Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing public rallies in Karnal, Kurukshetra & Bhiwani (Haryana)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
22-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और भिवानी  में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

आंदोलन के समय केजरीवाल ने अन्ना हजारे से कहा था कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली।

*******************

आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल जी 1 जून को फिर से जेल जाने वाले हैं। केजरीवाल ने कहा था कि अगर में मुख्यमंत्री बन गया, तो सरकारी आवास में नहीं रहूँगा, लेकिन उन्होंने सरकारी पैसों से शीशमहल बनवाया।

*******************

उसी शीशमहल में आम आदमी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। केजरीवाल उसी आरोपी के साथ घूम रहे थे और इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोले।  

*******************

आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने सत्ता के लोभ में आकर गांधी जी की बात नहीं मानी।

*******************

भाजपा ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की, बल्कि जनता की आँखों में आँखें डालकर राजनीति की है।

*******************

 1975 में इंदिरा गांधी चुनाव हार गईं थी और नैतिकता के चलते उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया।

*******************

 विपक्ष के कार्यकाल में 2014 तक ईडी और सीबीआई को काम नहीं करने दिया जाता था और नेताओं को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट थी।

*******************

कांग्रेस के शासन में गठित हुई सच्चर कमेटी ने 2006 में जो रिपोर्ट दी, उसमें भारतीय सेना में धर्म के आधार पर गणना करने की बात की गई थी और स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना थी जिसमें धर्म के आधार पर विभाजन का प्रयास किया गया था।

*******************

कांग्रेस देश में विरासत टैक्स लगाना चाहती है। विरासत टैक्स के अनुसार अगर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति का आधे से अधिक लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार को दे दिया जाता है और परिवार को केवल 45 प्रतिशत ही दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी देश में आखिर करना क्या चाहती है?

 *******************

विपक्षी पार्टियां चाहती है कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करे, ठीक वैसे हिन् जैसे कांग्रेस शासन कल में 2014 तक ईडी और सीबीआई को काम करने नहीं दिया जाता था और नेताओं को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट थी।

*******************

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन जिन्होंने संसद में यह स्वीकार किया था कि पुलवामा में हुए हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, आज वही फवाद हुसैन अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।

*******************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों को रेखांकित किया। साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री श्री महिपाल ढांडा, राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, करनाल लोकसभा प्रत्याशी श्री मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी श्री नवीन जिंदल, लोकसभा प्रत्याशी श्री चौधरी धर्विर सिंह सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक 5 वर्षों में लोकसभा चुनाव होते हैं और लगभग हर वर्ष किसी न किसी प्रदेश में विधानसभा चुनाव होते हैं जिसमें संसाधन और समय दोनों बर्बाद होते हैं इसीलिए भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में फैसला किया है कि अगली सरकार के बाद ऐसी व्यवस्था की जाएगी किवन नेशन, वन इलेक्शनके तहत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ हो सकें। कांग्रेस और बाकि पार्टियां कहती हैं ये कैसे हो पाएगा? लेकिन असंभव को संभव करने की क्षमता भारतीय जनता पार्टी के पास है। विपक्षी राजनीतिक पार्टियां कहती कुछ हैं और करती कुछ हैं। देश की जनता ने कांग्रेस को 50 वर्षों से अधिक समय दिया। कांग्रेस के शासन में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का कहना था कि कांग्रेस सरकार आएगी तो गरीबी हटाएगी लेकिन गरीबी नहीं हटी। स्वतंत्र भारत में पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में जब भाजपा ने राजनीतिक शुरुआत की थी, तब से भाजपा यह कहती आई है की जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया जाना चाहिए और पूर्ण बहुमत की सरकार में आते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह वादा पूरा किया। भाजपा ने भव्य राम मंदिर बनाने का वादा किया था, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने वो वादा भी पूरा किया है।  भाजपा ने नारा दिया था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन कांग्रेस ये कहकर उपहास करती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलते ही प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में पहुंच गए हैं और यह इस बात का प्रमाण है कि अब इस देश में राम राज आने वाला है। भाजपा सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का भी वादा किया था, जिसका काफी विरोध किया गया। देश की माता-बहन और बेटियों के सम्मान की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी धर्म से हों। भाजपा सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करके अपने वादे को पूरा किया है।

 

माननीय श्री सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आंदोलन के समय केजरीवाल ने अपने मार्गदर्शक अन्ना हजारे से कहा था कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद हम कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन अपने मार्गदर्शक को धोखा देकर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बना ली। आजादी मिलने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के झंडे के नीचे आजादी की लड़ाई लड़ी गई और लक्ष्य प्राप्ति के बाद कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने सत्ता के लोभ में आकर गांधी जी की बात नहीं मानी। आम आदमी पार्टी ने अन्ना हजारे और कांग्रेस पार्टी ने बापू की बात नहीं मानी, इसलिए केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की राजनीति से दोनों का सफाया होना चाहिए। भाजपा ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की बल्कि जनता की आँखों में आँखें डालकर राजनीति की है। देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था होता है और स्वस्थ लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मर्यादाएं कभी नहीं टूटनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए 100 पैसे लोगों तक पहुंचते-पहुंचते 14 पैसे बन जाते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जन-धन खातों के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त किया गया। अटल बिहारी जी की सरकार में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ और मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है लेकिन किसी भी मंत्री के ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी दल जनता को झूठ बोलकर गुमराह करते हैं। 75 वर्षों तक अपने मत का प्रयोग करते हुए देश की जनता अब जागरुक हो गई है और अब कोई भी जनता को गुमराह नहीं कर सकता। कांग्रेस का कहना है कि यदि तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता में आती है तो देश में लोकतंत्र खत्म जाएगा और देश में तानाशाही आ जाएगी। 1975 में इंदिरा गांधी चुनाव हार गईं थी और नैतिकता के चलते उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया। श्री सिंह नी कहा कि आपातकाल के दौरन मुझे ढ़ाई महीने के लिए जेल में डाल दिया गया और उसके बाद मुझे नैनी जेल भेज दिया गया। उस वक्त मेरी उम्र 24 वर्ष थी। कांग्रेस के कारण 18 महीने तक जेल की यातना सही और जब मेरी माँ को पता लगा कि एक साल के लिए आपातकाल बढ़ा दिया गया है, तो सदमे में उनकी मृत्यु हो गई और माँ के अंतिम संस्कार के लिए मुझे पैरोल तक नहीं मिली।

 

माननीय श्री सिंह ने केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा कि स्वयं को तथाकथित ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मोदी जी ने उन्हें जेल भेज दिया है। शराब घोटाले के दोषी संजय सिंह भी जेल गए, लेकिन 6 महीने बाद जमानत पर बाहर आ गए हैं। विपक्षी पार्टियां चाहती है कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करे, ठीक वैसे हिन् जैसे कांग्रेस शासन कल में 2014 तक ईडी और सीबीआई को काम करने नहीं दिया जाता था और नेताओं को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट थी। 2014 तक ईडी और सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामलों में केवल 32 लाख रुपये जप्त किये, लेकिन भाजपा सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपये कैश और 1 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है और न ही चरित्र पर कोई दाग लगा सकता है, ऐसे लोग राजनीति में संत होते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का कद वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। पहले भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता था, तो दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी, लेकिन आज भारत बोलता है तो विश्व के सभी देश गंभीरता से कान खोलकर सुनते हैं। पहले की सरकारों के कार्यकाल में भारत, विश्व में 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था था, लेकिन बीते 10 वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर आ गई है और वित्तीय संस्थाओं व अर्थशास्त्रियों का दावा है कि वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान, पकिस्तान, बांग्लादेश से धर्म के आधार उत्पीड़ित शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया। भाजपा इंसानियत और इंसाफ की राजनीति करने वाली पार्टी है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विशेष तौर पर आयुष्मान भारत योजना को घोषणा पत्र में शामिल किया है। सरकार बनने के बाद देश के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा।

 

माननीय रक्षामंत्री श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के सांसद फजलुर रहमान ने कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बनता जा रहा है और पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने भीख मांग रहा है।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत को धनवान और सशक्त बनाकर विश्व की महाशक्ति बनाना चाहती है, ताकि पूरे विश्व का कल्याण हो सके। भारत के ऋषियों और मनीषियों ने समस्त विश्व को अपना परिवार मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा अमेरिका के विरासत टैक्स (इनहेरिटेंस टैक्स) को भारत में लागू करने की घोषणा करने की कड़ी आलोचना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश में विरासत टैक्स लगाना चाहती है। विरासत टैक्स के अनुसार अगर परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति का आधे से अधिक लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार को दे दिया जाता है और परिवार को केवल 45 प्रतिशत ही दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी देश में आखिर करना क्या चाहती है? भारतीय जनता पार्टी देश में एक स्वस्थ लोकतंत्र चाहती है।

 

श्री सिंह ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी, तो कोई भी गरीब व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा। अस्थायी आश्रयों में रहने वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे और माताओं और बहनों को "नल से जल" उपलब्ध कराया जाएगा। देश में कोरोना महामारी का संकट पैदा हुआ तो देश के गरीबों का पेट भरने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 किलो अनाज निशुल्क मुहैया कराया और यह योजना आगामी 5 वर्षों तक जारी रहेगी। कोरोना महामारी के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में भारत ने 9 महीनों में दो वैक्सीन तैयार कर लीं और 220 करोड़ डबल डोज लगाकर भारत के 140 करोड़ लोगों को सुरक्षित किया। भारत ने कोरोनाकाल में वैक्सीन का निर्माण किया गया और पूरे भारत सहित 100 अन्य देशों में भी दो खुराकों में दी गई।

 

माननीय श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन जिन्होंने संसद में यह स्वीकार किया था कि पुलवामा में हुए हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, आज वही फवाद हुसैन अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। उरी और पुलवामा के आतंकी घटनाओं के बाद भारत ने मुहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया कि जरूरत पड़ने पर भारत, सीमा के उस पार भी जाकर मार सकता है। इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे। इन्होंने जामिया मिलिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में 1985 में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया। भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान है ही नहीं।

 

श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के शासन में गठित हुई सच्चर कमिटी ने 2006 में जो रिपोर्ट दी, उसमें भारतीय सेना में धर्म के आधार पर गणना करने की बात की गई थी, स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली ऐसी घटना थी, जिसमें धर्म के आधार पर विभाजन करने का प्रयास किया गया था। उस समय भाजपा ने इस रिपोर्ट का विरोध किया था। लाखों करोड़ की लागत से पूर्व सैनिकों द्वारा लंबित “वन रैंक, वन पेंशन” की मांग को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किया गया। आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल जी 1 जून को फिर से जेल जाने वाले हैं। केजरीवाल ने कहा था कि अगर में मुख्यमंत्री बन गया, तो सरकारी आवास में नहीं रहूँगा, लेकिन उन्होंने सरकारी पैसों से शीशमहल बनवाया। उसी शीशमहल में आम आदमी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। केजरीवाल उसी आरोपी के साथ घूम रहे थे और इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोले। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नई सोच के साथ नए भारत का निर्माण और श्री मनोहरलाल खट्टर जैसे प्रत्याशी के मार्गदर्शन में हरियाणा का विकास हो रहा है। भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन गया है और देश की सीमाएं मजबूत हुई हैं। माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और देश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार  बनाने का आह्वान किया।

 

 **********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन