Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public meetings at Jaunpur and Chandauli (Uttar Pradesh).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
03-03-2022
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के जौनपुर और चंदौली में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अब तक यानी पांचवें चरण तक के मतदान ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है। हमें अब यह सुनिश्चित करना है कि जीत 2017 जितनी ही प्रचंड होनी चाहिए।

****************

इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। पूरा यूपी 10 मार्च को ही रंगों वाली होली मनाने वाला है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की इस बार भी विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे अब हमें थमने नहीं देना है।

****************

यह समय पूरी दुनिया के लिए आए दिन गंभीर चुनौतियों को लेकर है। इसलिए आपका वोट इन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत को मजबूत बना रहा है। चाहे कितनी ही समृद्धि हो लेकिन जहां मान-सम्मान और जीवन खतरे में होगा, वहां विकास संभव नहीं होता।

****************

भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से ही नीति, नीयत तथा निष्ठा पर काम करने वाली पार्टी है। भाजपा ने सबका साथ लेकर सभी का विकास किया। भाजपा की नीयत है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

****************

भाजपा की नीति है - जो भी योजनाएं बने, वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे। हम बिना किसी भी भेदभाव के योजनाओं को सभी तक पहुंचाते हैं। यही हमारी निष्ठा है।

****************

इन घोर परिवारवादियों पर जौनपुर के एक गांव में दलित परिवारों के घर जलाने के आरोप हैं। इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है।

****************

सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है - यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो। इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई।

****************

कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे, उन्होंने क्या किया, ये उत्तर प्रदेश के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। ये लोग इसी साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके को बदनाम कैसे किया जाए। इसलिए यूपी के लोगों ने हर चरण में इनका पत्ता साफ कर दिया है।

****************

बीते सात वर्षों में भाजपा सरकार ने देश की राजनीति को बदलने वाले कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, इसमें दो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पहला यह कि हमने वोट बैंक पॉलिटिक्स और पूर्वी यूपी - मध्य यूपी - वेस्ट यूपी के सारे भेद मिटाकरसबका साथ, सबका विकासकी राजनीति को केंद्र में रखा है।

****************

दूसरा काम हमारी सरकार ने यह किया है कि कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है।

****************

कोरोना काल में भी इन घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जाति-पाति में बंट जाए लेकिन यूपी के लोगों ने इनकी चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है।

****************

घोर परिवारवादियों ने जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार का कहर भुगतने के लिए छोड़ दिया था, वहां आज मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए नेताओं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होते थे, हमने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजना शुरू कर दिया।

****************

ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफियाओं से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं जबकि हमारा गठबंधन जनता से होता है और ये गठबंधन पक्का होता है।

****************

जनता के साथ इस मजबूत गठबंधन के आगे घोर परिवारवादियों का मिलावटी गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता। यूपी चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है। यही खबरें रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है।

****************

घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो लोग समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं। हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं।

****************

घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा। भाजपा सरकार पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए काम करती है।

****************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर के टीडी कॉलेज मैदान और चंदौली में नवीन कृषि मंडी स्थल के पास मैदान में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से अपराध और दंगा मुक्त तथा विकास युक्त उत्तर प्रदेश को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से सेवा का अवसर देने का आह्वान किया। उन्होंने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए जनता से कहा कि मैं आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं। आपके इस प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की इस बार भी विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे अब हमें थमने नहीं देना है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है। सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं। मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है। अब तक यानी पांचवें चरण तक के मतदान ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है। आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है। हमें अब यह सुनिश्चित करना है कि जीत 2017 जितनी ही प्रचंड होनी चाहिए। इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। पूरा यूपी 10 मार्च को ही रंगों वाली होली मनाने वाला है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय पूरी दुनिया के लिए आए दिन गंभीर चुनौतियों को लेकर रहा है। इसलिए आपका वोट इन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत को मजबूत बना रहा है। चाहे कितनी ही समृद्धि हो लेकिन जहां मान-सम्मान और जीवन खतरे में होगा, वहां विकास संभव नहीं होता। सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने पांच साल पहले ऐसे ही दिन झेले हैं। अराजकता, गुंडागर्दी, थानों, स्कूलों, सरकारी विभागों में भाई भतीजावाद - इसके सबसे बड़े भुक्तभोगी गरीब, दलित, पिछड़े ही होते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से ही नीति, नीयत तथा निष्ठा पर काम करने वाली पार्टी है। भाजपा ने सबका साथ लेकर सभी का विकास किया। भाजपा की नीयत है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है - जो भी योजनाएं बने, वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे। भाजपा का हर काम निष्ठा वाला होता है। हम बिना किसी भी भेदभाव के योजनाओं को सभी तक पहुंचाते हैं। यही हमारी निष्ठा है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर और चंदौली के लोग अच्छे से जानते हैं। याद कीजिए, इन घोर परिवारवादियों पर यहां के एक गांव में दलित परिवारों के घर जलाने के आरोप हैं। इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है। सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है - यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो। इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई। कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे, उन्होंने क्या किया, ये उत्तर प्रदेश के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। ये लोग इसी साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके को बदनाम कैसे किया जाए। ये इस संकट को और गंभीर बनाने के लिए काम कर रहे थे। इसलिए यूपी के लोगों ने हर चरण की वोटिंग में इनका पत्ता साफ कर दिया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बीते सात वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की राजनीति को बदलने वाले कई महत्वपूर्ण काम किए हैं लेकिन मैं दो बातों का जिक्र करना चाहता हूं। पहला यह कि हमने वोट बैंक पॉलिटिक्स और पूर्वी यूपी - मध्य यूपी - वेस्ट यूपी के सारे भेद मिटाकरसबका साथ, सबका विकासकी राजनीति को केंद्र में रखा है। दूसरा यह कि कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। हमारी सरकार कोरी बात नहीं करती, बल्कि ठोस काम करके दिखाती है। हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है, वरना पहले भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों के समय ही याद आते थे। घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच यही अंतर होता है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के गंभीर दौर में इन घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था। इस दौरान भी इन घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जाति-पाति में बंट जाए लेकिन यूपी के लोगों ने इनकी चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है। घोर परिवारवादियों ने जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार का कहर भुगतने के लिए छोड़ दिया था, वहां आज मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। हमने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर फीस घटाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर करने का बड़ा निर्णय लय है। पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए नेताओं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होते थे, हमने गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजना शुरू कर दिया - पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा किसानों के बैंक खाते में, बच्चों के वजीफे के पैसे सीधे उनके बैंक खाते में, गैस सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में। यही सुशासन है जो आपके एक-एक वोट ने सुनिश्चित किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफियाओं से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं जबकि हमारा गठबंधन जनता से होता है और ये गठबंधन पक्का होता है। भाजपा का गठबंधन जौनपुर और चंदौली के उन हजारों गरीब परिवारों से है, जिनके पक्के घर के सपनों को पूरा करने के लिए हमने दिन-रात मेहनत की है। जब घर बनता है, तो ईंटें, सीमेंट, लकड़ी का सामान मध्यम वर्ग की दुकान से खरीदते हैं। गरीब के मकान बनाने की पूरी प्रक्रिया में मध्यम वर्ग की रोजी-रोटी को भी ताकत मिलती है। भाजपा का गठबंधन जौनपुर और चंदौली के हर परिवार की बहनों से है जिनकी गरिमा की रक्षा के लिए हमने पहले शौचालय बनाए। अब हम घरों में नल से जल देने के लिए हम तेज गति से काम कर रहे हैं। इस मजबूत गठबंधन के आगे घोर परिवारवादियों का मिलावटी गठबंधन एक पल भी नहीं ठहर सकता। यूपी चुनाव के हर चरण में लगातार यही दिखाई दे रहा है। यही खबरें रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने पत्ता साफ कर दिया है। आज जो मतदान चल रहा है, वहां से भी यही खबरें आ रही हैं। आज की ये रैली देखकर मैं कह सकता हूं कि आपने तो उनका सफाया करना तय कर दिया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग है, इसलिए वो लोग समाज में बंटवारे की राजनीति करते हैं। हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है, इसलिए हम सबको साथ लेकर सेवाभाव से काम पूरा करते हैं। बीते पांच साल में जौनपुर और चंदौली में हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हुआ है। घोर परिवारवादियों ने सिर्फ अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का और उनके माफिया दोस्तों का ही ध्यान रखा। इन्होंने इतनी समृद्ध विरासत वाले जौनपुर और चंदौली पर पिछड़े होने का टैग लगा दिया था। भाजपा सरकार पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए काम करती है, इसलिए आज जौनपुर और चंदौली जिला विकास के मामलों में कई क्षेत्रों से बेहतर काम कर रहा है। घोर परिवारवादी जब सत्ता में थी तो चंदौली के केवल 12 हजार किसानों से गेहूं और धान की खरीद की जाती थी लेकिन योगी जी की सरकार बनने के बाद यहां करीब 50 हजार किसानों से गेहूं और धान खरीदा गया है। ये जितनी भी खरीद हो रही है, उसका पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा हो रहा है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन