Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Wardha (Maharashtra)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
19-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज बीजेपी के विकास के सामने इंडी अलायंस मुद्दों की कंगाली से जूझ रहा है। इसीलिए ये लोग अब केवल गाली-गलौच और अपमान की राजनीति पर उतर आए हैं।

**********************

काँग्रेस पार्टी भी ये बात जानती है कि वो चुनाव नहीं जीत सकती है। इसीलिए काँग्रेस के युवराज नतीजों के बाद देश में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।

**********************

संविधान को कैद करके आपातकाल लगाने की इनकी मानसिकता बदली नहीं है। लेकिन, देश ने मन बना लिया। देश एक मजबूत, निर्णायक और स्थायी सरकार ही चाहता है।

**********************

काँग्रेस और इंडी अलायंस की सोच हमेशा से विकास विरोधी और किसान विरोधी रही है। इसीलिए, देश में दशकों तक किसानों की हालत लगातार इतनी खराब रही है।

**********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मंच पर महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुले, वर्धा लोकसभा प्रत्याशी श्री रामदास चंद्रभानजी तडस और अमरावती लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नवनीत राणा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडी गठबंधन पर सनातन विरोधी एवं भ्रष्टाचारी होने पर जमकर निशाना साधा और केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वह गुजरात में पैदा हुए, इसलिए वर्धा और अमरावती से उनका स्वाभाविक रिश्ता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भी गुजरात में पैदा हुए और उनकी कर्मभूमि वर्धा थी। 2024 का चुनाव विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का चुनाव है। यह सपना आजादी से पहले पूज्य बापूजी ने देखा था। आज जब देश इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने जा रहा है, तो इसमें वर्धा के विशेष सहयोग की आवश्यकता है। इतनी बड़ी संख्या में अमरावती और वर्धा की जनता का यह जनसैलाब बता रहा है कि विकसित भारत का लक्ष्य अब ज्यादा दूर नहीं है। मैं वर्धा की चुनावी सभा में पहले भी आया हूं, मगर आज के जनसागर जैसा हुजूम पहले कभी देखने को नहीं मिला। आज पूरे महाराष्ट्र में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 2014 से पहले देश में चारों ओर निराशा ने अपने पांव पसार लिए थे। देश में यह धारणा बन गई कि कुछ अच्छा हो ही नहीं पाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लगता था कि गांव तक बिजली, पानी और सड़क पहुंच ही नहीं पाएंगे। गरीबों को लगता था कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियों को गरीबी से मुक्ति नहीं मिल पाएगी। किसानों ने बदहाली को अपनी किस्मत मान लिया था। महिलाओं को लगता था कि उनकी समस्याओं का समाधान कभी नहीं होगा। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको गरीब मां के बेटे मोदी ने पूजा है। भाजपा सरकार ने विगत 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। मोदी सरकार ने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई और 11 करोड़ घरों को नल से जल का कनेक्शन मुहैया करवाया। पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्के घर मिले हैं और 50 करोड़ से अधिक लोग बैंकों से जुड़कर अर्थव्यवस्था का हिस्सा बने है। मुझे देश के प्रत्येक जन की सेवा करनी है, जिन पात्र व्यक्तियों को अब तक गैस कनेक्शन, नल से जल और पक्के आवास नहीं मिले हैं, मोदी सरकार उन सभी जरूरतमंदो को सभी लाभ आगामी 5 वर्षों में निश्चित ही मुहैया कराएगी। अब भाजपा के कार्यकर्ताओं को लोगों को घर-घर जाकर इस बात की गारंटी देनी होगी, क्योंकि जनता के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी के समकक्ष है। मेरे लिए देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ता ही मोदी हैं।

 

मोदी गारंटी का जिक्र करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज आत्मविश्वास से भरा यह देश अब मोदी की गारंटी देख रहा है। जब पूरी तरह प्रतिबद्धता होती है, रोडमैप होता है और मन में काम करने का संकल्प होता है तो कितनी ही बाधाएं क्यों न आए मोदी बहाने बनाने की बजाय करके दिखाता है और तब गारंटी भी पूरी होती है। मोदी के लिए यह गारंटी 3 अक्षरों का खेल नहीं है, गारंटी के पीछे पल पल खपाने का इरादा है। पल पल जनता के नाम, पल पल देश के नाम जिसका मतलब है कि 24x7 फॉर 2047। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों का निर्माण करवाया जाएगा। देश के हर घर तक नल से जल पहुंचेगा, 70 साल से अधिक आयु वाले लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं और भविष्य में पाइप के जरिए गैस पहुंचाई जाएगी। देश के कोने कोने में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन चलेंगी और देश बुलेट ट्रेन का सपना भी पूरा होते हुए देखेगा, चंद्रयान भी देखा और गगनयान भी देखेगा। विकसित भारत, देश की माताओं, बहनों और बेटियों के सशक्तीकरण के बिना संभव नहीं है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने स्वयं सहायता समूहों का एक आंदोलन खड़ा कर के महिलाओं की आर्थिक भागीदारी के रास्ते खोले है। अकेले वर्धा में ही 1.5 लाख से ज्यादा परिवारों की महिलाएं स्वयं सहायता समूह में शामिल हैं। एनडीए सरकार ने बैंक के द्वारा वर्धा की महिलाओं के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद भेजी है। मोदी की गारंटी है कि भाजपा अगले 5 वर्षों में स्वयं सहायता समूह की करोड़ों महिलाओं को नए क्षेत्रों में ले जाना चाहती है और 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। गांव की बेटियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देकर ड्रोन पायलट बनाया जाएगा।

 

कांग्रेस और इंडी अलायंस को विकास एवं किसान विरोधी बताते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस की सोच हमेशा से विकास विरोधी और किसान विरोधी रही है। इसलिए देश के किसानों की हालत दशकों तक इतनी खराब स्थिति में रही है। परिवार के नाम पर पत्थर तो लग जाता था, लेकिन कई पीढ़ियां बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं होता था। विदर्भ को कांग्रेस सरकारों के इस रवैये का बहुत नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन भाजपा सरकार विदर्भ को प्राथमिकता देकर कार्य कर रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस और श्री अजित पवार जनता की सेवा में जी-जान से लगे हुए हैं। एनडीए सरकार बाला साहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग कर निर्माण करवा रही है और नागपुर से गोवा के बीच करीब 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के ग्रीन हाईवे का काम भी जारी है। वर्धा, सेवाग्राम, पुलगांव और हिंगन घाट जैसे क्षेत्रों में बेहतर रेल सेवा मुहैया कारवाई जा रही है। वर्धा, यवतमाल और नांदेड़ के बीच रेलवे लाइन और वर्धा से बल्लारशाह तक की रेलवे लाइन की परियोजना, इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ा रही है तथा दामनगांव रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है। भाजपा सरकार ने सिंगल रेलवे लाइन को ब्रॉड गैज में बदलने के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की है। वर्धा के सिद्धि में ड्राइव पोर्ट का काम भी पूरा हो चुका है। भाजपा सरकार अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का भी निर्माण करवा रही है। इन सबका अर्थ है की विदर्भ कांग्रेस द्वारा फैलाए गए पिछड़ेपन से बाहर निकलेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक पिछड़ेपन के कारण ही विदर्भ के किसानों को इतने दशकों तक आर्थिक तबाही से जूझना पड़ा है। रेलवे, हाईवे और एयरवे देश के किसानों की समृद्धि के महामार्ग बनेंगे।

 

विदर्भ क्षेत्र के  विकास में एनडीए सरकार के योगदान की चर्चा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वर्धा और अमरावती में सिंचाई की समस्या बहुत समय से किसानों के संकट का कारण बनी हुई है। लेकिन पिछली सरकारों इस ओर कभी ईमानदारी से कार्य ही नहीं किया। 2014 में 99 ऐसी सिंचाई परियोजनाएं थी, जो बरसों से अटकी हुई थी। इनमें सबसे ज्यादा परियोजनाएं महाराष्ट्र के लिए ही थी। एनडीए सरकार ने इन सभी को पूरा करने का काम किया है। आज लोवर वर्धा इरिगेशन प्रोजेक्ट और अमरावती का लोवर पेड़ी इरिगेशन प्रोजेक्ट किसानों के लिए वरदान बनने जा रहा है। भाजपा सरकार समस्याओं के समाधान के साथ संभावनाओं के सृजन के लिए भी काम कर रही है। भाजपा सरकार ने अमरावती के संतरे और वर्धा की हल्दी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत अलग से पहचान दी है ताकि यहां के किसानों को लाभ हो। भाजपा सरकार ने वर्धा के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 300 करोड़ से अधिक रुपए से अधिक का लाभ दिया है।

 

कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज भाजपा के विकास के सामने इंडी गठबंधन मुद्दों की कंगाली से जूझ रहा है इसीलिए अब विपक्षी नेता गाली गलौच और अपमान की राजनीति पर उतर आए हैं। जो नेता तमिलनाडु में सनातन के विनाश की बात करते हैं, इंडी गठबंधन के महाराष्ट्र के दल उन्हीं नेताओं से छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर रैली करवाते हैं। कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के दलों ने 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भी बहिष्कार किया है। भगवान राम के मंदिर में पहली बार आयोजित रामनवमी के दौरान सूर्य तिलक ने सभी राम भक्तों को भक्ति से सराबोर कर दिया लेकिन इंडी गठबंधन के एक नेता ने भगवान राम के सूर्यतिलक को पाखंड कहकर पूरे देश की आस्था का अपमान किया। यही कांग्रेस और उसके साथियों को असली चेहरा है। महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने लानू जी महाराज देवस्थान के पुनर्विकास का संकल्प लिया है। इंडी गठबंधन के नेता अगर मजबूत हुए तो इसका भी विरोध करेंगे। इसीलिए छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर कांग्रेस के इन पापों को हिसाब जनता को करना होगा। कांग्रेस भी जानती है कि वह चुनाव नहीं जीत सकती है इसीलिए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी नतीजों के बाद देश में आग लगाने की धमकी दे रहे है। इनकी संविधान को कैद करके आपातकाल लगाने वाली मानसिकता अब तक नहीं बदली है। लेकिन देश में आज फिर एक बार मोदी सरकार का मन बना लिया है। देश की जनता एक मजबूत, निर्णायक और स्थायी सरकार चाहती है। इसीलिए कांग्रेस या इंडी गठबंधन को वोट देना एक तरह से अपना वोट व्यर्थ करना है। महाराष्ट्र का एक एक वोट विकास के लिए पड़ेगा।  

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी 26 अप्रैल को हर पोलिंग बूथ जीत कर और स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने, भाजपा को 370 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने, विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान और जन जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन