Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public meetings in Amethi and Prayagraj (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
24-02-2022
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के अमेठी और प्रयागराज में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

21वीं सदी का उत्तर प्रदेश बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में जुटी है। उत्तर प्रदेश में अब तक हुए चार चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है।

******************

वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी में दंगे रुके हैं, अपराधियों की हिम्मत पस्त हुई है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब गरीब, मध्यम वर्ग खुद आगे आकर कह रहा है- आएगी तो NDA ही, आएंगे तो योगी ही।

******************

बदलती विश्व व्यवस्था में भारत का मजबूत होना बहुत जरुरी है और मजबूत भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं है। घोर परिवारवादी कभी सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते क्योंकि ये अफवाहवादी और पलायनवादी ही नहीं, बल्कि घोर अंधविश्वासी भी हैं।

******************

घोर परिवारवादियों ने दशकों तक संप्रदायवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति की। इनकी राजनीति संकुचित और संकीर्ण है। भाजपा की राजनीति का दायरा विस्तृत और सर्वसमावेशी है।

******************

घोर परिवारवादी देशहित के खिलाफ फैसले लेने में भी नहीं हिचकते। 56 निर्दोष लोगों को बम धमाके में मारने वाले 38 आतंकवादियों को गुजरात की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है लेकिन वोटबैंक के डर से इन पार्टियों ने अदालत के फैसले का स्वागत करने तक की हिम्म्त नहीं दिखाई।

******************

परिवारवादी राजनीति से देश का बहुत नुकसान होता है। परिवारवादी राजनीति में पार्टी का अध्यक्ष परिवार का होता है, महत्वपूर्ण पद उसी परिवार के पास होते हैं, महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी उसी परिवार के सदस्यों की होती है और पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र भी नहीं होता।

******************

परिवारवादी पार्टियों में जो परिवार को समर्पित होता है उसी को वहां कुछ अवसर मिलता है। उनके लिए संविधान सुप्रीम नहीं, परिवार का सुप्रीमो ही सुप्रीम होता है। परिवारवादी पार्टियां अगर सबसे ज्यादा नुकसान किसी का करती हैं तो वो है हमारी युवा प्रतिभा का, युवा टैलेंट का।

******************

देश में भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसका आज कोई एक अध्यक्ष होता है तो कल कोई और होता है। भाजपा, पिता एंड सन्स की प्राइवेट पार्टी नहीं है और ना ही कभी हो सकती है। कांग्रेस में दिक्कत आजादी के बाद आनी शुरू हुई जब एक ही परिवार ने पार्टी पर कब्जा करना शुरू कर दिया।

******************

चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं। आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद, मेरी जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।

******************

जब भी मैं वोटबैंक की पॉलिटिक्स और परिवारवादी राजनीति की चर्चा करता हूं, तो ये परिवारवादी लोग मुंह पर ताला लगा लेते हैं। आज वोटबैंक और तुष्टिकरण की इसी राजनीति ने इन नेताओं को अपना बंधक बना लिया है। अब वोट बैंक की पॉलिटिक्स ही उनकी मजबूरी बन गयी है।

******************

हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया नहीं, बल्कि हमारी ताकत तो उत्तर प्रदेश की जनता है। इन घोर परिवारवादियों ने देश और उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया। इनके लिए योग्यता की अहमियत नहीं थी बल्कि सिफारिश, जातिवाद, क्षेत्रवाद और नोटों के बंडल ही सबकुछ था।

******************

योगी जी की सरकार में, आम जन के सहयोग से संपन्न हुए कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को दुनिया ने सराहा। बड़ी-बड़ी संस्थाओं ने उस पर स्टडी की और यूनेस्को ने उसे विश्व विरासत का दर्जा दिया।

******************

उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को तो योगी जी ने दुरुस्त कर ही दिया है, अब हम ऐसी भी व्यवस्था कर रहे हैं कि कोई भू-माफिया कभी आपके घर और जमीन को छू भी नहीं सकेगा।

******************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी और प्रयागराज में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि 21वीं सदी का उत्तर प्रदेश बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार यूपी को विकसित बनाने में जुटी है। उत्तर प्रदेश में अब तक हुए चार चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज दशकों बाद यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है जब कोई सरकार अपने किए विकास कार्यों के आधार पर, गरीब के हित में किए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी की सरकार, सुधरी हुई कानून व्यवस्था पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी में दंगे रुके हैं, अपराधियों की हिम्मत पस्त हुई है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब गरीब, मध्यम वर्ग खुद आगे आकर कह रहा है- आएगी तो NDA ही, आएंगे तो योगी ही। उन्होंने कहा कि ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है बल्कि हमारी ताकत तो उत्तर प्रदेश की जनता है, उत्तर प्रदेश का गरीब है, उत्तर प्रदेश माताएं-बहनें हैं। इन घोर परिवारवादियों ने इतने दशकों तक संप्रदायवाद की राजनीति की, जातिवाद की राजनीति की, क्षेत्रवाद की राजनीति की। इनकी राजनीति का दायरा संकुचित है, सीमित है, संकीर्ण है। भाजपा की राजनीति का दायरा विस्तृत है, विशाल है, सर्वसमावेशी है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से 20 साल पहले, 24 फरवरी को जब मैं पहली बार विधायक बना था, पहली बार चुनाव के मैदान में आया था, तब राजकोट की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और जन-सेवा का ये सिलसिला शुरू हुआ। चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं। आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद, मेरी जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। प्रयागराज की प्रतिष्ठा यहां के बुद्धिजीवी लोगों, यहां की संस्कृति, साहित्य और कला प्रेम से भी है। आप सभी प्रबुद्ध लोग इस बात से तो परिचित हैं कि बदलती विश्व व्यवस्था में भारत का मजबूत होना बहुत जरुरी है और मजबूत भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के बिना संभव नहीं है। जो घोर परिवारवादी आपके पास आकर वोट मांग रहे हैं, वो कभी सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते क्योंकि ये लोग अफवाहवादी और पलायनवादी ही नहीं बल्कि घोर अंधविश्वासी भी हैं। कुर्सी ना चली जाए, इसके लिए ये लोग नोएडा और बिजनौर नहीं जाते।

 

श्री मोदी ने कहा कि इन परिवारवादियों का वैक्सीन को लेकर जो रवैया रहा है, वह भी देश और पूरे उत्तर प्रदेश ने देखा है। इन लोगों ने भारत में बनी वैक्सीन को बदनाम करने की कोशिश की, यहाँ तक कह दिया ये तो भाजपा की वैक्सीन है। भारत ने जिस तरह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया, उस पर हर भारतीय को गर्व है। पहले दिन से ये अभियान नियमों के अनुसार चला। कोई भगदड़ नहीं, कोई ब्लैक मार्केटिंग नहीं। आप खुद भी गवाह हैं कि जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच गया। हमने पहले स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया। ये परिवारवादी सरकार में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते। मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया। मेरी मां सौ साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। जब उनका नंबर आया, तब ही मेरी मां ने भी वैक्सीन लगाई।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी मैं वोटबैंक की पॉलिटिक्स और परिवारवादी राजनीति - दो विषयों की चर्चा करता हूं, तो ये परिवारवादी लोग मुंह पर ताला लगा लेते हैं। एक समय था जब इन नेताओं ने वोटबैंक औ र्तुश्तिकरण की पॉलिटिक्स को बढ़ावा दिया। आज वोटबैंक की इसी पॉलिटिक्स और तुष्टिकरण की इसी राजनीति ने इन नेताओं को अपना बंधक बना लिया है। अब वोट बैंक की पॉलिटिक्स ही उनकी मजबूरी बन गयी है। आज भी उनका हर फैसला वोट बैंक की पॉलिटिक्स के हिसाब से ही होता है। ये फैसला अगर देशहित के खिलाफ हो, तो भी ये नेता उस फैसले को लेने में जरा भी नहीं हिचकते। 56 निर्दोष लोगों को बम धमाके में मारने वाले 38 आतंकवादियों को गुजरात की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है लेकिन वोटबैंक के डर से इन पार्टियों ने अदालत के फैसले का स्वागत करने तक की हिम्म्त नहीं दिखाई।

 

श्री मोदी ने कहा कि परिवारवादी राजनीति से देश का बहुत नुकसान होता है। परिवारवादी राजनीति में पार्टी का अध्यक्ष परिवार का होता है, महत्वपूर्ण पद उसी परिवार के पास होते हैं, महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी उसी परिवार के सदस्यों की होती है और पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र भी नहीं होता। पिता के बाद बेटा, फिर बेटे का बेटा, बेटी, बहू को उस पद पर रहने का हक मिल जाता है, ये परिवारवादी पार्टियां सुनिश्चित करके रखती हैं। इन पार्टियों में जो परिवार को समर्पित होता है उसी को वहां कुछ अवसर मिलता है। उनके लिए संविधान सुप्रीम नहीं, परिवार का सुप्रीमो ही सुप्रीम होता है। परिवारवादी पार्टियां अगर सबसे ज्यादा नुकसान करती हैं तो वो है हमारी युवा प्रतिभा का, युवा टैलेंट का। भाजपा में आज कोई एक भूमिका निभा रहा है कल कोई और वही भूमिका निभा सकता है। देश में भाजपा ही ऐसी पार्टी है कि जिसका आज कोई एक अध्यक्ष होता है तो कल कोई और होता है। भाजपा, पिता एंड सन्स की प्राइवेट पार्टी नहीं है और ना ही कभी हो सकती है। कांग्रेस में दिक्कत आजादी के बाद आनी शुरू हुई जब एक ही परिवार ने पार्टी पर कब्जा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस की देखा-देखी पूरे देश में बहुत से लोगों ने इसी संस्कृति को अपना लिया। यहां यूपी में भी घोर परिवारवादियों ने कांग्रेस कल्चर को ही खुद में उतारा हुआ है। बीते कई दशकों से कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, एक ही परिवार की बंधक बनी हुई है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों ने देश और उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया। नौकरी के नाम पर पिछली सरकारों के आयोग में बैठे लोग किस योग्यता को जरूरी मानते थे? इनके लिए योग्यता की अहमियत नहीं थी बल्कि सिफारिश, जातिवाद, क्षेत्रवाद और नोटों के बंडल ही सबकुछ था। पहले उत्तर प्रदेश में पीसीएस की परीक्षा का सिलेबस और यूपीएससी का सिलेबस अलग-अलग होता था। छात्र-छात्राएं इन दोनों परीक्षाओं की अलग-अलग तैयारी करते थे, उनका बहुत सा समय इसमें लग जाता था। हमारी सरकार ने आपकी परेशानी समझी। आज यूपी पीसीएस और UPSC का सिलेबस लगभग एक जैसा कर दिया। जिस तरह पहले की सरकारों ने यूपी के नौजवानों को धोखा दिया, वैसे ही प्रयागराज को भी विकास के लिए तरसा कर रखा। जिन्हें प्रयागराज नाम से ही चिढ़ हो, वो प्रयागराज का विकास करेंगे क्या?

 

श्री मोदी ने कहा कि योगी जी की सरकार में आम जन के सहयोग से संपन्न हुए कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को दुनिया ने सराहा। विश्व की बड़ी बड़ी संस्थाओं ने उस पर स्टडी की और यूनेस्को ने उसे विश्व विरासत का दर्जा दिया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से पहले, साल 2019 में मुस्लिमों के पवित्र स्थान, मक्का में 2 करोड़ से ज्यादा लोग हज करने के लिए, उमराह करने के लिए गए थे। इसी तरह इसाइयों के पवित्र स्थान वेटिकन सिटी में वर्ष 2019 में करीब-करीब 1 करोड़ लोग वहां के चर्च, म्यूजियम को देखने गए थे लेकिन भारत में यही करने पर, कुछ लोग सांप्रदायिकता का चश्मा पहन लेते हैं। आप खुद देख रहे हैं, काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के बाद वहां कितने ज्यादा भक्त आने लगे हैं। उनमें आस्था भी है और कौतूहल भी है।

 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को तो योगी जी ने दुरुस्त कर ही दिया है। अब हम भी ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि कोई भू-माफिया कभी आपके घर और जमीन को छू भी नहीं सकेगा। हम आपके घर, आपकी जमीन का पक्का कानूनी दस्तावेज तकनीक की मदद से तैयार करके आपको दे रहे हैं। यूपी के 15 करोड़ लाभार्थियों को इस मुश्किल समय में मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। यूपी के 1.65 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। यूपी के 34 लाख गरीब परिवारों को हमारी सरकार ने पक्का घर बनाकर दिया है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन