Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Ghazipur (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
25-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूर्वांचल को दशकों तक विकास से वंचित रखने वाली सपा-कांग्रेस को आज वहां की जनता एक-एक वोट के लिए तरसा रही है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लोगों का जोश भाजपा- एनडीए की प्रचंड विजय का उद्घोष है।

***************

इंडी वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वासघात किया। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहाँ के लोग गरीबी में घुट-घुटकर जीने को मजबूर होते रहे।

***************

गाजीपुर की तकलीफ को सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाया था। उन्होंने नेहरू जी को यहां की स्थिति बताई, कैसे लोग जानवरों के गोबर से गेहूं बीनकर खाते थे, लेकिन कॉग्रेस पार्टी ने उसमें भी राजनैतिक मौके तलाश लिए! सियासी ड्रामे हुए, पटेल आयोग बना, रिपोर्ट आई और फाइल धूल फांकने के लिए छोड़ दी गयी।

***************

काम लटकाने और हक मारने में तो काँग्रेस को महारथ हासिल है। इन्होंने हमारे जवानों को वन रैंक, वन पेंशन तक नहीं मिलने दी थी। वन रैंक वन पेंशन भी तब लागू हुई, जब मोदी आया।

***************

गाजीपुर हो, यूपी हो, या पूरा देश हो, परिवारवादी पार्टियों के नेता महल पे महल बनाते चले गए, लेकिन गाँव-गरीब, किसान-मजदूर, दलित-वंचित, वो जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझते रहे।

***************

सपा के दौर में यूपी में ये हाल था कि माफिया लाल बत्ती में घूमते थे, खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे, विरोधियों को खुलेआम गोलियों से भून दिया जाता था। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था।

***************

सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की एंट्री पर रोक लगाएंगे, और फिर वो माफिया के ही चरणों में जाकर बैठ गए। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा उन्हें टिकट दिया।

***************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कुशासन एवं तुष्टीकरण की पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर और श्री संजय निषाद, राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता बलवंत बिन्द, श्री अमरपाल मौर्य व गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी श्री पारसनाथ राय सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं गाजीपुर में प्रचार करने नहीं, बल्कि यहां की माताओं-बहनों का आशीर्वाद लेने आया हूं। गाजीपुर और उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं। गाजीपुर के सामर्थ्य का पता इतिहासकारों से अधिक देश की सीमा को है। डॉ. शिव पूजन राय, भागवत मिश्रा, मैगरसी, अब्दुल हमीद, राम उग्रह पांडे, ब्रिगेडियर उस्मान जैसे वीरों के कारण गाजीपुर की परंपरा और नाम ही काफी है। गाजीपुर के हर घर से जाबांज निकलते हैं और पूरा देश इसकी मिट्टी का ऋणी है। मैं जब भी गाजीपुर आता हूं तो एक प्रसंग याद आता है, जिससे इंडी गठबंधन द्वारा गाजीपुर के साथ किए गए विश्वासघात का पता चलता है। आजादी के बाद कांग्रेस ने गाजीपुर क्षेत्र का विकास न करने की कसम खा ली थी और यहां के लोग गरीबी में घुट-घुटकर जीने को मजबूर रहे। संसद में गाजीपुर की समस्या को सबसे पहले गमहरी बाबू ने उठाया था।  गमहरी बाबू ने गाजीपुर की त्रस्त जीवनचर्या को नेहरू जी के समक्ष रखा, लेकिन कांग्रेस ने उसमें भी राजनीतिक मौके तलाशे। लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए पटेल आयोग बना और फिर उसकी रिपोर्ट को धूल फांकने के लिए छोड़ दिया गया।

 

श्री मोदी ने कहा कि मोदी सरकार आज देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। कोरोना की महामारी में भी भाजपा सरकार ने गरीबों के चूल्हों को बुझने नहीं दिया। निशुल्क राशन की योजना पर मोदी लाखों, करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है ताकि किसी गरीब को वो परेशानी न उठानी पड़े जो उसने कांग्रेस और सपा के राज में उठाई है। इंडी गठबंधन वालों को कभी भी जनता की परवाह नहीं रही। ताड़ीघाट पुल का शिलान्यास स्वर्गीय बाबू जी ने किया था, लेकिन उसके बाद छह दशकों तक ये कार्य लटका रहा, इंडी गठबंधन के घटक दलों की कई सरकारें बदली, लेकिन पुल नहीं बना। जब उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी को देश की सेवा का अवसर दिया तब ये पुल बनकर तैयार हुआ। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल है। इनहोने सेना के जवानों को वन रैंक, वन पेंशन भी नहीं मिलने दी थी लेकिन मोदी के आने के बाद जवानों को वन रैंक, वन पेंशन दी गई। कांग्रेस ने सेना के जवानों की तपस्या का उपहास किया था। मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में रैली में घोषणा की थी कि भाजपा सरकार आते ही वन रैंक, वन पेंशन लागू की जाएगी। कांग्रेस ने आनन-फानन में सबकी आंखों में धूल झोंककर बजट में 500 करोड़ की लागत से वन रैंक, वन पेंशन देने का वादा कर दिया लेकिन उसे पूरा नहीं किया। मोदी ने जब वन रैंक, वन पेंशन लागू किया तो अबतक 1.25 लाख करोड़ रुपए पूर्व सैनिकों के खाते में जमा करा दिए गए हैं। 1.25 लाख करोड़ के सामने कांग्रेस का 500 करोड़ का ड्रामा, सेना के साथ गद्दारी है। पूरे देश में परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चले गए लेकिन दलित, वंचित, पिछड़े और शोषित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझते रहे। मोदी ने गरीबों के लिए जो कार्य किए हैं, उनसे गरीब का जीवन बदला है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सिर्फ 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और यह आपके एक वोट की ताकत के कारण हुआ है। आपके वोट ने मोदी को मजबूत बनाया और मोदी की योजनाओं ने गरीब को सशक्त बना दिया। इस पुण्य का हकदार देश की जनता का एक-एक वोट है। भाजपा सरकार ने 4 करोड़ परिवारों को पीएम आवास दिए, 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक में खाते खुलवाए, हर गांव तक बिजली और जल पहुंचाया। आज किसी गरीब को इलाज के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी पड़ती, उसके पास निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड है। मोदी ने तय किया है कि गरीब के इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा। देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सपा के दौर में माफिया लाल बत्ती की गाड़ी में घूमते थे और खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे। प्रदेश में हत्याएं आम थीं और सपा की सरकार में हर महीने 2 से 3 बड़े दंगे होते थे, जिसका नुकसान दुकानदारों और कारोबारियों को होता था। मगर आज श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में दंगे भी बंद हैं और दंगाई भी अंदर बंद हैं। सत्ता के लिय सपा और कांग्रेस के नेता कुछ भी करे सकते हैं। सपा के शहजादे ने माफिया की एंट्री पर रोक लगाने की बात कही, लेकिन बाद में स्वयं माफिया के चरणों में जाकर बैठ गए। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा और उन्हें टिकट दिया। जो अपनी बात पर कायम नहीं रह सका, वह देश की जनता का भला नहीं कर सकता है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इंडी गठबंधन की सभी पार्टियों में समानताएं हैं। पहला, सभी पार्टियां घोर सांप्रदायिक हैं, दूसरा सभी घोर जातिवादी हैं और तीसरा सभी घोर परिवारवादी हैं। इन लोगों ने सदैव ही देश के दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ने से रोका है। कांग्रेस ने षड्यन्त्र कर, बाबा साहेब अंबेडकर को चुनाव हराया और उन्हें भारत रत्न का सम्मान भी नहीं दिया। इंडी गठबंधन के नेताओं ने दलित के बेटे श्री रामनाथ कोविन्द को भी अपमानित किया। एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए पूरा इंडी गठबंधन इकट्ठा हो गया था। इंडी अलायंस ने राजा सुहेल देव जैसे वीर का भी सम्मान नहीं किया। भाजपा ने राजा सुहेल देव के नाम पर डाक टिकट जारी किया और उनके नाम से ट्रेन की शुरुआत भी की। इंडी गठबंधन के दल दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह लोग दलितों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे अपने वोटबैंक को देने की बात कर रहे हैं। यह लोग पारसी, जातव, नोनिया, कुर्मी, यादव, बिन्द, निषाद, पटेल जैसी अनेक जातियों के आरक्षण को छीनने की योजना बना रहे हैं। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रातों-रात राज्य के मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। बंगाल में लगभग पूरा ओबीसी आरक्षण मुसलमानों और घुसपैठियों को दिया गया था, जिसे कलकत्ता हाई कोर्ट ने दो दिन पहले ही रद्द किया है। कांग्रेस, सपा और टीएमसी के गठबंधन के सभी साथी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण की लूट में शामिल हैं। लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं पाएगा।वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है

 

श्री मोदी ने कहा कि  इंडी गठबंधन तुष्टीकरण की सनक में हर हद पार कर रहा है। सपा के नेता राम मंदिर को बेकार और पाखंड बात बताते हैं, कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला लगवाने की योजना बना रहे हैं। इंडी गठबंधन वालों ने ऐलान किया है कि कश्मीर में धारा 370 वापस लाएंगे यानी कांग्रेस फिर से कश्मीर को आतंकवाद की आग में झोंकेगी, पकिस्तान के हौसले बुलंद करेगी। गाजीपुर की जनता यह होने नहीं देगी। गाजीपुर के लोग इस बात पर गर्व करते हैं कि गाजीपुर का बेटा आज जम्मू-कश्मीर की कमान संभाल रहा है और जम्मू-कश्मीर बदल रहा है। अब कश्मीर में भी लोग गाजीपुर का नाम जान गए हैं। गाजीपुर की जनता ने देखा है कि कमल का फूल जब खिलता है तो विकास की महक कैसे फैलती है। आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर-मांझीघाट एक्सप्रेस-वे, रेलवे स्टेशनों का विकास, सड़क, हाइवे, पुल, कृषि आधारभूत संरचना, महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज की सुविधा जैसे जो कार्य 60 वर्षों में नहीं हुए वो भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में कर के दिखाए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी श्री पारसनाथ राय को विजयी बनाकर 400 पार के साथ देश में पुनः भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन