Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public meetings in Hardoi & Unnao (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
20-02-2022
Press Release

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश में आज हर तरफ एक ही गूंज है - 2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। पहले कमल पर मतदान, फिर करेंगे कोई दूसरा काम।

*****************

पिछले अनेक दशकों से हमारा देश, आतंकवाद का कहर झेलता रहा है। एक समय था जब हर कुछ सप्ताह के बाद देश में बड़े बम धमाके होते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। आज आतंकी घटनाओं पर अंकुश लगा है।

*****************

जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उस दौरान अमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी।

*****************

कुछ दिन पहले ही अमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है। कुछ राजनीतिक दल, ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं। ये वोटबैंक के स्वार्थ में आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते हैं। ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है।

*****************

समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था लेकिन अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

*****************

उत्तर प्रदेश में ही काशी, लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में हुए बम ब्लास्ट के दोषी आतंकियों पर से समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था। ये लोग धमाके कर रहे थे पर समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।

*****************

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं। ये लोग किसी दिन भारतीय सेना का अपमान करते हैं।

*****************

अमदाबाद ब्लास्ट केस पर मैं इतने वर्षों चुप रहा क्योंकि इस पर सुनवाई चल रही थी। अदालत का फैसला जाने के बाद मैं इस विषय को उठा रहा हूँ। मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है।

*****************

घोर परिवारवादी भी खूब डींगें हांक रहे हैं। पहले दो चरण में चारों खाने चित्त होने के बाद भी ये लोग सपने देख रहे हैं। जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है।

*****************

जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए। जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है।

*****************

पाँच साल पहले माफियावादियों और अपराधियों कोइन घोर परिवारवादियों की सरकार का पूरा संरक्षण होता था। तब संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब परिवारवादियों का प्रशासन को सीधा आदेश था - खाता बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही। अब माफिया अपराधी खुद जमानत रद्द करवाकर जेल के भीतर पहुँचे हुए हैं।

*****************

जिस उत्तर प्रदेश की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। इसलिए यूपी कह रहा है- जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे! जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

*****************

बुरी तरह चुनाव हार रहे इन घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- यूपी का विकास, देश का विकास। जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते।

*****************

दिल्ली के सत्ता के जिन गलियारों में ज्यादातर समय अमीरों और परिवारवादियों का कब्जा रहा, वहां आज आपने एक गरीब माँ के बेटे को आपकी सेवा के लिए बिठाया है। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से मुश्किलें कम से कम हों।

*****************

पहले की सरकार में गेहूं की खरीद नहीं होती थी, गन्ने का भुगतान नहीं होता था लेकिन इन पाँच सालों में यूपी में गेहूं की रेकॉर्ड खरीद हुई है और गन्ने का भी रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। पहले की सरकारों में काम केवल कागजों पर होता था और भुगतना यूपी को पड़ता लेकिन अब विकास होता भी है और जनता तक पहुंचता भी है।

*****************

घोर परिवारवादियों को तो प्रदूषण से कराहती गंगा मैया की चिंता थी, गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की मां की चिंता थी। ये डबल इंजन की सरकार है जो आज हर घर जल पहुंचाने में जुटी है।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से भारी बहुमत से विकास और विश्वास की प्रतीक डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज हर तरफ एक ही गूंज है - 2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। आजकल मैं देख रहा हूं कि हमारे ये घोर परिवारवादी भी खूब डींगें हांक रहे हैं। पहले दो चरण में चारों खाने चित्त होने के बाद भी ये लोग जब-जब सोते हैं, सपने देखते रहते हैं। जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए। जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पाँच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। लोग कहते थे, ‘दिया बरेघर लौट आओ। हरदोई वालों ने वो दिन देखे हैं, कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी। हमारी माताएँ परेशान रहती थीं कि बेटे-बेटी घर से निकले हैं तो कोई घटना न हो जाए। अपराधियों को इन घोर परिवारवादियों की सरकार का पूरा संरक्षण होता था। हरदोई और उन्नाव की जनता देख रही है कि आज कैसे सबका हिसाब हो रहा है। अब माफिया अपराधी खुद जमानत रद्द करवाकर जेल के भीतर पहुँचे हुए हैं। इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे - खाता बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही।

 

श्री मोदी ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था। भाजपा सरकार अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है। जिस उत्तर प्रदेश की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। इसलिए यूपी कह रहा है- जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे! जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि बुरी तरह चुनाव हार रहे इन घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- यूपी का विकास, देश का विकास। घोर परिवारवादी, आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते। माफियावादियों की सरकार में एक बड़ा धंधा जमीन पर अवैध कब्जों का भी चलता था। इनके नेताओं के गुर्गे किसी भी जमीन पर अपना कब्जा समझने लगते थे लेकिन, डबल इंजन की सरकार ने इनके इस धंधे का शटर भी गिरा दिया है। कोरोना की इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई। हमने किसी भी करीब को भूखे नहीं सोने दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। घोर परिवारवादियों के लिए सबसे बड़ा होता है, अपना स्वार्थ, अपने करीबियों का स्वार्थ। चाहे यूपी के लोगों की बेइज्जती हो, अगर इनको अपना फायदा नहीं दिखता, तो ये उससे भी आंखें मूंद लेते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली के सत्ता के जिन गलियारों में ज्यादातर समय अमीरों और परिवारवादियों का कब्जा रहा, वहां आज आपने एक गरीब माँ के बेटे को आपकी सेवा के लिए बिठाया है। हम सबने माँ भारती का नमक खाया है, हिंदुस्तान का नमक खाया है। हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, माँ भारती के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से मुश्किलें कम से कम हों। पहले की सरकारों की गलत नीतियों का खामियाजा यहाँ के किसानों को भी भुगतना पड़ा है। पहले की सरकार में गेहूं की खरीद नहीं होती थी। गन्ने का भुगतान नहीं होता था लेकिन इन पाँच सालों में यूपी में गेहूं की रेकॉर्ड खरीद हुई है और गन्ने का भी रिकॉर्ड भुगतान हुआ है। पहले की सरकारों में काम केवल कागजों पर होता था और भुगतना यूपी को पड़ता थ। लेकिन अब विकास होता भी है, और जनता तक पहुंचता भी है। आज हरदोई और उन्नाव के पास अपना मेडिकल कॉलेज है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले अनेक दशकों से हमारा देश, आतंकवाद का कहर झेलता रहा है। जेहादी संगठनों की कुदृष्टि हमारी धरती, हमारी संस्कृति और हम लोगों पर रही है। हम-आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग को ही निभाना पड़ता है। एक समय था जब हर कुछ सप्ताह के बाद देश में बड़े बम धमाके होते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में। जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी। आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है। कुछ राजनीतिक दल, ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं। ये राजनीतिक दल, वोटबैंक के स्वार्थ में, आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते हैं। ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है, इसलिए हर देशवासी को इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था। संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था। वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था। तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था। ऐसे ही आपको याद होगा, 2007 में गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ था। 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक कासमी नाम के आरोपी से केस वापस ले लिया था लेकिन अदालत इसके लिए तैयार नहीं हुई और फिर तारिक को 20 साल की सजा हुई थी। 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे। 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।

 

श्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं। ये लोग किसी दिन भारतीय सेना का अपमान करते हैं, किसी दिन पुलिस को बेइज्जत करते हैं जबकि हमारी सरकार ने National War Memorial और National Police Memorial बनाया है। हम हर शहीद का सम्मान करते हैं। इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी। आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब विषय को देश के सामने उठा रहा हूं। और मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के दर्जनों देश भारत में बने टीकों के लिए कतार में थे लेकिन इन लोगों ने गरीब का जीवन बचाने वाले टीके के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। कहा गया कि ये भाजपा का टीका है। इस संकट काल में हमने रेहड़ी, ठेले, पटरी पर छोटा सा व्यापार करने वालों का भी हाथ थामा है। पीएम स्वनिधि योजना से उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े 8 लाख रेहड़ी, ठेले वाले साथियों को लोन स्वीकृत किए गए हैं। घोर परिवारवादियों को तो प्रदूषण से कराहती गंगा मैया की चिंता थी, गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की मां की चिंता थी। ये डबल इंजन की सरकार है जो आज हर घर जल पहुंचाने में जुटी है। आज़ादी के इतने दशकों तक इन छोटे किसानों की चिंता किसी ने नहीं की। डबल इंजन सरकार ने पहली बार छोटे किसानों को नीति-निर्माण के केंद्र में रखा है। पीएम किसान सम्मान योजना और 60 वर्ष के बाद पेंशन की योजना इसका बड़ा प्रमाण है। पहले कमल पर मतदान, फिर करेंगे कोई दूसरा काम।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन