Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Shimla & Mandi (Himachal Pradesh)


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
24-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। भाजपा को मिलने वाला समर्थन विकास की राजनीति में लोगों के विश्वास को दर्शाता है। मुझे आशीर्वाद चाहिए ताकतवर भारत बनाने के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए, विकसित हिमाचल के लिए।

********************

5 चरणों के चुनाव में ही BJP-NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। अब इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।

********************

कांग्रेस 21वीं सदी में आ ही नहीं पाई, वह 20वीं सदी की ओर जा रही है। लोग आगे बढ़ते हैं, कांग्रेस उल्टा चलती है। कांग्रेस और इंडी अलायंस घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी, घोर सांप्रदायिक, स्वार्थी और अवसरवादी गठबंधन है।

********************

इस देश को वो नहीं बना सकते, जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं। इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी ऊंचाइयां छूते हैं।

********************

कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों। इसलिए, वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है।

********************

हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है, सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है। मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती।

********************

जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी, तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे। कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई, तो दुश्मन भीतर आ जाएगा। ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती।

********************

भाजपा का पालमपुर अधिवेशन ही था, जिसमें इतिहास रचा गया था। इसी अधिवेशन में हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था। यानि हिमाचल, राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है।

********************

कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी। मेरी तो दलाई लामा जी से अक्सर बात होती है। वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं। भारत, बुद्ध का देश है और मोदी सरकार ने ज़ोर शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला एवं मंडी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के भ्रष्टाचार, कुशासन और महिला विरोधी चेहरे पर करारा निशाना साधा। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, शिमला प्रत्याशी श्री सुरेश कश्यप, मंडी प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत और लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्री रवि ठाकुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मेरे लिए न तो नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है लेकिन आज का माहौल नया है। सिरमौर में इतनी बड़ी रैली पहले कभी नहीं हुई है और जनता का ये प्यार और आशीर्वाद मुझे सदैव हिमाचली बनाकर रखता है। जब देश मोदी को जानता नहीं था तब भी हिमाचल की जनता ने मुझे आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी थी। समय बदला है लेकिन मोदी नहीं बदला है। मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है और जैसे मैं कहता हूं कि हिमाचल मेरा घर है वैसे ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई भी हिमाचल को अपना घर बताते थे। मंडी और शिमला सहित पूरा देश फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से गुंजायमान हो चुका है। जनता के एक वोट ने 500 वर्षों का इंतजार पूरा किया, धारा 370 की दीवार को धाराशाई किया, हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता देना वाला सीएए लागू किया, भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाया और विधानसभा तथा लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान बनाया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज मैं तीसरी बार जनता से भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद मेरे परिवार और मेरी जात-बिरादरी के लिए नहीं  बल्कि भारत को ताकतवर और विकसित बनाने के लिए चाहिए। देश में पांच चरणों के चुनाव में भाजपा और एनडीए की सरकार बनना तय हो चुका है और अब हिमाचल 4-0 से हैट्रिक लगाने वाला है। हिमाचल की जनता अपना एक भी वोट भी बर्बाद नहीं करने वाली है। हिमाचल प्रदेश भारत का एक सीमावर्ती राज्य है और हिमाचल की जनता एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी जनता के लिए जान की बाजी लगा देगा लेकिन जनता पर कभी संकट नहीं आने देगा। जनता ने कांग्रेस की कमजोर सरकार का दौर देखा है, उस समय पाकिस्तान भारत के सिर पर चढ़कर नाचता था और कांग्रेस की कमजोर सरकार विश्व में गुहार लगाती फिरती थी लेकिन मोदी के समय में अब भारत विश्व में भीख नहीं मांगता बल्कि अपनी लड़ाई स्वयं लड़ता है और पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब देता है। कांग्रेस देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है इसीलिए धारा 370 बहाल करने, सीएए को खत्म करने और परमाणु हथियार खत्म करने की घोषणा कर रही है। मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है। भारत के हर धर्म के नागरिक के लिए एक समान कानून होने चाहिए लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है। कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को संरक्षण दे रही है। बाप-दादा की विरासत पर जीने वाले देश नहीं बना सकते हैं बल्कि देश को सिर्फ वही लोग बना सकते हैं जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी ऊंचाइयां छूते हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना और बर्फीली पहाड़ियों ने ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है। इन पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है और मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता लेकिन कांग्रेस पार्टी मां भारती का अपमान करने से भी बाज नहीं आती है। कांग्रेस को भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने में दिक्कत है। इसी कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था और यही कांग्रेस सीमावर्ती क्षेत्रों में दुश्मन के डर से सड़क बनाने से डरती थी। ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती है। मोदी ने सीमा पर सड़क बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुना ज्यादा धन आवंटित किया। आज सीमा पर सैकड़ों किलोमीटर सड़क बनी है जिससे वहां रहने वाले सैनिकों का जीवन आसान हुआ है। कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों की आखों में धूल झोंकी और उनके साथ वर्षों तक विश्वासघात किया है। जब मैंने 2013 में रेवाड़ी में अपनी पहली रैली में पूर्व सैनिकों के सामने वन रैंक, वन पेंशन लागू करने का वादा किया तो कांग्रेस ने डर के मारे रातों रात वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने के नाम पर मात्र 500 करोड़ रुपए की मामूली राशि का आवंटन कर दिया और कांग्रेस ने ये आवंटन करके पूर्व सैनिकों की भावनाओं के साथ मजाक किया था, लेकिन मोदी वन रैंक, वन पेंशन लागू कर फौजियों को 1.25 लाख करोड़ रुपए दे चुका है इसीलिए लोग कहते हैं कि मोदी जो गारंटी देता है वो गारंटी पूरी होने की गारंटी होती है। एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल है। हिमाचल में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से बहुत सारे झूठ बोले।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए बताया कि कांग्रेस ने हिमाचल में माताओं-बहनों को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया था, जो कभी पूरा नहीं किया, गोबर का पैसा देने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया, पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरियां देने का झूठा वादा किया था। कांग्रेस पार्टी के आकाओं ने हिमाचल की पवित्र भूमि और लोगों के साथ झूठ का खेल खेला है। कांग्रेस सरकार तालाबाज सरकार है, उन्होनें नौकरी की भर्ती परीक्षा कराने वाले आयोग को ही ताला लगा दिया। यह तालाबाज सरकार जनता के भविष्य का ताला खोल सकती है क्या? दिल्ली के शाही परिवार ने हिमाचल के लोगों को धोखा दिया और चुनाव जीतने के बाद हिमाचल प्रदेश की तरफ मुड़कर नहीं देखा। मैं पिछले 30 साल से जनता के बीच रहा हूं और हर वर्ष मैंने हिमाचल की मिट्टी को माथे पर लगाया है। गुजरात में मुख्यमंत्री के पद पर रहकर जनता का प्रेम और आशीर्वाद मिला। मुझ पर हिमाचल की जनता का कर्ज है और मैं हिमाचल का कर्ज उतारने के लिए अवसर की तलाश में रहता हूं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत का भविष्य स्टार्टअप शुरू करने, अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने वाले, खेतों में ड्रोन और आसमान में लड़ाकू विमान उड़ा रही बेटियां व नौजवान हैं। मंडी प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत सिर्फ एक प्रत्याशी नहीं बल्कि बेटियों की आकांक्षाओं की प्रतिनिधि हैं। सुश्री कंगना ने यह प्रमाणित किया है कि बेटियां भी नए क्षेत्रों में जाकर अपने विश्वास के दम पर सफल हो सकती हैं, लेकिन कांग्रेस मंडी का नाम लेकर सुश्री कंगना के बारे में भद्दी टिप्पणियां करती है, ये भद्दी टिप्पणी मंडी, छोटी काशी, हिमाचल प्रदेश और हिमाचल की हर बेटी का अपमान है। जिस हिमाचल में मां ज्वाला और मां चिंतापूर्णी जैसी देवियों की पूजा होती है वहां की बेटी का अपमान करने के लिए कांग्रेस के शाही परिवार ने आज तक माफी भी नहीं मांगी है। कांग्रेस अभी भी 21वीं सदी में नहीं आ पाई है, कांग्रेस का शाही परिवार बेटी विरोधी और पूरी कांग्रेस घोर महिला विरोधी है। आज देश की बेटियों को सुरक्षित माहौल और नई बुलंदियां देने की गारंटी मोदी की है। मोदी ने सैनिक स्कूलों और सेना के दरवाजे बेटियों के लिए खोल दिए हैं। पिछले 10 वर्षों में केन्द्रीय बलों में महिलाओं की संख्या दोगुने से भी अधिक हो चुकी है। फाइटर प्लेन हो या यात्री विमान, आज बेटियां गर्व से आसमान में इन जहाजों को उड़ा रही हैं और आगामी पांच वर्ष बेटियों के लिए बुलंदी के होने वाले हैं और ये मोदी की गारंटी है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके साथियों में तीन बातें समान हैं, यह सभी घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। कांग्रेस ने 60 वर्षों में यह सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं। क्या उच्च वर्ण के लोग गरीब नहीं हो सकते? कांग्रेस को उच्च वर्ण की चिंता ही नहीं थी, लेकिन मोदी ने उच्च वर्ण के गरीब बच्चों के लिए 10% आरक्षण दिया और किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थानों पर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने गिरिपार के हाटी समुदाय को भी आरक्षण नहीं दिया। जब सरकार नेक दिल और न्याय से काम करती है तो वह जनता के प्रेम और उत्साह के माध्यम से दिखाई देता है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग भारत को तबाह करने के लिए कैसे-कैसे खेल कर रहे हैं। बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को जो आरक्षण दिया उसे समाप्त करके वोट जिहाद की बात करने वाले वर्ग विशेष को देना चाहते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी के अधिकार छीनकर मुस्लिमों को दे दिए और इसी मॉडल को देश भर में लागू करना चाहते हैं। हिमाचल की जनता ऐसे विचारों और लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे। यह चुनाव देश को तोड़ने वाले लोगों को जवाब देने का मौका है। पश्चिम बंगाल में दो दिन पहले ही कलकत्ता उच्च नयायालय ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया। इन 77 जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने रातों रात ओबीसी बना दिया था और संविधान की पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया था। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं। उनके लिए संविधान और अदालत कोई मायने नहीं रखता, बस उनके लिए वोटबैंक महत्वपूर्ण है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पालमपुर अधिवेशन में भाजपा ने भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था यानि हिमाचल, राम मंदिर निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया ये संकल्प अब सिद्ध हो चुका है। कांग्रेस पार्टी राम मंदिर का भी विरोध करती थी।मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नही बताएंगेकहकर भाजपा का मजाक उड़ाती थी, भाजपा ने तारीख भी बताई, समय भी बताया लेकिन विपक्ष ने प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। 500 वर्षों की लड़ाई पूरी होने पर पूरे देश में उत्साह था, लेकिन कांग्रेस पार्टी यह भी बर्दाश्त नहीं कर पायी। कांग्रेस पार्टी के राजदार ने बयान दिया है कि अगर कांग्रेस शासन में आई तो फिर से राम मंदिर को ताला लगा देंगे और राम लला को टेंट में रहने के लिए मजबूर कर देंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में चंडीगढ़ से मंडी तक आने में कमर टूट जाती थी लेकिन आज अटल टनल और तीर्थपुर मनाली फोरलेन ने इस सफर को सुहाना बना दिया है। अब लाहौल से फल सब्जियां तेजी से मंडी पहुंच रहे हैं और पर्यटन फल-फूल रहा है। कांग्रेस तो दलाई लामा जी का नाम लेने से डरती थी लेकिन दलाई लामा जी तो भारत की समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं और मोदी सरकार ने जोर-शोर से इस विरासत का प्रचार किया है। हिमाचल में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान बनाए गए हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया गया है, हिमाचल देश के उन पहले राज्यों में है जहां वंदे भारत शुरू की गई है। मोदी के लिए किसान, गरीब, महिला और युवाओं का सशक्तीकरण प्राथमिकता है। 5 किलो मुफ्त अनाज और 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये आ रहे हैं। देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी मोदी की है और उसमें हिमाचल की हजारों बहने हैं। मोदी जनता का बिजली बिल शून्य करने के लिए पीएम सूर्य घर बिजली योजना का आरंभ किया जा रहा है और जनता के घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए 75,000 रुपये दिए जाएंगे। मोदी का संकल्प है कि गरीब के घरों में चूल्हा जलता रहना चाहिए और किसी गरीब का बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए इसीलिए नि:शुल्क अनाज योजना आगामी 5 वर्षों तक यथावत रहेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन