Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rally in Churu (Rajasthan).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
05-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राजस्थान के चुरू में जनसभा में संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

राजस्थान समेत पूरे देश के मेरे परिवारजन लगातार तीसरी बार केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं। 04 जून को 400 पार।

*****************

आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है? दुनिया को पता नहीं है कि भारत की इस मिट्टी की बात ही कुछ और है। हम जो ठान लेते हैं, वो पूरा करके दिखाते हैं। पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते देखा है।

*****************

भाजपा जो कहती है, वो जरूर करती है। दूसरी पार्टियों की तरह भाजपा केवल घोषणापत्र नहीं जारी करती, हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं। 2019 में हमने जो संकल्पपत्र जारी किया था, उसके ज़्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं।

*****************

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। तीन तलाक पर कानून से हमारी मुस्लिम बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है। लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है।

*****************

सेना का अपमान, देश का विभाजन ये काँग्रेस पार्टी की पहचान है। जब तक इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे।

*****************

हमारे जवान 'वन रैंक-वन पेंशन' की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को 'वन रैंक-वन पेंशन' का अधिकार भी दिया, और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।

*****************

कांग्रेस ने देशहित से भी ज्यादा हमेशा तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी है। ये वो लोग हैं जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही, अयोध्या में भव्य राममंदिर का सपना पूरा हुआ।

*****************

पूरा देश प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन, काँग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।

*****************

कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं। इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और राजस्थान की जनता से इस बार भी 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाने की अपील की। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया, चुरू से भाजपा प्रत्याशी श्री देवेन्द्र झाझड़िया, झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी श्री शुभकरण चौधरी, वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र राठौड़ एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे।


श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान पराक्रम, परिश्रम और वीर माताओं की धरती है, इसीलिए राजस्थान जो ठान लेता है वो पत्थर की लकीर बन जाता है। आज दिल्ली से चुरू नरेन्द्र, देवेन्द्र (देवेन्द्र झाझड़िया) के लिए आशीर्वाद मांगने आया है और जब नरेन्द्र जनता-जनार्दन से आशीर्वाद मांगता है तो राजस्थान की जनता छप्पर फाड़ के आशीर्वाद देती है। आज पूरा देश विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है। जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। बीते 10 वर्षों में देश में जो कार्य हुए हैं, उससे विकसित भारत की नींव तैयार हुई है।


यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है, दुनिया को पता नहीं है कि भारत की इस मिट्टी की बात ही अलग है।आज का भारत जो ठान लेता है, उसे पूरा करके दिखाता है। 10 वर्ष पहले देश कितनी खस्ता हालत में था, कांग्रेस के घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। आजादी के इतने दशकों के बाद भी देश के लोग आधारभूत आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे थे। करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी, पीने का पानी उपलब्ध नहीं था, गांव अंधेरे में डूबे हुए थे और लाखों, करोड़ों रुपये की लूट से सरकारी खजाना खाली हो चुका था। देशवासियों ने ये मान लिया था कि देश में अब कुछ नहीं बदल सकता, इसी हताशा और निराशा में 2014 में देश ने गरीब के बेटे को देश सेवा का मौका दिया और बीते 10 वर्षों में देश के लोगों ने भारत को बदलते हुए देखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा किहताशा और निराशा मोदी के पास भटक भी नहीं सकती


श्री मोदी ने कहा कि भारत ही मेरा परिवार है। कोरोना जैसे भीषण संकट में भारतीयों ने अपने देश को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। कोरोना संकट में सरकार भी कह सकती थी कि पूरी दुनिया में आपदा आई है, सरकार क्या करे? शायद देश की जनता ये मान भी लेती लेकिन सरकार ने वो रास्ता नहीं चुना। चुनौतियों को चुनौती देना ही इस मिट्टी की ताकत हैराजस्थान में कहते हैअपनी करनी, पार उतरनी। सरकार ने परिश्रम किया और परिणाम लाकर के दिखाया। बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने, जिनकी पीढ़ियों ने झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी बिता दी, ऐसे करोड़ों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिए, इनमें अधिकतम पक्के घर माताओं-बहनों के नाम पर हैं। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में जब घर बनाने के नाम पर योजनाएं आती थीं तो गरीबों को पता भी नहीं चलता था और उनके नाम का पैसा सरकार में बैठे लोग खा जाते थे, लेकिन अब वो पैसा सीधे गरीब के खाते में जा रहा है। गरीब को भाजपा शासन में पक्के घर के साथ आधारभूत सुविधाएं भी मिल रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी का कनेक्शन देने का प्रयास यह सरकार कर रही है। राजस्थान में लगभग 50 लाख घरों में पीने का पानी पहुंचाने में सरकार सफल रही है। कांग्रेस सरकार केंद्र की इन योजनाओं में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी, लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि राजस्थान के 4.5 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम पिछले दशकों में नहीं हुए, वह भाजपा सरकार ने इन 10 वर्षों में कर के दिखाए हैं। इसीलिए कहा जाता है कि नीयत सही है तो नतीजे भी सही होते हैंअभी तक जो भी विकास कार्य किए गए हैं वह केवल एक ट्रेलर है, अभी केवल जनता के सामने ऐपिटाइजर है अभी पूरी खाने की थाली आनी बाकी है। आज देशभर में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान उसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

 

श्री मोदी जी ने कहा कि भाजपा ने माताओं और बहनों को गारंटी दी थी कि उज्वला योजना के तहत सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जिसे समय से पूरा भी कर दिया गया है। युवाओं को गारंटी दी गई थी कि भाजपा की सरकार बनते ही कांग्रेस के पेपर लीक गिरोह के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी और इस गारंटी को भी भाजपा सरकार ने पूरा किया है। भाजपा ने गारंटी दी थी कि राजस्थान के किसानों के लिए पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा और जिस ईआरसीपी प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने रोक रखा था, भाजपा सरकार ने न केवल उसे स्वीकृत किया बल्कि उसपर तेजी से काम भी जारी है। ईआरसीपी प्रोजेक्ट के माध्यम से पीने के पानी और लाखों हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का भी लाभ मिलेगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा से समझौता कर शेखावटी में पानी लाने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। भाजपा जो कहती है वह जरूर करती है, दूसरी पार्टियों की तरह केवल घोषणा पत्र नहीं जारी करती बल्कि भाजपा संकल्प पत्र लेकर आती है। 2019 में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें से अधिकतर संकल्प पूरे हो चुके हैं। इतना ही नहीं कोविड के 2 साल के संकट के बावजूद भी मोदी ने जो आपसे वादा किया था, वह वादे पूरा करने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। जम्मू कश्मीर में जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनमें इस शेखावटी के जवान भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हुआ है, तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद में सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। यह भाजपा ही है जिसका संकल्प पत्र भी खुद में एक गारंटी माना जाता है

 

श्री मोदी ने कहा कि 26 फरवरी 2019 में जब वो चुरू आए थे तो उसी समय भारतीय सेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया था। 2019 में उस दौरान कहे गए अपने शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की थी तो कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लोग हमारी सेना से शौर्य के सबूत मांग रहे थे सेना का अपमान और देश का विभाजन, कांग्रेस पार्टी की पहचान है। जब तक इंडी गठबंधन के लोग सत्ता में रहे, हमारे जवानों के हाथ बांध कर रखे गए। दुश्मन हमला करके चला जाता था, जवानों को जवाब देने की स्वीकृति नहीं मिलती थी। जवान वन रैंक, वन पेंशन की मांग करते थे, कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन का वादा भी पूरा किया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी हैआज दुश्मन को भी पता है कि ये मोदी का नया भारत है और यह नया भारत घर में घुसकर मारता है


माननीय प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश हित से ज्यादा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है कांग्रेस ने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम तो काल्पनिक हैं। कुछ महीनों पहले ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ तो पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था लेकिन कांग्रेस खुलेआम हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रही थी। देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस की एडवाइजरी का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि राम मंदिर के मुद्दे पर मुंह पर ताला लगा देना। कांग्रेस को पता है कि यदि श्रीराम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए। भारत देश, अपनी आस्था का घोर अपमान नहीं सहेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है तो यह सब एक हो गए हैं। भाजपा कहती हैभ्रष्टाचार हटाओलेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते हैंभ्रष्टाचारी बचाओइस समय घमंडिया गठबंधन के लोग चुनाव की रैलियां नहीं कर रहे हैं, भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैली कर रहे हैं। कांग्रेस के सांसद के ठिकाने पर छापा पड़ा तो अल्मारियों-बक्सों से ₹300 करोड़ से ज्यादा मिले और ये खजाना कांग्रेस के केवल एक सांसद के एक ठिकाने से मिला है। बीते 10 सालों में अकेले ईडी ने भ्रष्टाचारियों से ₹1 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन का लक्ष्य केवल अपना हित करना है। गरीब, दलित, शोषित, वंचित के कल्याण से इनका कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस ने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया, दशकों तक उन्हें भारतरत्न नहीं मिलने दिया। देश में आपातकाल लगाकर संविधान को बंधक बनाया। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को कभी संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, दशकों पुरानी ये मांग भाजपा सरकार ने पूरी की। भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दिया।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वे आज चुरू में श्री देवेन्द्र झाझड़िया, झुंझुनू में श्री शुभकरण चौधरी और सीकर में स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। चुरू से उमीदवार देवेन्द्र और दिल्ली में नरेन्द्र का बहुत निकट का रिश्ता है। श्री देवेन्द्र झाझड़िया ने भी कड़ी मेहनत करके भारत का सम्मान बढ़ाया है और उन्हें टिकट देने के पीछे यही उद्देश्य था कि एक गरीब मां के बेटे का सपना भी पूरा हो और देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिले। अंत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का डंका बजाने वाले श्री देवेन्द्र झाझड़िया, श्री शुभकरण चौधरी और स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती को भरपूर आशीर्वाद दें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मार्ग प्रशस्त करें।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन