Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Nawada (Bihar)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
07-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवादा, बिहार में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए मुख्य बिंदु 

 

बिहार के नवादा में उमड़ा ये जनसागर जनसेवा के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड पर अटूट भरोसे का प्रत्यक्ष प्रमाण है। देशभर के मेरे परिवारजन तीसरी बार एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं। 

***************** 

लाल किले से मैंने कहा था- यही समय है, सही समय है। भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतेजार के बाद ये समय आया है। ये वो समय है, जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है, अपनी गरीबी दूर कर सकता है। 

***************** 

हमें इस मौके को गंवाना नहीं है और इसलिए चौबीस का ये चुनाव बहुत अहम हो गया है। गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। 

***************** 

मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। 

***************** 

ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। 

***************** 

मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है। इंडी गठबंधन यानी- भ्रष्टाचारियों का ठिकाना। 

***************** 

इंडी गठबंधन यानी- देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। 

***************** 

इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। काँग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।  

***************** 

कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है। 

***************** 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को बिहार के नवादा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बिहार की हर सीट पर एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से श्री संतोष सुमन, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, श्री विजय चौधरी, श्री अशोक चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। 

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मगध की इस महान धरती में चन्द्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की भौतिक क्षमता और देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। यह क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। जनता का आशा और उमंग देख कर यह साफ पता चल रहा है की नवादा के साथ पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहराने जा रहे है। बीते 10 वर्षों में भारत ने जो विकास के लिए कार्य हुए है, एनडीए को मिल रहे जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है, इसलिए आज पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा लाल किले से कहा था, ‘यही समय है सही समय है।’ भारत के इतिहास में कई शताब्दी यह बहुमूल्य समय आया है, जिसमें सब मिलकर काम करेंगे तो गरीबी दूर कर भारत विकसित हो सकता है। बिहार की जनता ने बीते 10 वर्षों में देश हित में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे है, आज बिहार में आधुनिक आधारभूत संरचना, आधुनिक एक्सप्रेसवे, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण, और आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, इसलिए आगामी 2024 का चुनाव बहुत अहम है, और यह बहुमूल्य कार्य जनता के मत के कारण संभव है। 

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटी हुई है। 2014 से पहले देश में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि थी। करोड़ों देशवासी बेघर थे, गांवों में जनता खुले में शौच करने पर मजबूर थी, न गैस का कनेक्शन था, न नल से जल आता था, गरीब का राशन बिचौलिये खा जाते थे, अस्पताल में इलाज के लिए गरीब को दर-दर भटकना पड़ता था। गरीबों के सेवक मोदी ने देश के हर गरीब की गरीबी दूर करने का निर्णय लिया और बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए वह आजादी के बाद के 6 दशकों में भी नहीं हुआ था। इसके परिणामस्वरूप पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से ऊपर जनता गरीबी रेखा से ऊपर आई है। 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब नियत साफ और हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी साफ दिखाई पड़ते हैं। पिछले एक दशक में मोदी सरकार ने देश में विकास के अभूतपूर्व कार्य किये हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उन्हें जनता के बीच जाकर नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि जो लोग उन्हें आराम करने को कहते हैं तो उन्हें में कहना चाहता हूँ कि मोदी आराम और मौज करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए जन्मा है। 

 

श्री मोदी ने कहा कि “अभी तो यह ट्रेलर है, अभी तो भारत को बहुत आगे लेकर जाना है।” अभी तो देश को और बिहार को और उचाइयों पर ले जाना है। माननीय प्रधानमंत्री ने बताया कि एक समय था जब बिहार में जंगलराज हुआ करता था। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और श्री सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों ने जंगलराज का खात्मा कर दिया और एक सुरक्षित वातावरण बनाया। बिहार की जनता के पास अब मोदी की गारंटी है। देश के 12 करोड़ घरों में बने इज़्ज़तघर महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं, आज बिहार में उज्जवला योजना के तहत दिए गए लगभग 1.25 करोड़ गैस कनेक्शन धुएं से आजादी की गारंटी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  दिए गए 37 लाख आवास महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा की गारंटी हैं। बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी हैं कि कोई भूख नहीं सोएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी की नई गारंटीयां आने वाली हैं,जिसमें  गांव की 3 करोड़ बेटियों को लखपति दीदी बनाना और गांव की बेटियों को ड्रोन पायलट बनाना शामिल हैं। भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आरंभ की है, ताकि माध्यम वर्ग को बिजली बिल से राहत मिल सके। 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा मोदी सरकार की यह गारंटियां घमंडिया गठबंधन को परेशान कर रही हैं। विपक्ष के कुछ नेता गारंटी देने वाली बात पर सवाल उठाते हैं और इसे गैर-कानूनी बताकर बेन लगाने की बात करते हैं। क्या मेहनत करने की गारंटी देना गुनाह है? विपक्ष ने गारंटी को गुनाह बना दिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि अहंकार में डूबे में इंडी गठबंधन को यह कभी समझ नहीं आएगा। चुनाव में झूठ बोलकर वोट लेने वालों को कभी यह समझ नहीं आएगा। 

 

श्री मोदी ने कहा ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी’, उन्होंने कहा धारा  370 को समाप्त करने की गारंटी को पूरा करके दिखाया। इंडी गठबंधन पर तंज कसते हैं हुए कहा इंडी गठबंधन बाबा साहेब आंबेडकर की बात करते है लेकिन इतने साल शासन किया मगर जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होने दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन मल्लिकार्जुन के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा मल्लिकार्जुन ने भाषण में कहा किसी अन्य राज्य में आकर 370 की बात क्यों करते है भाजपा वाले, लेकिन जम्मू कश्मीर देश का अहम अंग है, और बिहार के अनेक नौजवानो ने कश्मीर और मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है। कांग्रेस का इरादा है भारत के टुकड़े-टुकड़े करना, उन्होंने जनता से पूछा ऐसी भाषा बोलने वाले और शहीदों का अपमान करने वालों को माफ किया जा सकता है? 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी कहा कि मोदी की गारंटी थी जिससे तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हो गई, आज भारत के दुश्मन अनाज के लिए भी तरस रहे है। कांग्रेस और राजद ने प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण रोकने के लिए बहुत साल तक प्रयास किया मगर मोदी की गारंटी के कारण आज अयोध्या में राम मंदिर का शिखर आसमान में छू रहा है। प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर देशवासियों के चंदा से बना है, लेकिन विपक्ष की पार्टियों ने राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का भी अपमान किया, इनके अंदर प्रभु श्री राम के लिए इतना जहरभरा है की विपक्ष के कुछ नेता शामिल हुए तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिए। जनता जानती है कि मोदी की गारंटी चलती रही तो इंडी गठबंधन के वोट बैंक की दुकान ही बंद जाएगी। इसलिए यह लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे है । 

 

श्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा इंडी गठबंधन के पास न विशन है न विश्वसनीयता, यह दिल्ली में एक साथ खड़े होते है मगर वास्तविकता में अलग राज्यों में एक दूसरे पर अपशब्द का उपयोग करते है। बिहार में इंडी गठबंधन अपने उम्मीदवार का भी चयन नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा सत्ता के स्वार्थ और मजबूरी के चलते साथ आए लोग हैं। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों और देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना है। यह लोग सनातन धरम को समाप्त करने और भारत का फिरसे विभाजन करने की बात करते हैं। दो दिन पहले कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है उसमें भी तुष्टीकरण की छाप स्पष्ट दिखाई पड़ती है। 

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है वही दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली निकालता है। सनातन विरोधी और देश के बंटवारे की बात करने वाले कांग्रेसी और विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है और सत्ता से दूर जाते ही ये घबराने और विचलित होने लगते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर चल रहे आपसी कलह और मतभेद पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका स्वयं का हाल यह है वह देश कल्याण के बारे में क्या सोचेगा? 

 

श्री मोदी ने जोर देते हुए कहा कि जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। अंत में बिहार जनता से अनुरोध करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 19 अप्रैल को कमल पर दिया हर एक वोट विकसित भारत के सपने को और अधिक मजबूत करेगा और देश में सफलता के मार्ग प्रशस्त करेगा। 

 

************************** 

To Write Comment Please लॉगिन