Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Mirzapur (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
04-03-2022
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बार पुनः प्रचंड बहुमत देते हुए यूपी की जनता की सेवा करने का अवसर देने का आह्वान किया।

 

       छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर से हराना है और जोरदार तरीके से हराना है। भारत का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए मिर्जापुर भदोही के लोगों का एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना जरूरी है।

 

       इस समय पूरा विश्व, इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं। महामारी, अशांति, अनिश्चितता - इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं।

 

       अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं। जो अभी भी वहां हैं, उन्हें लाने के लिए लगातार भारत के हवाई जहाज उड़ानें भर रहे हैं। जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, मुझे विश्वास है कि वो अभियान सफल होकर ही रहेगा। इससे पहले कोविड काल में भारत ने ऑपरेशन वंदे भारत मिशन चलाकर अपने एक-एक नागरिक को वापस लाने में मदद की। अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।

 

       ये जो घोर परिवारवादी हैं, इनके इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हजारों-करोड़ों के घोटालों का है, यूपी को लूटने का है। इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने, दंगाइयों को संरक्षण देने और अपराधियों को पालने-पोसने का है।

 

       एक गरीब मां कह रही है कि हमने तो मोदी का नमक खाया है। जब एक मां ये शब्द बोलती है तो मेरे लिए वो शब्द नहीं, आशीर्वाद होते हैं। मैं, मेरी उन गरीब माताओं को कहना चाहता हूं कि आपने मोदी का या योगी का नमक नहीं खाया है। आपने जो वोट दिया था ना, उस वोट के कारण ये नमक आपके घर तक पहुंचा है। मां, आपने जो मुझे नमक खिलाया है, मैं जीवन भर, एक बेटे की तरह इस नमक का कर्ज चुकाता रहूंगा।

 

       इन घोर परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं। गरीब के लिए मदद पहुंचाना और गरीब की चिंता करने की इनको फुर्सत ही नहीं है। इनकी मंशा हमेशा समाज को तोड़ो और बांटो की नीति की रहती है। ये यूपी और देश को तो ताकतवर बना सकते हैं और ही समाज का भला कर सकते हैं। इसलिए हमें एक साथ मिल कर, देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, देश और उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करना है।

 

       उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हुआ हो, ईमानदार हो और विकास के लिए दिन-रात मेहनत करना जानता हो।

 

       इस सदी में भारत की ताकत कैसे बढ़ रही है, ये हमने इस कोरोना काल में भी देखा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश संकट के समय में पस्त पड़ गए थे लेकिन भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों तक मुफ्त राशन पहुंचा रहा है।

 

       मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार जो पैसा यहां भेजती है, वह पूरी तरह गरीबों के कल्याण पर ही खर्च करती है लेकिन पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जो खुलेआम स्वीकार करते थे कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो गांव में जाते-जाते यह 15 पैसे हो जाता है। ये मोदी और योगी हैं जहां पैसा सही जगह पूरा पहुंचता है। रुपया दिल्ली से निकलता है तो 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं।

 

       घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाए जबकि पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने मिर्जापुर के लोगों के लिए 28,000 घर बनाए हैं। साथ ही, भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए गए जा चुके हैं।

 

       हमारी सरकार ने इस कोविड काल में छोटे किसान के बैंक खाते में सवा लाख करोड़ रुपये भेजने का काम किया। दुनिया के देशों में वैक्सीन के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं लेकिन भारत में सबका फ्री वैक्सीनेशन हो रहा है। दरअसल ये आपके वोट की ताकत है कि आपने केंद्र में गरीब कल्याण को प्रथमिकता देने वाली सरकार बनाई है।

 

       घोर परिवारवादियों के कुशासन का नुकसान गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ आदिवासियों और मां बहनों ने भुगता है। आपसे निवेदन है कि यह चुनाव बहन-बेटियों को सताने वालों को सजा देने का है ताकि कभी बहन-बेटियों पर दोबारा कोई संकट आए।

 

       हमारी सरकार में छोटे कारोबारियों के लिए भी मौका मिला है। इसकी वजह से कारोबार में भी इजाफा हुआ है। लोगों का रोजगार भी बढ़ा है। भदोही मिर्जापुर क्षेत्र अद्भुत कलाकारों - कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों का रहा है लेकिन वर्षों तक घोर परिवारवादियों ने इनके विकास के बारे में नहीं सोचा।

 

       भाजपा सरकार सामर्थ्य बढ़ाने का सस्ता और आसान काम कर रही है। यहां के हजारों परिवारों को मदद मिली है। कालीन और वस्त्र उद्योग को भी मदद मिली है। बीमा और शिक्षा के साथ कौशल विकास की योजना भी चल रही है।

 

       हमारी सरकार में काशी की सड़कों को और चौड़ा किया जा रहा है जिसका लाभ भक्तों और कारोबारियों को मिलेगा। इससे पर्यटन और तीर्थयात्रा को भी बल मिलेगा।

 

       मैं आपसे अनुरोध करने आया हूँ कि सातवें चरण के मतदान में विकास और सुशासन के लिए भारी मतदान करना है और घर-घर जाकर भारी मतदान कराना भी है। मुझे मां विंध्यवासिनी की इस पावन धरती के लोगों पर पूर्ण भरोसा है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन