Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Noida (Uttar Pradesh)


23-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।

**********************

पहले उत्तर प्रदेश को भारत के गरीब राज्यों में गिना जाता था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।

**********************

एक समय था जब नोएडा नेताओं और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार का केंद्र था लेकिन भाजपा  की डबल इंजन की सरकार में नोएडा भारत का बिजनेस सेंटर बनके उबरा है।

**********************

 भाजपा जाति, पंथ, मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करती बल्कि इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति करती है।

**********************

 भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश को विकसित बनाने के लिए करती है।

**********************

भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है, वो करके भी दिखाती है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

**********************

कांग्रेस के घोषणापत्र में देश के संसाधनों का सर्वेक्षण कराने का किया गया वादा विभाजन की ओर इशारा करता है। कांग्रेस देश की जनता की संपत्ति का सर्वे करवाकर क्या सिद्ध करना चाहती हैं?

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र सिसोदिया एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। श्री सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर जोर देते हुए अनुच्छेद 370 के उन्मूलन और राम मंदिर के निर्माण जैसी भाजपा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद को भी रेखांकित किया और देश की प्रगति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को श्रेय दिया।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब नोएडा बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार का केंद्र था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में नोएडा भारत का बिजनेस सेंटर बनके खड़ा हुआ है। पहले नोएडा में गुंडों का बोलबाला था और लोग पलायन कर रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में आज नोएडा पूरे देश में पर्यटन और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज नोएडा में विश्व के कोने-कोने से निवेश हो रहा है। भाजपा शासन में नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट भी बन रहा है। पहले उत्तर प्रदेश को भारत के गरीब राज्यों में गिना जाता था, लेकिन कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। पूरे देश की अर्थव्यवस्था के का पांचवा हिस्सा उत्तर प्रदेश का होगा। 

 

मोदी गारंटी का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव से पहले जनता से वादे करती हैं लेकिन चुनाव के बाद भूल जाती हैं। भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है, वो करके भी दिखाती है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जनसंघ के समय से ये वादा किया गया था कि जिस दिन संसद के दोनों सदनों में भाजपा को बहुमत मिल जाएगा उस दिन धारा 370 को समाप्त कर दिया जाएगा। भाजपा शासन में ये वादा पूरा किया गया। भाजपा ने नारा दिया था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन कांग्रेस ये कहकर उपहास करती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलते ही प्रभु श्री राम टेंट से निकालकर अपने भव्य मंदिर में पहुंच गए हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि अब इस देश में राम राज आने वाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मुस्लिम माताओं और बहनों को सम्मान देते हुए 3 तलाक जैसी कुप्रथा को भी समाप्त कर दिया है।

 

कांग्रेस की तुष्टिकरण राजनीति पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भाजपा केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि देश को विकसित बनाने के लिए करती है। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखती है। अब विपक्षी पार्टियां आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर सवाल उठा रहे हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कभी हिन्दू मुस्लिम को बांटने की राजनीति नहीं की है, समाज को बांटने की राजनीति नहीं की है। श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए संपत्ति के सर्वे वादे पर सवाल किया कि संपत्ति का सर्वे करवाकर क्या सिद्ध करना चाहती हैं? कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अगर किसी का है तो वह अल्पसंख्यकों और मुस्लिम का है, जो भी संसाधन है उसपर सबका समान अधिकार होना चाहिए। कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया था कि 27% ओबीसी आरक्षण में से 6% आरक्षण मुस्लिम समुदाय का होना चाहिए और 2% अल्पसंख्यकों का आरक्षण होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने जामिया मिलीया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण समाप्त कर दिया। कांग्रेस ने देश को हिन्दू मुस्लिम के आधार पर बांट कर अपनी सरकार बनाई है। भारतीय जनता पार्टी जाति, पंथ और मजहब के आधार पर देश के  विकास के लिए काम नहीं करती बल्कि सबको साथ रख कर भारत को विश्व का महान देश बनाना चाहते हैं।

 

इंडी एलायंस द्वारा संवैधानिक संस्थानों कमजोर करने की साजिश पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि गुजरात के सूरत में भाजपा का एक प्रत्याशी निर्विरोध जीत गया लेकिन कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां कहती है कि लोकतंत्र खतरे में है। श्री सिंह ने कांग्रेस को चुनौती दी कि जनता की आँखों में धूल झोंक कर नहीं बल्कि जनता की आँख से आँख मिलाकर राजनीति करें। उत्तरप्रदेश में 2012 में कन्नौज उपचुनाव में सपा नेता डिंपल यादव निर्विरोध जीती थी तो क्या उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस देश की जनता को गुमराह कर के समर्थन हासिल करना चाहते हैं। आज भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, विश्वभर में भारत का कद भी बढ़ा है। पहले जब भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जब कुछ बोलता था उसे नाकार दिया जाता था लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानपूर्वक सुना भी जाता है और उसपर अमल भी किया जाता है। 2014 में भारत 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 5वें स्थान पर पहुंच गया है, 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते 2 वर्षों से रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है। युद्ध के दौरान यूक्रेन में हजारों भारतीय भारतीय छात्र फंसे हुए थे। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से बात की और युद्धविराम करवाकर भारतीय छात्रों को वहां से सकुशल वापस लेकर आए। विपक्षी पार्टियां भाजपा पर देश को हिन्दू-मुसलमान में बांटने का आरोप लगाती हैं जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कई मुस्लिम देशों ने सर्वोच्च समान से सम्मानित किया है। पहले भारत फाइटर एयरक्राफ्ट, मिसाइल और अन्य रक्षा उपकरणों को आयात करता था लेकिन आज देश में ही रक्षा उपकरण बन भी रहे हैं और विश्व में निर्यात भी हो रहे हैं। आज भारत का रक्षा उत्पादन 1 लाख करोड़ से अधिक है। अब भारत कमजोर नहीं रहा बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है। श्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि तीसरी बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो डॉ महेश शर्मा को विजयी बनाकर संसद भेजें।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन