Salient points of speech : Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Tirunelveli (Tamil Nadu)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
15-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

परिवार संचालित पार्टियों ने भ्रष्टाचार और घोटालों से तमिलनाडु की प्रगति को धूमिल कर दिया है, इसलिए तमिलनाडु की जनता एनडीए के सुशासन का समर्थन कर रही है। एनडीए सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए दिन-रात मेहनत की है। आज पूरा तमिलनाडु कह रहा है - फिर एक बार, मोदी सरकार।

*********************

अब भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में हमारी तमिल भाषा को वैश्विक पहचान दिलाने की गारंटी दी है। भाजपा तमिलनाडु की हेरिटेज साइट्स को ग्लोबल टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए भी दिन-रात मेहनत करेगी। हमने पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कैल्चरल सेंटर्स के निर्माण का भी संकल्प लिया है।

*********************

DMK और काँग्रेस की विचारधारा तमिल संस्कृति के प्रति भीतर तक घृणा से भरी हुई है। ये लोग तमिल पहचान को, तमिल विरासत को खत्म करना चाहते हैं। सेंगोल हो, जल्लीकट्ट हो, आप सभी ने देखा है कि कैसे DMK और कांग्रेस ने इसका विरोध किया।

*********************

कांग्रेस और DMK जैसी Family Run पार्टियों ने के. कामराज जी का अपमान करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। DMK ने हमेशा MGR की विरासत का भी अपमान किया है। DMK ने जयललिता जी के साथ भी कैसा व्यवहार किया था, उन्हें सदन में अपमानित किया था, ये भी तमिलनाड के लोग भूले नहीं हैं।

*********************

DMK और कांग्रेस की मिलिभगत कैसे देशविरोधी है, ये सच्चाई अब पूरा देश जान गया है। इन्हीं लोगों ने हमारा कच्चातीवू आइलैंड तमिलनाडु से काटकर दूसरे देश को दे दिया।

*********************

हमारा तमिलनाडु इस समय Family Run Parties के करप्शन और स्कैम की बहुत बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। इतना ही नहीं ये लोग आपके बच्चों को ड्रग्स के नर्क में धकेल रहे हैं।

*********************

तमिलनाडु के लोग इस बार ب NDA गठबंधन को निर्णायक बढ़त देने वाले हैं, क्योंकि लोग बीजेपी का गवर्नेस और डवलपमेंट मॉडल देख रहे हैं।

*********************

मैं आज विशेष रूप से तमिलनाडु के फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील करता हूं- आप ने कई बार विपक्षी दलों को मौका दिया है। एक बार NDA को अपना वोट दीजिए और हम पूरी शक्ति से आपके विकास के लिए काम करेंगे।

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने तमिलनाडु की संस्कृति और राज्य के विकास के लिए भाजपा एवं एनडीए सरकार द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और डीएमके एवं कांग्रेस के भ्रष्टाचार एवं घोटालों पर जोरदार हमला किया। कार्यक्रम में मंच पर कन्याकुमारी से भाजपा प्रत्याशी श्री पी राधाकृष्णन, तिरुनेलवेली से भाजपा प्रत्याशी श्री नयनार नागेंद्रन, विरुधुनगर से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आर राधिका, थुथुकोड़ी से भाजपा प्रत्याशी श्री एसडीआर विजयासीलन और तेनकासी से भाजपा प्रत्याशी श्री जॅान पांड्यन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि तमिलनाडु की जनता का उत्साह और जनसमर्थन देखकर, द्रमुक और इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई है। पूरे तमिलनाडु में फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज सुनाई दे रही है। भाजपा ने तमिल नववर्ष के दिन नए भारत के लिए अपने संकल्प-पत्र को जारी किया है। भाजपा के संकल्प पत्र को लोग मोदी की गारंटी कार्ड बता रहे हैं। जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को निशुल्क इलाज, किसान समुद्री केंद्र की संख्या बढ़ाने और भारत को फूड प्रोसेससिंग हब बनाने का विजन भी शामिल है। भाजपा ने मछली पालन क्षेत्र के लिए नए उत्पाद और प्रोसेसिंग प्लांट बनाने का भी एलान किया है। भाजपा के संकल्प पत्र में मछुआरे भाई बहनों को सी-वीड और मोती की खेती को प्रोत्साहन देना भी शामिल है। विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत का मोदी का संकल्प, आगामी लोकसभा चुनाव का मिशन बन चुका है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा सरकर ने तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुनेलवेली और चेन्नई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाकर इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान की है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दक्षिण भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कई राजनीतिक विश्लेषक यह समझ नहीं पा रहें हैं कि सभी चुनावी सर्वे में तमिलनाडु की माताएं और बहनें मोदी और भाजपा को खूब आशीर्वाद क्यों दे रही हैं। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत से कल्याणकारी कार्यों को पूरा किया है। भाजपा सरकार ने तमिलनाडु में 1 करोड़ 25 लाख घरों को नल से जल की सुविधा प्रदान की। पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु में 12 लाख पक्के घरों का निर्माण किया गया, 57 लाख से अधिक शौचालय बनवाए गए और गर्भवती महिलाओं को ₹800 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी गई। मुद्रा योजना के तहत तमिलनाडु के लोगों को करीब ₹3 लाख करोड़ की सहायता दी गई। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उसका लाभ भी तमिलनाडु की माताओं और बहनों को मिलेगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा तमिल संस्कृति और भाषा से प्रेम करने वाले लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तमिल भाषा को वैश्विक पहचान दिलाने की गारंटी दी है। भाजपा तमिलनाडु की सांस्कृतिक धरोहरों को भी ग्लोबल टुरिस्ट मैप पर लाने के लिए प्रयासरत रहेगी। भाजपा ने पूरे विश्व में तिरुवल्लूर को सांस्कृतिक केंद्र बनाने का भी संकल्प लिया है। कांग्रेस और डीएमके की विचारधारा तमिल संस्कृति के विरुद्ध घृणा से भरी हुई है। यह सभी तमिल विरासत और तमिल पहचान को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस और डीएमके ने सेंगोल से लेकर जलिकट्टू तक का विरोध किया है। दक्षिण तमिलनाडु को वीरता और राष्ट्रवाद की धरती कहा जाता है। मर्दू ब्रदर्स हों या वीरा पाण्ड्या, कट्टबोपन्नका हो या वीर मंगल वेलयु नाथयार जी, इन सभी शूरवीरों ने पूरे जीवन विदेशी शासन से लड़ाई लड़ी है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय में भी मुत्थु रामलिंगम थेवर जी से प्रभावित होकर बहुत से जवान नेता जी सुभाष चंद्र बोस के आंदोलन से जुड़े थे। देश के लिए लड़ाई लड़ने वाले इन सभी शूरवीरों का सपना था कि भारत एक ऐसा समृद्ध और सशक्त देश बने, जिसका समूचे विश्व में सम्मान हो। आज जब भारत, देश के दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देता है, तो देश के लिए लड़ने वाले सभी महापुरुषों का सपना पूरा होता है। आज हर देशप्रेमी की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु का विकास करती है, क्योंकि भाजपा तमिलनाडु की विरासत का सम्मान करती है और उससे प्रेरणा लेती है। भाजपा के प्रेरणा स्रोत महान स्वतंत्रता सेनानी वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई हैं, जिन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा था, इसीलिए आज भाजपा सरकार भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित कर रही है। भाजपा के आदर्श के. कामराज जैसे देशभक्त और ईमानदार नेता हैं, इसीलिए भाजपा तमिलनाडु में ईमानदार राजनीति की वकालत करती है। भाजपा तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ाती है, लेकिन कांग्रेस और डीएमके जैसी परिवारवादी पार्टियों ने के. कामराज जी का अपमान करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री एम. जी. आर. जैसे नेताओं के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, लेकिन डीएमके ने सदैव एम. जी. आर. की विरासत का भी अपमान किया है। तमिलनाडु की जनता भूली नहीं है कि डीएमके ने सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता जी का अपमान किया था। एनडीए सरकार ने देवेंद्र कुला वेल्लालर समुदाय की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा किया है और नरेन्द्र-देवेन्द्र से बहुत अलग नहीं है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि डीएमके और कांग्रेस की मिलीभगत देशविरोधी है। इन लोगों ने देश का कच्चाथिवु द्वीप तमिलनाडु से काटकर दूसरे देश को सौंपने और तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में भी रखने का पाप किया है। आज भी तमिलनाडु के मछुआरे डीएमके और कांग्रेस के इस पाप की सजा भुगत रहे हैं। डीएमके और कांग्रेस का ये पाप 4 दशकों से छिपा हुआ था, लेकिन जब भाजपा ने तमिलनाडु की जनता के सामने इस पाप का खुलासा कर दिया, तो इनकी बोलती बंद हो गई है। तमिलनाडु इस समय वंशवादी पार्टियों के भ्रष्टाचार और घोटालों की बहुत बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है। इतना ही नहीं ये नेता प्रदेश के युवाओं को ड्रग्स के नरक में धकेल रहे हैं। आज तमिलनाडु में जगह-जगह ड्रग्स का जहर फैल चुका है और तमिलनाडु का हर नागरिक जानता है कि इन ड्रग्स माफियाओं का कांग्रेस और डीएमके नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। तमिलनाडु के मां बाप अपने बच्चों का जीवन बर्बाद होते देख रहे हैं, लेकिन ताकतवर लोगों के आगे लाचार हैं लेकिन मोदी इन भ्रष्टाचारियों के साथ-साथ इन ड्रग माफियाओं का भी सफाया कर देगा। मोदी तमिलनाडु की युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देगा। आज अपने बच्चों का भविष्य बनाने की चाह रखने वाले लोग इसीलिए भाजपा को वोट दे रहे हैं। जो लोग विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, वो भाजपा को वोट दे रहे हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि इस बार तमिलनाडु की जनता लोकसभा चुनाव में एक नया इतिहास बनाने जा रही है। तमिलनाडु के मतदाता इस बार एनडीए गठबंधन को निर्णायक बढ़त देने वाली है, क्योंकि जनता भाजपा के गुड गवर्नेंस और डेवलपमेंट मॉडल को देख रही है। वर्षों तक डीएमके और कांग्रेस के लोग कहते थे कि तमिलनाडु में भाजपा और एनडीए का कोई अस्तित्व नहीं है, लेकिन इस बार का चुनाव डीएमके और कांग्रेस के इस भ्रम को भंग कर देगा। डीएमके और कांग्रेस के पास वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। इनके पास एक पुराना टेप रिकॉर्डर है जिसमें घिसा-पिटा नकारात्मक एजेंडा है। प्रदेश की जनता जानती है कि डीएमके और कांग्रेस के नेता न अपने वादे पूरे कर सकती है और न ही तमिलनाडु की संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने तमिलनाडु के फर्स्ट टाइम वोटर्स, महिलाओं और किसानों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की विशेष अपील की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता को विश्वास दिलाया कि एनडीए सरकार पूरी शक्ति से जनता के विकास के लिए काम करेगी। जनता के सपने ही मोदी का संकल्प है। मोदी का पल-पल जनता और देश के नाम है। मोदी 24x7 फॉर 2047 के संकल्प के साथ काम कर रहा है। जनता के इस प्यार और आशीर्वाद से प्रतीत होता है कि ये चुनावी सभा नहीं, बल्कि विजय सभा है। डीएमके सरकार एनडीए के समर्थन में चल रही इस लहर से डर गई है और भाजपा-एनडीए कार्यकर्ताओं के चुनावी अभियान में रुकावटें पैदा कर रही है। लेकिन तमिलनाडु की जनता भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ हैं और मोदी इन कार्यकर्ताओं के साथ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब के साथ 19 अप्रैल को हर बूथ पर एनडीए के पक्ष में अधिकतम मतदान कर भाजपा को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया।

 

***********************

To Write Comment Please लॉगिन