Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Lakhimpur Kheri & Etawah (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
26-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, खीरी और इटावा में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

लोकसभा चुनावों में एनडीए 400 पार कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

**********************

आजादी के बाद उत्तर प्रदेश को जिस ऊंचाई हासिल होनी चाहिए थी, कांग्रेस और सपा वो नहीं कर पाए।

**********************

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश का कद और सम्मान बढ़ा है

**********************

कांग्रेस पार्टी एक तरफ देश की गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद मिटाने की बात करती है और दूसरी ओर गरीबों परिवारों को विरासत में मिले धन को सरकारी खजाने में डालने की बात करती है।

**********************

भारतीय जनता पार्टी ने सभी धर्मों की आस्था को महत्व दिया है और पूजा स्थलों का पुनरुत्थान किया है। करतारपुर साहिब इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

**********************

2008 में मुंबई आतंकी हमला पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ने कहा था कि ऐसी छोटी-मोटी वारदातें होती रहती हैं। जबकि भाजपा शासन में आतंकवाद को लगभग समाप्त कर दिया गया है।

**********************

कांग्रेस झूठा आरोप लगाती है कि भाजपा हिन्दू-मुसलमान बांटने की राजनीति करती है, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अरब के 5 मुस्लिम देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है।

**********************

जोयोगभारत के ऋषियों-मनीषियों की देन है उसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखने वाले पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। अब 21 जून को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है।

**********************

पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब थी, लेकिन आज पूरा देश यह मानता है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हुई है। आज उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

**********************

पहले दुनिया के दूसरे देशों से रक्षा उपकरण आयात किए जाते थे, आज भारत स्वदेशी हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात कर रहा है। भारत ने इस वर्ष ₹1 लाख करोड़ तक की रक्षा सामग्री का उत्पादन किया गया है और ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात भी किया है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी  और इटावा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल, कैबिनेट राज्यमंत्री श्री राकेश सचान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति रेखा वर्मा, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय मिश्र टेनी, इटावा लोकसभा प्रत्याशी श्री रामशंकर कठेरिया सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

कांग्रेस और समजवादी पार्टी की आलोचन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश को जिस ऊंचाई हासिल होनी चाहिए थी, कांग्रेस और सपा वो नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश का कद और सम्मान बढ़ा है। किसी भी राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कि वहां कानून व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब थी, लेकिन आज पूरा देश यह मानता है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर हुई है। आज उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

 

विश्व पटल पर भारत की मजबूत उपस्थित को रेखांकित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है। पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों की गंभीरता से नहीं सुना जाता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बोलता है तो दुनिया के सभी देश गंभीरता से सुनते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठा आरोप लगाती है कि भाजपा हिन्दू-मुसलमान बांटने की राजनीति करती है, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अरब के 5 मुस्लिम देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। बीते 2 वर्षों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध के दौरान यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए थे । आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से बात की और युद्धविराम करवाकर भारतीय छात्रों को वहां से सकुशल निकालकर देश में वापस लायें हैं। उन्होंने कहा कि जोयोगभारत के ऋषियों-मनीषियों की देन है, उसका प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखने वाले पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और उस प्रस्ताव का विश्व के 172 देशों ने समर्थन किया था। अब 21 जून को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है। 2014 में जब भाजपा सरकार बनी थी तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी, बीते 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों और वित्तीय संस्थाओं का दावा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2027 तक विश्व में तीसरे स्थान पर होगी। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सबने कहा था कि कांग्रेस सरकार बनी तो गरीबी खत्म करेंगे लेकिन इसके उलट उनके राज में भारत की गरीबी बढ़ती गई। बीते 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं जिसकी पूरे विश्व में सराहना हुई है।

 

देश की आतंरिक सुरक्षा में विफल रहे कांग्रेस पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारों में आए दिन देश में आतंकी घटनाएं होती रहती थीं, लेकिन आज आतंकी वारदातें लगभग बंद हो चुकी हैं। वर्ष 2008 में मुंबई में बहुत बड़ी आतंकी हमले हुए , जिसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री ने कहा था कि ऐसी छोटी-मोटी आतंकी वारदातें होती रहती हैं। भाजपा शासन में जिस तरह से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए गए हैं, आज पूरे विश्व में इसकी सराहना हो रही है

 

कांग्रेस द्वारा गरीबों पर विरासत टैक्स लगाने की घोषणा करने का पुरजोर विरोध करते हुए श्री सिंह ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के उस बयान की आलोचना की, जिसमें पित्रोदा ने अमेरिका के विरासत टैक्स (इनहेरिटेंस टैक्स) को भारत में लागू करने की मांग की है, जिसके अनुसार अगर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति का आधे से अधिक (लगभग 55 प्रतिशत) हिस्सा सरकार को दे दिया जाता है और परिवार को केवल 45 प्रतिशत ही दिया जाता है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तरफ देश की गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद मिटाने की बात करती है और दूसरी ओर गरीबों परिवारों को विरासत में मिले धन को सरकारी खजाने में डालने की बात करती है। कांग्रेस पार्टी ने देश में अजीबो गरीब स्थिति पैदा कर दी है, भारत की जनता को विपक्ष से सतर्क रहने की जरूरत है। कांग्रेस ने आजादी के कई वर्षों बाद भी सनातन धर्म की रक्षा नहीं की, न ही भारतीय संस्कृति के विकास की चिंता की। भारतीय जनता पार्टी ने सभी धर्मों की आस्था को महत्व दिया है जिसके तहत पूजा स्थलों का पुनरुत्थान किया गया है। करतारपुर साहिब इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। हिंदुस्तान की विरासत की रक्षा करना देश की सभी सरकारों की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन किया जाना चाहिए।

 

गरीबी हटने का झूठा वादा करने वाली भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस की आलोचना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर सकता। सरकार कैसे चलाई जाती है यह भारतीय जनता पार्टी से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता। कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाने के झूठे वादे करती रही, लेकिन भाषण देकर गरीबी समाप्त नहीं की जा सकती, योजनाएं और नीतियां बनाकर उसे धरातल पर उतरना पड़ता है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आने वाले समय में भाजपा सरकार 3 करोड़ महिलाओं कोलखपति दीदी बनाएगी।पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए 100 पैसे, लोगों तक पहुंचते-पहुंचते 14 पैसे बन जाते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-धन खातों के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया।

 

मोदी गारंटी को रेखांकित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी एक समान है। भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी बनने तक की यात्रा में, पार्टी ने हमेशा चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के ठोस कदम उठाए है। भाजपा ने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। 1984 से भाजपा अपने घोषणा पत्र में कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। प्रभु श्रीराम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं और यह भारत में राम राज्य आने का यह शुभ संकेत है। देश में सभी धर्मों की माताओं-बहनों को सुरक्षा व सामाजिक न्याय देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं के सम्मान को बनाए रखने हेतु तीन तलाक को समाप्त किया गया।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने नागरिकता कानून लाने के वादे को पूर्ण किया जिसके तहत धार्मिक उत्पीड़न हुए लोगों को शरण दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा भारत और चीन की सीमाओं पर बुनियादी ढांचों को विकसित किया जा रहा है। आज किसी भी पड़ोसी देश के घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि भारत द्वारा उचित जवाब दिया जाता है। पहले दुनिया के दूसरे देशों से रक्षा उपकरण आयात किए जाते थे, आज भारत स्वदेशी हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात कर रहा है। भारत ने इस वर्ष ₹1 लाख करोड़ तक की रक्षा सामग्री का उत्पादन किया गया है और ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात भी किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव के आवास प्रदान किया है, साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 दिए जा रहे हैं। सभी गर्भवती महिलाओं को 6 महीने तक का मातृत्व अवकाश दिया जाता है साथ ही लोगों को नि:शुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होता था, आज प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। भारत ने चंद्रयान के माध्यम से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

 

इंडी एलायंस पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही भविष्य में समाजवादी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और सपा का मतलब होगा समाप्त पार्टी, कांग्रेस पार्टी भी कुछ समय बाद डायनासोर की तरह विलुप्त होने वाली है। देश का इतिहास इस बात का गवाह है कि भारत की सुरक्षा में सिख धर्म के लोगों का अतुलनीय योगदान है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्वाचित सभी विधायक, सांसद और कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का पूरी सत्यता के साथ निर्वहन कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय मिश्र टेनी और इटावा लोकसभा प्रत्याशी श्री रामशंकर कठेरिया को विजयी बनाकर देश में फिर से भाजपा को सशक्त बनाने और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

**********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन