Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Lalganj (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
23-05-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश में लालगंज में जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

विपक्ष की हालत को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजा अब जनता का साथ छोड़ चुका है, साइकिल की चैन उतार चुकी है और हाथी पस्त हो चुका है।

*****************

सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश की जनता को ठगा है। आज से 10 वर्षों के बाद लोग सपा को समाप्त पार्टी के नाम से जानेंगे।

*****************

भारत के ऋषियों और मनीषियों ने सदैव वसुधैव कुटुंबकम संदेश दिया है और इसी सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा विश्व के कल्याण के लिए भारत को महाशक्ति बनाना चाहती है।

*****************

अमेरिकी राजदूत ने कहा है कि यदि कोई  देश भविष्य के लिए संभावनाएं तलाशना चाहता है, तो वह भारत सकता है। आज पूरा विश्व भारत के प्रति यही दृष्टिकोण रखता है।

*****************

 भाजपा ने कभी जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की बल्कि जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है।

*****************

भारत की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर की बनाने में 1 बिलियन डॉलर का योगदान उत्तर प्रदेश का होगा।

*****************

पहले भारत फाइटर एयरक्राफ्ट, मिसाइल और अन्य रक्षा उपकरणों को आयात करता था लेकिन आज देश में ही रक्षा उपकरण बन भी रहे हैं और विश्व में निर्यात भी हो रहे हैं।

*****************

लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 से अधिक सीटों के साथ जीतकर तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

 *****************

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में लालगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों और कल्याणकारी नीतियों को रेखांकित किया। श्री राजनाथ सिंह ने जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, लालगंज लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नीलम सोनकर, विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हम लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं। इस देश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार के चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 400 से अधिक सीटों पर विजय बनाकर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। उत्तर प्रदेश की जनता का उत्साह देख कर ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश बन गया है। जिस तरह से श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकार चलाई है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। प्रदेश में आज के समय में गुंडों और माफियाओं के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। यदि हम भारत की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलिऑन डॉलर की बनाना चाहते हैं तो उसमें 1 बिलियन डॉलर का योगदान उत्तर प्रदेश का रहेगा। देश में इस समय जो महौल चल रहा है उसे देखकर यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि पंजा अब जनता का साथ छोड़ चुका है, साइकिल की चैन उतार चुकी है और हाथी पस्त हो चुका है  उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों पर अपनी विजयी पताका फहराने जा रही है। भाजपा ने फैसला किया है कि देश में बार-बार चुनाव करवाने का सिलसिला बंद होना चाहिए, देश में एक ही बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना चाहिए। इस सच्चाई को कोई नकार नहीं सकता कि हमारा देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

आदरणीय श्री सिंह ने कहा कि 10 वर्ष पहले भारत को एक कमजोर देश के रूप में देखा जाता था और भारत की बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व भारत की बात गंभीरता से सुनता है और उसपर अमल भी करता है। पूरी दुनिया में आज भारत को सम्मान के साथ देखा जाता है। यूपीए के शासन में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में 5 वें स्थान पर पहुँच गई है। दुनियाभर की बड़ी-बड़ी वित्तीय संस्थाएं यह मान रही हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। भाजपा ने कभी जनता की आँखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की बल्कि जनता की आँखों मएइन आँखें डालकर राजनीति की है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं और  इसपर नीति आयोग ने भी मुहर लगाई है। देश की बड़ी-बड़ी वित्तीय संस्थाएं दावा कर रही हैं कि आगामी वर्षों में गरीबी बिल्कुल खत्म हो जाएगी। कोरोना महामारी के समय पूरा विश्व इस महामारी से लड़ रहा था, देश में कही भी इससे बचने के लिए दवाई नहीं थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और दूरगामी सोच के कारण भारत इस महामारी की वैक्सीन बनाने वाला पहला देश बना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल इस देश की जनता को कोरोना की वैक्सीन लगवाकर महामारी से सुरक्षित किया है, बल्कि 100 से अधिक देशों को भी कोरोना की वैक्सीन मुहैया कारवाई है।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कहा कि बीते 2 वर्षों से रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है। युद्ध के दौरान यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों से बात की और युद्धविराम करवाकर भारतीय छात्रों को वहां से सकुशल वापस लेकर आए, यह भारत की ताकत है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश की जनता को ठगा है, इन पार्टियों ने सिर्फ वादे किए लेकिन कभी पूरे नहीं किया। आज से 10 वर्षों के बाद लोग सपा को समाप्त पार्टी के नाम से जानेंगे। भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। पकिस्तान के एक सांसद ने कहा है की एक तरफ भारत विश्व की महाशक्ति बन रहा है, दूरी ओर पाकिस्तान दुनिया के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रहा है। भारत, दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए महाशक्ति बनना नहीं चाहता बल्कि विश्व के कल्याण के लिए बनना चाहता है। भारत के ऋषियों और मनीषियों ने समस्त विश्व को अपना परिवार मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है।

 

माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका के एक राजदूत ने भारत में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि कोई  देश भविष्य के लिए संभावनाएं तलाशना चाहता है, तो वह भारत सकता है। अब पूरा विश्व भारत के प्रति यही दृष्टिकोण रखता है। भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा, बल्कि ताकतवर भारत बन गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सीमावर्ती सड़कों और गांवों का विकास इस डर से नहीं किया जाता था कि कहीं चीन आपत्ति न कर दे। आज का भारत, आंख दिखाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखता है। पहले भारत फाइटर एयरक्राफ्ट, मिसाइल और अन्य रक्षा उपकरणों को आयात करता था लेकिन आज देश में ही रक्षा उपकरण बन भी रहे हैं और विश्व में निर्यात भी हो रहे हैं। रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हुआ है। आज दुनिया के देशों के राष्ट्राध्यक्ष यह कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लालगंज लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नीलम सोनकर को विजयी बनाकर श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।   

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन