Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public rally in Ganjam (Odisha)


द्वारा श्री अमित शाह -
15-05-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा ओडिशा के गंजम में आयोजित जनसभा के दौरान संबोधन के मुख्य बिंदु

 

भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार को नवीन बाबू सुरक्षित नहीं रख पा रहे

**************

ओडिशा की जनता इस बार नवीन बाबू की विदाई कर रही है और कमल खिलाने जा रही है

**************

नवीन बाबू ने प्रदेश की जनता को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से रोका

**************

मोदी सरकार चावल वाली सरकार है जबकि नवीन बाबू की सरकार थैले वाली सरकार है

**************

नवीन बाबू के 25 साल के शासन में ओडिशा 50 साल पीछे चला गया

**************

मोदी जी ने आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर समग्र ओडिशा को सम्मानित किया

**************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज बुधवार को उत्तर ओडिशा के गंजम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और बीजेडी सरकार द्वारा केन्द्र की योजनाओं को राज्य में लागू न करने को लेकर जमकर निशाना साधा। इस कार्यक्रम में अस्का लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता शुभदर्शनी, सुरदा विधानसभा प्रत्याशी श्री नीलमणि, सनाखेमुंडी विधानसभा प्रत्याशी श्री उत्तम पाणिगृह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्कल प्रदेश की आदिवासी बेटी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर पूरे ओडिशा को सम्मानित करने का कार्य किया है। दिल्ली में आयोजित जी-20 में विश्व भर से आए नेताओं के लिए सजाए गए स्वागत स्थान पर ओडिशा के कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर लगवाकर उत्कल प्रदेश को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करने का कार्य श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पाइका संग्राम के लिए सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पास डेवलपमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 वर्ष के लिए रोडमैप भी है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटका कर रखा था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण करा कर वहां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। जब पूरा देश राम मंदिर बनाने का जश्न मना रहा था तब बीजद की सरकार ओडिशा के जनता को राम जन्मभूमि का महोत्सव में शामिल होने नहीं देती थी। जो प्रभु राम के उत्सव को रोकता है, उसे ओडिशा की जनता कभी माफ नहीं कर सकती। पूरा देश नक्सलवाद से त्रस्त था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त देश को सुरक्षित किया है। ओडिशा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश नक्सलवाद से पीड़ित था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्ष के अंदर इन राज्यों नक्सलवाद को समाप्त किया। 10 वर्षों तक सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुस जाते थे और हमले करते थे। 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई उरी और पुलवामा में फिर से पाकिस्तान ने हमला किया लेकिन इस बार 10 दिनों के भीतर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि ओडिशा के गरीब इलाकों में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हर महीने प्रतिव्यक्ति 5 किलो राशन भेजते हैं लेकिन नवीन बाबू उन चावलों को अपनी तस्वीर लगे थैले में देते हैं और कहते हैं कि ये चावल उन्होंने दिए हैं। नवीन बाबू थैले से किसी का पेट नहीं भारता, देना है तो ढाई किलो चावल और दे दो। केन्द्र की भाजपा सरकार चावल वाली सरकार है लेकिन नवीन बाबू की सरकार थैले वाली सरकार है। ओडिशा की जनता ने नवीन बाबू को सरकार से हटाने का मन बना लिया है, ओडिशा में अब भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनने वाला है। भाजपा सरकार ने 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों का सम्मान दिया, 4 करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला का कनेक्शन दिया, 14 करोड़ गरीबों को नल से जल दिया और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज दिया। ओडिशा की जनता को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता क्योंकि नवीन बाबू को लगता है कि आयुष्मान भारत से उनकी लोकप्रियता खत्म हो जाएगी। 1 जून को नवीन बाबू जा रहे हैं और कमल खिलने वाला है। भाजपा की सरकार बनने पर ओडिशा के गरीबों और 70 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज मिलेगा। 25 वर्षों में नवीन बाबू ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया। आज गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में एक भी ऐसा गांव नहीं है जहा सड़क नहीं है लेकिन ओडिशा में आज भी 6412 गांव हैं जहां सड़क नहीं है। ओडिशा की जनता राज्य में भाजपा सरकार बना दे, दो वर्षों में हर गांव में सड़क बनाने का कार्य श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे। ओडिशा के किसानों की आय पूरे देश में सबसे कम है क्योंकि उनके चावल कम दामों में बिकते हैं। ओडिशा के पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद 3100 रुपए क्विंटल चावल सरकार खरीदती है। भाजपा सरकार बनने के बाद ओडिशा के किसानों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ओडिशा में नवीन बाबू की सरकार पर्यटन स्थल बनाने के नाम पर मठ-मंदिर तोड़ रही है। महाप्रभु के चारों द्वार नहीं खोले जाते, भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस दिन ओडिशा में भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा उसी दिन महाप्रभु के मंदिर के चारों द्वार खोल दिए जाएंगे। भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को अपमानित किया जा रहा है और रत्न भण्डार की चाबियों पर विवाद होता है। नवीन बाबू में थोड़ी सी भी नौतिकता हैं तो बताएं रत्न भंडार की असली चाबियां कहां हैं और नकली चाबियां किसने बनाईं? नकली चाबियों से रत्न भंडार खोला गया या नहीं? इसकी जांच रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जाएगी? महाप्रभु का रत्न भंडार देश ही नहीं पूरी दुनिया के महाप्रभु के भक्तों की श्रद्धा का केन्द्र है। भाजपा सरकार आने के बाद 6 दिन के भीतर रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। नवीन बाबू सरकार नहीं चला रहे बल्कि यहां बाबुओं के हाथ में राज है। नवीन बाबू की सरकार में महान ओडिया भाषा, संस्कृति और साहित्य पर अफसरशाही ने सवालिया निशान लगाने का कार्य किया है। ओडिशा की जनता भाजपा सरकार बना दे तो ऐसा प्रबंध किया जाएगा कि ओडिया भाषा अगले 1000 साल तक जीवित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ लेकर आए हैं इसका लाभ ये हुआ कि प्रदेश से पलायन करके कार्य करने गए गरीब युवा कहीं भी नि:शुल्क राशन ले सकते हैं लेकिन नवीन बाबू इसे लागू नहीं करते। 1 जून को परिणाम आते ही भाजपा सरकार ओडिशा में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ लागू करेगी। ओडिशा में सड़कें नहीं है, गांव में बिजली की समस्याएं हैं, बेरोजगारी के कारण पलायन हो रहा है। ओडिशा की जनता 5 वर्ष भाजपा को मौका दे तो ओडिशा के किसी युवा को रोजगार के लिए प्रदेश से दूर नहीं जाना पड़ेगा। ओडिशा में पानी के अभाव में गन्ना नहीं हो रहा, गन्ना मिलें बंद हो गईं हैं। ओडिशा पानी का भंडार है लेकिन यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। भाजपा सरकार सिंचाई की व्यवस्था करेगी, इथेनाल के कारखाने डालेगी और सहकारी मजदूरी पर गन्ना मिलें बनाकर गन्ना किसानों को समृद्ध करने का कार्य करेगी। गंजम नवीन बाबू का क्षेत्र है और वे 25 सालों से मुख्यमंत्री हैं लेकिन यहां एक भी फैक्ट्री नहीं आई, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, कोल्ड स्टोरेज भी नहीं बनाए गए। गंजम की जनता भाजपा को लोकसभा और अपनी 6 विधानसभाओं में भाजपा को विजयी बना दे तो गंजाम जिले को भाजपा देश के नंबर 1 जिला बनाने का कार्य करेगी।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई हजार करोड़ पैसा भेजने का काम किया है। कांग्रेस ने 10 वर्षों में 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपए ओडिशा के लिए भेजे था। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में 6 लाख 31 हजार करोड़ भेजा है। अस्का में 5 लाख 47 हजार घरों में शौचालय बनाया, 4 लाख 53 हजार घरों में पीने का पानी पहुंचाया, 2 लाख किसानों को 6000 रुपए मिल रहा और 1.5 लाख किसानों को किसान बीमा केंद्र सरकार द्वारा मिल रहा है। 1000 हजार करोड़ ग्रामीण सड़क के लिए आवंटित किया है और 90 करोड़ से भंजनगर-अस्का राष्ट्रीय राजमार्ग के लम्बाई को दुगना करने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। 3 करोड़ लखपति दीदी भारतीय जनता पार्टी बनाने जा रही है।

 

श्री शाह ने कहा कि गरीबों के जो पैसे चिटफंड में गए हैं उनके पैसे लौटाने के लिए नवीन पटनायक जी ने कोई पहल नहीं की है। भाजपा की सरकार बनते ही 18 महीने के अंदर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी यह मोदी की गारंटी है। किसानों का धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी और 48 घंटे में किसानों के पैसे उनके खाते में पहुंच जायेंगे। महिला सशक्तिकरण के लिए ओडिशा की महिलाओं को 50 हजार के कॅश वाउचर मिलेंगे। भाजपा सरकार प्रत्येक मछुआरे को साल का 10 हजार रुपए देगी, बुनकर समाज को 3000 की मासिक सहायता देगे, अस्का में टेक्सटाइल पार्क बनाएंगे, 1.5 लाख सरकारी खाली पदों पर ओड़िया युवाओं की भर्ती रोजगार बढ़ाने का काम करेंगे। राउरकेला और संबलपुर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, भुवनेश्वर, राउरकेला, ब्रह्मपुर और बालासोर में आईटी पार्क बनेगा। गरीबों के लिए 15 लाख नए घर बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। 100 दिन के अंदर ही आयुष्मान भारत का 5 लाख का लाभ देंगे और 36 हजार नए बेड अस्पताल में बनेगा। रत्न भंडार का पारदर्शी हिसाब सभी महाप्रभु के भक्त के सामने रख दिया जायेगा। बीते 25 वर्षों में ओडिशा का कोई विकास नहीं हुआ है। श्री अमित शाह ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा एवं विधानसभा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में मोदी सरकार एवं राज्य में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

******************

To Write Comment Please लॉगिन