Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public rally in Imphal (Manipur).


द्वारा श्री अमित शाह -
15-04-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा इंफाल, मणिपुर में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मणिपुर और पूरे नार्थ ईस्ट में शांति बनाये रखना मोदी सरकार की प्राथमिकता है

********************

कोई कितना भी जोर लगा ले हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे: केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह

********************

मणिपुर में ड्रग्स की तस्करी और अवैध घुसपैठ से होने वाले Demographic changes को रोकने के लिए हमने FMR को समाप्त किया

********************

विकसित मणिपुर के बिना, विकसित भारत नहीं बन सकता

********************

बीते 10 साल में मोदी जी ने नॉर्थ-ईस्ट में शांति स्थापित की- श्री अमित शाह

********************

मोदी सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट में AFSPA क्षेत्र में कमी लाई

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सोमवार को मणिपुर के इंफाल में जनसभा को संबोधित किया और एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मणिपुर मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री अजीत गोपचड़े, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ए. शारदा देवी और लोकसभा प्रत्याशी श्री बसंत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। श्री शाह ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति की तुलना मणिपुर के विकास और एकता के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता से की और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षित बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों को रेखांकित किया।

 

श्री शाह ने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर के मोइरांग की धरती पर ध्वज फहराकर भारत को आजादी दिलाने का ऐलान किया था। 2024 का चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। कमल के निशान पर दिया हुआ प्रत्येक वोट मणिपुर सहित समूचे पूर्वोत्तर की चिंता करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विजयी बनाएगा। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि यह चुनाव मणिपुर को तोड़ने की बात करने वाले और मणिपुर को जोड़कर रखने वालों के बीच हैकांग्रेस सिर्फ वहां विभाजन की बात करती है, कांग्रेस ने पहले देश का विभाजन किया और अभी भी उत्तर - दक्षिण में बांटना चाहती है। कांग्रेस ने मणिपुर को भी विभाजित करने के भरसक प्रयास किए, लेकिन मणिपुर को तोड़ने का किसी में भी साहस नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है। कई दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा अधर में लटका रहा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कर प्रभु श्री राम को टेंट से भव्य मंदिर मे विराजमान किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा महाराजा मणिपुर को अंडमान एवं निकोबार भेज दिया गया था, जिनकी स्मृति में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पर्यटन स्थलमाउंट हैरियटका नाम बदलकरमाउंट मणिपुररखा है। कांग्रेस ने कभी महाराजा कुलचंद्र और रानी मां को सम्मान नहीं दिया, लेकिन उन्हें सम्मान देने भारतीय जनता पार्टी ने दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर में 75 वर्षों से बने हुए उग्रवाद और अलगाववाद को खत्म कर शांति स्थापित की है। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 80 करोड़ गरीबों को खाद्यान सामग्री निःशुल्क मुहैया कारवाई जा रही है, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 4 करोड़ लोगों को घर, 10 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन और 14 करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि देश का भाग्य तब बदलेगा, जब पूर्वोत्तर और मणिपुर का भाग्य बदलेगा। देश विकसित तब होगा जब मणिपुर विकसित होगा और इसी कारण मोदी सरकार ने 10 से ज्यादा समझौते और 9000 से ज्यादा उग्रवादियों को समाप्त किया है। भाजपा सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) के प्रतिबंधित क्षेत्रों को कम किया गया है। भाजपा सरकार में कई शांति समझौते किए गए हैं और उत्तर पूर्वी-अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र का प्रयोग कर के समग्र पूर्वोत्तर के विकास का काम किया है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी करते हुए श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 70 बार और भाजपा के विभिन्न मंत्रियों द्वारा लगभग 700 से अधिक बार पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा पर सवाल उठाते है कि छोटे प्रदेश क्यों जाते है। मगर उन्हें मालूम नहीं है कि यह पूर्वोत्तर के राज्य भारत की आत्मा है। जवाहरलाल नेहरू ने असम और मणिपुर जैसे राज्यों पर सिर्फ ध्यान ही नहीं दिया बल्कि उन्हें मुख्यधारा से अलग रखा। ओकराम इबोबी सिंह की सरकार ने मणिपुर को 3 वर्षों तक बंद रखा और करोड़ों लोगों का फर्जी एनकाउंटर किया। नागा-कुकी संघर्ष में 750 लोगों की मौत हुई, मैतेई-पांगल संघर्ष में 100 और कुकी-पाइट संघर्ष में 325 लोगों की मौत हुई। कांग्रेस ने मणिपुर को नाकाबंदी वाला राज्य घोषित किया था। श्री शाह ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने तय किया है कि म्यांमार के पूरे बॉर्डर को सुरक्षित बनाएंगे और भाजपा ड्रग तस्करी के खिलाफ खड़े कदम उठाएगी।  श्री अमित शाह ने कहा कि स्वर्गीय चाओबा सिंह के परिवार से लोकसभा प्रत्याशी श्री बसंत कुमार सिंह ने अपने परिवार का बलिदान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चाओबा सिंह द्वारा भाजपा को समर्पित की गई जमीन पर मणिपुर भाजपा का भव्य कार्यालय बना है जिसका उद्घाटन आज होने जा रहा है।

 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन और महत्व देने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि मणिपुर में शांति स्थापित हो। मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग रखी थी इनर लाइन परमिट के बगैर मणिपुर एक नहीं रह सकता और भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर को इनर लाइन परमिट प्रदान करके मजबूत करने का काम किया है। 10 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार ने मणिपुर में सिर्फ लूट, फिरौती और नाकाबंदी की। कांग्रेस ने एक दशक में मणिपुर में 39 हजार करोड़ आवंटित किये थे, परन्तु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे चार गुना बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार करोड़ रूपए आवंटित किये हैं। जिनसे मणिपुर में ₹1300 करोड़ की 45 किलोमीटर लम्बी इंफाल-मोरे लाइन, ₹2000 हजार करोड़ राष्ट्रीय हाइवे के लिए और ₹10 हजार करोड़ से ज्यादा रेलवे लाइन का काम किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 75 वर्षों में पहली बार मालगाड़ी को मणिपुर तक पहुंचाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वोत्तर में विकास के लिए ₹132 करोड़ रुपए इंफाल एयरपोर्ट के लिए आवंटित किए हैं। इसके अलावा भाजपा सरकार में ₹107 करोड़ सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के लिए दिए गए हैं और इम्फाल कैंसर अस्पताल जैसे अन्य अहम विकास कार्य हुए हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 3 करोड़ गरीबों के लिए घर बनवाने का संकल्प लिया है। श्री शाह ने मणिपुर को मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्षों में सभी गरीबों को शौचालय, गैस कनेक्शन, घर में बिजली और ₹5 लाख का स्वास्थ्य से संबंधित बीमा मिलेगा। भाजपा मणिपुर को टूटने नहीं देगी। भाजपा सरकार सभी समुदायों से बात करके मणिपुर में शांति बनाने के लिए सदैव कटिबद्ध है। श्री शाह ने लोकसभा प्रत्याशी श्री बसंत कुमार सिंह देब को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि श्री बसंत कुमार सिंह को दिया गया हर एक वोट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने वाला होगा।

 

**************************

 

To Write Comment Please लॉगिन