Salient points of speech of Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a public rally in Ghaziabad (Uttar Pradesh)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
03-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा संबोधन के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद तेजी से बढ़ रहा है।

**********************

 दुनिया का करीब 46 फीसदी डिजिटल लेनदेन अकेले भारत में हो रहा है। दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी बढ़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति के कारण भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया, अब भारत में राम राज्य आने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

**********************

पूरे विश्व के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है। दस साल पहले भारत से सिर्फ़ ₹600 करोड़ का रक्षा निर्यात होता था, लेकिन आज यह आंकड़ा ₹21000 करोड़ को पार कर गया है।

**********************

इंडी गठबंधन के सभी दल एकजूट होकर भी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।

**********************

कांग्रेस के शासनकाल में प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर सड़क बनाई जाति थी, लेकिन आज प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। जनसभा में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सरकारों की भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध उठाए गए कठोर कदमों के बारे में बताया। कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने जनता से स्थानीय प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग को विजयी बनाकर देश में लगातार तीसरी बार कमल खिलाने में अपना योगदान देने की अपील की।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के साथ पुराने रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार लोकसभा का सफर इसी संसदीय क्षेत्र से किया था। 2014 और 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी मेरठ से की थी, क्योंकि मेरठ और गाजियाबाद में जो कुछ भी घटित होता है उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में होता है। एक राजनीतिक पार्टी अन्य लोगों को भी मौका देने के लिए समय-समय पर आवश्यक फैसले लेती है और इसीलिए प्रत्याशियों को बदलती है। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति ने इस बार गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से श्री अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है। श्री अतुल गर्ग प्रखर मेधा के धनी है और श्री अतुल गर्ग के पिता भी गाजियाबाद के महापौर रह चुके हैं जिससे साबित होता है की श्री अतुल गर्ग को राजनीति के गुण विरासत में मिले हैं।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ऐसे भारत का निर्माण करना चाहती है जो पूरे विश्व का नेतृत्व कर सके। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। विश्व के सभी अर्थशास्त्रियों ने इस सच्चाई को स्वीकार किया है कि 2027 के प्रारंभ में ही भारत विश्व की 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।

 

केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को विश्व के गरीब देशों की गिनती से बाहर निकालकर 2047 में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का है 2014 से पहले यह धारणा थी कि भारत गरीबों का देश है, कमजोर देश है, लेकिन 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर उठाया है, जिसका उल्लेख नीति आयोग और अंतराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की रिपोर्ट में भी किया गया है। पहले जब भारत अंतराष्ट्रीय मंच पर कुछ बोलता था, तो भारत की आवाज को अनसुना कर दिया जाता था। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रभावी और कुशल नेतृत्व के कारण आज दुनिया ध्यानपूर्वक भारत की बात सुनती है और उस पर अमल भी करती है। आज अंतराष्ट्रीय जगत में भारत का कद तेजी के साथ बढ़ रहा है। श्री राजनाथ ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वैश्विक गुरु की छवि और उनके नेतृत्व के कारण करीब 4.5 घंटे के लिए युद्ध को रोक दिया गया और भारतवासियों को सुरक्षित भारत वापस लाया गया।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है। कोरोना महामारी के संकट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैक्सीन बनाकर देश के हर नागरिक के साथ-साथ विश्व के 100 देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। आज पूरा विश्व आशा और विश्वास के साथ भारत की ओर देख रहा है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होता था, आज प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा शासन में आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 642 बिलियन डॉलर का है। लेकिन आज भारत अपने विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब देने की मजबूत स्थिति में है। पहले दुनिया के दूसरे देशों से रक्षा उपकरण आयात किए जाते थे, आज भारत स्वदेशी हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात कर रहा है। दस साल पहले भारत से सिर्फ ₹600 करोड़ का रक्षा निर्यात होता था। आज यह आंकड़ा ₹21000 करोड़ को पार कर गया है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार उपसे से 1 रुपये भेजती है तब आमजनों को 15 पैसे मिल पाते थेभ्रष्टाचार की चुनौती को भाजपा सरकार ने स्वीकार करते हुए देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि दिल्ली से अगर 1 रुपये चलता है तो लाभार्थी की जेब में पूरा 1 रुपया पहुंचता है। आज विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर राजनीतिक प्रतिशोध में जेल भेजने का आरोप लगा रहे हैं। यदि वह निर्दोष हैं तो क्यों कोर्ट नहीं जाते, क्यों कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलती। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के परिश्रम के कारण उत्तर प्रदेश में भी विकास का चक्का तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में जो डिजिटल लेन देन हो रहा है, उसका अकेले लगभग 46 प्रतिशत भारत में हो रहा है


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 4 करोड़ से अधिक लोगों को आवास दिए, 10 साल में ग्यारह करोड़ से अधिक शौचालय बनाए, देश का कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां बिजली उपलब्ध हो, सस्ती दर पर दवाइयां जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध हो रही हैं। भाजपा जो कहती है वो करती है। जन संघ के रूप में कार्य करते समय घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया गया है। भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, भारत में राम राज्य आने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। डंके की चोट पर तीन तलाक की प्रथा को समाप्त किया गया, नागरिकता कानून संसद से पारित हो गया, 41 करोड़ से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज हुआ है। पूरी दुनिया में भारत में हुए कार्यों की प्रशंसा हो रही है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले दुष्कर्म की घटना में अपराधी छूट जाते थे लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने माताओं, बहनों को सम्मान देते हुए यह कदम उठाया कि दुष्कर्म के अपराधियों को अपराध सिद्ध होने पर फांसी की सजा दी जाएगी। उन्होंने पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों पर तंज कसा कि हर क्षेत्र में भाजपा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की आलोचना करने वाले और वोट बैंक की राजनीति करने वाली पूर्व की सरकारों ने ऐसा साहसिक कदम क्यों नहीं उठाया। राजनीति केवल सरकार में आने के लिए नहीं की जानी चाहिए, बल्कि देश को मजबूत बनाने के लिए की जानी चाहिए और यह काम अगर कोई राजनीतिक पार्टी देश में कर रही है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी है।

 

श्री राजनाथ सिंह ने इंडी गठबंधन पर निशान साधते हुए कहा कि आगामी चुनाव में कई विपक्षी पार्टियों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला कर भाजपा को हराना चाहती है। लेकिन इनके निजी स्वार्थ के चलते जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है और यह सभी दल एकजूट होकर भी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निर्वाचित सभी विधायक, सांसद और कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का पूरी सत्यता के साथ निर्वहन कर रहे हैं। अंत में श्री राजनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पहले की तरह इस बार भी जनता अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालकर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाए।

 

**********************

 

To Write Comment Please लॉगिन