Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Malda North (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
26-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मालदा उत्तर, पश्चिम बंगाल में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मालदा और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को मिला रहा अपार समर्थन यह बताता है कि लोगों को विकास की राजनीति पर भरोसा है।

*************************

TMC और काँग्रेस में तुष्टिकरण का कैसा कॉम्पटिशन चल रहा है। TMC सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन, खेत पर कब्जा करवाती है।

*************************

 काँग्रेस, आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है। पूरा देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट - जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

*************************

TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं।

*************************

मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया।

*************************

संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अमानवीय अत्याचार हुये और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।

*************************

TMC सरकार पश्चिम बंगाल की जनता को लूटने का कोई मौका छोड़ती नहीं है। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूँ, वो TMC के नेता, मंत्री, तोलाबाज़ मिलकर खा जाते हैं।

*************************

एक समय था, जब बंगाल, पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC के शासन ने बंगाल का विकास रोक दिया।

*************************

TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ के स्कैम। शारदा चिटफंड स्कैम, रोजवैली चिटफंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, नगर पालिका नियुक्ति घोटाला, राशन घोटाले, कोयला तस्करी घोटाला, घोटाले TMC करती है, भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है।

*************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस एवं टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति पर जोरदार हमला किया। कार्यक्रम के दौरान  मंच पर मालदा उत्तर से लोकसभा प्रत्याशी श्री खगेन मुर्मू और मालदा दक्षिण से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती श्रीरूपा मित्रा चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज दूसरे चरण के मतदान के दिन भारत माता के जयघोष के साथ अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करना मतलब लोकतंत्र को मजबूत करने के समान है। चुनाव के पहले चरण में तृणमूल और कांग्रेस जैसे दल पस्त हो चुके हैं और इस चरण में ये दल ध्वस्त हो जाएंगे। एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था फिर वह चाहे सामाजिक सुधार हो, वैज्ञानिक प्रगति हो, अध्यात्म में प्रगति हो या फिर देश के लिए बलिदान देना हो, जीवन का कोई ऐसा पहलू नहीं था जिसका नेतृत्व बंगाल ने न किया हो। लेकिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के मिलकर बंगाल के सम्मान को तार तार कर दिया। टीएमसी के राज में बंगाल में केवल एक ही चीज चलती है और वह है भ्रष्टाचार

 

श्री मोदी ने कहा कि टीएमसी की सूची में चिटफंड घोटाला, पशु तस्करी, नगरपालिका घोटाला, कोयला घोटाला और राशन घोटाले जैसे कई भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले शामिल हैं। घोटाले टीएमसी की भ्रष्ट सरकार करती है लेकिन इसका नुकसान बंगाल की जनता को उठाना पड़ता है। बंगाल में बिना कमीशन के कोई भी काम पूरा नहीं होता है। मंडी में फसल बेचने गए किसानों की आय में से एक बड़ा हिस्सा बिचोलियों की भेंट चढ़ जाता है। टीएमसी सरकार युवाओं के भविष्य साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं पीछे हटी। टीएमसी द्वारा किए गए शिक्षा घोटाले के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की रोजी रोटी ही ठप हो गई और वे लोग कर्ज के तले दब गए। भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी दे रही है। भाजपा ने मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया अभियान, कौशल विकास योजना से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ाने के लिए काम किया है। भाजपा सरकार की नीतियों से देश में नए नए सेक्टर खुल रहे हैं जहां युवाओं ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। लेकिन बंगाल में टीएमसी ने बंगाल में युवाओं के विकास के सभी दरवाजों पर ताला लगाया हुआ है। भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं के कारण जनता को निशुल्क राशन मिल रहा है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में सीधे 8 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भेजे गए हैं लेकिन टीएमसी सरकार जनता का पैसा लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। केंद्र द्वारा राज्य के विकास के लिए भेजे गए पैसे यहाँ के मंत्री, नेता और टोलाबाज मिलकर खत्म कर देते हैं।  केन्द्र की योजनाओं को भी टीएमसी सरकार रोक देती है। टीएमसी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को भी राज्य में लागू नहीं होने दिया। भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले हर वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क देने का वादा किया है लेकिन टीएमसी सरकार बंगाल में बुजुर्गों को इस योजना का लाभ भी नहीं लेने देगी। टीएमसी चाहती है की बंगाल में वंदे भारत जैसी तेज रफ्तार ट्रेन भी ठप हो जाए। मालदा के किसानों द्वारा उत्पादित आम और मखाना विश्व प्रसिद्ध है। इन किसानों की आय बढ़े, इसके लिए भाजपा सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएगी। टीएमसी उसमें भी अपना हिस्सा मांगती है।

 

श्री मोदी ने कहा कि मां माटी मानुष की बात कहकर सत्ता में आई तृणमूल कांग्रेस ने सबसे बड़ा विश्वासघात प्रदेश की महिलाओं के साथ किया है। जब भाजपा सरकार ने तीन तलाक खत्म किया तो टीएमसी ने इसका विरोध किया, संदेशखाली पर महिलाओं पर हुए अमानवीय अत्याचार करने वाले मुख्य आरोपी की टीएमसी सरकार बचाती रही और मालदा में भी महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली घटना पर भी टीएमसी सरकार चुप्पी साधे रही। जबकि भाजपा सरकार के लिए महिलाओं की मान मर्यादा सर्वोपरि है। भाजपा सरकार ने बंगाल में 80 लाख से अधिक शौचालय बनाए हैं, 1.25 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए गए आवासों में अधिकतम घर महिलाओं को दिए हैं। भाजपा सरकार महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त कर रही है

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस पश्चिम बंगाल में झगड़े का दिखावा करती हैं लेकिन दोनों विचार, आचार और व्यवहार एक जैसे हैं। तुष्टीकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं और तुष्टीकरण के लिए ही ये पार्टियां देशहित में लिए गए निर्णयों को पलटना चाहते हैं। टीएमसी और कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के दल धारा 370 को फिर से लगाने और सीएए कानून को रद्द करने की बात कर रहे हैं। तुष्टीकरण के कारण टीएमसी और कांग्रेस नहीं चाहती कि धर्म के आधार पर बंटवारे के बाद अलग हुए देशों में प्रताड़ित, पीड़ित और धर्मांतरण के लिए मजबूर किए जाने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी शरणार्थियों को जीवन जीने के अधिकार मिलें। सीएए नागरिकता छीनने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है। लेकिन फिर भी टीएमसी लगातार झूठ बोलकर अफवाह फैला रही है।

 

श्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के दल महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ एक खतरनाक कानून बनाना चाहते हैं। कांग्रेस के शहजादे ने एलान किया है महिलाओं के गहनों और देश की जनता की संपत्ति का सर्वे कर उस पर कब्जा करेंगे और फिर उसका एक हिस्सा अपने वोटबैंक को बांट देंगे। विंडबना तो ये है की टीएमसी भी इसके खिलाफ एक शब्द नहीं बोली है और इस खतरनाक एजेंडे का मूक समर्थन किया है। टीएमसी सरकार बंगाल में बांग्लादेश घुसपैठियों को बसाकर जनता की जमीन पर कब्जा करवाती है और कांग्रेस जनता की संपत्ति अपने वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है। कांग्रेस तो मृत्यु के बाद जनता की संपत्ति पर 55 प्रतिशत विरासत कर लगाकर उसे जब्त करने की बात कर रही है। पूरा देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ओबीसी आरक्षण में मुस्लिम समुदाय को हिस्सेदारी दे चुकी है और इस तरह कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के संवैधानिक हक को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने, विकसित भारत के सपने को पूरा करने और जन जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

*************************

To Write Comment Please लॉगिन