Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meeting in Telangana


द्वारा श्री अमित शाह -
24-11-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा आरमूर (निजामाबाद), तेलंगाना में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

KCR सरकार ने 10 सालों में तेलंगाना को बर्बाद करने का काम किया।

****************

जनता से किया गया एक भी वादा KCR ने पूरा नहीं किया। उन्होंने बस KTR के लिए हजारों करोड़ रूपये का घोटाला करने का काम किया।

****************

कांग्रेस और बीआरएस में खाने की मेज पर मंत्री बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाता है। जो ज्यादा पैसा देता है वह मंत्री बन जाता है। लेकिन, जो जनता का आदमी होता है, वह मंत्री नहीं बनता है।

****************

KCR हजारों करोड़ का घोटाला करके सोच रहे हैं कि उनका कुछ नहीं होगा। भाजपा सरकार बनने के बाद उन सभी घोटालों की जांच होगी।

****************

केसीआर ने पिछले चुनाव में कहा था कि हम दलित मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन नहीं बनाया। तेलंगाना में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद पिछड़े समुदाय से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा

****************

पिछले 7 साल में तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में 6 कैटेगरी में पेपर लीक हुए लेकिन केसीआर ने इस मामलें में कोई कार्रवाई नहीं की।

****************

केसीआर सरकार ने ओवैसी के दबाव में मुस्लिम वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है लेकिन भाजपा इस असंवैधानिक आरक्षण को रद्द कर ओबीसी, एससी, एसटी वर्गों के लिए आरक्षण का लाभ देगी।

****************

मोदी जी ने नेशनल टर्मरिक बोर्ड बनाने का निर्णय लिया ताकि हल्दी किसानों को उचित दाम, एक्सपोर्ट और औषधि रिसर्च में सहयोग मिल सके।

****************

बीआरएस विधायक बस डिपो की भूमि कब्जा करके वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना रहें हैं, उसके बाद भी KCR उन्हें टिकट दे रहे हैं

****************

निज़ामाबाद में बीड़ी श्रमिकों के लिए एक विशेष अस्पताल बनाया जाएगा।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को निजामाबाद, तेलंगाना के आरमूर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और तेलंगाना को विकास की दौड़ में सबसे पीछे करने के लिए केसीआर पर जम कर हमला बोला

 

श्री अमित शाह ने कहा कि केसीआर की 10 साल तक चली बीआरएस सरकार ने तेलंगाना को बर्बाद कर दिया केसीआर अपने द्वारा किए गए किसी भी वादे खरे नहीं उतरे। केसीआर ने तेलंगाना के लिए कुछ भी नहीं किया, मगर अपने बेटे केटीआर के लिए हजारों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया। निजामाबाद में आरटीसी बस डिपो का भूमिपूजन 1988 में हुआ था, मगर बस डिपो आजतक नहीं बना लेकिन आरमूर से मौजूदा बीआरएस विधायक बस डिपो की जगह पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना रहें हैं। केसीआर ने एक भ्रष्ट व्यक्ति को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया क्योंकि केसीआर टिकट देने के बदले पैसे लेते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तय किया है कि नेशनल टर्मरिक बोर्ड बनाया जाएगा ताकि हल्दी किसानों को उचित दाम, एक्सपोर्ट और औषधि रिसर्च में सहयोग मिल सके। निज़ामाबाद में बीड़ी श्रमिकों के लिए एक विशेष अस्पताल बनाया जाएगा और विदेशों में काम करने वाले तेलंगाना के लोगों के लिए एनआरआई मंत्रालय बनाया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि केसीआर रजाकारों और ओवैसी के डर से हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद हैदराबाद विमोचन दिवस को राज्योत्सव की तरह मनाया जाएगा। केसीआर ने हजारों करोड़ का घोटाला किया है। उन्हें लगता है कि उनके घोटाले की जांच नहीं होगी लेकिन अब केसीआर का समय अब समाप्त हो चुका है। तेलंगाना में उनकी सरकार में जितने भी घोटाले हुए हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद उन सभी घोटालों की जांच होगी और क़ानून के दायरे में सभी भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाया जाएगा। केसीआर के झूठे वादों पर जोरदार प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर ने पिछले चुनाव में कहा था कि हम दलित मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन नहीं बनाया। तेलंगाना में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद पिछड़े समुदाय से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने पेट्रोल पर कस्टम ड्यूटी घटाई लेकिन केसीआर, तेलंगाना में पेट्रोल पर टैक्स कम नहीं करते। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही जीएसटी घटाकर पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए जाएंगे। राज्य में भाजपा सरकार बनने पर ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जायेगी। जाड़ा चावल जिसे केसीआर की सरकार नहीं खरीदती है, उसे भी भाजपा एमएसपी पर खरीदेगी। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कोई किस्त नहीं भरनी है उसे भी भाजपा सरकार भरेगी। सभी उज्ज्वला लाभार्थी महिलाओं को 1 साल में 4 गैस सीलिंडर निःशुल्क दिए जाएंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत, दुनिया में नंबर 1 देश बनने जा रहा है। अब समय आ गया है कि तेलंगाना राज्य समग्र देश में नंबर 1 राज्य बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और बीआरएस तेलंगाना को नंबर एक राज्य नहीं बना सकते क्योंकि वहां खाने की मेज पर मंत्री बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाता है और जो ज्यादा पैसा देता है वह मंत्री बन जाता है। लेकिन, जो जनता का आदमी होता है, वह मंत्री नहीं बनता है। इसीलिए, अब भ्रष्ट केसीआर को हटाने का समय गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि पिछले 7 साल में तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में 6 कैटेगरी में पेपर लीक हुए लेकिन केसीआर ने इस मामलें में कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा सरकार 2.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से मेरिट पर नौकरी देने का काम करेगी। जिन लोगों ने पेपर लीक किया, उन सभी लोगों पर राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि केसीआर सरकार ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ₹4 हजार करोड़ का मियांपुर भूमि घोटाला, आउटर रिंग घोटाला, कालेश्वरम घोटाला, शराब घोटाला, चेवेल्ला में ₹1 हजार करोड़ का घोटाला, ग्रेनाइट घोटाला जैसे कई घोटाले केसीआर सरकार में हुए हैं। सीएजी ऑडिट में पता चला कि काकतीय मिशन में ₹22 हजार करोड़ खर्च होने के बाद भी अब तक काम समाप्त नहीं हुआ।

 

श्री शाह ने कहा कि केसीआर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। केसीआर का चुनाव चिह्न कार है किंतु कार की स्टीयरिंग केसीआर के पास नहीं है। ये स्टीयरिंग ओवैसी बंधुओं के हाथ में है। वास्तव में ऐसा प्रतीत होता है कि ओवैसी बंधु ही केसीआर सरकार को चला रहे हैंकेसीआर सरकार ने तेलंगाना में एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए अलग से मुस्लिम वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर हम इस आरक्षण को रद्द कर ओबीसी, एससी, एसटी वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा क़ी भाजपा सरकार तेलंगाना के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार है। उन्होंने राम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम मंदिर को अटका कर रखा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2019 में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। अब 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर तेलंगाना के सभी लोगों को बारी-बारी अयोध्या में श्री रामलला के नि:शुल्क दर्शन कराया जाएगा। उन्होंने तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए कहा कि कमल का बटन दबा कर भाजपा की सरकार बनाइये।

 

*********************

To Write Comment Please लॉगिन