Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Mathurapur (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
29-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए समर्थन अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है। यहां के लोगों का स्नेह असाधारण है। आने वाले 5 साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। ये एक बहुत बड़ा turning point है। और इसकी शुरुआत 4 जून को होने जा रही है।

*****************

लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में अलग है और अद्भुत है। ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है। क्योंकि, उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है।

*****************

टीएमसी सहित पूरा इंडी गठबंधन पश्चिम बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहा है। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसीलिए टीएमसी बुरी तरह बौखलाई हुई है।

*****************

टीएमसी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के लिए संविधान पर खुलकर हमला कर रही है और दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण को लूटने की कोशिश कर रही है।

*****************

TMC बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है। ये साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे। ये इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रहे हैं। इसके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं।

*****************

आज बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर घुसपैठिए छीन रहे हैं और जमीन-जायदाद पर कब्जा कर रहे हैं। बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदली गई है। सीएए को लेकर टीएमसी ने झूठ फैलाए क्योंकि इन्हें बंगाल में घुसपैठियों को बसाना है।

*****************

हमारे मतुआ समाज को उनके अधिकार मिलकर रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है। सभी शरणार्थियों को आन बान शान के साथ भारत की नागरिकता मिलेगी, यह मोदी की गारंटी है।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख एवं सीएम ममता बनर्जी की भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और घुसपैठियों को संरक्षण देने की राजनीति पर जमकर प्रहार किया और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार और मथुरापुर प्रत्याशी श्री अशोक पुरकैत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि मथुरापुर में चक्रवात के कारण सभा करना मुश्किल था, लेकिन अंत समय में इतनी बड़ी संख्या में जनता भाजपा को आशीर्वाद देने आई है एवं जनता का ये उत्साह और जज्बा साफ दिखा रहा है कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में अलग और अद्भुत है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने नहीं अपितु जनता ने देश की कमान संभाल रखी है क्योंकि जनता ने दस वर्षों की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है। आदरणीय श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरें आम होती थी, करोड़ों लोगों के सर पर छत नहीं थी, महिलाएं खुले में शौच के लिए मजबूर थी, पीने के लिए पानी नहीं था, 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी, उद्योगों के लिए संभावनाएं नहीं थी और दुर्भाग्य ये था कि इन सभी कमियों को सुधारने के लिए प्रयास भी नहीं होते थे। परिवारवाद की राजनीति ने करोड़ों युवाओं के सपने मार दिए थे और आजाद हिंदुस्तान की पांच पीढ़ियों को तबाह कर दिया गया था।

 

यशस्वी श्री मोदी जी ने कहा कि भारत के साथ आजाद होने वाले देश विकास की ऊंचाईयां छू रहे थे और देश में हुनर, सामर्थ्य और युवा आबादी होने के बावजूद भारत पीछे छूटता चला गया लेकिन भारत आज जब नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया देख रही है कि पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। ये सब जनता के एक वोट की ताकत के कारण संभव हो पाया है। जनता के वोट ने मोदी को मजबूत बनाया और मोदी की मजबूत सरकार ने विश्व में भारत का झंडा फहरा दिया। भाजपा सरकार ने दस वर्षों में 4 करोड़ प्रधानमंत्री गरीब आवास बनाए, 12 करोड़ से अधिक घरों तक पानी पहुंचाया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई और भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। आज भारत तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की और विकसित भारत की राह पर तेजी से अग्रसर है। आगामी पांच वर्ष स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं और इसकी शुरुआत 4 जून को होने जा रही है। विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण आवश्यक है और बंगाल से अधिकाधिक भाजपा प्रत्याशी विजयी होने पर ही ये संभव हो पाएगा। मैं विकसित बंगाल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा ये मेरी गारंटी है।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि टीएमसी सहित पूरा इंडी गठबंधन पश्चिम बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहा है। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसीलिए टीएमसी बुरी तरह बौखलाई हुई है। बंगाल के प्रति नफरत से भरी टीएमसी के पास सिर्फ एक ही हथियार बचा है वो है मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों को रोकना। टीएमसी ने भाजपा द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई हेल्पलाइन को रोका, बंगाल में उज्ज्वला योजना नहीं लागू होने दी और बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा। भाजपा ने अब 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। टीएमसी की जीत का बहुत बड़ा नुकसान बंगाल के मछुवारों को हो रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड और 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के आवंटन के साथ पीएम मत्स्य संपदा योजना जैसी बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं लेकिन टीएमसी सरकार ने ये योजनाएं भी यहां लागू नहीं होने दी हैं। इससे मत्स्यपालकों को बीमा लेने में समस्याएं आ रही हैं लेकिन टीएमसी को जनता की नहीं अपितु अपने टोलाबाजों और कटमनी करने वालों की चिंता है। इस क्षेत्र में नदी कटान रोकने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पैसे को टीएमसी खा गई। टीएमसी को गरीबों को राशन, पीएम आवास और यहां तक के बच्चों के मिड डे मील तक में कटमनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है और मठों एवं साधु संतों तक को नहीं छोड़ रही है। टीएमसी इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है और इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं।

 

आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना, यह मंदिर भारतवासियों की आस्था का केंद्र है। टीएमसी के नेता राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं ऐसे लोग कभी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते। टीएमसी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति के लिए संविधान पर खुलकर हमला कर रही है और दलितों एवं पिछड़ो के आरक्षण को लूटने की कोशिश कर रही है। मुस्लिमों को पिछड़ा वर्ग के फर्जी प्रमाणपत्र दिए जा रहे थे लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय ने यह फर्जी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। टीएमसी उच्च न्यायालय का आदेश टाल नहीं सकती इसलिए मुस्लिमों को भ्रमित कर रही है। जनता का एक वोट टीएमसी के खतरनाक इरादों को रोकेगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि हम विकसित और सुरक्षित बंगाल की नई यात्रा शुरू करेंगे। आज बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर घुसपैठिए छीन रहे हैं और जमीन-जायदाद पर कब्जा कर रहे हैं। बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदली गई है। सीएए को लेकर टीएमसी ने झूठ फैलाए क्योंकि इन्हें बंगाल में घुसपैठियों को बसाना है। हिन्दू शरणार्थी और मतुआ समाज के लोगों को टीएमसी बंगाल में नहीं रहने देना चाहती है। 4 जून के बाद टीएमसी के सारे हथकंडो की हवा निकलने जा रही है, हमारे मतुआ समाज को उनके अधिकार मिलकर रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है। सभी शरणार्थियों को आन बान शान के साथ भारत की नागरिकता मिलेगी, यह मोदी की गारंटी है। टीएमसी ने बंगाल को विकास से वंचित रखा है, राज्य की जनता भी यह समझ चुकी है कि ईमानदारी से विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। भाजपा सरकार कलकत्ता पोर्ट के भारी ट्रैफिक को भी कम करने का प्रयास कर रही है। बंगाल की अपेक्षाओं को बीजेपी ही पूरा करेगी और जनता का एक वोट देश की राजनैतिक दिशा बदलने का काम करेगा। 4 जून के बाद देश में बहुत बड़ा राजनैतिक भूचाल आने वाला है जिससे परिवारवादी पार्टियां अपने आप बिखर जाएगी। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी अब थक चुके है, वह देख रहे हैं कि देश कहा जा रहा है और उनकी पार्टी किधर जा रही हैं? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल की जनता से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने, विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी में अपना योगदान देने और जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन