Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Agra, Aonla and Shahjahanpur (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
26-04-2024
Press Release

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा, आंवला और शाहजहांपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मोदी अपने विकास का लेखाजोखा देकर वोट मांगता है। लेकिन, क्या आपने कभी सपा और काँग्रेस को अपने कार्यकाल पर वोट मांगते देखा है?  मोदी ने तो मेडिकल कॉलेज भी बनाए हैं, और अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर भी बना है। लेकिन काँग्रेस और सपा वाले क्या बताएँगे?

*************************

काँग्रेस पार्टी की एक पहचान रही है- इन्हें जब कोई बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश और संविधान के नाम पर शोर मचाने लगते हैं। 70 के दशक में ऐसे ही नारे लगाकर काँग्रेस ने देश में आपातकाल लगा दिया था। इन दिनों एक बार फिर काँग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज़ की है।

*************************

आपकी कमाई पर पंजा डालने की प्लानिंग करने वाले ये वो लोग हैं, जिन्होंने देश में लाखों करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले किए हैं। ये लोग आपकी संपत्ति का हिसाब करना चाहते हैं।

*************************

मोदी उन्हें बताना चाहता है, 4 जून के बाद हिसाब होगा, हर भ्रष्टाचारी का हिसाब होगा, घोटालों की काली कमाई का होगा। और ये मोदी की गारंटी है।

*************************

मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है। लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है।

*************************

सपा-कांग्रेस का इंडी-गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है।लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर 100 प्रतिशत मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो सिर्फ वोटबैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है।

*************************

जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर। इसी सोच के साथ भाजपा “विकसित भारत” के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है।

*************************

चौबीस का ये चुनाव, 1 हज़ार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से देश को पूरी तरह से मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव, भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने का चुनाव है।

*************************

सपा के शहज़ादे की जब सरकार थी, तब यहां कर्फ्यू लगते थे। 'माताएं-बहनें, गहने पहनकर, मंगलसूत्र पहनकर बाहर नहीं निकल पाती थीं।'  और कांग्रेस के शहज़ादे एक्स-रे मशीन लगाकर बहनों के मंगलसूत्र छीनने की घोषणा कर रहे हैं।

*************************

सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का इरादा संस्थाओं का, दफ्तरों का भी सर्वे कराने का है। यानि,  अगर किसी पिछड़े-दलित परिवार में 2 लोग नौकरी में हैं, तो एक का नौकरी छीनकर ये लोग उनको देंगे, जिनका कांग्रेस के मुताबिक देश के संसाधनों पर पहला हक है।

*************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के आगरा, आंवला एवं शाहजहांपुर में आयोजित विशाल विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस विरासत टैक्स और एक्स-रे प्लान से उत्तर प्रदेश की जनता को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं आगरा लोकसभा प्रत्याशी श्री एस.पी.सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से लोकसभा प्रत्याशी श्री राजकुमार चाहर, आंवला लोकसभा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र कश्यप और प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का चुनाव 1 हज़ार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से देश को पूरी तरह से मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव, भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने का चुनाव है। यह चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई देने वाला चुनाव है। पहले मैं उत्तर प्रदेश को कोई सौगात या परियोजना देने के लिए आता था, मगर आज उत्तर प्रदेश की जनता से विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूँ। इसलिए उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार। जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर, इसी सोच के साथ आज भाजपा, विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारत की बढ़ती हुई शक्ति, कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में देश की सेना और आत्मनिर्भर भारत के लिए घातक अस्त्र और शस्त्र बनेंगे, लेकिन पुरानी सरकारों को घूस की मलाई खिलाकर अपना काम निकालने वाले लोग और दल इस निर्णय से बौखला गए हैं, इसलिए यह सभी मोदी को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं। इन सभी देशविरोधी ताकतों को रोकने के लिए और देश के उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षा के लिए देश में भाजपा और एनडीए सरकार का होना आवश्यक है। मोदी की गारंटी सबका साथ और सबका विकास की है, लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए केवल उनका वोटबैंक ही खास है। मोदी सरकार के 10 वर्षों के ट्रैक रिकार्ड से लेकर भाजपा के संकल्प पत्र तक, भाजपा जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह भाजपा का सेचुरेशन मॉडल है। भाजपा सरकार सच्चे सामाजिक न्याय के तहत, बिना किसी भेदभाव और रिश्वतखोरी के देशवासियों को उनका अधिकार प्रदान कर रही है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन, नि:शुल्क इलाज, शौचालय का निर्माण और पक्के घरों को बिना किसी भेदभाव के लोगों को प्रदान किया जाएगा। हमने गरीब को सशक्त करने के जिस मॅाडल के तहत भारत के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है, उस मॅाडल की चर्चा आज विदेशों तक में हो रही है।


आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि विपक्ष की तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को टुकड़े-टुकड़े में बांट रख दिया है, सच्चे और ईमानदार लोगों के हक को डुबोया है। भाजपा का रास्ता तुष्टीकरण का नहीं है, बल्कि संतुष्टीकरण का है, लेकिन कांग्रेस का इंडी गठबंधन घोर तुष्टीकरण में जुटा है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी संकल्प पत्र में शत-प्रतिशत मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा हुआ है। कांग्रेस का पूरा संकल्प पत्र विशेष वोट बैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है, लेकिन भाजपा का संकल्प पत्र देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है। आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया था कि भारत में धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण नहीं दिया जाएगा। ये संविधान सभा में चर्चा करने के बाद तय हुआ, जिसे बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा था। बाबा साहब अंबेडकर की इच्छानुसार यही संविधान की मूल भावना है और सामाजिक न्याय है। लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आए दिन बाबा साहब, संविधान और सामाजिक न्याय का अपमान करती है। कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्रप्रदेश में और कभी अपने घोषणा पत्र में कई बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की है। देश का संविधान और देश की अदालतें कांग्रेस को बार-बार ऐसा करने से मना कर चुकीं हैं। कांग्रेस की हर बात को देश की न्यायपालिका ने हमेशा ठुकरा दिया है, इसलिए कांग्रेस ने अब पिछले दरवाजे से एक खेल खेलना शुरू किया है, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने अब ये ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर आरक्षण लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में से कुछ हिस्सा छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की योजना बनाई है। कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार ने रातों-रात एक कागज पर ठप्पा पर लगाकर, राज्य के मुस्लिम समुदाय को ओबीसी बनाकर, 27 प्रतिशत आरक्षण में सम्मिलित कर दिया। कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के हक पर डाका डाला है। कांग्रेस का इरादा यूपी में भी यही खेल खेलने का है और इसमें समाजवादी पार्टी का भी इस बार इन्हें पूरा साथ मिल रहा है। 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा से ठीक पहले कांग्रेस की यूपीए सरकार ने ऐसी ही कोशिश की थी। कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक को देने को फैसला किया था, लेकिन तब ये अपने इरादे में सफल नहीं हुए। उत्तर प्रदेश के लोगो और ओबीसी समुदाय को कांग्रेस और सपा का ये खतरनाक खेल समझना पड़ेगा। भारत के संविधान के अनुसार उत्तर प्रदेश की अनेकों ओबीसी जातियों को आरक्षण का हक है, लेकिन कांग्रेस और सपा उनसे ये हक छीनकर अपने प्रिय वोट बैंक को देना चाहती है। सपा अपने वोटबैंक के खातिर यादव और पिछड़ों से ही सबसे बड़ा विश्वासघात कर रही है। तुष्टीकरण में डुबी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों की एक ही सोच है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के दोनों लड़कों की दोस्ती का आधार भी तुष्टीकरण की राजनीति ही है। ये दोनों लड़के भाषण में तो ओबीसी-ओबीसी करते हैं, लेकिन पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने का काम करते हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के बनने से पहले इंडी गठबंधन के नेताओं का नारा होता था कि ‘जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है।’ योगी जी की सरकार ने ऐसे लोगों को सही जगह पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आंवला में कई फैक्ट्रियां खुल रही हैं। पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों का नया प्लान सामने आया है, ‘जो है कांग्रेस की लूट, ज़िंदगी के साथ भी और ज़िंदगी के बाद भी।’ कांग्रेस के नेता खुलकर कह रहे हैं हैं कि देश के लोगों की सम्पत्ति की जांच होगी। कांग्रेस के शहजादे की एक्स-रे मशीन अब महिलाओं की अलमारियों और लॉकर में जाकर स्त्रीधन और मंगलसूत्र पर डाका डालने का काम करेगी। मगर इंडी अलायंस के नेतों को यह मालूम नहीं है कि देश की माताएं-बहनें अपना सिर कटवा सकती हैं, मगर किसी को भी अपना स्त्रीधन कभी नहीं देगी। कांग्रेस-सपा के इंडी गठबंधन की नजर लोगों की विरासत पर भी है। कांग्रेस ने यह घोषणा की है कि दादा, पिता आदि द्वारा एकत्रित संपत्ति का 55% यानी आधे से अधिक पर सरकार कब्जा कर लेगी और बचा हुआ ही परिवार के लोगों को दिया जाएगा। इसका यह अर्थ भी है कि देश के लोग आज जो संपत्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए जोड़ रहे हैं, कांग्रेस उसे भी आधे से ज्यादा टैक्स लगाकर, लूटना चाहती है। सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का इरादा संस्थाओं का दफ्तरों का भी सर्वे कराने का है। यानि अगर किसी पिछड़े-दलित परिवार में 2 लोग नौकरी में हैं, तो एक नौकरी छीनकर, ये लोग उनको देंगे, जिनका कांग्रेस के मुताबिक देश के संसाधनों पर पहला हक है। लेकिन जब तक आपका मोदी जिंदा है, देश में ऐसा अन्याय नहीं होने देगा। इंडी गठबंधन को एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों और महिलाओं के स्त्रीधन और मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले मोदी से निपटना पड़ेगा। भाजपा का संकल्प है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी और लूट का पैसा गरीबों को वापस दिया जाएगा। भ्रष्टाचारियों से जब्त पैसे, बंगले और गाड़ी को जनता में कैसे बांटा जाए, इसपर मोदी तेजी से काम कर रहा है। इंडी गठबंधन के नेता माताओं-बहनों के स्त्रीधन पर नजर जमाये बैठे हैं, मगर मोदी माताओं-बहनों को संपत्ति का हकदार बनाने के लिए चौकीदार बनकर खड़ा है। आने वाले 5 साल देश की नारी शक्ति के जीवन और अधिक शक्तिशाली होने वाला है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इतना ज्यादा अहंकार है कि वह स्वयं को प्रभु श्रीराम से भी बड़ा मानते हैं। सपा और कांग्रेस दोनों ने प्रभु राम के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया था, इसके पीछे एक ही गणित था, अगर निमंत्रण स्वीकार किया तो उनको वोट बैंक नाराज हो जायेगा। राम ही नहीं बल्कि उन्होंने हमारे श्याम को भी नहीं छोड़ा। मैं द्वारका गुजरात गया पानी के अंदर भगवान के दर्शन करने लेकिन कांग्रेस के शहज़ादे ने ऊसपर भी टिप्पणी की। उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी कहते हैं, ऐसे सपा के परिवारवादी लोग भी श्री कृष्ण का मजाक उड़ाने वालों की आरती उतार रहे हैं। जब उत्तर प्रदेश में सपा के शहज़ादे की जब सरकार थी, तो यहां कर्फ्यू लगते थे। 'माताएं बहनें गहने पहनकर, मंगलसूत्र पहनकर बाहर नहीं निकल पाती थीं।

 

श्री मोदी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, जिनमें से 3 करोड़ से अधिक घर माताओं और बहनों के नाम पर हैं। मोदी सरकार ने महिलाओं के जन-धन खाते खुलवाए जिसके द्वारा सरकार द्वारा भेजे गए पैसे सीधे उनके खातों में भेजे गए। मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। देश का युवा सामर्थ्यवान, आशावान और कर्तव्यवान है। मोदी को देश के लिए बड़े सपने देखने की ताकत नौजवानों से ही मिलती है। मोदी सरकार देश के युवाओं की हर आकांक्षा का ध्यान रख रही है। मुद्रा लोन, स्टैन्ड-अप इंडिया मिशन और स्किल इंडिया मिशन युवाओं की सहायता प्रदान कर रहे हैं। मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों में गैर-जरूरी इंटरव्यू को खत्म किया और स्थानीय भाषाओं में परीक्षाओं का प्रावधान किया। दूसरी ओर कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया और युवाओं की क्षमता को बर्बाद करने का काम किया। इसका ताज़ा उदाहरण कल ही सामने आया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय में काम करने वाले व्यक्ति ने सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया कि राजस्थान में पेपर लीक करवाने में स्वयं गहलोत सरकार ही शामिल थी। देश के युवाओं के भविष्य के साथ इससे बड़ा धोखा नहीं किया जा सकता है। राजस्थान में अब कांग्रेस का ही पेपर लीक हो गया है। देश के युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर को सतर्क रहना है। अच्छी सड़कें, आधुनिक रेललाइन, मेट्रो सुविधाएं, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड और इन जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं ही भाजपा सरकार की पहचान है। आगरा-फतेहपुर सीकरी सहित इस पूरे क्षेत्र को पूरी दुनिया के निवेशों और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने में जुटे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा के स्थानीय प्रत्याशियों को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन