Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister for Cooperation Shri Amit Shah while addressing Janpratinidhi Maha Sammelan and Rajasthan BJP State Working Committee in Jaipur


द्वारा श्री अमित शाह -
05-12-2021
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा जयपुर (राजस्थान) में जन-प्रतिनिधि महा-सम्मेलन और राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

राजस्थान की जनता का उत्साह, उमंग और जोश देखकर मुझे विश्वास है कि 2023 में भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

******************

गहलोत सरकार हमेशा कहती रहती है कि भाजपा हमारी सरकार गिरा रही है। कांग्रेस की गहलोत सरकार बैशाखी की सरकार है, इसे भारतीय जनता पार्टी कभी भी नहीं गिराएगी बल्कि 2023 के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर राजस्थान में जन-जन की सरकार बनाएगी।

******************

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने और देश की जनता को राहत देने के लिए जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया तो सभी भाजपा एवं एनडीए शासित सरकारों ने भी वैट घटाया लेकिन राजस्थान ने वैट नहीं घटाया।

******************

मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि कांग्रेस की गरीब विरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ वे लोकतांत्रिक आंदोलन करें और राज्य की कांग्रेस सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के लिए मजबूर करें।

******************

इंदिरा गाँधी जी ने 70 के दशक मेंगरीबी हटाओ' का नारा दिया था लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी हटाओ की जगहगरीब हटाओ' की गरीब विरोधी नीति पर अमल किया। सच्चे अर्थों में देश से गरीबी हटाने की शुरुआत 2014 में पूर्ण बहुमत की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद हुई।

******************

राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। राहुल गाँधी को ट्विटर से फुर्सत नहीं मिलती और कांग्रेस की गहलोत सरकार को बस अपना तिजोरी प्रिय है।

******************

पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है। कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है- 'कानून और व्यवस्था' लेकिन गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- 'लो और ऑर्डर दो गहलोत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।

******************

गहलोत सरकार में राजस्थान में लूट के मामलों में 40%, अपहरण के मामलों में 25%, बलात्कार के मामलों में 21% और बच्चियों के खिलाफ बलात्कार के मामलों में लगभग 42% की वृद्धि हुई है। कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में तो मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। कई मंदिरों में चोरियां हुई, पुजारियों की भी हत्याएं हुई।

******************

कांग्रेस ने, नामदार युवराज राहुल गाँधी ने राजस्थान में सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। क्या हुआ उनके वादे का? आज राजस्थान का हर बच्चा जन्म लेते हुए ही 65,300 रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा होता है।

******************

केंद्र से जो वेंटीलेटर राजस्थान भेजे गए थे, उसका उपयोग प्रदेश की गरीब जनता के लिए होकर, निजी नर्सिंग होम में चला गया। प्रदेश के लिए जो ऑक्सीजन प्लांट्स भेजे गए, वह भी सही से काम नहीं कर रहा है।

******************

मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूँ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं, उसके साथ आप चुनाव करा कर देख लो। जनता कांग्रेस को बता देगी कि गहलोत सरकार ने कैसा काम किया है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने राजस्थान में 40 हजार से अधिक गाँवों को खुले में शौच से मुक्त किया, 14 लाख घर बनाने का कार्य किया, 1200 किलोमीटर से अधिक की रेल परियोजनाओं का पूरा किया, लगभग 50 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाई और लगभग 2400 किलोमीटर सड़कें बनाई।

******************

कोरोना के समय जब गरीबों पर संकट आन पड़ी तो यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी थे जिन्होंने उनकी दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की ताकि देश में कोई भी गरीब भूखा सोने पाए। दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराई जा रही है।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक का करारा प्रहार हुआ जिससे पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है, सक्षम है और किसी भी हद तक जा सकता है।

******************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद वर्षों से चली रही देश की सभी समस्याओं का समाधान हुआ है चाहे वह श्रीराम मंदिर का विषय हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो या देश से धारा 370 और 35A की समाप्ति। कांग्रेस विरोध करती रही लेकिन प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर को देश का मुकुट बना कर दिखा दिया।

******************

कांग्रेस की गहलोत सरकार भले किसानों को राहत दे दे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के हर किसान को हर साल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में दे रही है। अब तक लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज जयपुर (राजस्थान) में जन-प्रतिनिधि महा-सम्मेलन को संबोधित किया। इस महा-सम्मेलन में पूरे प्रदेश से आये हुए जन-प्रतिनिधि और सहकारी नेता उपस्थित थे। इससे पहले श्री शाह ने राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को भी संबोधित किया और पार्टी पदाधिकारियों को आगे बढ़ने के मंत्र दिए। जन-प्रतिनिधि महा-सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती जसकौर मीणा, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सास्नद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और विधान सभा में गुलाबचंद कटारिया श्री गुलाब चंद कटारिया सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, नेता, विधायक एवं सांसद आदि उपस्थित थे। इससे पहले जयपुर पहुँचने पर श्री शाह का भव्य स्वागत हुआ। जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेशन हॉल तक की लगभग 9 किलो मीटर की दूरी एक रोड शो में तब्दील हो गई। इस दौरान दर्जनों स्थानों पर श्री शाह का राजस्थानी लोकनृत्य, लोकगीतों एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

 

राजस्थान की वीर भूमि को कोटि-कोटि नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं कल रात जैसलमेर में रोहतास चौकी पर जवानों के साथ था। वहां रहे बिना यह मालूम नहीं चल सकता है कि यह वीरों की वह महान धरती है कि जो भी यहाँ जन्म लेता है, वह देश के आन, बान और शान के लिए जीना और मरना, दोनों जानता है। जब देश में मुगलों का साम्राज्य था, तब महाराणा प्रताप ने अकबर को चुनौती दी थी। वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ ने मारवाड़ की इसी धरा पर अद्भुत शौर्य की पटकथा लिखी थी।

 

विशाल जन-समुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आप सभी का उत्साह, उमंग और जोश देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि 2023 में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और विचारधारा के आधार पर चलती है और सनातन संस्कृति को लेकर आगे बढ़ती है। हमने संघर्षों के झंझावातों से निकलते हुए यहाँ तक का सफ़र तय किया है। हमने पराजय स्वीकार कर जीत की पटकथा लिखी है। जन संघ से शुरू हुई यात्रा अनेक पड़ावों से होकर गुजरती हुई पार्टी के इस स्वर्णिम अध्याय तक पहुंची है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और श्री लालकृष्ण अडवाणी जी तक अंकों महान तपस्वी मनीषियों ने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से इसकी नींवों को मजबूत किया है। 2019 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा में अपने दम पर 300 का आंकड़ा पार किया तो राजस्थान की जनता ने 25 की 25 सीटों पर भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर उसे यशस्वी बनाया। मैं राजस्थान की जनता से आह्वान करने यहाँ आया हूँ कि यहाँ की निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दीजिये और जन-जन के विकास के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये।

 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री शाह ने कहा कि इंदिरा गाँधी जी ने 70 के दशक मेंगरीबी हटाओ' का नारा दिया था। कांग्रेस के 55 साल से अधिक समय तक चली सरकार में गरीबी नहीं हटी। उन्होंने गरीबी हटाने की जगहगरीब हटाओ' का माहापाप किया था। सच्चे अर्थों में देश से गरीबी हटाने की शुरुआत 2014 में पूर्ण बहुमत की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद हुई। जब 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो देश की लगभग दो तिहाई आबादी के पास अपना बैंक एकाउंट तक नहीं था, करोड़ों लोगों के पास अपना घर नहीं था, घर में बिजली नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था, गरीबों को शौचालय नसीब नहीं थी और भारी-भरकम स्वास्थ्य खर्च से गरीबों का जीना मुहाल हो गया था। प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा के 7 सालों में आज हर गाँव, हर घर में बिजली पहुंची है, 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने हैं, लगभग दो करोड़ घर बने हैं, 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं और देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक की फ्री स्वास्थ्य सुविधा मिली है। आज किसी गरीब को, किसी मजदूर को अपने बच्चे का या अपने माता-पिता का इलाज कराने के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जनता की परेशानी से राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कोई सरोकार नहीं है। राहुल गाँधी को ट्विटर से फुर्सत नहीं मिलती और कांग्रेस की गहलोत सरकार को बस अपना तिजोरी प्रिय है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने और देश की जनता को राहत देने के लिए जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया तो सभी भाजपा एवं एनडीए शासित सरकारों ने भी वैट घटाया और इसका परिणाम यह हुआ कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट हुई लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाया। मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि कांग्रेस की गरीब विरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ वे लोकतांत्रिक आंदोलन करें और राज्य की कांग्रेस सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के लिए मजबूर करें।

 

श्री शाह ने कहा कि कोरोना के समय जब गरीबों पर संकट आन पड़ी तो यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी थे जिन्होंने उनकी दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की ताकि देश में कोई भी गरीब भूखा सोने पाए। पिछले वर्ष अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। इस वर्ष भी अप्रैल से योजना चल रही है जिसे अगले साल मार्च तक विस्तार दिया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की मिट्टी की सुगंध से सुवासित नई शिक्षा नीति को लागू किया और देश की बोलियों एवं भाषाओं को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार केंद्र में रही। आये दिन सीमा पर हमारे जवानों पर हमले होते थे, उनके सर काट लिए जाते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, हमारी सरकार में भी उरी और पुलवामा में आतंकियों ने दुस्साहस किया, कायराना हमला किया लेकिन इस बार आतंकवादियों के घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक किया गया जिससे पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है, सक्षम है और किसी भी हद तक जा सकता है।

 

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद वर्षों से चली रही देश की सभी समस्याओं का समाधान हुआ है चाहे वह श्रीराम मंदिर का विषय हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो या देश से धारा 370 और 35A की समाप्ति। विपक्ष के लोग हम पर ताने कसते थे किमंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएँगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कर-कमलों से श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं को गर्व करने का अवसर दिया है। हम सभी कार्यकर्ता जल्द ही भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। देश से धारा 370 को ख़त्म करने की किसी ने इच्छाशक्ति नहीं दिखाई लेकिन दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप में प्रतिष्ठित किया। कांग्रेस विरोध करती रही लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर को देश का मुकुट बना कर दिखा दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार हमेशा कहती रहती है कि भाजपा हमारी सरकार गिरा रही है। कांग्रेस की गहलोत सरकार बैशाखी की सरकार है, इसे भारतीय जनता पार्टी कभी भी नहीं गिराएगी बल्कि 2023 के चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर राजस्थान में जन-जन की सरकार बनाएगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को तोड़-मरोड़ कर जनता तक पहुंचा रही है। आज राजस्थान का हर बच्चा जन्म लेते हुए ही 65,300 रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा होता है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने, नामदार युवराज राहुल गाँधी ने राजस्थान में सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। क्या हुआ उनके वादे का। कांग्रेस की गहलोत सरकार भले किसानों को राहत दे दे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के हर किसान को हर साल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक एकाउंट में दे रही है। अब तक लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

 

राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है। कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है- 'कानून और व्यवस्था' लेकिन गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- 'लो और ऑर्डर दो गहलोत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। गहलोत सरकार में राजस्थान में लूट के मामलों में 40%, अपहरण के मामलों में 25%, बलात्कार के मामलों में 21% और बच्चियों के खिलाफ बलात्कार के मामलों में लगभग 42% की वृद्धि हुई है। इन घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। राजस्थान में कई पुजारियों की हत्या हुई, मंदिरों में चोरियां हुई। कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में तो मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं।

 

श्री शाह ने कोविड वैक्सीनेशन की चर्चा करते हुए कहा कि देश में लगभग 127 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं लेकिन राजस्थान में इसकी रफ़्तार धीमी है। केंद्र से जो वेंटीलेटर राजस्थान भेजे गए थे, उसका उपयोग प्रदेश की गरीब जनता के लिए होकर, निजी नर्सिंग होम में चला गया। प्रदेश के लिए जो ऑक्सीजन प्लांट्स भेजे गए, वह भी सही से काम नहीं कर रहा है। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूँ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं, उसके साथ आप चुनाव करा कर देख लो। जनता कांग्रेस को बता देगी कि गहलोत सरकार ने कैसा काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राजस्थान में 40 हजार से अधिक गाँवों को खुले में शौच के दंश से मुक्त किया, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 14 लाख घर बनाने का कार्य किया, लगभग 1200 किलोमीटर से अधिक की रेल परियोजनाओं का पूरा किया, लगभग 50 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाई और भारतमाला परियोजना के तहत प्रदेश में लगभग 2400 किलोमीटर सड़कें बनाई।

 

श्री शाह ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि राजस्थान में विकास की नई कहानी लिखनी है, विकास को नई गति देनी है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास की गाथा लिखनी हिया तो राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाना जरूरी है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

 

To Write Comment Please लॉगिन