Salient points of speech of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Mysore (Karnataka).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
14-04-2024
Press Release

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कर्नाटक के मैसूर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

10 साल पहले भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों की ओर देखता था। आज भारत चंद्रयान भी भेज रहा है, और सेमीकंडक्टर भी बनाने जा रहा है।

**************************

NDA जो कहती है वो करके दिखाती है। Article 370 हो, तीन तलाक के खिलाफ कानून हो, महिलाओं के लिए आरक्षण हो या राम मंदिर का निर्माण – भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी होता है।

**************************

कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बाँटने, तोड़ने और कमजोर करने के काँग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं।

**************************

Article 370 के सवाल पर काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर का दूसरे राज्यों से क्या संबंध? और, अब तो काँग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। कर्नाटका की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है।

**************************

काँग्रेस की चुनावी रैली में एक व्यक्ति ने 'भारत माता की जय के नारे लगवाए। इसके लिए उसे मंच पर बैठे नेताओं से पर्मिंशन लेनी पड़ी! पहले वंदे मातरम् का विरोध, और अब 'भारत माता की जय' कहने तक से चिढ़! ये काँग्रेस के पतन की पराकाष्ठा है।

**************************

आज विश्व में भारत का कद और सम्मान बढ़ रहा है, तो काँग्रेस के नेता विदेशों में जाकर देश को नीचा दिखाते हैं। देश अपने दुश्मनों को अब मुंहतोड़ जवाब देता है, तो काँग्रेस सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है।

**************************

आतंकी गतिविधियों में शामिल जिस संगठन पर बैन लगता है, काँग्रेस उसी के पॉलिटिकल विंग के साथ काम करती है।

**************************

काँग्रेस और इंडी अलायंस ने राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा का बॉयकॉट कर दिया। इंडी अलांयस के लोग सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, हिन्दू धर्म की शक्ति का विनाश करना चाहते हैं लेकिन, जब तक मोदी है, जब तक मोदी के साथ आपके आशीर्वाद हैं, ये नफरती ताक़तें सफल नहीं होंगी, ये मोदी की गारंटी है।

**************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को कर्नाटक के मैसूरू में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी देवगौड़ा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंड्या प्रत्याशी श्री एच डी कुमारस्वामी, मैसूर प्रत्याशी श्री यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, चामराजनगर प्रत्याशी श्री एस बलराज और हसन प्रत्याशी श्री प्रज्वल रेवन्ना पार्टी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी और सनातनी विरोधी बताते हुए पूरे इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में कमल खिलाने और प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश की राजनीति के पटल पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवेगौड़ा जी सबसे वरिष्ठ नेता हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैसूर और कर्नाटक की धरती पर शक्ति का आशीर्वाद मिलने का मतलब है, पूरे कर्नाटक का आशीर्वाद प्राप्त होना। कर्नाटक के माताओं और बहनों की इतनी बड़ी संख्या बताया रही है कि कर्नाटक में फिर एक बार मोदी सरकार का नारा गूंज रहा है। आज का दिन आगामी लोकसभा चुनाव और अगले 5 वर्षों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। गरीबों को नए 3 करोड़ आवास, 5 वर्ष तक नि:शुल्क खाद्यान्न, 70 वर्ष ज्यादा उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज और 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना मोदी की गारंटी है। यह गारंटी कर्नाटक के हर व्यक्ति और गरीब के जीवन को बेहतर बनाएंगी।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज जब 10 साल पहले के समय को याद किया जाता है, तो समझ आता है कि देश कितना आगे बढ़ चुका है। डिजिटल इंडिया ने हमारे जीवन को तेजी से बदला है भाजपा का संकल्प पत्र देश के महत्वपूर्ण बदलाव और नए भारत की तस्वीर है। पहले भारत खस्ताहाल सड़कों के लिए जाना जाता था, आज एक्सप्रेसवे भारत की पहचान बने हैं। आने वाले समय में भारत एक्सप्रेसवे, वाटरवे और ऐयरवे के वर्ल्ड क्लास नेटवर्क के निर्माण से विश्व को हैरान कर देगा। 10 वर्ष पहले भारत तकनीक के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, आज भारत चंद्रयान भी भेज रहा है और सेमीकंडक्टर भी बनाने जा रहा है और भारत विश्व का बड़ा इनोवेशन हब बनकर भी उभरेगा। भारत पूरे विश्व के लिए सस्ती दवाईयां, तकनीक और गाड़ियों बनाएगा। भारत विश्व का रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट हब बनकर उभरेगा, जिसमें वैज्ञानिक रिसर्च के लिए 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया गया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कर्नाटक देश का आईटी और तकनीकी हब है जिसका लाभ सबसे ज्यादा युवाओं को होगा। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने का वादा किया है। कन्नड देश की सबसे समृद्ध भाषा है, भाजपा के इस संकल्प से कन्नड का विस्तार होगा एवं उसे और पहचान मिलेगी। भाजपा के संकल्प पत्र में विरासत के विकास की गारंटी भी दी गई है। कर्नाटक के मैसूर, हम्पी, और बादामी जैसे विरासत स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर अंकित किया जाएगा जिससे कर्नाटक में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इन सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भाजपा और एनडीए का विजयी होना अत्यंत आवश्यक है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एनडीए जो कहता है वह करके दिखाता है फिर चाहे धारा 370 समाप्त करना हो, तीन तलाक पर प्रतिबंध हो, महिला आरक्षण हो या राम मंदिर का भव्य निर्माण होभाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी को सबसे बड़ी ताकत जनता के बहुमूल्य वोट से मिलती है। जनता का हर एक वोट मोदी की ऊर्जा बढ़ाता है। कर्नाटक में एनडीए के पास श्री श्री एच. डी. देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ नेता का मार्गदर्शन है, श्री बी एस येदियुरप्पा जैसे समर्पित और अनुभवी नेता हैं, श्री एच डी कुमारस्वामी का सहयोग है और इनका यह अनुभव कर्नाटक के विकास के लिए बहुत काम आएगा। कर्नाटक उस महान परंपरा का वाहक है जो देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सब कुछ बलिदान करना सिखाता है। यहां, श्री सुत्तूर मठ के संतों की परंपरा है, फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा का गौरव है और मैसूर के राजा कृष्णा राजा वाडियार द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी देश के लिए प्रेरणा है। यह वह धरती है जहां माताएं अपने बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए सेना में भेजने का सपना देखती है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस आज टुकड़- टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। कांग्रेस की मंशा देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने की है। धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि कश्मीर का दूसरे राज्यों से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस इस देश से घृणा करने की सभी सीमाओं को पार कर चुकी है और उसका प्रमाण कांग्रेस ने देश के खिलाफ जहर उगलने वाले नेता को चुनाव का टिकट देकर दिया है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि हाल में कांग्रेस की चुनावी रैली में एक व्यक्ति ने भारत माता की जय के नारे लगवाए, लेकिन उस व्यक्ति को यह कार्य करने के लिए मंच पर बैठे नेताओं से इजाजत लेनी पड़ीक्या भारत माता की जय बोलने के लिए इजाजत की जरूरत है? वंदे मातरम न बोलना और भारत माता की जय के लिए इजाजत मांगना कांग्रेस के तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। कांग्रेस सत्ता के लिए आग से खेल रही है। आज विश्वभर में भारत का कद और सम्मान बढ़ रहा है। कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर देश को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। भारत अब अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगती है और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित संगठन के राजनीतिक विंग के साथ गठबंधन करती है। कर्नाटक में खुलेआम तुष्टीकरण का खेल चल रहा है। हिंदू पर्व और त्योहारों पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है, धार्मिक झंडे उतरवाए जा रहे हैं। वोटबैंक का खेल खेलने वाली कांग्रेस के हाथ में देश की बागडोर नहीं दी जा सकती। मैसूर कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी है और यहां का कपड़ा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 500 वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ और पूरा देश इस अवसर पर एक हो गया लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र समारोह पर विषवमन करते हुए निमंत्रण ठुकरा दिया। जितना हो सका, उतना हमारी आस्था का अपमान किया। इंडी गठबंधन के नेता सनातन को समाप्त और हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करना चाहते हैं, लेकिन जबतक मोदी है तबतक ये नफरती ताकतें कभी सफल नहीं होंगी और ये मोदी की गारंटी है। 2024 का लोकसभा चुनाव आगामी पांच वर्ष नहीं बल्कि 2047 के विकसित भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। इसीलिए मोदी का पल पल आपके और देश के नाम। मोदी 24x7 फॉर 2047 के साथ काम कर रहा है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने कर्नाटक के 4 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क राशन दिया है, 4 लाख 50 हजार गरीब परिवारों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिए हैं, 1 करोड़ 50 लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी है और नेशनल हाइवे के नेटवर्क का विस्तार किया है। आज पूरे देश के साथ-साथ कर्नाटक में भी वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है। जल जीवन मिशन के तहत कर्नाटक के 8 हजार गांव को नल से जल मिलने लगा है। ये आंकड़े बताते हैं कि अगर नीयत सही तो नतीजे भी सही। मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच वर्षों में विकास के काम और गरीब कल्याण की योजनाएं शत प्रतिशत गरीबों तक पहुंचेंगे। मोदी ने अपने 10 वर्षों का हिसाब देना अपना कर्तव्य माना है, लेकिन कांग्रेस ने कभी अपने 60 वर्षों के शासन का हिसाब नहीं दिया क्योंकि कांग्रेस केवल समस्या पैदा करना और धोखा देना ही जानती है। कर्नाटक राज्य कांग्रेस की लूट का एटीएम स्टेट बन चुका है। कांग्रेस की लूट के कारण सरकारी खजाना खाली हो चुका है। कांग्रेस विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर रही है। कांग्रेस ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन किसानों को पंप सेट चलाने तक की बिजली नहीं दी जा रही है। कांग्रेस युवाओं और छात्रों की छात्रवृत्ति तक में कटौती कर रही है। कांग्रेस ने राज्य में किसान सम्मान निधि का लाभ देना बंद कर दिया है। देश का आईटी हब बेंगलुरू कांग्रेस के कुशासन के कारण पानी की घनघोर संकट से जूझ रहा है और पानी के टैंकर की कालाबाजारी हो रही है। लेकिन इन सबके बीच कर्नाटक के नेता कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए भेज रहे हैं। यह कांग्रेस का कुशासन मॉडल है। जनता कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के साथ किए गए अपराध की कांग्रेस को सजा 26 अप्रैल को देने वाली है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। 

 

***********************

 

To Write Comment Please लॉगिन