Salient points of speech : Hon'ble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh while addressing a rally in Khunti (Jharkhand)


द्वारा श्री राजनाथ सिंह -
23-04-2024
Press Release

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा  झारखंड के खुंटी में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

 

भारत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की 400 पार के साथ सरकार बनने जा रही है।

**********************

कांग्रेस जनता की संपत्ति का सर्वे करवाकर और जनता के पास कितना धन है उसका ब्योरा लेकर क्या सिद्ध करना चाहती है?

**********************

कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति करती है, देश की सामाजिक समरसता को कांग्रेस ने तार तार कर दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी विकासवाद की राजनीति करती है।

**********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन भारत की जनता एवं देश के विकास के लिए समर्पित है।

**********************
 
यदि वास्तव में हम सभी भारत का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा करना चाहते हैं तो श्री नरेन्द्र मोदी जैसा ही तपस्वी प्रधानमंत्री इस देश को चाहिए।
**********************

भाजपा सरकार में हर वर्ग और समुदायों के लोगों को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी नीति और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

**********************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने का काम किया है।

**********************

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को झारखमड के खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर केन्द्रीय मंत्री एवं खूंटी लोकसभा से प्रत्याशी श्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, विधायक श्री सुदेश महतो, सांसद श्री विद्युत बरन महतो, विधायक नीलकंठ मुंडा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों एवं वैश्विक स्तर पर भारत की ताकत का उल्लेख किया। श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों के घोषणापत्रों के वादे अधूरे रहते हैं, जबकि भाजपा अपने वादों को निभाती है।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड में भाजपा के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों श्री बाबूलाल मरांडी ,श्री अर्जुन मुंडा एवं रघुबर दास की प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कहा कि हमारे इन तीनो मुख्यमंत्रियों के दामन पर आजतक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। आगे श्री सिंह ने कहा लेकिन अभी हाल ही में मैने अपने जीवन में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के डेढ़ दिन तक गायब होने की खबर सुनी है। किसी को भी राजनीति अपना परिवार बनाने के लिए नहीं करनी चाहिए, राजनीति अगर करनी है तो अपना समाज और देश बनाने के लिए की जानी चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन भारत की जनता के लिए समर्पित है। मैंने अपने जीवन में पहली बार यदि किसी प्रधानमंत्री को 24 घंटों में से 18 घंटा देश के लिए काम करने वाला देखा है तो वो सिर्फ नरेन्द्र मोदी हैं। उम्र में हम सभी से बड़े होने के बावजूद श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली से अलग-अलग प्रदेशों में जाकर दिनभर में 4 सभाएं करते हैं और वापस दिल्ली पहुंचकर फिर से बैठक करते हैं। यदि वास्तव में हम सभी भारत का मस्तक पूरे विश्व में ऊंचा करना चाहते हैं तो श्री नरेन्द्र मोदी जैसा ही तपस्वी प्रधानमंत्री इस देश को चाहिए।

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पहले भारत की दुनिया में एक गरीब देश के रूप में धारणा बनी हुई थी और कोई भी भारत को आंख दिखाकर चला जाता था, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद पूरी दुनिया में बढ़ा है। आज अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता पूर्वक लिया जाता है। अर्थव्यवस्था के मामले में भारत दुनिया में 10वें स्थान पर था लेकिन हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 7 वर्षों के अंदर भारत को दुनिया की पांच बड़ी आर्थिक शक्तियों में लाकर खड़ा कर दिया है। आज पूरे विश्व की बड़ी वित्तीय संस्थाएं भी यह दावा कर रहीं हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और आगामी 3  साल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी वित्तीय ताकतों में शामिल हो जाएगा।

 

आदिवासी कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा के पराक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक हैं।  उनको पहली बार तहे दिल से  उचित सम्मान अगर किसी सरकार ने दिया है, तो वो भाजपा की सरकार ने दिया है। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की धरती अद्भुत है और यहां आदिवासी नायकों को यदि किसी सरकार ने प्रकाश में लाने का काम किया है तो वो हमारी भाजपा सरकार ने किया है। चाहे वह तिलका मांझी हो, सिद्धो कान्हो, चांद-भैरव, नीलांबर-पीतांबर हों, टाना भगत हों।  ये सभी महानुवभाव छोटे परिवारों से आते थे इन्हें जो उचित सम्मान दिया जाना था वह किसी सरकार ने नहीं दिया। वहीं वो भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम सीढ़ी पर बैठे व्यक्ति को सम्मान देने के काम किया है। आजाद भारत में यदि किसी सरकार ने सबसे पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया था तो भाजपा कि श्री अटल जी की सरकार ने बनाया था और आज मोदी सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट पहले से 6 गुना बढ़ा दिया गया है।

 

कांग्रेस द्वारा संपति सर्वे कराने कि घोषणा पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन में पिछले 2 वर्षों से युद्ध चल रहा है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण कुछ घंटों के लिए युद्ध को रोक दिया गया और वहां पढ़ने वाले भारतीय मूल के सभी छात्रों को सकुशल भारत वापस पहुंचाया गया। श्री सिंह ने कहा कि मान, सम्मान और स्वाभिमान मनुष्य के हृदय की सबसे बलवती भावना होती है, मनुष्य भूखा रह सकता है लेकिन अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकता और यही झारखंड का चरित्र है। कांग्रेस का कहना है कि जनता की संपत्ति का सर्वे करवाया जाएगा, जनता के पास कितना धन है उसका ब्योरा दर्ज किया जाएगा। कांग्रेस जनता की संपत्ति का सर्वे करवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है? कांग्रेस पार्टी केवल जनता की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। कांग्रेस का कहना था कि अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा, इस देश के संसाधनों पर पहला हक अगर किसी का बनता है तो वह अल्पसंख्यकों है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

 

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति करती है, देश की सामाजिक समरसता को कांग्रेस ने तार-तार कर दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी विकासवाद की राजनीति करती है। कांग्रेस द्वारा बनाई गई कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया था कि 27% ओबीसी आरक्षण में से 6% आरक्षण मुस्लिम समुदाय का होना चाहिए और 2% अल्पसंख्यकों का आरक्षण होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण समाप्त कर दिया। कांग्रेस ने केवल देश को हिन्दू मुस्लिम के आधार पर बांट कर अपनी सरकार बनाई है। भाजपा सरकार में हर वर्ग और समुदायों के लोगों को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी नीति और योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में गरीबों के लिए बहुत कार्य किए हैं ,गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है, शौचालय बनाए गए, पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर, उज्ज्वला गैस योजना के तहत सिलेंडर और नल से जल दिया गया।

 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन में बौखलाहट साफ नजर रही है। भारतीय जनता पार्टी लोगों के दिलों में स्नेह पैदा कर के समर्थन हासिल करना चाहती है, न कि लोगो के दिलों में भय पैदा  करने के। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात के सूरत में भाजपा का एक प्रत्याशी निर्विरोध जीत गया लेकिन कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां कहती है कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन उत्तरप्रदेश में 2012 में कन्नौज उपचुनाव में जब उनका प्रत्याशी निर्विरोध जीतता है, तो क्या उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था। यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। जनता से झूठ बोलकर लंबे समय तक राजनीति नहीं की जा सकती। राजनीति जनता की आँख से आँख मिलाकर की जाती है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने खूंटी लोकसभा से प्रत्याशी श्री अर्जुन मुंडा को बहुमत से विजयी बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

 

***************************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन