Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Gurdaspur and Jalandhar (Punjab).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
24-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे पंजाब में बीजेपी-एनडीए को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पंजाब को भ्रष्टाचार, कुशासन और नशे की बुराई से मुक्त कराना है। यह सिर्फ बीजेपी-एनडीए ही सुनिश्चित कर सकती है

*******************

जब तक काँग्रेस है,  समस्याएँ हैं। जहां काँग्रेस है, वहाँ समस्याएँ हैं। जहां बीजेपी है, वहां समाधान है, इसलिए ही देश ने नारा बुलंद किया है- 4 जून 400 पार।

*****************

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी देश की जनता को पता नहीं क्या समझते हैं, ये दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा करते हैं, भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं और यहाँ पंजाब में एक दूसरे को गाली दे रहे हैं।

*******************

झाडू पार्टी ने काँग्रेस से आपातकाल का पाठ भी अच्छे से सीख लिया है। ये काँग्रेस की फोटोकॉपी पार्टी, जो मीडिया हाउस इनकी धमकी के आगे नहीं झुक रहा, उस पर ये मुकदमें करवा रहे हैं! यही इनकी असलियत है।

*****************

हमारे पंजाब को सबसे ज्यादा घाव इसी इंडी गठबंधन ने दिये। आज़ादी के बाद विभाजन का घाव, स्वार्थ के चलते अस्थिरता का घाव, पंजाब में अशांति का लंबा दौर, पंजाब के भाई-चारे पर हमला और हमारी आस्था पर चोट। काँग्रेस ने पंजाब में क्या कुछ नहीं किया?

*******************

यहाँ इन्होंने अलगाववाद को हवा दी, फिर दिल्ली में सिखों का नरसंहार करवाया। काँग्रेस जब तक केंद्र सरकार में रही, दंगाइयों को बचाती रही। कांग्रेस के समय में नई-नई समस्याएँ पैदा होती थीं। मोदी ने पहली बार समस्याओं के हल निकाले हैं।

*******************

ये मोदी है जिसने सिख दंगों की फाइलें खुलवाई, आरोपियों को सजा दिलवाईआज भी काँग्रेस को, झाड़ू वाली पार्टी को, इस बात की तकलीफ है। इसलिए ये लोग मोदी को दिन रात गालियां देते फिरते हैं।

*******************

गुरुओं की इस धरती ने मुझे सिखाया है- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा। पहले देश में आतंकवाद का खतरा बढ़ता जा रहा था। आज मोदी सरकार ने देश में आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी है।

*******************

काँग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं। ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है और अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है। आज पंजाब में विकास ठप्प है और किसान परेशान हैं। और, ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

*****************

हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनवाया। पहले हरमंदिर साहिब में विदेशों से चंदे पर रोक थी। वो रोक हमने हटाई। हमारी सरकार ने गुरुओं के प्रकाश पर्व को पूरी श्रद्धा से देश-विदेश में मनाया।

*****************

कांग्रेस ने अपने चहेते इतिहासकारों से जो इतिहास की किताबें लिखवाई, उसमें दो परिवारों का जिक्र रहा,  एक अपने परिवार का और दूसरा मुगल परिवारों का, नतीजा ये हुआ है कि देश की कितनी ही पीढ़ियां, हमारे साहिबजादों के बलिदान से सही से परिचित ही नहीं हो पाई।

*****************

ये बीजेपी है, जो सीना ठोककर विरासत पर गर्व की बात करती है। हमने साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को, वीर बालदिवस मनाने की शुरुआत की। हमने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने की शुरुआत की।

*****************

आज ड्रग्स डीलरों को पंजाब में फ्री लाइसेन्स मिला हुआ है। परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। पंजाब के लोग भी समझ गए हैं, झाड़ पार्टी वाले, ये तो खुद नशे के होलसेल व्यापारी हैं। जिन्होंने इतना बड़ा शराब घोटाला किया हो, वो पंजाब में ड्रग्स की काली कमाई में डुबकी कैसे नहीं लगाएंगे?

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सिख विरोधी चेहरे को उजागर किया और कांग्रेस-आप पार्टी के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश किया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील जाखड़, जालंधर  प्रत्याशी श्री सुशील कुमार रिंकू, लुधियाणा प्रत्याशी श्री रवनीत सिंह बिट्टू, फिरोजपुर प्रत्याशी श्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, खड़ूर साहिब प्रत्याशी श्री मनजीत सिंह मन्ना, गुरदासपुर प्रत्याशी श्री दिनेश सिंह बब्बू, होशियारपुर प्रत्याशी श्रीमती अनीता, अमृतसर प्रत्याशी श्री तरणजीत सिंह संधू, सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि गुरदासपुर और भाजपा का रिश्ता कुछ खास है। चार बार के सांसद श्री विनोद खन्ना ने यहां के विकास कार्यों में अभूतपूर्व योगदान दिया है। भारतीय जनता पार्टी, पंजाब और देश के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगने आया है। 2024 का चुनाव देश के नेतृत्व का चुनाव है। आज एक ओर भाजपा और एनडीए, विकसित भारत का स्पष्ट विजन, राष्ट्र प्रथम का संकल्प, दस वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है, वहीं दूसरी ओर घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी इंडी गठबंधन है। इंडी गठबंधन के नेता इस देश की जनता को कुछ नहीं समझते हैं और आए दिन जनता को मूर्ख बनाने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। जनता भी समझ चुकी है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है, इसलिए जनता ने इंडी गठबंधन को हराने और भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि 2024 चुनाव में मोदी की सरकार बनना तय है और इसीलिए पंजाब एवं पूरे देश की जनता इंडी गठबंधन को वोट देकर अपना मताधिकार को व्यर्थ नहीं करने वाली है। इंडी गठबंधन के असली चेहरों को पंजाब से ज्यादा कोई नहीं जानता है, क्योंकि पंजाब को सबसे ज्यादा घाव इंडी गठबंधन ने ही दिए हैं। कांग्रेस ने आजादी के बाद विभाजन और स्वार्थ के चलते अस्थिरता का घाव दिया है। इसके अलावा पंजाब में अशांति का लंबा दौर रहा, भाईचारे पर हमला हुआ और आस्था पर चोट की गई। कांग्रेस ने पंजाब में अलगाववाद को हवा दी, फिर दिल्ली में सिखों का नरसंहार करवाया। कांग्रेस सरकार सदैव दंगाईयों को बचाती रही लेकिन मोदी ने सिख दंगों की फाइलें खुलवाकर आरोपियों को सजा दिलवाई। आज भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को इस बात की तकलीफ है इसीलिए ये लोग मोदी को दिन-रात गालियां देते फिरते हैं।

 

आदरणीय श्री मोदी ने कहा कि जब देशहित की बात आती हो, तो कांग्रेस सबसे पीछे खड़ी होती है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान दिल्ली से आदेश आते थे और कांग्रेस पंजाब में रिमोट कंट्रोल की सरकार चलाना चाहती थी, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के शहजादे का आदेश मानने से इनकार कर दिया, सीमावर्ती राज्य होने का कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी और दिल्ली के देशविरोधी आदेशों को सुनने से मना कर दिया, परन्तु इसके परिणामस्वरुप कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से ही हटा दिया। पंजाब की जनता पंजाब का यह अपमान नहीं भूल सकती है। आज भी पंजाब को रिमोट कंट्रोल से चलाने के प्रयास हो रहे हैं। दिल्ली के दरबारी पंजाब चला रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी इच्छा से एक निर्णय नहीं ले सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के जेल जाते ही पंजाब की सरकार ठप पड़ने लगी और यहां के मुख्यमंत्री को पंजाब की सरकार चलाने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ा। एक जून के बाद कट्टर भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे और क्या फिर पंजाब की सरकार जेल से चलेगी? पंजाब की वीरभूमि को ये पद्धति मंजूर नहीं है और इस तरह से ये लोग पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज पंजाब जिस स्थिति में है उससे बाहर निकालने के लिए मैं आज पंजाब की जनता से प्रार्थना करने और जनता से कुछ मांगने आया हूँ। पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस बार पंजाब की जनता ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सांसद चुनकर भेजे। जनता वोट देकर अपना काम करे क्योंकि अगले 5 वर्ष आपके सपनों के लिए मैं काम करूंगा, जनता के सपने ही मेरे संकल्प होंगे और मेरा पल-पल इस देश की जनता के लिए होगा। मैं जनता से वादा करता हूँ कि 24x7 फॉर 2047 के लिए काम करता रहूंगा। यह इंडी गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इंडी गठबंधन के नेता कश्मीर में फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं, फिर से कश्मीर में आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, फिर से अलगाववादियों को सौंपना चाहते हैं, फिर से पाकिस्तान को दोस्ती का पैगाम भेजना चाहते हैं। पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा और इसके लिए कांग्रेस ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता देश को धमकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दीजिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं, इनके नेता कहते हैं  कि पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करिए उनके पास परमाणु बम है लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि यह नया भारत है जो दुश्मन को घर में घुस कर मारना जनता है। भाजपा का स्पष्ट कहना है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और इसे भारत से कोई नहीं छीन सकता।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है लंबे समय तक पंजाब की धरती पर मैने काम किया है और गुरुओं की इस धरती ने मुझे यही सिखाया है किसौगंध है मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा।कांग्रेस की समस्या यह है कि उसकी भारत में कोई आस्था ही नहीं है और यह शहजादे विदेश में जाकर देश को बदनाम करते हैं। वे कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र ही नहीं है इसलिए राष्ट्र की पहचान बदलना चाहते हैं। शहजादे के उस्ताद ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण से हिंदुस्तान में राम नवमी मनाने से भारत की पहचान को खतरा है। अयोध्या में 500 वर्षों के बाद राम मंदिर बना और पूरे देश ने खुशियां मनाई लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका भी बहिष्कार किया। राम मंदिर की लड़ाई लड़ने वाला पहला व्यक्ति भी सिख था और उनके वंशज भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद थे, लेकिन इंडी गठबंधन के नेता राम मंदिर को अपवित्र और बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को उनकी इन बातों का जवाब इस चुनाव में कमल के निशान वाले बटन पर अपना वोट देकर देना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही है, ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और आज पंजाब में विकास की गति बिल्कुल ठप है। पंजाब में किसान परेशान हैं और यह इंडी गठबंधन वाले अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की बात कर रहे हैं।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पंजाब का विकास मोदी की प्राथमिकता है। भाजपा सरकार पंजाब में दिल्ली-कटरा एवं अमृतसर-पठानकोट हाइवे का निर्माण और रेलवे सुविधाओं का विकास कर रही है। भाजपा पंजाब में नए अवसर सृजित करने और किसानों के हितों की परवाह करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीते दस वर्ष में भाजपा सरकार ने पूरे पंजाब में धान और गेंहू की रिकॉर्ड खरीदी की है और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कांग्रेस सरकार के मुकाबले 2.5 गुना तक बढ़ा दिया है। भाजपा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दे रही है और मोदी पूरे विश्व में श्री अन्न का प्रचार कर रहा है। मोदी का लक्ष्य भारत के श्री अन्न को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का है। भाजपा लीची उत्पादक किसानों को भी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से लाभ पहुंचाना चाहती है। आगामी पांच वर्षों में इन सभी प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की इस धरती पर जब मैं उनका पुण्य स्मरण करता हूं तो काशी का सांसद होने के नाते मेरा सिर उन्हें नमन करने लिए झुक जाता है। महाराजा रणजीत सिंह ने काशी विश्वनाथ के गुम्बद को स्वर्ण जड़ित करवाया था। यहां की मिट्टी में गुरूओं का प्रताप और बलिदान शामिल है। भाजपा को विकसित भारत और विकसित पंजाब का संकल्प पूरा करने के लिए जनता के समर्थन की आवश्यकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

**************************************

 

To Write Comment Please लॉगिन