Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Intellectual Meet in Lucknow (U.P.)


द्वारा श्री अमित शाह -
19-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन  में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का एजेंडा है यूपी को फिर से गौरवशाली प्रदेश के रूप में स्थापित करना, समृद्ध और सुरक्षित राज्यों की सूची में यूपी को सबसे ऊपर लेकर जाना और यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना।

*******************

भाजपा के एजेंडे में पार्टी की बात नहीं बल्कि यूपी के भविष्य का रोडमैप है जबकि सपा-बसपा और का शासन नीतियों के आधार पर नहीं, एक परिवार के लिए चलता था और चलता है। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का यज्ञ और यत्न, दोनों शुरू हुआ।

*******************

चाहे मुफ्त राशन हो या आवास योजना या फिर गरीब कल्याण की अन्य योजनायें - हर योजना को सपा की अखिलेश सरकार जाति और धर्म देख कर लागू करती थी और उसे संकुचित कर 20% के अंदर समेट देती थी।

*******************

सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों का कल्चर सिर्फ और सिर्फ फीता काटने का ही था क्योंकि किसी भी योजना पर काम ही शुरू नहीं होता था तो उद्घाटन की तो बात की क्या की जाय!

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यूपी में दो ऐसी सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है जिसके पूरा होने की उम्र मुझसे भी ज्यादा है। 1961 में जिस योजना के लिए भूमि-पूजन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने किया था, उसका उद्घाटन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

*******************

हमने 2017 के हमारे संकल्प पत्र के लगभग 92.6% वादों को पिछले पांच वर्षों में ही पूरा कर दिखाया है और इसी के आधार पर हम आपका समर्थन मांगने आपके पास आये हैं।

*******************

हमने 2017 मेंवन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्टयोजना शुरू करने का वादा किया था। आज यूपी के सभी 80 जनपदों में 80 उत्पादों को बाजार मिला है। इससे अनुमानतः डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है।

*******************

अखिलेश यादव की सरकार में यूपी का इन्वेस्टमेंट समिट प्रदेश के बजाय दिल्ली में होता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी का इन्वेस्टमेंट समिट उत्तर प्रदेश में ही शुरू किया।

*******************

अब तक इन्वेस्टमेंट समिट से यूपी में लगभग 4.68 लाख करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया जा चुका है जिसमें से लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का काम यूपी में शुरू भी हो चुका है।

*******************

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के यूपी में पिछले पांच वर्षों में 7,000 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अतिरिक्त 6,000 किमी सड़कों का निर्माण हो रहा है।

*******************

अखिलेश यादव की सरकार में बस लखनऊ और सैफई में बिजली आती थी, योगी आदित्यनाथ सरकार ने शहरों में 24 घंटे और गाँवों में 22 घंटे तक बिजली पहुंचाई। पांच वर्षों में लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंची है।

*******************

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार में लगभग 42 लाख आवास बनाए गए हैं। हमने यह लक्ष्य रखा है कि 2024 से पहले एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसका अपना घर हो।

*******************

सपा की अखिलेश यादव सरकार में उत्तर प्रदेश देश में सातवें स्थान की अर्थव्यवस्था थी। पिछले पांच वर्षों में ही यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। आप हमें एक अवसर और दीजिये, हम अगले पांच वर्षों में यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे।

*******************

भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुशासन हो या अन्य मामले, सभी में उत्तर प्रदेश को देश में टॉप थ्री में लाने का काम किया है। पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ रुपये से थोड़ी ही अधिक थी लेकिन केवल पांच वर्षों में हम इसे 22 लाख करोड़ रुपये से उपर ले गए हैं।

*******************

पांच वर्ष के हमारे शासन में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में लगभग 2.3 गुने की बढ़ोत्तरी हुई है। यूपी के सोशल इंडेक्स में 80% तक का सुधार हुआ है। आज भारत सरकार की 56 योजना में से 44 योजनाओं के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

*******************

स्मार्ट सिटी की संख्या में यूपी सबसे आगे है, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में यूपी सबसे अव्वल है तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में भी यूपी नंबर वन है।

*******************

यूपी में हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश किसी भी कृषि उपज में नंबर वन नहीं था। आज उत्तर प्रदेश हमारी सरकार में गेहूं, गन्ना, चीनी, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में देश में सबसे आगे है।

*******************

2017 में यूपी की बेरोजगारी दर लगभग 17.5 प्रतिशत थी, जो वर्तमान में घट कर 4.8 प्रतिशत तक गई है।

*******************

प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगभग एक दर्जन नीतियां बनाई गई है। हमने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 186 सुधार किये हैं, 327 पोर्टल्स बनाए हैं। 40 विदेशी कंपनियों ने तो अपना उत्पादन शुरू भी कर दिया है।

*******************

लखनऊ से लेकर बुंदेलखंड तक डिफेंस कॉरिडोर बनाया गया है जिसके तहत बहुत सारी इकाइयां लगेगी। पिछले एक साल में इसके लिए लगभग 188 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत बड़े रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं।

*******************

नोएडा में 6,000 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट डेटा सेन्टर की स्थापना की गयी है। एशियन डेवलमेंट बैंक ने एक बिलियन अमेरिकी डॉलर उत्तर प्रदेश के वित्तीय अनुशान को देखते हुए एक कॉरिडोर के लिए मंजूर किया है।

*******************

पिछले 15-20 सालों में यूपी में ऐसा काल खंड पहली बार आया है जिसमें आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद, तीनों जेल में हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी जनपदों को माफिया और बाहुबलियों से मुक्त कराया है।

*******************

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजनीति के अपराधीकरण और प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया है। पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार की तुलना में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी आई है।

*******************

पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 40 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। साथ ही, 10 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण हुआ, 77 नए कॉलेज खुले और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी खोले गए।

*******************

मैं आपसे केवल भाजपा को वोट देने की अपील करने ही नहीं बल्कि आपसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा से जुड़ने की अपील भी करने आया हूँ। जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती है।

*******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है - उत्तर प्रदेश को फिर से गौरवशाली प्रदेश के रूप में स्थापित करना, समृद्ध राज्यों की सूची में यूपी को सबसे ऊपर लेकर जाना, सुरक्षित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश को सबसे ऊपर लेकर जाना और यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना। भाजपा के एजेंडे में पार्टी की बात नहीं बल्कि यूपी के भविष्य का रोडमैप है।

 

श्री शाह ने कहा कि गौरवशाली उत्तर प्रदेश वर्षों तक सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में बीमारु राज्य की श्रेणी में पड़ी रही। इसमें से किसी भी पार्टी ने यूपी को इससे निकालने का प्रयत्न तक नहीं किया। सपा-बसपा की सरकारों के पास उत्तर प्रदेश से इस कलंक को मिटाने का कोई उत्तर नहीं था। इसी तरह सपा-बसपा के समर्थन से केंद्र में 10 वर्षों तक कांग्रेस की जो सोनिया-मनमोहन सरकार चली, उसने भी यूपी जैसे बड़े प्रदेश को फिर से विकास पथ पर अग्रसर करने का कोई प्रयत्न नहीं किया। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार में तो हर मंत्री अपने आप को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को तो कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था। विकास के हर पैरामीटर पर देश यूपीए की सरकार में नीचे की ओर जा रहा था। ऐसी विकट परिस्थिति में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और पिछले सात वर्षों में हम हर क्षेत्र में विकास की एक नई अमरगाथा को देख पा रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 15 वर्षों तक यूपी में सपा-बसपा की सरकार रही लेकिन इन लोगों ने अपने परिवार का भला करने के अलावे किसी के कल्याण के बारे में नहीं सोचा। सपा-बसपा का शासन नीतियों के आधार पर नहीं, एक परिवार के लिए चलता था। जो शासन सबके कल्याण के लिए नहीं बल्कि एक जाति विशेष और वर्ग विशेष के लिए काम करे, जो शासन संविधान और कानून के हिसाब से काम करके वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए काम करे, तब समाज के हर एक क्षेत्र में गिरावट आने लगता है, विकास के सारे मानदंडों पर राज्य की व्यवस्था नीचे जाने लगती है।

 

श्री शाह ने कहा कि जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का यज्ञ और यत्न, दोनों शुरू हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का जो यत्न किया, जो प्रयास किया, उसे जमीन पर उतारने में सबसे बड़ी बाधा राज्य की अखिलेश यादव सरकार थी। केंद्र की किसी भी लोक कल्याणकारी योजना का यूपी की धरती पर सही से इम्प्लीमेंटेशन ही नहीं हो पाता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार जो भी योजना यूपी के विकास के लिए भेजती थी, उस पर सपा सरकार अपना लेवल लगा कर एक जाति विशेष और वर्ग विशेष के लिए लॉन्च कर देती थी। चाहे मुफ्त राशन हो या आवास योजना या फिर घर-घर बिजली पहुंचाना - हर योजना को सपा की अखिलेश सरकार जाति और धर्म देख कर लागू करती थी। हम जो भी गरीब कल्याण की योजना भेजते थे, अखिलेश सरकार उस योजना की सीमा को संकुचित कर 20% के अंदर समेट देती थी। वैसे भी सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों का कल्चर सिर्फ और सिर्फ फीता काटने का ही था क्योंकि किसी भी योजना पर काम ही शुरू नहीं होता था तो उद्घाटन की तो बात की क्या की जाय! एक तो हर एक प्रोजेक्ट का कॉस्ट लगातार बढ़ता रहता था, सालों साल प्रोजेक्ट चलते रहते थे और फिर भुला दिए जाते थे। अभी हाल ही में, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यूपी में दो ऐसी सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है जिसके पूरा होने की उम्र मुझसे भी ज्यादा है। 1961 में जिस योजना के लिए भूमि-पूजन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने किया था, उसका उद्घाटन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अभी-अभी कुछ ही दिनों पहले किया है। इस परियोजना के पूरा होते-होते 59 साल बीत गए जबकि मेरी उम्र 57 साल हो गई है। इस योजना के शिलान्यास के पत्थर तक गुम हो चुके थे। हमने ढूंढ कर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के नाम का पत्थर लगाने का काम किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2017 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए नींव रखी जो उत्तर प्रदेश को न केवल राजनैतिक स्थिरता दे बल्कि जिसकी नीतियां भी स्पष्ट हो, जो क़ानून-व्यवस्था को ठीक करे, जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हो, जो पारदर्शी हो, जिसके वचन में और कार्यों में भी एकरूपता हो। इन पांच आयामों को लेकर चलने वाली सरकार का होना बहुत ही जरूरी था अन्यथा यूपी का विकास और प्रदेश का पुनर्निर्माण करना बहुत ही मुश्किल था। उत्तर प्रदेश की महान जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर पूर्ण भरोसा करते हुए भाजपा की झोली को 325 कमल के फूलों से भर दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि 2017 के चुनावों के समय हमने उत्तर प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे, उन वादों का हिसाब-किताब लेकर मैं आपके पास आया हूँ। हमें हमारे काम के आधार पर आपका समर्थन चाहिए। हमने 2017 के हमारे संकल्प पत्र के लगभग 92.6% वादों को पिछले पांच वर्षों में ही पूरा कर दिखाया है और इसी के आधार पर हम आपका समर्थन मांगने आपके पास आये हैं। हमने 2017 में वादा किया था कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने परवन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्टयोजना शुरू की जायेगी ताकि उत्तर प्रदेश की अपनी अलग पहचान बन सके और उसके उत्पादों की धूम दुनिया भर में हो। आज यूपी के सभी 80 जनपदों में 80 उत्पादों को बाजार मिला है। इससे अनुमानतः डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार मिल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ जी की सरकार केवल उत्तर प्रदेश को राजनैतिक स्थिरता दी है बल्कि विकास के नए आयामों से भी यूपी की जनता का परिचय कराया है। हमारी सरकार ने वाइब्रेंट डेमोक्रेसी के साथ सबको साथ लेकर चलने कीसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास' की नीति पर अमल किया है। इसका लाभ उत्तर प्रदेश को भी मिल रहा है, साथ ही देश को भी मिल रहा है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में जिस प्रदेश को आगे बढ़ना है और वहां आधारभूत संरचना ठीक नहीं हो तो वह प्रदेश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है। हमने पांच वर्षों में यूपी में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थापित करने का कार्य किया है। आज यूपी में 8 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। यूपी में आजादी के 70 सालों में केवल दो एक्सप्रेस-वे बने थे और वो भी आधे-अधूरे। हमारी सरकार ने पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बना कर पूरे उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को एक नया विस्तार दिया है। अगले पांच वर्षों में सभी जनपदों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना हमारी सरकार की है। जो सड़क पहले बने थे, उसका सुदृढ़ीकरण भी किया और उसको चौड़ा भी बनाया गया। टू-लेन सड़कों को फोर-लेन में और फोर-लेन को सिक्स-लेन में बदला गया। विगत पांच वर्षों में ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, प्रयागराज और झांसी में मेट्रो पहुंचाने का कार्य किया। अखिलेश यादव जी लखनऊ में आधा-अधूरा मेट्रो का उद्घाटन करके गए थे, हमारी सरकार ने पांच वर्षों में यूपी के दस शहरों में मेट्रो पहुंचा दी।

 

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में उत्तर प्रदेश का इन्वेस्टमेंट समिट प्रदेश के बजाय दिल्ली में होता था। जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि यूपी का इन्वेस्टमेंट समिट दिल्ली में क्यों हो रहा है तो उनका जवाब होता था कि खराब कानून-व्यवस्था के कारण लोग यूपी में आना नहीं चाहते थे। अखिलेश यादव जी को इतना भी नहीं पता होता था कि यदि कानून एवं व्यवस्था के कारण कोई लखनऊ और कानपुर में नहीं आना चाहता तो वह अपना पैसा वहां क्यों लगाएगा? माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी का इन्वेस्टमेंट समिट उत्तर प्रदेश में ही शुरू किया। अब तक इन इन्वेस्टमेंट समिट में लगभग 4.68 लाख करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया जा चुका है जिसमें से लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का काम यूपी में शुरू भी हो चुका है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के यूपी में पिछले पांच वर्षों में 7,000 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अतिरिक्त 6,000 किमी सड़कों का निर्माण हो रहा है। अखिलेश यादव की सरकार में बस लखनऊ और सैफई में बिजली आती थी, योगी आदित्यनाथ सरकार ने शहरों में 24 घंटे और गाँवों में 22 घंटे तक बिजली पहुंचाई। विगत पांच वर्षों में यूपी में हमारी सरकार ने केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रेरणा से लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। आप समझ सकते हैं कि आजादी के 70 सालों बाद भी यूपी में लगभग 1.42 करोड़ घर ऐसे थे, जहाँ बिजली पहुंची ही नहीं थी। आज उत्तर प्रदेश के हर घर में बिजली है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार में लगभग 42 लाख आवास बनाए गए हैं। हमने यह लक्ष्य रखा है कि 2024 से पहले एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसका अपना घर हो। हम अपने संकल्प पत्र में भी यह वादा लेकर आये हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रेरणा से यूपी में करोड़ों शौचालय का निर्माण हुआ। कोरोना के समय यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराई गई। किसान सम्मान निधि के तहत यूपी में किसानों को अब तक लगभग 37,600 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया।

 

श्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी के माध्यम से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, गाजियाबाद, झांसी, सहारनपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं को कार्यान्वित करेगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में सात और नगरों को राज्य वित्त पोषण से स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया है। स्वर्गीय राजीव गाँधी जी ने गंगा जी को पवित्र और निर्मल बनाने की योजना शुरू की थी लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। नमामि गंगे योजना को भी पूरा करने का सौभाग्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला। इलाहाबाद कुंभ में आचमन और स्नान करने के बाद महसूस हुआ कि गंगाजी कितनी निर्मल हुई हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा की अखिलेश यादव सरकार में उत्तर प्रदेश देश में सातवें स्थान की अर्थव्यवस्था थी। पिछले पांच वर्षों में ही यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। आप हमें एक अवसर और दीजिये, हम अगले पांच वर्षों में यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे। केंद्र सरकार के वित्तीय पोषण से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में व्यापक निवेश हुआ है। एफडीआई के तहत भी व्यापक निवेश यूपी में आया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुशासन हो या अन्य मामले, सभी में उत्तर प्रदेश को देश में टॉप थ्री में लाने का काम किया है। पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ रुपये से थोड़ी ही अधिक थी लेकिन केवल पांच वर्षों में हम इसे 22 लाख करोड़ रुपये से उपर ले गए हैं। पांच वर्ष के हमारे शासन में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में लगभग 2.3 गुने की बढ़ोत्तरी हुई है। यूपी के सोशल इंडेक्स में 80% तक का सुधार हुआ है। आज भारत सरकार की 56 योजना में से 44 योजनाओं के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आज यूपी सबसे आगे है। स्मार्ट सिटी की संख्या में यूपी सबसे आगे है, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में यूपी सबसे अव्वल है तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में भी यूपी नंबर वन है। सबसे अधिक शौचालय यूपी में बने हैं और सबसे अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ देने में भी यूपी सबसे आगे है। यूपी में हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश किसी भी कृषि उपज में नंबर वन नहीं था। आज उत्तर प्रदेश हमारी सरकार में गेहूं, गन्ना, चीनी, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में देश में सबसे आगे है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2017 में यूपी की बेरोजगारी दर लगभग 17.5 प्रतिशत थी, जो वर्तमान में घट कर 4.8 प्रतिशत तक गई है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगभग एक दर्जन नीतियां बनाई गई है। हमने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 186 सुधार किये हैं और 327 पोर्टल्स बनाए हैं। 40 से ज्यादा विदेशी कंपनियों ने यूपी में अपना उत्पादन शुरू भी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में देश सहित विदेशी निजी निवेश भी आ रहे हैं। जिस उत्तर प्रदेश में पहले छर्रे और कट्टे बनते थे, आज यहाँ गोला और मिसाइल बन रहा है जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। लखनऊ से लेकर बुंदेलखंड तक डिफेंस कॉरिडोर बनाया गया है जिसके तहत बहुत सारी इकाइयां लगेगी। पिछले एक साल में इसके लिए लगभग 188 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत बड़े रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। नोएडा में 6,000 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट डेटा सेन्टर की स्थापना की गयी है। एशियन डेवलमेंट बैंक ने एक बिलियन अमेरिकी डॉलर उत्तर प्रदेश के वित्तीय अनुशान को देखते हुए एक कॉरिडोर के लिए मंजूर किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि पिछले 15-20 सालों में यूपी में ऐसा काल खंड पहली बार आया है जिसमें आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद, तीनों जेल में हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों को माफिया और बाहुबलियों से मुक्त कराया है। पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार की तुलना में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी आई है। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यहाँ राजनीति का अपराधीकरण और प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजनीति के अपराधीकरण और प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया है। आज कोई भी कदम संविधान और कानून के दायरे में उठाये जा रहे हैं न कि किसी जाति, धर्म या पार्टी के आधार पर। इससे कई क्षेत्रों में प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज सबसे अधिक कोविड वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश में हुआ है। केवल एक वर्ष में अकेले उत्तर प्रदेश में 541 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए हैं। कोविड की दृष्टि से यूपी में 15 लाख बेड बनाए गए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 40 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। साथ ही, 10 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण हुआ, 77 नए कॉलेज खुले और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी खोले गए।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं आपसे केवल भाजपा को वोट देने की अपील करने नहीं आया हूँ बल्कि मैं आपसे यह विनती करने आया हूँ कि आप सबको माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा से जुड़ना है। आप बताएं कि क्या आपको योगी सरकार के समय एक भी घपला-घोटाला सामने आया है? ऐसा इसलिए क्योंकि हमने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई है। हमने वर्ग तीन और वर्ग चार की श्रेणी में इंटरव्यू देने की व्यवस्था ही खत्म कर दी ताकि मेधा के आधार पर उम्मीदवार चुने जाएँ और भ्रष्टाचार न हो। यह वही सरकार कर सकती है जिसके मन में संवेदनशीलता है। यह वही सरकार कर सकती है जो केंद्र से मिले सौ रुपये को सवा सौ रुपये बना कर गरीबों के कल्याण में लगाए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां कभी भी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो काशी विश्वनाथ धाम का भी लोकार्पण हो रहा है। माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है तो ऐतिहासिक धरोहरों को भी संवारा जा रहा है। उत्तर प्रदेश को रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, महावीर सर्किट और सूफी सर्किट से जोड़कर संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देने का कार्य हो रहा है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन