Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji addressing a public meeting in Kannauj (Uttar Pradesh


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
12-02-2022
Press Release

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कन्नौज, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यूपी में लड़ाई इस बात की है ही नहीं कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी नहीं। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि- “आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। मुकाबला तो इस बात का है कि भाजपा की सरकार पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी।

*****************

पहले चरण के मतदान के बाद दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हो गए हैं, उनकी हालत खराब हो गई है क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रही है। ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है।

*****************

यूपी की जनता जानती है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। पहले की सरकारों में यूपी के जिलों की पहचान माफियाओं के नाम से होती थी जबकि योगी सरकार उनकी पहचान वहां के उत्पादों से हो रही है।

*****************

जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो, वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए कैसे कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और उनकी तो हालत ऐसी है कि कई लोग तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

*****************

लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है- “Government of the people, by the people, for-the-people” यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। पर, घोर परिवारवादी पार्टियों ने लोकतंत्र की परिभाषा को ही बदल दिया। ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन। “Government of the family, by the family, for the family.”

*****************

उत्तर प्रदेश की जनता को जनता की सेवा करने वाले लोग चाहिये, परिवार की सेवा करने वाले नहीं। किसी को हैदराबाद से तो किसी को बंगाल से बुलाया गया है, सिर्फ मोदी को हराने के लिए।

*****************

सिर्फ विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता है लेकिन जब नीयत साफ होती है, मेहनत दिन रात होती है, जनता के सुख दुख की चिंता होती है, तभी सामान्य मानवीय के मन में विश्वास पैदा होता है।

*****************

घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा। हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हैं।

*****************

गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेज़ी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है।

*****************

सबका साथ, सबका विकास क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया।

*****************

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया

*****************

एक तरफ वे लोग हैं जिन्होंने परिवारवार, क्षेत्रवाद फैलाया है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने राष्ट्रवाद की अलख जगाई है। आज वे हमारी नकल कर रहे हैं और भाजपा को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

*****************

क्या अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बहन मायावती जी और सोनिया जी राम लला के दर्शन करने गए, नहीं गए। ये देश का बंटवारा करने वाले लोग है। इनका एक ही उद्देश्य है कि भाजपा आने पाए।

*****************

एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ सभी दल हैं। भाजपा ने कोरोना काल में भी काम किया। इनसे कोई पूछे संकट के समय ये कहाँ थे और आज ये वोट मांगने घर से निकल रहे हैं!

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को अन्नपूर्णा मंदिर, कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाला जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि पहले चरण के मतदान के रुझान से यह और स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की है ही नहीं कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि- “आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। मुकाबला तो इस बात का है कि भाजपा की सरकार पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हो गए हैं, उनकी खराब हो गई है। वे लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे लेकिन मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश की जनता माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रही है। ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। गुजरात में भाजपा की सरकार आने से पहले हर साल छोटी-छोटी बातों पर दंगे हो जाते थे। जब से गुजरात की जनता ने भाजपा को मौका दिया है, तब से वहां कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है। सभी के प्रयासों से गुजरात दिनों दिन प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। पहले की सरकारों के समय यूपी के जिलों की पहचान माफियाओं के नाम से होती थी। योगी सरकार में यूपी के जिलों की पहचान वहां के उत्पादों से हो रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए कैसे कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और उनकी तो हालत ऐसी है कि कई लोग तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है- “Government of the people, by the people, for-the-people” यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया। ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन। “Government of the family, by the family, for the family.” उत्तर प्रदेश की जनता ने फिर ठान लिया है कि अपने परिवार के स्वार्थ में काम करने वाले लोग अब उत्तर प्रदेश में नहीं चाहिये। यूपी के लोगों को तो जनता की सेवा करने वाले लोग चाहिये, परिवार की सेवा करने वाले नहीं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा। हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हैं। जो काम इन्हें छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है। हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है। हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है। सिर्फ विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता है लेकिन जब नीयत साफ होती है, मेहनत दिन रात होती है, जनता के सुख दुख की चिंता होती है, तभी सामान्य मानवीय के मन में विश्वास पैदा होता है।  चाहे हर गरीब को पक्का घर देना हो, हर गांव को तेज़ इंटरनेट की सुविधा देनी हो, हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना हो, हाईवे-एक्सप्रेसवे बनाने हो, गांव के पास ही अच्छे भंडार, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, कृषि आधारित उद्योग लगाने हों - इसके लिए हमारी सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेज़ी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता? यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता। दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बाजारों में बिकवाता। सबका साथ, सबका विकास क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया

 

श्री मोदी ने कहा कि इस बार हाई वोल्टेज करंट चल रहा है और 10 मार्च के बाद ये अपना अस्तित्व बचाते नजर आएंगे। एक तरफ वे लोग हैं जिन्होंने परिवारवार और क्षेत्रवाद फैलाया है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने राष्ट्रवाद की अलख जगाई है। आज वे हमारी नकल कर रहे हैं और भाजपा आने पाए, इसलिए दूसरे दल से मिल रहे हैं। किसी को हैदराबाद से तो किसी को बंगाल से बुलाया गया है, सिर्फ मोदी को हराने के लिए। क्या अखिलेश यादव जी, मुलायम सिंह यादव जी, बहन मायावती जो और सोनिया जी राम लला के दर्शन करने गए, नहीं गए। ये देश का बंटवारा करने वाले लोग है। इनका एक ही उद्देश्य है कि भाजपा आने पाए। एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ सभी दल हैं। भाजपा ने कोरोना काल में भी काम किया। कोई इनसे पूछे कि संकट के समय ये कहाँ थे और आज ये वोट मांगने घर से निकल रहे हैं!

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल के भीतर अब योगी जी कीसरकार के समय जिलों की पहचान वहां के उत्पादों से हो रही है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट के तहत योगी जी की सरकार ने औरैया के देसी घी को भी अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद की है, इटावा के बुनकरों द्वारा बनाए उत्पाद देश-विदेश में धूम मचाए इसके लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। यूपी में ऐसे उत्पादों को अंतराष्ट्रीय मार्केट में पहुंचाने के लिए भी काम हो रहा है। अब तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी जल्द तैयार होने वाला है, इसका भी लाभ औरैया इटावा सहित इस पूरे क्षेत्र को होने वाला है। गांव, गरीब और किसान पशुपालक सभी का जीवन बेहतर बनाने के लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं। हमारे यहां पशुधन का क्या महत्व है, ये गोपालकों से बेहतर कौन बता सकता है। बीते वर्षों हमारी सरकार ने गोवर्धन योजना की शुरुआत की, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया और डेयर उद्योग के इंफ्रोस्ट्रक्चर के लिए विशेष फंड बनाया। हमने पहली बार पशुपालकों और मछली पालन से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन