Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Saharanpur (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
06-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित जनसभा में संबोधन के मुख्य बिंदु

 

देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए जनता इस बार खुद चुनावी मैदान में है। 140 करोड़ के वोट की ताकत है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। इसलिए, हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है। गांव-शहर सब कह रहे हैं - फिर एक बार मोदी सरकार और 04 जून को 400 पार।

*******************

भाजपा, राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है। भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है। भाजपा के लिए ये नारा नहीं 'Article of faith' है। हमारे लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं, देशहित से बड़ा और कुछ नहीं। भारत को एक मजबूत देश बनाना, भाजपा की प्रतिबद्धता है।

*******************

अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि हमारा मिशन रहा है। इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। यह हमारी पीढ़ी के लिए गौरव है।

*******************

भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है। हमारी सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे। जैसी भाजपा की नीयत है, निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं। इसलिए, आज हर हिंदुस्तानी कहता है। नीयत सही तो नतीजे सही।

*******************

हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ जो हमारे विरोधी हैं, वो क्या कर रहे हैं? ये सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं, छटपटा रहे हैं

*******************

इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है। इसलिए देश इनको गंभीरता से नहीं ले रहा। इंडी अलांयस कमीशन के लिए है। NDA, मोदी सरकार मिशन के लिए है।

*******************

कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। 'दो लड़कों' की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उसे इन लोगों ने फिर रिलीज किया है। मुझे समझ नहीं आता... काठ की हांडी को ये इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे?

*******************

कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इस मुस्लिम लीग वाले घोषणापत्र में बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी पूरी तरह से हावी रहे हैं।

*******************

मैं देश का पहला चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है बल्कि विपक्ष इसलिए चुनाव लड़ रहा है कि भाजपा की सीटें 370 और एनडीए की 400 से कम की जा सके।

*******************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शनिवार, 06 अप्रैल को भाजपा की स्थापना दिवस के दिन सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित थे। आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी गाजियाबाद में शाम में रोड शो भी करेंगे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए मां शाकुम्भरी को नमन किया और सबको राम-राम किया। उन्होंने कहा कि हमारा स्थान मां शक्ति का स्थान है। हमारा स्थान मां शक्ति की साधना का स्थान है। हिंदुस्तान में मां शक्ति की उपासना हमारी यात्रा का हिस्सा है। हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं लेकिन, ये देश का दुर्भाग्य है कि इंडी अलांयस के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। जिन्होंने शक्ति को समाप्त करने की कोशिश की, उनका क्या हाल हुआ है - यही सभी को पता है।

 

जनता को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि याद कीजिए 2014 में मैंने संकल्प लिया था कि देश झुकने नहीं दूंगा, हर स्थिति को बदलूंगा, निराश को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा। आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी। मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं रखी। याद कीजिए, तब हमारा भारत दुनिया में 11वें नंबर की आर्थिक ताकत हुआ करता था। मोदी ने 10 साल में भारत को 5वीं दुनिया की ताकत बना दिया। दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। यूरोप में भी बज रहा है। अमेरिका और अफ्रीका में भी भारत का डंका बज रहा है। 140 करोड़ के वोट की ताकत है कि दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। इसलिए, हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है। गांव-शहर सब कह रहे हैं, फिर एक बार मोदी सरकार और 04 जून को 400 पार। 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज शुभ अवसर है। बहुत कम वक्त में भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में देशवासी जुड़े हैं। भाजपा ने लोगों को भरोसा जीता है, दिल जीता है। इसका कारण है भाजपा राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रनीति पर चल रही है। यह भाजपा का नारा नहीं बल्कि आर्टिकल ऑफ फेथ है। यह हमारे संकल्प रगों में हैं। हमारे लिए देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। देश से बड़ा कुछ और हो भी नहीं सकता है। भाजपा के लोग सत्ता के लिए नहीं जुड़ते हैं बल्कि एक मिशन के लिए जुड़ते हैं। इसलिए भाजपा ने अपने सिद्धांत को राजनीतिक स्वार्थ से छोड़कर रखा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। कांग्रेसी की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वह भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है। इसलिए पूरा देश कह रहा है कि 4 जून 400 सीटों पार। कांग्रेस जितने साल सत्ता में रहीं हैं। उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी। इंडी अलांयस कमीशन के लिए है। NDA, मोदी सरकार मिशन के लिए है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इस साल राम नवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। यह हमारी पीढ़ी के लिए गौरव है। कश्मीर से 370 हटाना हमारा मिशन रहा है। यह मिशन पूरा हो चुका है। कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वह पत्थर उठाकर मोदी उसी से विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण कर रहा है। जैसी भाजपा की नीयत है, निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं। इसलिए, आज हर हिंदुस्तानी कहता है। नीयत सही तो नतीजे सही।

 

श्री मोदी ने कहा कि सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी की ख्याति दूर-दूर तक है। इसलिए हम बार-बार कहते हैं वोकल फॉर लोकल। मोदी और योगी आपके उत्पादों की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं। क्या इंडी गठबंधन के नेताओं से आपने यह बातें कभी सुनी हैं। हम एक एकता मॉल बनाने जा रहे हैं, उसमें सभी उत्पाद मिलेंगे। हम देश के प्रोडक्ट को हर राज्य में पहुंचाना चाहते हैं। हमारे योगी जी तो कानून व्यवस्था में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले हैं। अपराधियों दंगाइयों को उन्होंने काबू किया।

 

जनता को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं एक आंकड़ा आपको देता हूं, आप लोग क्या उसे याद रखेंगे। आप इसे सभी किसानों को बताइएगा। दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक थैला 3,000 रुपए में मिलता है। हमारे यहां किसानों का यूरिया का यह थैला 300 रुपए से भी कम में मिलता है। पिछले 10 साल से हमारी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है। किसानों की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिये मदद की जा रही है। अकेले यहां सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि हम भारत को विकसित देश बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरह हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं, झटपटा रहे हैं। मैं देश का पहला चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है बल्कि विपक्ष इसलिए चुनाव लड़ रहा है कि भाजपा की सीटें 370 और एनडीए की 400 से कम की जा सके। सपा तो हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है। कांग्रेस के हालात और विचित्र है उसे उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। जिसे कांग्रेस गढ़ मान रही थी, वहां भी हिम्मत नहीं पड़ रही है। मैंने तो देखा कि कांग्रेस ने जिसे टिकट दिया, उसने इस्तीफा दे दिया। इंडी अलॉयल अस्थिरता का नाम बन चुका है। यहां दो लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उसे फिर से रिलीज किया है। अरे काठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएं?

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, दिग्गज महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ था, उस कांग्रेस के बारे में देश एक स्वर से कह रहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों को पहले समाप्त हो चुकी है। आज जो कांग्रेस बची है, उसके पास कोई नीति नहीं है। कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे पता चलता है कि आज की कांग्रेस भारत की आकांक्षाओं से कट चुकी है। उनके घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग और थोड़े हिस्से में वामपंथी हावी हो चुके हैं। कांग्रेस दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती है। आपने मेरा काम देखा है, मेरा हर पल देश के नाम देखा है। मैं आपको कहता हूं कि 24x7 हर पल आपके नाम, देश के नाम। इसलिए मोदी कहता है कि आपका सपना मोदी का संकल्प है। मैं करप्शन पर प्रहार कर रहा हूं तो यह आपके बेहतर भविष्य के लिए है। भ्रष्टाचारी गरीब के सपनों को लूटते हैं। अधिकारों को रोकते हैं। आपका बेटा नौकरी के लिए योग्य है और उसकी जगह किसी और को नौकरी दे दी जाए, तो आपका क्या होगा? मैं आपके बेटे के भविष्य के लिए गाली खा रहा हूं। वे भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप प्रचंड बहुमत से भाजपा और एनडीए को विजयी बनायेंगे।

 

**************************

To Write Comment Please लॉगिन