Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister for Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings in Bicholim & Sakhali Bazar (Goa).


द्वारा श्री अमित शाह -
09-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा गोवा के बिचोलिम और सखाली बाजार में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गोवा की स्थापना के डायमंड जुबली वर्ष और आजादी के अमृत काल में गोवा की जनता ने 2022 में 22 से अधिक सीटों पर कमल खिलाने का निर्णय लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली प्रमोद सावंत सरकार बनाने का मन बना लिया है।

***************

कांग्रेस ने गोवा में अस्थिरता और अराजकता का शासन दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी के गोवा को स्थिरता और विकास दिया। कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता की प्रतीक थी जबकि गोवा की भाजपा सरकार विकास, स्थिरता और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है।

***************

कांग्रेस के एक परिवार के लिए गोवा महज एक पर्यटन स्थल है, उनके लिए गोवा का विकास कोई अहमियत नहीं रखता। कांग्रेस का परिचय यह है कि चाहे कितनी भी बारिश हो, उनके नेताओं के कपड़े गीले नहीं होते। मतलब यह कि गोवा की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

***************

ये कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार थी जिसने भ्रष्टाचार करते हुए मनमाने ढंग से माइनिंग के पट्टे दिए थे जिसके कारन सुप्रीम कोर्ट को गोवा में माइनिंग स्टे लगना पड़ा। गोवा खनिज विकास निगम के माध्यम से सत्ता में लौटने के छह महीने के भीतर खनन गतिविधियों को हम फिर से शुरू करेंगे।

***************

कांग्रेस और दिगंबर कामत जी बताएं कि जब केंद्र में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार थी, तब 2013-14 के बजट में गोवा को केवल केंद्र से 432 करोड़ रुपये मिले थे जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केंद्रीय अनुदान को 2,567 करोड़ रुपये तक पहुँचाया है।

***************

2009 से 2014 के बीच कांग्रेस की केंद्र सरकार ने गोवा में सड़क निर्माण के लिए केवल 120 करोड़ रुपये दिए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से 2019 के दौरान सड़क निर्माण के लिए गोवा को अलग से लगभग 4,000 करोड़ रुपये दिए।

***************

हमने स्वर्णिम और स्वयंपूर्ण गोवा के तहत अगले दस वर्षों में गोवा को 50 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। गोवा में हमारी सरकार बनने पर गोवा में हर घर में एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराई जायेगी ताकि गृहणियों पर वित्तीय बोझ कम हो सके।

***************

गोवा से भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए मिशन गोल्ड कोस्ट शुरू किया जाएगा। हमने वादा किया है कि हमारी आने वाली सरकार पेट्रोल पर टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। अगले पांच वर्षों में हम हर गोवा वासी को आवास उपलब्ध करायेंगे।

***************

मनोहर पर्रिकर कल्याण कोष बना कर विकास हेतु प्रत्येक पंचायत के लिए तीन करोड़ रुपये और हर नगरपालिका के लिए पांच करोड़ रुपये, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त दिए जायेंगे

***************

हमारे 10 वर्षों के शासनकाल में गोवा की पर कैपिटा इनकम भी बढ़ी है, हर घर में शौचालय बना है, स्कूल में छात्राओं के लिए अलग से टॉयलेट्स बनाए गए हैं, डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन शुरू हुआ है और गोवा के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम हुआ है।

***************

चाहे गोवा की आजादी की बात हो या गोवा के विकास की - कांग्रेस ने आज तक गोवा के साथ अन्याय ही किया। कांग्रेस के कारण ही गोवा को आजादी काफी देर से मिली और कांग्रेस की सरकार में विकास भी गोवा में के बराबर हुआ।

***************

इस बार गोवा में कई छोटे-छोटे दल भी चुनाव लड़ने के लिए आये हैं। इन दलों का अपने अपने प्रदेशों में इतिहास रहा है केंद्र के साथ असहयोग करने का। ये अपनी ओछी राजनीति के लिए राज्य के विकास को भी दाव पर लगा देते हैं।

***************

पश्चिम बंगाल में तो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत को पश्चिम बंगाल की धरती पर लागू होने दिया गया और ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को। ये पार्टियां अपना रूप और चेहरा बदल कर गोवा के विकास को अवरुद्ध करने आई है।

***************

गोवा की जनता ने गरीब-कल्याण का लक्ष्य लेकर काम करने वाली भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय लिया है, कि लेन-देन वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का जिस पार्टी में ही लोकतंत्र हो।

***************

इस बार हम गोवा की जनता के आशीर्वाद से हैट्रिक गोल गोवा का लक्ष्य लेकर चले हैं। भाजपा की सरकार बनने पर गोवा के लिए अगले पांच साल गोवा की समृद्धि के होंगे, गोवा को स्वर्णिम गोवा बनाने के लिए होंगे और गोवा को आत्मनिर्भर गोवा बनाने के लिए होंगे।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज बुधवार को गोवा के बिचोलिम और सखाली बाजार में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से मनोहर पर्रिकर जी के गोल्डन गोवा के सपने को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः 22 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले श्री शाह ने मयेम और बिचोलिम में डोर-टू-डोर प्रचार किया और भाजपा के लिए जनता का आशीर्वाद माँगा। उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत और प्रदेश अध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बिचोलिम से वर्तमान विधान सभा स्पीकर और सखाली बाजार से मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि गोवा की जनता ने 2022 में 22 से अधिक सीटों पर कमल खिलाने का निर्णय लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली प्रमोद सावंत सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस वर्ष गोवा अपनी स्थापना का डायमंड जुबली मना रहा है तो देश आजादी के अमृत महोत्सव काल मना रहा है। आज गोवा की जनता के सामने दो ही विकल्प हैं - एक ओर विकास के प्रति समर्पित विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है तो वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस है। कांग्रेस ने गोवा में अस्थिरता और अराजकता का शासन दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी के गोवा को स्थिरता और विकास दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं आज श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी को नमन करता हूँ जिन्होंने गोल्डन गोवा का स्वप्न देखा और गोवा को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर किया। 2012 और 2017 के विधान सभा चुनाव में गोवा की जनता ने भाजपा को आदरणीय मनोहर पर्रिकर जी के नेतृत्व में भरपूर आशीर्वाद दिया। इस बार हम गोवा की जनता के आशीर्वाद से हैट्रिक गोल गोवा का लक्ष्य लेकर चले हैं। भाजपा की सरकार बनने पर गोवा के लिए अगले पांच साल गोवा की समृद्धि के होंगे, गोवा को स्वर्णिम गोवा बनाने के लिए होंगे और गोवा को आत्मनिर्भर गोवा बनाने के लिए होंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रमोद सावंत जी गोवा को स्वर्णिम भी बनायेंगे, समृद्ध भी बनायेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के शासनकाल में गोवा विकास के हर पैमाने पर आगे रहा है। इन 10 वर्षों में गोवा की पर कैपिटा इनकम भी बढ़ी है, हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है, हर स्कूल में छात्राओं के लिए अलग से टॉयलेट्स बनाए गए हैं, डोर-टू-डोर कचरे के कलेक्शन का अभियान शुरू हुआ है और गोवा के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम हुआ है। इतना ही नहीं, कोरोना काल में गोवा देश का पहला राज्य बना जिसने फर्स्ट कोविड डोज का शत-प्रतिशात क्रियान्वयन किया। डबल इंजन की सरकार ने गोवा के विकास के लिए कई कार्य किये हैं।

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और दिगंबर कामत जी बताएं कि जब केंद्र में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार थी, तब 2013-14 के बजट में गोवा को केवल केंद्र से 432 करोड़ रुपये मिले थे जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केंद्रीय अनुदान को 2,567 करोड़ रुपये तक पहुँचाया है। इसी तरह 2009 से 2014 के बीच कांग्रेस की केंद्र सरकार ने गोवा में सड़क निर्माण के लिए केवल 120 करोड़ रुपये दिए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से 2019 के दौरान सड़क निर्माण के लिए गोवा को अलग से लगभग 4,000 करोड़ रुपये दिए। चाहे गोवा की आजादी की बात हो या गोवा के विकास की - कांग्रेस ने आज तक गोवा के साथ अन्याय ही किया। कांग्रेस के कारण ही गोवा को आजादी काफी देर से मिली और कांग्रेस की सरकार में विकास भी गोवा में के बराबर हुआ। हमारी सरकार में अटल सेतु बन कर तैयार है, न्यू जुआरी ब्रिज बना है, मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है और जल जीवन मिशन का हर घर तक विस्तार हुआ है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता की प्रतीक थी जबकि गोवा की भाजपा सरकार विकास, स्थिरता और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है। इस बार गोवा में कई छोटे-छोटे दल भी चुनाव लड़ने के लिए आये हैं। इन दलों का अपने अपने प्रदेशों में इतिहास रहा है केंद्र के साथ असहयोग करने का। ये अपनी ओछी राजनीति के लिए राज्य के विकास को भी दाव पर लगा देते हैं। केंद्र के साथ बात-बात पर झगड़ा कर इन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को राज्य में जमीन पर उतरने नहीं दिया। इसका जीता जागता उदाहरण पश्चिम बंगाल है जिसने तो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत को पश्चिम बंगाल की धरती पर लागू होने दिया और ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को। ये पार्टियां अपना रूप और चेहरा बदल कर गोवा के विकास को अवरुद्ध करने यहाँ आये हैं। समृद्धि गोवा और स्वर्णमयी गोवा का निर्माण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है।

 

बिचोलिम और सखाली में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यहाँ एक 33 केवी का एक सब-स्टेशन बना है, बिचोलिम बाईपास सड़क का सौंदर्यीकरण हुआ है, गणपति विसर्जन के लिए अलग से तालाब का निर्माण हुआ है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है, सड़कों को चौड़ा बन गया है, पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है, बिचोलिम में बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण हुआ है, माछिली बाजार का निर्माण कराया गया है और नए बाजार परिसर का भी उद्घाटन हुआ है। बिचोलिम नगर परिषद् में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भव्य प्रतिमा भी हमारे विधायक जी ने लगाई है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत केवल बिचोलिम विधान सभा में ही 2,900 परिवार लाभान्वित हुए हैं जबकि गृह आधार योजना से भी इस विधान सभा में लगभग 4,944 घर बने हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कल ही हमारे सम्माननीय नेता श्री नितिन गडकरी जी ने 22 संकल्पों से सुसज्जित गोवा का संकल्प पत्र जारी किया है। हमने स्वर्णिम और स्वयंपूर्ण गोवा के तहत अगले दस वर्षों में गोवा को 50 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। गोवा में हमारी सरकार बनने पर गोवा में हर घर में एक साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराई जायेगी ताकि गृहणियों पर वित्तीय बोझ कम हो सके। डीडीएसएसवाई (दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना) के तहत वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। गोवा से भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए मिशन गोल्ड कोस्ट शुरू किया जाएगा। हमने वादा किया है कि हमारी आने वाली सरकार पेट्रोल पर टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। अगले पांच वर्षों में हम हर गोवा वासी को आवास उपलब्ध करायेंगे। मनोहर पर्रिकर कल्याण कोष बना कर विकास हेतु प्रत्येक पंचायत के लिए तीन करोड़ रुपये और हर नगरपालिका के लिए पांच करोड़ रुपये, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त दिए जायेंगे। हम होम स्टे योजना शुरू करेंगे ताकि पर्यटन का सीधा फायदा यहाँ की जनता को मिले। गोवा खनिज विकास निगम के माध्यम से सत्ता में लौटने के छह महीने के भीतर खनन गतिविधियों को हम फिर से शुरू करेंगे। जहाज निर्माण के लिए एक बहुत बड़ी योजना बनाई गई है जिससे लगभग पांच लाख रोजगार सृजित होंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम जनता के बीच अपने कामकाज का हिसाब लेकर जाते हैं, कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी इस तरह हिम्मत नहीं दिखा सकती है। कांग्रेस के एक परिवार के लिए गोवा महज एक पर्यटन स्थल है, उनके लिए गोवा का विकास कोई अहमियत नहीं रखता। कांग्रेस का परिचय यह है कि चाहे कितनी भी बारिश हो, उनके नेताओं के कपड़े गीले नहीं होते। मतलब यह कि गोवा की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ये कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार थी जिसने भ्रष्टाचार करते हुए मनमाने ढंग से माइनिंग के पट्टे दिए थे जिसके कारन सुप्रीम कोर्ट को गोवा में माइनिंग स्टे लगना पड़ा। गोवा की जनता ने गरीब-कल्याण का लक्ष्य लेकर काम करने वाली भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय लिया है, कि लेन-देन वाली कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का जिस पार्टी में ही लोकतंत्र हो।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please लॉगिन