया है। जो विकास योगी जी की सरकार में हुआ, हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ। योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्या में लता मंगेशकर जी के नाम पर चौराहे का नामकरण करना बहुत बड़ा फैसला है। मैं इसके लिए उनका अभिनंदन करता हूँ। योगी आदित्यनाथ का जो फिल्म सिटी बनाने का सपना है उसका नाम लता मंगेशकर एकेडमी करने पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

 

श्री मोदी ने कहा कि बाबा साहब चाहते तो परिवार की एक पार्टी बनाते, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं दलित, शोषितों को परिवार माना और जीवन समर्पित कर दिया। परिवारवादी कभी नहीं चाहते कि ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हैं और उनके लिए चुनौती बन जाएं। आप तय करें कि परिवारवादी चाहिए या प्रतिभाशील। परिवारवाद की मानसिकता युवाओं के भविष्य पर संकट है। विकास के इस सिलसिले को मजबूत बनाना है। दंगे से यूपी को दूर रखना है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन