Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a mega public meeting in Meerut (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
31-03-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मेरठ, उत्तर प्रदेश में आयोजित “भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2024 का ये चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।

*******************

भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है। आज भारत में तेज़ी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है।

*******************

अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था लेकिन श्रीराम मंदिर भी बना है और हर रोज वहां लाखों लोग दर्शन के लिए भी जा रहे हैं।

*******************

जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूजा है। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है।

*******************

बीते 10 वर्ष, देश में माताओं-बहनों-बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं। आने वाले 5 साल, नारीशक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं।

*******************

मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ।

*******************

मैं आज हर भ्रष्टाचारी को साफ-साफ कह रहा हूं। ये मोदी पर चाहे कितने भी हमले करें, मोदी रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा- ये मोदी की गारंटी है।

*******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को मेरठ के केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, मोदीपुरम के मैदान में आयोजित “भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह” को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से एनडीए को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख श्री जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओपी राजभर, निषाद पार्टी के प्रमुख डॉ संजय निषाद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। मंच पर मौजूद गणमान्य नेताओं ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हल भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी ने सम्माननीय प्रधानमंत्री जी को श्रीराम मंदिर का मॉडल स्टेट भेंट किया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह” में अपने संबोधन की शुरात सबको राम-राम करके की। उन्होंने कहा कि मेरठ क्रांतिवीरों की धरती है। ये बाबा औघड़ धाम की धरती है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे सपूत दिए हैं। मैं उनको आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरठ से मेरा अलग रिश्ता है। आपको याद होगा कि 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी। अब 2024 चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। 2024 का यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है बल्कि यह विकसित भारत बनाने का चुनाव है। 2024 का जनादेश भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। मैं आपको याद करना चाहता हूं कि जब भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, तो देश में चारों तरफ गरीबी थी। आज जब भारत 5वें स्थान पर पहुंचा तो 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए। जब भारत दुनिया में नंबर 3 पर पहुंचेगा, तो देश में गरीबी तो दूर होगी तो देश सशक्त होगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को वोट देकर हमें तीसरी बार जनसेवा का मौका देने का मन बना चुके हैं। आज पूरा देश कह रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार। 4 जून को 400 पार होगा। भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है। आज भारत में तेज़ी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है। देश ने 10 साल में विकास का ट्रेलर देखा है। ये चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए है। आपने देखा है कि ब्रज में कान्हा-राधा होली खेलते हैं। इस बार अवध में रामलला ने भी खूब होली खेली।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, ये असंभव लगता था लेकिन प्रभु श्रीराम का मंदिर भी बना है और हर रोज वहां लाखों लोग दर्शन के लिए भी जा रहे हैं। आज भाजपा को लोग 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं। हमने वन रैंक-वन पेंशन लागू किया। आज तीन तलाक के खिलाफ न सिर्फ कानून बन सका है, बल्कि ये हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी भी बचा रहा है। नारी शक्ति अधिनियम आज सच्चाई बन चुका है। मोदी गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है, इसलिए गरीब की तकलीफ समझता है। इसलिए, गरीब की चिंता को दूर करने के लिए मोदी ने योजनाएं बनाई। गरीब को इलाज की चिंता न हो इसलिए आयुष्मान योजना बनाई। गरीब को राशन की चिंता न हो इसलिए मुफ्त राशन की योजना बनाई। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूजा है। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है। बीते 10 वर्ष, देश में माताओं-बहनों-बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और सम्मान के रहे हैं। आने वाले 5 साल, नारीशक्ति की समृद्धि के होने वाले हैं। बहन-बेटियों को हमने उद्यमी बनाया। पुलिस और अर्ध सैनिक बलों में बेटियों की संख्या दोगुना से अधिक हो चुकी है। मुद्रा योजना से अपना बिजनेस शुरू करने का संबल दिया है।

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो इन लोगों ने मिलकर एक इंडी गठबंधन भी बना लिया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत, मेरा परिवार है। बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है। कई बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आपने टीवी पर देखा कि कहीं बिस्तर के नोटों निकल रहे हैं। कहीं दीवारों से निकल रहे हैं। अभी अभी तो मैंने देखा वाशिंग मशीन में नोटों के ढेर थे। मैं करप्शन पर एक्शन ले रहा हूँ तो उससे कुछ लोग आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं कि मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ तो वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। यह चुनाव इन दोनों खेमो की लड़ाई है। एक खेमा करप्शन हटाने के लिए आया है। एक बचाने के लिए मैदान में है। फैसला आपको करना है। मैं आज हर भ्रष्टाचारी को साफ-साफ कह रहा हूं...ये मोदी पर चाहे कितने भी हमले करें, मोदी रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा - ये मोदी की गारंटी है।

 

कच्चातिवु द्वीप का जिक्र करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस देश की एकता और अखंडता को तोड़ते रहे हैं। आज ही कांग्रेस का एक देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है। तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ समुद्र में एक द्वीप है - कच्चातिवु। यह देश की सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। देश की आजादी के समय यह द्वीप हमारे पास था लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले कह दिया कि यह द्वीप तो गैर जरूरी है, फालतू है - यह कहते हुए उन्होंने मां भारती का एक अंग काट दिया। उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस के रवैये के कीमत आज भी चुका रहा है। भारत के मछुआरे समुद्र में जाते हैं, तो इस द्वीप की तरफ जाते हैं। इनको गिरफ्तार कर लिया जाता है, उनकी बोट को कब्जा कर लिया जाता है। यह कांग्रेस के पाप का ही परिणाम है कि आज भी हमारे मछुआरे सजा भुगत रहे हैं। जब-जब इसकी बात आती है, तो कांग्रेस की बोतली बंद हो जाती है। डीएमके जैसे साथी भी मुंह में ताला लगाकर बैठ जाते हैं। ऐसा गठबंधन देश हित में कोई फैसला ले सकता है क्या?

 

श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन न देश के किसानों का और न ही जवानों का हित सोच सकता है। किसानों से नफरत करने वाली कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी ससंद में बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आवाज को रोकने की कोशिश की गई। कांग्रेस और सपा को किसान और यहां के लोगों से घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए। यहां के एक भी नागरिक सपा और कांग्रेस को माफ नहीं कर सकते हैं। हम गन्ने की खेती को चीनी-गुड़ तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं। गन्ना बेल्ट को ऊर्जा बेल्ट बनाना चाहते हैं। इथेनॉल से गाड़ियां चलें, इसके लिए काम हो रहा है। हमारी कोशिश है कि किसानों का लाभ ज्यादा हो। इसलिए, पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों की मदद की गई है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले 5 साल का रोडमैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में हमें कौन से बड़े फैसले लेने हैं। इस पर तेजी से काम चल रहा है। मोदी का सपना भी है। मोदी की गारंटी भी है। 2029 में मुझसे हिसाब भी मांग लेना। 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर काम किया जा रहा है। नमो ड्रोन दीदी योजना भी गांव में बहनों का भाग्य बदलने जा रही है। हमारी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं। पहले ऐसी सरकार चलती थी, जिसका जन्म नहीं हुआ। ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे। ऐसे 10 करोड़ नाम हटाने की हिम्मत मोदी ने की है। ऐसा करके हमने आपके देशवासियों के पौने 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं।

 

********************

To Write Comment Please लॉगिन