Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Vellore & Mettupalayam (Tamil Nadu)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
10-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तमिलनाडु के वेल्लोर और मेत्तुपलयम (कोयंबटूर), तमिलनाडु में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस और द्रमुक जैसी परिवारवादी पार्टियाँ कभी भी तमिलनाडु के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती। लोग एनडीए के सकारात्मक कार्यों के समर्थक हैं। पूरे तमिलनाडु में बीजेपी ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है, DMK की विदाई बीजेपी और NDA के द्वारा ही होगी।

*****************

यह समय तमिलनाडु के लिए विकसित भारत का नेतृत्व करने का है लेकिन, डीएमके राज्य को पुरानी सोच और पुरानी राजनीति में फंसाये रखना चाहती है।

*****************

DMK promotes family politics, corruption and anti-Tamil culture. पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की family politics की वजह से तमिलनाडु के Youth को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है।

*****************

DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए 3 main criteria हैं। First- FAMILY POLITICS, Second-CORRUPTION, Third- ANTI-TAMIL CULTURE

*****************

Corruption पर तो DMK ने पहला copyright करवाया हुआ है। पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। DMK और काँग्रेस जैसी Family पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है- किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में रहो।

*****************

DMK promotes divide and rule policy. DMK पार्टी की पॉलिटिक्स का मुख्य आधार है- Divide... Divide और Divide. ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, क्षेत्र के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है।

*****************

Discrimination और division का जो खतरनाक खेल कांग्रेस देश में खेलती है, वही खेल DMK तमिलनाडु में खेलती है। DMK हमेशा से hate और division वाली राजनीति करती है। DMK का फोकस कभी भी तमिलनाडु का विकास नहीं रहा है।

*****************

DMK की सच्चाई क्या है? मैंने जब संसद में तमिलनाडु के पवित्र सेंगोल की स्थापना करवाई, तो DMK पार्टी ने उसका भी बॉयकॉट किया था।

*****************

कई दशक पहले जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तो उन्होंने कच्चातीवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया था। किस कैबिनेट ने यह फैसला किया और किसके फायदे के लिए किया, इस पर कांग्रेस चुप है।

*****************

जब कॉग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातीवू आइलैंड श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ, किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ, इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है।

*****************

एक डीएमके नेता ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री के अन्नामलाई जी के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। एक पूर्व पुलिस अधिकारी, पिछड़ी जाति से आने वाले युवा और धरातल पर जनहित के लिए परिश्रम करने वाले के अन्नामलाई के खिलाफ डीएमके के इस व्यवहार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। डीएमके का ये अंहकार तमिलनाडु की महान संस्कृति का अपमान है।

*****************

कांग्रेस और डीएमके का लक्ष्य 'सनातन' को नष्ट करना है। काँग्रेस के युवराज ने कहा है कि, हिन्दू धर्म में जो शक्ति है, वो उस शक्ति का विनाश करेंगे! यही मानसिकता DMK की भी है। ये लोग एक सनातन के विनाश की बात करते हैं, राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं।

*****************

Coimbatore region की textile industry कितनी famous है। DMK सरकार power tariff को बढ़ाकर इस इंडस्ट्री को तबाह करने में, weavers की जिंदगी तबाह करने में जुटी है।

*****************

देश आज 'मेक इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है लेकिन, DMK उन लोगों के साथ खड़ी है जो देश में investment को खत्म करना चाहते हैं।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर और मेत्तुपलयम में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से तमिलनाडु में भारी बहुमत से एनडीए को विजयी बनाने का आह्वान किया। वेल्लोर की जनसभा में वेल्लोर प्रत्याशी श्री ए. सी. शनमुगम, धर्मपुरी प्रत्याशी श्रीमती सौम्या अंबुमणि, कृष्णागिरी प्रत्याशी श्री सी. नरसिम्हन, अरक्कोणम प्रत्याशी श्री के. बालू, थिरूवनमलाई प्रत्याशी श्री ए. अश्वाथामन और आरणी प्रत्याशी श्री ए गणेशकुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मेत्तुपलयम की जनसभा में कोयंबटूर से भाजपा प्रत्याशी और तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री के अन्नामलाई, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं नीलगिरि से लोकसभा प्रत्याशी श्री एल.मुरुगन, प्रदेश सह-चुनाव प्रभारी श्री पी सुधाकर रेड्डी, पोल्लाची प्रत्याशी श्री के. वसंतराजन और तिरुप्पुर प्रत्याशी श्री एपी मुरुगंदम भी उपस्थित थे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कच्चातिवु द्वीप और सनातन विरोध पर कांग्रेस एवं डीएमके सहित पूरे इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तमिल नववर्ष तमिल पुथ्थांडु की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु की यात्रा को और मजबूत बनाएगा। पूरे देश में वेल्लोर की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। जनता का प्यार और आशीर्वाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनसमर्पण को और अधिक प्रेरित करते हैं। वेल्लोर की धरती इतिहास, पौराणिकता और वीरता से परिपूर्ण है। ब्रिटिश शासन के खिलाफ वेल्लोर की धरती पर बहुत बड़ी क्रांति हुई थी और वही वेल्लोर की धरती एक बार फिर इतिहास बनते देख रही है। भाजपा और एनडीए को तमिलनाडु में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। तमिलनाडु की जनता भी यही कह रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार

 

श्री मोदी ने कहा कि हमें मिलकर इस 21वीं सदी में अपने भारत और तमिलनाडु को विकसित बनाना है। बीते 10 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार ने विकसित भारत की नींव तैयार की है। 2014 के पहले भारत को एक कमजोर देश की नजरों से देखा जाता था। देश में हर दिन केवल भ्रष्टाचार और घोटाले की ही खबरें सुनने को मिलती थी। भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में कहा जाता था कि देश की अर्थव्यवस्था कभी ध्वस्त हो सकती है, इन सब के बाद भी भारत आज पूरे विश्व के सामने एक ताकत बनकर उभर रहा है और इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है। भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा योगदान रहा है। तमिलनाडु में बन रहा रक्षा गलियारा इस राज्य को नई ऊंचाई तक ले जाएगा। तमिलनाडु के युवाओं के कौशल ने भारत के ईकोसिस्टम को भी मजबूती दी है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एनडीए सरकार वेल्लोर के लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। उड़ान योजना एक तहत बन रहा वेल्लोर एयरपोर्ट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे यहाँ पढ़ने वाले छात्रों को भी सहूलियत मिलेगी। चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक गलियारा भी वेल्लोर से होकर ही गुजर रहा है। 2014 के बाद से ही एनडीए सरकार ने इस क्षेत्र में रेलवे विकास की दृष्टि से बहुत काम किया है। यह समय तमिलनाडु के लिए विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन डीएमके पार्टी तमिलनाडु को पुरानी सोच और राजनीति में फंसा कर रखना चाहती है। डीएमके पार्टी केवल परिवारवादी पार्टी बन चुकी। डीएमके की परिवारवादी राजनीति के कारण तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके से चुनाव लड़ने के लिए 3 बड़े मानक हैं जिसमें सबसे पहला है परिवारवादी राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा एंटी तमिल संस्कृति है। डीएमके पार्टी के सभी लोग मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है। बालू माफियाओं ने 2 वर्षों में तमिलनाडु का 4600 करोड़ रुपए का नुकसान किया है। तमिलनाडु में लूट का बहुत बड़ा खेल चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए भेजे जाते हैं लेकिन यह पैसा भी डीएमके के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है

 

श्री मोदी ने कहा कि डीएमके ने तमिलनाडु और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, तमिलनाडु में स्कूल भी ड्रग्स कारोबार के शिकार हो गए हैं। एनसीबी ने मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार के सरगना को गिरफ्तार किया है, इसका संबंध किससे है यह जनता को पता चलना चाहिए। आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सभी पापों का हिसाब करेगी। केवल विभाजन करना ही डीएमके पार्टी के राजनीति का मुख्य आधार है, यह पार्टी देश के लोगों के बीच भाषा, धर्म और जाति के आधार पर मतभेद पैदा करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैंने भी ठान लिया है दशकों पुरानी राजनीतिक विचारधारा को खत्म करना है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि काशी-तमिल संगमम हो या सौराष्ट्र-तमिल संगमम, मेरा प्रयास है कि पूरा देश तमिल संस्कृति से परिचित हो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु की जनता से काशी तमिल संंगमम और सौराष्ट्र आकर सौराष्ट्र तमिल संगमम में सम्मिलित होकर, आयोजन को सफल बनाने की अपील की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र में तमिल भाषा का प्रयोग करता हूं ताकि पूरी दुनिया यह जान सके कि तमिल विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। लेकिन जब पवित्र सेंगोल की स्थापना संसद में की गई, तो डीएमके ने उसका भी बहिष्कार किया था। कांग्रेस सरकार ने कच्चाथीवु द्वीप को भारत से अलग कर श्रीलंका को दे दिया था। जब कांग्रेस से पूछा जाता है कि ये निर्णय किसके फायदे के लिए किया गया, तो कांग्रेस की बोलती बंद हो जाती है। बीते वर्षों में उस द्वीप पर जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं और इस गिरफ्तारी पर कांग्रेस और डीएमके के नेता झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं। लेकिन वे लोग यह सच नहीं बताते कि कच्चाथिवु द्वीप श्रीलंका को देते हुए कांग्रेस ने तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था। एनडीए सरकार ऐसे सभी मछुआरों को निरंतर रिहा करा कर ला रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भाजपा सरकार उन पांच मछुआरों को भी जीवित लेकर आएं हैं, जिनको श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। डीएमके और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के ही नहीं बल्कि देश की भी गुनहगार हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है, लेकिन इंडी गठबंधन के नेता इसी शक्ति का भी अपमान करते हैं। कांग्रेस के युवराज ने कहा है कि वह हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करेंगे और यही मानसिकता डीएमके की भी है। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं और राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं। डीएमके और इंडी गठबंधन महिलाओं के अपमान में भी पीछे नहीं है। इन्होंने अम्मा जयललिता के साथ गलत व्यवहार किया था। डीएमके के नेता महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। एनडीए को दिया जनता का एक एक वोट सनातन शक्ति की रक्षा भी करेगा और महिलाओं का सम्मान भी बढ़ाएगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोयंबटूर में जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के दलों ने दशकों तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को मकान, बिजली और पानी के लिए तरसाया क्योंकि इनका मानना था कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकती लेकिन भाजपा सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक निशुल्क राशन, 4 करोड़ लोगों तक आवास और हर गांव में बिजली पहुंचाई है। डीएमके सरकार कोयम्बटूर के प्रसिद्ध टैक्सटाइल उद्योग को तबाह करने में जुटी हुई है। एनडीए सरकार तमिलनाडु के कोयम्बटूर सहित दो शहरों में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित कर रही है। डीएमके सरकार केन्द्र की नल से जल योजना का लाभ पहुंचाने में भी पक्षपात करती है। डीएमके सरकार तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं कर सकती। डीएमके सरकार कोयम्बटूर में प्रसिद्ध संगमेश्वरा मंदिर पर आतंकवादी हमला करने वाले कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने बजाए उनको बढ़ावा दे रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि एक डीएमके नेता से जब तमिलनाडु भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री के अन्नामलाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कौन है अन्नामलाई और उसके बाद डीएमके नेता ने अन्नामलाई जी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। एक पूर्व पुलिस अधिकारी, पिछड़ी जाति से आने वाले युवा और धरातल पर जनहित के लिए परिश्रम करने वाले के अन्नामलाई के खिलाफ डीएमके के इस व्यवहार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। डीएमके का ये अंहकार तमिलनाडु की महान संस्कृति का अपमान है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर से भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी श्री के अन्नामलाई और नीलगिरि से भाजपा प्रत्याशी श्री एल मुुरुगन के साथ-साथ अन्य प्रत्याशियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ऊर्जावान लोग यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और ये लोग आपकी आवाज सीधे मुझ तक पहुंचाएंगे। इन प्रत्याशियों की जीत तमिलनाडु में विकास के नए रास्ते खोलेगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने नीलगिरी की प्रसिद्ध चाय की प्रशंसा करते हुए कि चाय बागान की इतनी सुन्दर जगह से मेरे जैसे एक चाय वाले का दिल का रिश्ता है। नीलगिरी की ये भूमि भाजपा के लिए हमेशा से ही खास रही है। अटल जी के समय में नीलगिरी के लोगों ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन देकर उन्हें यहां भाजपा का सांसद बनाया था। आज पूरे तमिलनाडु में भाजपा ही छाई हुई है। हर कोई यही कह रहा है कि डीएमके की विदाई भाजपा और एनडीए के द्वारा ही होगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके जैसी परिवारवादी पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है कि किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी लेकिन एनडीए की सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि अब उनके भाषण एक्स पर नमो इन तमिल हैंडल @NaMoInTamil पर तमिल भाषा में उपलब्ध हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से 19 अप्रैल को आगामी चुनाव में स्थानीय भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि इन उम्मीदवारों के पक्ष में पड़ा एक एक वोट एनडीए सरकार को मजबूत बनाएगा।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन