Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji addressing a public meeting in Jalandhar (Punjab).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
14-02-2022
Press Release

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जालंधर, पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नवा टीम के साथ। पंजाब में भी अब डबल इंजन की सरकार से विकास होगा और बदलाव होगा। पंजाब अब बंटवारा-वादियों का साथ देगा, अवसरवादियों को मौका देगा। पंजाब अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा।

*****************

मैं जालंधर के देवी तालाब मंदिर में माता जी के दर्शन करने जाना चाहता था लेकिन यहां की पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर लिये। ये हालत है पंजाब में प्रशासन का। गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया- मानस की जात सभौ एक ही पहिचानो। भाजपा इन्हीं आदर्शों पर काम करती है।

*****************

पंजाब का मुझ पर कर्ज है, मैं कर्ज चुकाना चाहता हूं। मैं इस युवा पीढ़ी को बचाना चाहता हूं। हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए, पंजाब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुझे आशीर्वाद दीजिए। मैं आपके लिए अपनी जिंदगी खपाना चाहता हूं।

*****************

हम नवा पंजाब के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नवा पंजाब मतलब जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा। नवा पंजाब जो कर्ज़ से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा। नवा पंजाब जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी। नवा पंजाब जहां भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा।

*****************

पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। काँग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती। और, जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे भी हजार रोड़े खड़े कर देती है।

*****************

हमारे गुरुओं ने, संतों ने कहा है, पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है! कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है। आप देखिए, आज काँग्रेस पार्टी की क्या गति है! आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं।

*****************

अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।

*****************

हम गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह जी की 350वें प्रकाश पर्व को पूरे देश और पूरे विश्व में शान से मानते हैं। हमने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा की।

*****************

हम देश की सीमा को मजबूत करते हैं। सेना को अधिकार देते हैं, उनका सम्मान करते हैं जबकि कुछ लोग सेना की शहादत पर सवाल उठाते हैं।

*****************

पूरा पंजाब गवाह है कि हमने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए SIT बनाई, उसके पीड़ितों की मदद की लेकिन दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। कांग्रेस एक परिवार के कब्जे में है।

*****************

जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने गए हैं। पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं। पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा।

*****************

कांग्रेस की नीतियों ने पंजाब के उद्योगों का तबाह कर दिया। हम यहाँ उद्योगों को एक नई ऊर्जा देंगे। भाजपा ही पंजाब का विकास कर सकती है। पंजाब को हम मिल कर आगे बढ़ाएंगे।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को जालंधर, पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और पंजाब की जनता से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि के लिए भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने की अपील की। मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह जी, संयुक्त अकाली दल के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह ढींढसा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ जी के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता उपस्थित थे।

 

वाहे गुरु जी का खालसा, जय भीम, हर हर महादेव। सभी को राम राम। सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ, देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को नमन करता हूँ। बाबा बंदा सिंह बहादुर, महाराजा रणजीत सिंह, लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधमसिंह, दोआब दा गांधी पंडित मूलराज शर्मा जी के चरणों मे श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने बोले सो निहाल के घोष से अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहाकि मैं जालंधर के देवी तालाब मंदिर में माता जी के दर्शन करने जाना चाहता था लेकिन यहां की पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर लिये। ये हालत है पंजाब में प्रशासन का। उन्होंने कि मेरा पंजाब से खास लगााव मिला है। मैं पंजाब की सेवा करता रहा हूं। मेरी ये सेवा नवा पंजाब के संकल्प से शुरू हो गया है। अब पंजाब का भाजपा गठबंधन सरकार के साथ विकास होगा।

 

आज पुलवामा के शहीदों की तीसरी बरसी है। उनके चरणों में शीश झुकाता हूं। कुछ ही दिनों में संत रविदास जी का धाम बनाने का काम शुरू होगा। मैं साधारण कार्यकर्ता के रूप में भटकता था, तब मुझे पंजाब ने संभाला। यह मुझ पर कर्ज है। आपने मेरी मेहनत देखी है। हम संकल्प को पूरा करने के लिए जीवन खपा देते हैं। नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नवा टीम के साथ। पंजाब भी अब डबल इंजन की सरकार से विकास होगा और बदलाव होगा।

 

गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया- मानस की जात सभौ एक ही पहिचानो।  भाजपा इन्हीं आदर्शों पर काम करती है। भव्य काशी धाम हमारे सामने है। हमने करतारपुर कारिडोर बनवाया। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूँ, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। अब मेरी ये सेवा, नवा पंजाब के संकल्प के साथ जुड़ गई है। नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक मेंनवा पंजाबबनेगा।

 

       नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा।

       नवा पंजाब- जो कर्ज़ से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा।

       नवा पंजाब- जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी।

       नवा पंजाब- जहां भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा।

 

मुझे खुशी है कि आज पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। पंजाब अब बंटवारा-वादियों का साथ देगा, अवसरवादियों को मौका देगा। पंजाब अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा। पंजाब की धरती वो धरती है जिसने देश को दिशा दी है, देश को हौसला दिया है। जब हमारे समाज में अँधियारा आया, तो गुरुनानक देव जी जैसे गुरु आए। गुरु अर्जुनदेव जी और गुरु गोविंद सिंह जी जैसे गुरुओं ने देश और धर्म की हिफाज़त की। पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। काँग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती। और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है।

 

हमारे गुरुओं ने, संतों ने कहा है, पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है! कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है। आप देखिए, आज काँग्रेस पार्टी की क्या गति है! आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं। अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।

 

       डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव पक्का घर बनाकर दे रही है।

       डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त वैक्सीन लगवा रही है।

       डबल इंजन की सरकार, गरीबों को बिना भेदभाव, मुफ्त राशन दे रही है।

       डबल इंजन की सरकार, बिना भेदभाव गांव का भी विकास कर रही है और शहरों का भी।

       डबल इंजन की सरकार पंजाब में ज्यादा तेजी से सड़कें बनवाएगी, ज्यादा तेजी से पंजाब में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी।

 

आज पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है। किसानों से MSP पर फसल खरीद भी भाजपा सरकार ने दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई है। हमने ये भी सुनिश्चित किया कि खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाए। हम गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को पूरे देश और पूरे विश्व में शान से मानते हैं। हमने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस की घोषणा की। हमने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी धूमधाम से मनाई। हम देश की सीमा को मजबूत करते हैं। सेना को अधिकार देते हैं, उनका सम्मान करते हैं जबकि कुछ लोग सेना की शहादत पर सवाल उठाते हैं। पूरा पंजाब गवाह है कि हमने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए SIT बनाई, उसके पीड़ितों की मदद की लेकिन दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। कांग्रेस एक परिवार के कब्जे में है।

 

जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने गए हैं। पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं। पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा। पंजाब की सेवा वही पार्टी कर सकती है जो दल से ऊपर देश की बात करती है। मैं पंजाब के लोगों को ये आश्वासन देना चाहता हूं, हम पंजाब के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम पंजाब के युवाओं के लिए, पंजाब की नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं सवाल पूछता हूं, आपके पास खेत है, गाड़ी है, अच्छी कमाई है, लेकिन आपका जवान बेटा नशे में डूब गया तो यह सब किस काम आएगा। बेटा बर्बाद हो गया तो आपके लिए क्या बचेगा। पंजाब का मुझ पर कर्ज है, मैं कर्ज चुकाना चाहता हूं। मैं इस युवा पीढ़ी को बचाना चाहता हूं। माताओं-बहनोंंसे कहना चाहता हूं कि  मैं आपका दुख जानता हूं। मुझे आशीर्वाद दीजिए। अपनी पीढ़ी को आशीर्वाद दीजिए। मैं आपके लिए अपनी जिंदगी खपाना चाहता हूं। मैं आपके सपनों को साकार करना चाहता हूं।

 

भाजपा के राज में बिना खौफ के कारोबार होगा। जालंधर समेत पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जमा हुआ है। हमने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है। हम किसानों पर बोझ नहीं आने देंगे। सारा बोझ हमने लिया। भाजपा ही पंजाब का विकास कर सकती है। पंजाब को हम मिल कर आगे बढ़ाएंगे। देश के 70 प्रतिशत खेल के सामान जालंधर में बनते हैं। यहां वोकल फार लोकल की बात करते हैं, तो उद्योगों को ताकत मिलती है। कभी कांग्रेस के मुंह से ऐसा सुना क्या। कांग्रेस की नीतियों ने पंजाब के उद्योगों का तबाह कर दिया। हम यहाँ उद्योगों को एक नई ऊर्जा देंगे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन