Salient points of speech : Hon'ble Union HM BJP National President Shri Amit Shah addressing public meetings in Tigaon (Faridabad),Samalkha (Panipat), Bahadurgarh & Gurugram (Haryana)


16-10-2019
Press Release

 

 

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के तिगांव (फरीदाबाद), समालखा (पानीपत), बहादुरगढ़ (झज्जर) और गुरुग्राम में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन बिंदु

 

हरियाणा की जनता प्रदेश मेंमजबूर' नहीं मजबूत सरकार चाहती है, विकास के लिए कृतसंकल्पित सरकार चाहती है, ‘भ्रष्टाचार युक्त' नहींभ्रष्टाचार मुक्तसरकार चाहती है और इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत से प्रदेश में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है  

*****************

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार 3D के सिद्धांत पर काम करती थी। उनके 3D का मतलब था - दरबारियों की सरकार, दामाद की सरकार और दामाद के दलालों की सरकार। भाजपा ने भी ‘3D' के सिद्धांत पर ही शासन किया और हमारे 3D हैं - डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और केवल डेवलपमेंट

*****************

कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने जाय के किसानों की जमीन को दिल्ली दरबार के दामाद के देने का पाप किया था जबकि भाजपा की मनोहर सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है

*****************

हरियाणा में जब चौटाला सरकार आती थी तो गुंडागर्दी और जब हुड्डा सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच जाता था लेकिन मनोहर सरकार ने तो गुंडागर्दी है और ही भ्रष्टाचार बल्कि सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर पूरे हरियाणा का विकास हो रहा है

*****************

जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है - भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, और जातिवाद बढ़ जाता है लेकिन जब भाजपा सरकार आती है तो विकास होता है, भ्रष्टाचार ख़त्म होता है। यही कांग्रस और भाजपा में बुनियादी अंतर है   

*****************

एक समय था जब देश में आने वाले दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों को ताजमहल का प्रतीक भेंट किया जाता था जबकि आज हमारे प्रधानमंत्री श्रीमद्भगवद्गीता भेंट करते हैं जो हमारे संस्कारों एवं संस्कृति का द्योतक है

*****************

300 से अधिक सीटों पर विजयश्री के जनादेश के बाद संसद के पहले ही सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर आजादी के 70 साल के सपने को पूरा किया और समग्र राष्ट्र में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की व्यवस्था कायम की

*****************

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलान किया है और धारा 370 को हटा कर उन्होंने आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

*****************

जब भी राष्ट्रवाद का सवाल आता है, कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को सांप सूंघ जाता है, वे तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण कोई स्टैंड ही नहीं ले पाते, यहाँ तक कि वे देशहित में लिए गए निर्णयों का भी विरोध करने लगते हैं

*****************

राहुल गाँधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की जनता के सामने स्पष्ट करें कि वे धारा 370 को हटाने के समर्थन में हैं या नहीं? यदि वे इसके समर्थन में नहीं हैं तो कांग्रेस अपने घोषणापत्र में धारा 370 को पुनः लागू करने का वादा करे, मैं उन्हें इसकी चुनौती देता हूँ

*****************

कांग्रेस के लिए देश की जगह सत्ता और वोटबैंक कहीं अधिक मायने रखता है। उन्हें देश की सुरक्षा के बदले एक परिवार की भलाई की चिंता है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहें रहें, भारत माँ की सुरक्षा सदैव ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है

*****************

हरियाणा में एक ओर एक परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस है तो दूसरी ओर राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं की पार्टी भाजपा और हरियाणा की जनता ने भाजपा की ऐतिहासिक बहुमत वाली सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है

*****************

पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत माँगता है और राहुल गाँधी भी इसके सबूत मांगते हैं। धारा 370 और 35 (A) को हटाने का विरोध राहुल गाँधी भी करते हैं और पाकिस्तान भी करता है। मुझे समझ में नहीं आता है राहुल गाँधी और पाकिस्तान की भाषा एक-सी क्यों है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में विकास को एक नया आयाम दिया है। हमारा संकल्प पत्र हरियाणा के विकास का विजन है और जनता को विश्वास है कि भाजपा जो कहती है, वह कर के दिखाती है 

*****************

13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान हरियाणा को केवल 22,914 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार के दौरान 14वें वित्त आयोग में 57,323 करोड़ रुपये की राशि दी गई। इसके अतिरिक्त राज्य लगभग 45,000 करोड़ रुपये और दिए गए

*****************

2024 के चुनाव में जब हम आपके पास वोट मांगने की अपील लेकर आयेंगे, उससे पहले हम देश से एक-एक अवैध घुसपैठिये कोएनआरसी' के माध्यम से देश से बाहर निकाल कर रहेंगे

*****************

 

केंद्रीय गृह मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज हरियाणा में चार विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से हरियाणा के विकास के लिए दो तिहाई से अधिक बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने तिगांव (फरीदाबाद), समालखा (पानीपत), बहादुरगढ़ (झज्जर) और गुरुग्राम में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों पर हरियाणा को विकास से महरूम रखने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए जम कर हमला बोला।

 

हरियाणा की जनता में जोश भरते हुए श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार? हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वाली गाँधी परिवार के दामाद की दलाली करने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए या विकास के प्रति कटिबद्ध भाजपा सरकार। हरियाणावासी भ्रष्टाचार युक्त सरकार चाहते हैं या भ्रष्टाचार मुक्त सरकार। यदि हरियाणा की जनता प्रदेश में मजबूत सरकार चाहती है, विकास के लिए कृतसंकल्पित सरकार चाहती है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से मनोहर लाल खट्टर सरकार पुनः बनानी पड़ेगी

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार 3D के सिद्धांत पर काम करने वाली सरकार थी। 3D का मतलब है - दरबारियों की सरकार, दामाद की सरकार और दामाद के दलालों की सरकार। भाजपा ने भी ‘3D' के सिद्धांत पर ही शासन किया और हमारे 3D हैं - डेवलपमेंट, डेवलपमेंट और केवल डेवलपमेंट। उन्होंने हरियाणा की पिछली हुड्डा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने जाय के किसानों की जमीन को दिल्ली दरबार के दामाद के देने का पाप किया था जबकि भाजपा की मनोहर सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में कभी हुड्डा तो कभी चौटाला वाली संस्कृति को ख़त्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब चौटाला सरकार आती थी तो गुंडागर्दी का बोलबाला बढ़ जाता था और जब हुड्डा सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच जाता था लेकिन मनोहर सरकार ने तो गुंडागर्दी है और ही भ्रष्टाचार बल्कि सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर पूरे हरियाणा का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है - भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, और जातिवाद बढ़ जाता है लेकिन जब भाजपा सरकार आती है तो विकास होता है, भ्रष्टाचार ख़त्म होता है।    

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनैतिक संस्कृति को बदल कर रख दिया है। अब चुनाव का मुद्दा विकास होता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में आने वाले दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों को ताजमहल का प्रतीक भेंट किया जाता था जबकि आज हमारे प्रधानमंत्री श्रीमद्भगवद्गीता भेंट करते हैं जो हमारे संस्कारों एवं संस्कृति का द्योतक है।

 

धारा 370 के उन्मूलन पर बोलते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 300 से अधिक सीटों पर विजयश्री के जनादेश के बाद संसद के पहले ही सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर आजादी के 70 साल के सपने को पूरा किया और समग्र राष्ट्र में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान की व्यवस्था कायम की। कांग्रेस के शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर ने आतंक का वह भयावह दौर देखा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इस आतंक के कारण जम्मू-कश्मीर में लगभग 40,000 लोगों को अपनी शहादत देनी पड़ी लेकिन कांग्रेस ने इसके मूल धारा 370 को ख़त्म करने की जहमत नहीं उठाई। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलान किया है और धारा 370 को हटा कर उन्होंने आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि जब भी राष्ट्रवाद का सवाल आता है, कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को सांप सूंघ जाता है, वे तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण कोई स्टैंड ही नहीं ले पाते, यहाँ तक कि वे देशहित में लिए गए निर्णयों का भी विरोध करने लगते हैं। आज एक ओर भाजपा और उसके सहयोगी दल हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सच्चे अर्थों में भारत का अभिन्न अंग बनाया है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और इसके सहयोगी दल हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि राहुल गाँधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की जनता के सामने स्पष्ट करें कि वे धारा 370 को हटाने के समर्थन में हैं या नहीं? यदि वे इसके समर्थन में नहीं हैं तो कांग्रेस अपने घोषणापत्र में धारा 370 को पुनः लागू करने का वादा करे, मैं उन्हें इसकी चुनौती देता हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश की जगह सत्ता और वोटबैंक कहीं अधिक मायने रखता है। उन्हें देश की सुरक्षा के बदले एक परिवार की भलाई की चिंता है। हरियाणा में एक ओर एक परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस है तो दूसरी ओर राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं की पार्टी भाजपा और हरियाणा की जनता ने भाजपा की ऐतिहासिक बहुमत वाली सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहें रहें, भारत माँ की सुरक्षा सदैव ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि जब भारत आतंक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करता है तो राहुल गाँधी सबूत मांगते हैं, जवानों की वीरता को खून की दलाली की संज्ञा देते हैं। इसके तुरंत बाद पकिस्तान भी इसी तरह सबूत मांगने लगता है। हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म की, राहुल गाँधी इसका विरोध करने लगे। इसी तरह पाकिस्तान ने भी बोलना शुरू किया और राहुल गाँधी के बयान को यूएन में भारत के खिलाफ अपनी दलीलों में उपयोग किया। जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वाले लोगों के समर्थन में राहुल गाँधी खड़े हो जाते हैं तो पाकिस्तान भी इसका समर्थन करने लगता है। मुझे समझ में नहीं आता है राहुल गाँधी और पाकिस्तान की भाषा एक-सी क्यों है? 

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में विकास को एक नया आयाम दिया है। बिना रिश्वत और सिफारिश के युवाओं को नौकरी और कर्मचारियों को पोस्टिंग मिली है। पूरे प्रदेश को किरोसिन मुक्त बनाया गया है और गैस एवं बिजली घर-घर पहुंचाई गई है। लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से युवाओं को स्किल्ड बनाया जा रहा है। सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर जिला मुख्यालय पर शहीदों का स्मारक बनाने की योजना बनाई गई है और सभी प्रकार के पेंशनों को बढ़ा कर तीन हजार रुपये प्रति माह किया जाएगा। हर घर में अगले पांच वर्षों में नल से पानी पहुंचाने की योजना है। अगले पांच वर्षों में पूरे हरियाणा में किसानों को सहकारी बैंक से मिले फसली ऋण के 500 करोड़ रुपये के ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा और किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कृषि ऋण मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में बेटियों-बहनों को केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है। साथ ही, ओआरओपी का भी सबसे अधिक लाभ हरियाणा को ही मिला है।

 

फरीदाबाद में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुंडली-मानसरोवर-पलवल एक्सप्रेस का काम पूरा हो चुका है। लगभग 550 करोड़ रुपये की लागत से पृथला से सोनीपत तक रेलवे लाइन तैयार हो गया हैफरीदाबाद-मथुरा राजमार्ग को छः लेन का बनाया गया है। फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई गई है।

 

पानीपत के विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि दिल्ली-सोनीपत-पानीपत रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने का घोषणा की गई है। पानीपत में शहीद वीर जवानों की याद में एक भव्य म्यूजियम बनाना जा रहा है। लगभग 64 फुट उंचाई वाली दीनबंधु सर छोटूराम की मूर्ति का अनावरण किया गया है। कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव की शुरुआत हुई है। पानीपत में बाहरी ट्रैफिक को  मैनेज करने के लिए पुल के नीचे पार्किंग बनायी जा रही है। एनएच1 से हरिद्वार जाने के लिए बायपास का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ के सरकारी अस्पताल का 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण किया जा रहा है।  

 

झज्जर जिले में हुए विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ बहादुरगढ़ को जोड़ा गया, दिल्ली मेट्रो के साथ बहादुरगढ़ की कनेक्टिविटी की गई, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया गया, अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर शुरू किया गया पूर्व नियोजित पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर गलियारे में इस क्षेत्र को शामिल कर के इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया गया है। एक प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बनाया गया है। साथ ही, झज्जर में 100 बीएड वाले ईएसआई अस्पताल खोलने की स्वीकृति दी गई है जिसका भूमि पूजन भी हो गया है। जिले में कैंसर संस्थान के लिए अलग से केंद्र सरकार की ओर से लगभग 150 करोड़ रुपये दिए गए हैं, इसके लिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने भी 300 एकड़ की भूमि दी है। प्रायोगिक तौर पर महिला किसान सशक्तिकरण योजना की भी शुरुआत की गई है। 

 

श्री शाह ने कहा कि 10 वर्षों तक हरियाणा और केंद्र, दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें रही लेकिन हरियाणा को उसका अधिकार नहीं मिला और प्रदेश के साथ अन्याय होता रहा। उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान हरियाणा को केवल 22,914 करोड़ रुपये दिए गए जबकि मोदी सरकार के दौरान 14वें वित्त आयोग में 57,323 करोड़ रुपये की राशि दी गई। इसके अतिरिक्त राज्य में 81 किमी रेलवे लाइन के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये, कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये, स्मार्ट सिटी के लिए लगभग 192 करोड़ रुपये, झज्जर में कैंसर इंस्टीच्यूट के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये, अमृत मिशन के तहत लगभग 23,000 करोड़ रुपये, शौचालय के लिए लगभग 75 करोड़, मुद्रा योजना के लिए लगभग 58 करोड़, -नाम के तहत लगभग 10 करोड़, फसल बीमा योजना के लिए लगभग 2,400 करोड़, आवास योजना के लिए लगभग 40 करोड़ और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए लगभग 3,500 करोड़ रुपये, कुल लगभग 45,000 करोड़ रुपये दिए गए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में विकास की जो यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू किया है, उसे गति देने का काम राज्य की जनता के हाथ है। विगत पांच वर्षों में राज्य के 10 लाख किसानों के लगभग 4,700 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज और जुर्माना माफ़ किये गए हैं और फसल नुकसान में मिलने वाले मुआवजे के बजट को भी 7,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 12,000 करोड़ रुपये किया गया है। प्रदेश में नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली गई है, हर शहीद परिवार को एक सरकारी नौकरी दी गई है, खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भर्ती में उन्हें प्रायोरिटी दी जा रही है और ग्रेड 4 में 18,000 युवाओं को बिना इंटरव्यू के पारदर्शी तरीके से मेधा के आधार पर नौकरी दी गई है। साथ ही, बिना किसी रिश्वत के 62,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों का ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है। 

 

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में जब हम आपके पास वोट मांगने की अपील लेकर आयेंगे, उससे पहले हम देश से एक-एक अवैध घुसपैठिये कोएनआरसी' के माध्यम से देश से बाहर निकाल कर रहेंगे। उन्होंने हरियाणा की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के लोग आपसे वोट मांगने आयें तो आप उनसे जरूर पूछना कि आप अवैध घुसपैठियों को हटाने का विरोध क्यों कर रहे हैं? उन्होंने हरियाणा की जनता से 75 से भी अधिक सीटों पर विजय के साथ भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please लॉगिन