Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh ji while addressing public rallies in Jamui and Banka (Bihar)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
14-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा बिहार के जमुई और बांका में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन राजद और कांग्रेस के मन में उनके प्रति कोई सम्मान देखने को नहीं मिलता है।

**********************

भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की अपेक्षाओं को सिर्फ एनडीए सरकार ही पूरा कर सकती है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती है।

**********************

राजद नेता तेजस्वी यादव नवरात्र में मांसाहारी भोजन शामिल करके तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

**********************

राजद और कांग्रेस ने युवाओं को 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं  किया। अब 'एलईडी' के समय में, 'लालटेन' की राजनीति अब पुरानी हो गई है।

**********************

विपक्षी नेता जो स्वयं जेल में या बेल पर हैं, वह कहते हैं कि उनकी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जेल भेजेंगे।

**********************

इस चुनाव में देश की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है, चुनाव तो बस औपचारिकता है।

**********************

श्री चिराग पासवान एनडीए पिच के रन हिटरहैं। एनडीए को जितने रनों की आवश्यकता होगी, वो उतने रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

**********************

श्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए एक भी भ्रष्टाचार की घटना नहीं हुई। श्री नीतीश कुमार की ईमानदारी का सम्मान किया जाना चाहिए।

**********************

अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि "जिंदगी में दोस्त बदल जाते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं।" हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं, लेकिन भारत अपने मान-सम्मान की रक्षा करने के मामले में मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार को बिहार के जमुई और बांका में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें। श्री सिंह ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित किया।

 

जमुई की जनसभा में स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज जब रामविलास जी मंच पर साथ नहीं हैं, तो उनकी कमी महसूस हो रही है। रामविलास पासवान जिस गर्मजोशी व अपनेपन के साथ मिलते थे, उसे शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं है। श्री सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान की सराहना करते हुए कहा कि श्री चिराग पासवान एनडीए पिच के रन-हिटरहैं। एनडीए को जितने रनों की आवश्यकता होगी, श्री चिराग पासवान उतने रन बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा भीम राव अंबेडकर की अपेक्षाओं को सिर्फ एनडीए सरकार ही पूरा कर सकती है। देश की जनता ने 2014 और 2019 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाई, आज पूरा विश्व बोल रहा है कि तीसरी बार भी यशस्वी प्रधानधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विश्व के कई देशों ने अभी से अगले वर्ष उन्हें आमंत्रित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का समय लेना शुरू कर दिया है 

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सामान्यतः जब चुनाव होते हैं तो अस्थिरता का माहौल बना रहता है कि सरकार बनेगी या नहीं बनेगी, लेकिन इस चुनाव में देश की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है, चुनाव तो बस औपचारिकता है। एनडीए ने जनता से घोषणापत्र में जो वादे किए थे, वह सब सम्पूर्ण रूप से पूरे किए हैं। भाजपा ने धारा 370 को समाप्त करने के वादे को पूर्ण किया है, विपक्ष कहता था कि भाजपा चुनाव के समय राम मंदिर का मुद्दा उठाकर जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही राम लला अपनी कुटिया से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं, जो भारत में राम राज्य के आगमन का शुभ संकेत है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म, जाति, पंथ और मजहब के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करके देश की महिलाओं को समान अधिकार देने का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश को सशक्त और आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करती है। श्री राजनाथ सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के परिवार का कहना है कि उनकी सरकार बनी तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जेल में डाल देंगे, ये बातें वो लोग कर रहे हैं जो खुद जेल में हैं, या तो बेल पर हैं। ऐसे लोगों को हिंदुस्तान की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से नकार देगी। तेजस्वी यादव नवरात्र में मांसाहारी भोजन शामिल करके तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन एक भी नौकरी नहीं दे पाए। राजद और कांग्रेस खुद को पिछड़ों का हितैषी बताते हैं, लेकिन हकीकत में वे पिछड़ों के दुश्मन हैं। श्री सिंह ने कहा कि “मैं जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री था, तब कर्पूरी ठाकुर द्वारा की गयी आरक्षण की व्यवस्था को राज्य में लागू किया, लेकिन राजद और कांग्रेस के मन में उनके प्रति कोई सम्मान नहीं है।“ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की लंबे समय से चली रही मांग पर राजद और कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया था। विपक्ष केवल अपने और अपने परिवार के लिए राजनीति करता है, जबकि एनडीए राष्ट्र निर्माण के लिए काम करता है। विपक्षी दलों ने काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया, फिर भी अपने आप को पिछड़ों का मसीहा समझते हैं। राजद शासन काल में पेपर लीक से लेकर कई अन्य विषय सामने आये थे। श्रीं सिंह ने कहा कि बिहार की धरती ने राजकुमार सिद्धार्थ को महात्मा बुद्ध और मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बनाया है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 वर्षों पूर्व जब भारत वैश्विक मंचों पर अपनी बात रखता था तो दुनिया गंभीरता से नहीं सुनती थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलत है तो पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती है। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को एक मामले में कतर की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कतर के राष्ट्रपति से बात की और सभी पूर्व सैनिकों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया। यह भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की एक भी सीट ऐसी शेष नहीं बचनी चाहिए, जिसपर एनडीए का विजय पताका न फहरा रहा हो। उन्होंने बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिन्हें अब तक पक्की छत नहीं मिली है या नल से जल नहीं मिल है, वो सब उन्हें मिल कर रहेगा। सरकार बनने के एक महीने के भीतर 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा, भारत को यदि कोई आंख दिखाएगा, तो भारत के पास उसे आवश्यक उत्तर देने की क्षमता है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारत में घुसकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की गलती की थी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है  श्री राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए एक भी भ्रष्टाचार की घटना नहीं हुई। श्री नीतीश कुमार की ईमानदारी का सम्मान किया जाना चाहिए। श्री राजनाथ सिंह ने जनता से एनडीए के जमुई प्रत्याशी श्री अरुण भारती और बांका लोकसभा प्रत्याशी श्री गिरधारी यादव को जिताकर पुनः आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन