Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister of Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Bardhaman-Durgapur, Krishnanagar & Bolpur (West Bengal)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
03-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

TMC-लेफ्ट और कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी का सिर लाठी मारकर फोड़ दो, मोदी को गोली मार दो लेकिन मैं भी अपनी जिद का पक्का हूं। ये जितनी नफरत मुझसे करेंगे, मैं भी उतनी ज्यादा अपने देशवासियों की सेवा करूंगा।

**********************

बंगाल में TMC के एक MLA ने सरेआम धमकी दी! वो कह रहे थे कि हिंदुओं को 2 घंटे में भागीरथी में बहा देंगे। क्या हालत हो गई है हिंदुओं की बंगाल में? यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है।

**********************

यहां संदेशखाली में हमारी बहनों के साथ, हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ, पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा और TMC उसके गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनहगार का नाम शाहजहां शेख था?

**********************

मैंने पहले ही ये भी बता दिया था शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली की सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत, मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत! भागो मत!

**********************

केंद्र सरकार की हर योजना में TMC के तोलाबाज़ लूट-पाट मचा रहे हैं। TMC के तोलाबाज़ों ने शिक्षकों की भर्ती में लाखों नौजवानों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस, लेफ्ट और फिर TMC ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां तोलाबाज़ी हो, दंगे हों, वहां कौन निवेश करने आएगा?

**********************

TMC-कांग्रेस-लेफ्ट का इंडी-अलायंस सिर्फ एक ही काम जानता है। और वो काम है- तुष्टिकरण। आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन, धर्म के आधार पर किया। उन हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई लोगों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए?

**********************

ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने CAA लाने का साहस किया लेकिन TMC इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है।

**********************

इंडी गठबंधन ने अपने 10 साल में लाखों करोड़ रुपए के घोटाले कर दिए। जब देश को टेलीकॉम नेटवर्क बढ़ाना था, इन लोगों ने 2जी घोटाला कर दिया। जब देश को अपनी सेनाएं मजबूत करनी थीं, इन लोगों ने पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला कर दिया। जब देश को स्पोर्ट्स की दुनिया में छा जाना था, इन लोगों ने कॉमनवेल्थ घोटाला कर दिया।

**********************

टीएमसी के नेताओं ने तरह तरह के घोटाले करने का रिकार्ड बनाया है। ऐसे-ऐसे घोटाले जो कोई सोच भी नहीं सकता - पोंजी स्कीम घोटाला, राशन घोटाला, भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पशु तस्करी घोटाला और हर घोटाला कई-कई सौ करोड़ रुपए का है।

**********************

गुरुदेव की इस धरती पर TMC ने असामाजिक तत्वों को, लोगों का शोषण करने की खुली छूट दे रखी है। गांवों पर TMC का कब्ज़ा, अस्पतालों पर TMC का कब्ज़ा, थानों पर TMC का कब्जा, खदानों पर TMC का कब्ज़ा।

**********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल की दुर्गति और कांग्रेस की वोट जिहाद की अपील पर जमकर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों में बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, बर्धमान पूर्व प्रत्याशी श्री असीम कुमार सरकार, बर्धमान दुर्गापुर प्रत्याशी श्री दिलीप घोष, कृष्णानगर प्रत्याशी राजमाता श्रीमती अमृता रॉय, राणाघाट प्रत्याशी श्री जगन्नाथ सरकार, बहरामपुर प्रत्याशी श्री निर्मल कुमार साहा, बोलपुर प्रत्याशी श्रीमती प्रिया साहा और बीरभूम प्रत्याशी श्री देबाशीष धर सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी तो जनता की चरण रज माथे पर लगाकर महान भारत के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा के लिए निकला है। मोदी का एक ही सपना है, जनता के सपनों को पूरा करना। मोदी के लिए तो देश की जनता ही उनका परिवार है। 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं गरीब की पीड़ा को समझता हूं क्योंकि मैं भी गरीब परिवार का बेटा हूं। अब एक भी भारतवासी ऐसी गरीबी की जिंदगी नहीं जिएगा। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। भारत विकसित होगा तो उसका लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को होगा और हर भारतीय की आय बढ़ेगी। धान के कटोरे के रूप में वर्धमान की जय-जयकार होगी, इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में दुर्गापुर की पहचान देश ही नहीं दुनिया में भी होगी। बीते 10 वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूह से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं। इनमें से 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और इन समूहों की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी गई है। अब प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत घर सोलर पैनल के लिए पैसा दिया जाएगा और उसके प्रयोग से जनता का बिजली बिल शून्य हो जाएगा तथा जरूरत से ज्यादा बिजली को बेच कर आम आदमी कमाई भी कर सकता है। टीमसी, लेफ्ट और कांग्रेस वाले कहते हैं कि लाठी मारकर मोदी का सिर फोड़ देंगे, मोदी को गोली मार देंगे लेकिन मोदी डरने वालों में से नहीं है। नामदारों को समझ लेना चाहिए कि गरीब ने कभी डरकर जिंदगी नहीं जी है। मोदी ने ठान लिया है कि जितनी नफरत और गालियां दी जाएंगी उससे ज्यादा मोदी देशवासियों की सेवा करेगा। लेफ्ट, टीमसी और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है, ये किसी राज्य का क्या हाल कर सकते हैं त्रिपुरा उसका उदाहरण है लेकिन बीते 5 वर्षों में भाजपा ने त्रिपुरा को बदल कर रख दिया। लेफ्ट के जाते ही त्रिपुरा में विकास का सूरज उगने लगा है। देश का विकास करना इन पार्टियों के बस की बात नहीं, ये वोट के लिए देश और समाज को बांटने का कार्य कर सकती हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि टिएमसी के एक विधायक ने कहा है कि हिंदुओं को दो घंटे में भागीरथी में बहा देंगे, ये कौन सी राजनीति की संस्कृति है? ऐसा लग रहा है बंगाल में टीएमसी की सरकार ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है। जी श्री राम के नारे से टीएमसी के नेताओं को बुखार आ जाता है। उन्हें राम मंदिर के निर्माण से और राम नवमी की शोभा यात्रा से आपत्ति है। संदेशखली में दलित बहनों के साथ अत्याचार हुआ लेकिन टीएमसी उसके आरोपी को बचाती रही, क्योंकि आरोपी का नामशाहजहां शेखथा। संदेशखाली में मजदूरी करने वाली बहनें ने अपनी मुसीबतों को एक बंगाली गीत में पिरोया है और वो गीत बंगाल के हर व्यक्ति को सुनना चाहिए। टीएमसी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, उनके लिए वोट बैंक मानव धर्म से भी बड़ा है। दो चरणों के चुनावों में जब घमंडिया गठबंधन की दुनिया डूब चुकी है तो वो खुले आम मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। जिहाद क्या होता है ये देश के लोग भली भांति जानते हैं। देश में दशकों से जिहाद का खेल पर्दे के पीछे से चलता था लेकिन अब अपनी हताशा और निराशा के अब विपक्ष खुलेआम जिहाद करने की अपील कर रहा है। वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट सहित इंडी गठबंधन के सभी दल चुप्पी साधे बैठे हैं। इसका चुप्पी का स्पष्ट अर्थ है कि ये लोग वोट जिहाद की इस अपील का मूक समर्थन कर रहे हैं।      

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश की जनता विकसित भारत के लिए वोट कर उन्हें समुचित उत्तर देगी। इंडी गठबंधन अपने वोटबैंक के हित के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेस नेता खुलेआम जनता की संपत्ति का एक्सरे कर उस संपत्ति को अपने खास वोटबैंक में बांटने की घोषणा कर रहे हैं। टीएमसी और लेफ्ट ने इस घोषणा का विरोध तक नहीं किया क्योंकि पर्दे के पीछे का एजेंडा अपने वोटबैंक को साधना है। देश का संविधान धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ है लेकिन कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण देने का साजिश कर रही है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के हक के आरक्षण को छीन अपने खास वोटबैंक को कोटा देने संविधान बदलना चाहती है। आरक्षण को लूटकर कांग्रेस, मोदी को वोट देने के लिए दलित, ओबीसी, एससी और एसटी को सजा देना चाहती है। ये काम कांग्रेस में शुरू कर चुकी है और इस महापाप के बाद भी टीएमसी और लेफ्ट चुप हैं। पिछली शताब्दी की सोच रखने वाला इंडी गठबंधन कभी देश के भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते हैं। ये लोग 3 दशक तक नई शिक्षा नीति तक नहीं ला पाए लेकिन मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर देश की शिक्षा को आधुनिक किया है। जितने मेडिकल कॉलेज कांग्रेस के 60 वर्षों में बने उतने कॉलेज भाजपा ने मात्र 10 वर्षों में बना दिए। कांग्रेस 60 वर्षों में मात्र 7 एम्स बना पाई थी लेकिन भाजपा ने 10 वर्षों में एम्स की संख्या 22 कर दी है। ये तो अभी ट्रेलर है, अभी तो मुझे बहुत काम करना है। यही समय है, सही समय है।

 

श्री मोदी ने कहा कि यूपीए गठबंधन ने अपने 10 वर्षों की कार्यकाल में लाखों करोड़ों के घोटाले किए। कांग्रेस ने 2जी, पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर और कॉमनवेल्थ सहित अनेक घोटाले किए हैं। यहां टीएमसी ने भी उन्हीं की तरह घोटाले करने का रिकॉर्ड बना दिया है। कांग्रेस शासन में कश्मीर में स्कूलों को जला दिया जाता था लेकिन भाजपा शासन में कश्मीर में ये सब बंद हो गया है। इसी तरह टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला कर बंगाल के बच्चों के भविष्य पर ताला लगा दिया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 दिनों से मेरी चुनौती पर चुप्पी साधे बैठी है। क्या कांग्रेस देश को लिखित में दे सकती है,  कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में कोई परिवर्तन नहीं करेगी, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को धर्म के आधार पर नहीं बाटेगी और जहां इनकी राज्य सरकारें हैं वहां ओबीसी का कोटा काटकर वर्ग विशेष को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जब तक मोदी जिंदा है तब तक कांग्रेस को लूट नहीं मचाने देगा। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और पड़ोसी देशों में रह रहे हिंदू, जैन, ईसाई, पारसी और सिख अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने का वादा किया था। कांग्रेस ने स्वयं तो अपने उस वादे को 75 वर्षों तक कोई काम नहीं किया और जब भाजपा इन लोगों को संरक्षण देने के लिए सीएए लेकर आया तो उसका भी विरोध किया। कांग्रेस, टीएमसी सहित पूरा गठबंधन सीएए को खत्म करने की बात कर रहा है। ये गठबंधन अपने वोटबैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र तो सरकारी ठेकों में वर्ग विशेष को आरक्षण देने तक की बात कर रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि मीडिया ओपिनियन पोल चला रही है लेकिन देश बता रहा है कि परिणाम साफ है अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाई और राजस्थान से राज्यसभा में आई हैं। शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वे रायबरेली पहुंच गए हैं क्योंकि वे अमेठी से भी डरे हुए हैं। ये दोनों बातें मैंने चुनाव से दो महीने पहले ही संसद में कही थी। कांग्रेस नेता सबसे कहे रहे हैं डरो मत लेकिन यही बात मैं उनसे कह रहा हूं कि डरो मत, भागो मत। कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर लड़ रही है और कम ही सीटों पर सिमटने जा रही है। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस इस बार चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि देश को बाटंने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रही है। इंडी गठबंधन सिर्फ एक खास वोटबैंक के लिए समर्पित है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 38 लाख आवास बनाए गए हैं, 6 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है, 80 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है, 5 करोड़ लोगों को जनधन खाते खोले गए हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वर्धमान के किसानों को लगभग 500 करोड़ रुपए दिए हैं। लेकिन मोदी के प्रयासों पर टीएमसी हर तरह से डाका डालने पर तुली है। केन्द्र सरकार की हर योजना में टीएमसी के टोलाबाज लूटपाट मचा रहे हैं। टीएमसी के टोलाबाजों ने शिक्षक भर्ती में लाखों नौजवानों के साथ धोखा किया है। भाजपा सरकार डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को देती है और टीएससी चाहती है कि पहले पैसा उन्हें दिया जाए जिससे वे अपना कमीशन ले सकें। ऐसे भ्रष्ट टीएमसी नेताओं को अब जनता भी पहचान गई है। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक भर्ती में पात्र शिक्षकों की सहायता करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रदेश स्तर पर लीगल सेल बना रही है - ये मोदी की गारंटी है। टीएमसी के टोलाबाजों की मनमानी नहीं चलेगी और हर अपराधी का हिसाब किया जाएगा। टीएमसी सरकार ने कोई भी संविधान सम्मत कार्य नहीं किया है और आए दिन न्यायालय टीएमसी को फटकार लगा रहा है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने, हर बूथ पर कमल खिलाने और देश में फिर बार मोदी सरकार बनाकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन