Salient points of speech of Hon'ble Union HM & Minister for Co-operation Sh Amit Shah while addressing public meetings in Kasganj & Orai in UP


द्वारा श्री अमित शाह -
26-12-2021
Press Release

 

उत्तराखंड में माताओं- बहनों ने लड़कियों की विवाह आयु 21 वर्ष करने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के माध्यम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आशीर्वाद दिया

 

देहरादून 26 दिसम्बर। महिला शादी की उम्र 21 वर्ष करने के लिए, विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को आज धन्यवाद पत्र भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड़ड़ा जी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बालिकाओं को शादी करने की उम्र में लड़कों की बराबरी का अधिकार देने वाला केंद्र का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक है। राजधानी देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के इस कदम को प्रगितिशील कदम बताते हुए वहां धन्यवाद देने पहुंची सभी महिलाओं को बधाई भी दी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने के संबंध में लंबे समय से विभिन्न महिला संघटनों, विचारकों और समाजसेवियों द्धारा आवाज़ उठाई जाती रही है। यह निर्णय न केवल सम्बंधित बालिकाओं  के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा अर्जित करने तथा खेल व रोजगार की दृष्टि से खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने का अधिक अवसर भी देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन को यथार्थ कर दिखाया है। अब तक देखा जाता था कि 18 वर्ष की उम्र तक आते आते बेटियाँ शिक्षित तो हो जाती थी लेकिन उच्च शिक्षा अर्जित करने या कैरियर बनाने के लिए जितने समय की आवश्यकता होती है वह अक्सर शादी के अनावश्यक दबाव के चलते बेटियों को नहीं मिल पाती थी। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से 21 वर्ष की आयु चिकित्सकों द्धारा उचित बताई जाती है। कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं और महिलाओं ने मोदी सरकार के इस कदम को महिला आज़ादी के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला बताया।

 

इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार, सह प्रभारी श्रीमति रेखा वर्मा, श्रीमति लॉकेट चटर्जी, श्रीमति दीप्ति रावत समेत अनेक शीर्ष पार्टी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में विभिन्न संघटनों से जुड़ी महिला कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन