Salient points of speech of Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Ghatkopar and Borivali (Maharashtra)


द्वारा श्री अमित शाह -
13-11-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा महाराष्ट्र के घाटकोपर और बोरीवली में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

महाराष्ट्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार बनने जा रही है और MVA का सूपड़ा साफ होने वाला है

****************

कांग्रेस के वादों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भरोसा नहीं है, लेकिन मोदी जी के वादे पत्थर की लकीर होते हैं।

****************

MVA को जितना विरोध करना है कर लें, मोदी सरकार डंके की चोट पर वक्फ बोर्ड के कानून को बदलने वाली है

****************

महाअघाड़ी के पास वक्फ बोर्ड और मौलानाओं को देने के लिए पैसे हैं लेकिन महाराष्ट्र के विकास के लिए पैसे नहीं हैं

****************

राहुल गांधी कान खोल कर सुन लें, उनकी 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं।

****************

राहुल गांधी, शरद पवार और महाअघाड़ी जितना चाहे कोशिश कर ले, भाजपा इस देश में मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देगी।

****************

महाअघाड़ी के पास वक्फ बोर्ड और मौलानाओं को देने के लिए पैसे हैं लेकिन महाराष्ट्र के विकास के लिए पैसे नहीं हैं।

****************

इंडी गठबंधन के नेता अपने वोट बैंक की लालच में देश को भी असुरक्षित कर सकते है, इनके हाथों में न महाराष्ट्र सुरक्षित है और न हीं देश सुरक्षित है।

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के घाटकोपर और बोरीवली में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और महाविकास अघाड़ी द्वारा हर विकास कार्य का विरोध करने को लेकर जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र का विकास केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार में ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान मुंबई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री आशीष शेलार, पूर्व सांसद मनोज कोटक, श्री किरीट सोमैया, विधानसभा प्रत्याशी श्री पराग शाह, श्री राम कदम, श्री मिहिर कोटेचा, श्री सुरेश पाटिल एवं श्री अशोक पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज, धर्म रक्षक शिवाजी महाराज और वीर सावरकर को नमन करते हुए कहा कहा कि महाराष्ट्र की भूमि से ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरे देश को स्वराज और स्वधर्म का रास्ता दिखाया था। महाराष्ट्र में भारी बहुमत से महायुति की सरकार बनने जा रही है और महाविकास अघाड़ी की सरकार जाने वाली है। कुछ दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र महाराष्ट्र की जनता के सामने रखा गया था और उसी दिन खड़गे जी ने भी महाअघाड़ी का घोषणा पत्र सामने रखा। खड़गे जी ने अपना घोषणापत्र सामने रखने से पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस से कह दिया था कि वादे वही किए जाएं जो पूरे हो सकें, ऐसे वादे न किए जाएं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के वादों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भरोसा नहीं है लेकिन दूसरी तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके वादे पत्थर की लकीर होते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने की ‘मोदी की गारंटी’ है।       

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रेकॉर्ड है कि जो भी वादे किए जाते हैं, उन्हें पूरा किया जाता है। किसी को विश्वास नहीं था कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करना संभव है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का ये वादा था कि धारा 370 को समाप्त किया जाएगा और देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी जी ने पलक झपकते ही धारा 370 को समाप्त करके जम्मू और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। संसद में जब धारा 370 हटाने का बिल लाया गया तो राहुल गांधी, शरद पवार की पार्टी, ममता बनर्जी की पार्टी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की नकली शिवसेना, सभी ने इसका विरोध किया और कहा कि यदि धारा 370 को समाप्त किया गया तो देश में खून की नदियां बहेंगी। 370 को समाप्त किए 6 वर्ष हो गए लेकिन खून की नदियां तो दूर किसी की कंकर उठाने की भी हिम्मत नहीं हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से सुरक्षित किया है। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने के प्रस्ताव के समर्थन में खड़ी थी, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता के सामने स्पष्ट करें कि धारा 370 को लेकर उनकी पार्टी का क्या मत है? उद्धव ठाकरे तो सत्ता के लालच में कांग्रेस की गोद में बैठे हैं तो उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है। राहुल गांधी कान खोल कर सुन लें, उनकी 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी के लिए जम्मू और कश्मीर, सत्ता प्राप्त करने से बड़ा मुद्दा है। कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा, वर्ष 2019 में राहुल गांधी पूरे देश में घूम-हम कर उपहास करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे महाराष्ट्र और देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाया तो 5 वर्षं के भीतर ही केस भी जीता, भव्य राम मंदिर का निर्माण भी किया एवं भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भी कीभाजपा का उपहास करने वाले राहुल गांधी और शरद पवार आज तक राम मंदिर नहीं गए, माननीय प्रधानमंत्री जी ने न सिर्फ राम मंदिर का निर्माण कराया बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाने का कार्य भी किया। सोमनाथ के मंदिर को भी सोने का बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने संस्कृति के मानबिंदुओं की रक्षा करने का कार्य किया हैमाननीय प्रधानमंत्री जी जब तीन तलाक को समाप्त कर रहे थे तो राहुल गांधी और नकली शिव सेना उसका विरोध कर रहे थे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लाखों हिन्दू-सिख भाई भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए प्रधानमंत्री जी जब सीएए कानून लेकर आए तो शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नकली शिव सेना ने सीएए का भी विरोध किया था अब, जब आदरणीय मोदी जी वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का बिल लेकर आए हैं तो ये उसका भी विरोध कर रहे हैं। कर्नाटक के वक्फ बोर्ड ने एक पूरे गांव को वक्फ की जमीन घोषित कर दिया जिसमें किसानों की जमीने भी थीं और मंदिर भी थे लेकिन इस कानून के माध्यम से सुधार होने के कोई देश के लोगों की निजी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित नहीं कर पाएगा। जिसे विरोध करना है वो करता रहे लेकिन केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वक्फ कानून में बदलाव डंके की चोट पर करने वाली है यह आजाद भारत है, यहां किसी की संपत्ति या मकान को वक्फ की संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकता

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने कांग्रेस को एक आवेदन पत्र दिया है जिसमें उन्होंने मुस्लिम समाज के लिए 10% आरक्षण की मांग की है। इस देश के संविधान के अनुसार 50% का सीमित आरक्षण पहले ही दिया जा चुका है और अब जिस 10% आरक्षण की बढ़ोतरी की मांग की जा रही है वो देने के लिए दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का आरक्षण काटा जाएगा। भारतीय संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण देने की अनुमति नहीं देता है। राहुल गांधी, शरद पवार और महाअघाड़ी जितना चाहे कोशिश कर ले, भारतीय जनता पार्टी इस देश में मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने देगी। वक्फ बोर्ड के विकास के लिए 1000 करोड़ मांगे गए और मस्जिद के मौलानाओं को 15 हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं, महाअघाड़ी के पास इन कामों के लिए तो पैसे हैं लेकिन महाराष्ट्र के विकास के लिए पैसे नहीं हैं। यदि देश में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार न होती, महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे और श्री देवेन्द्र फडणवीस जी की सरकार न होती तो मुंबई रहने लायक नहीं रहता। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार और महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने 18,600 करोड़ रुपए खर्च कर मुंबई में 22 किलोमीटर लंबे अटल सेतु का निर्माण किया, जिससे मुंबई आने-जाने वालों की यात्रा सुगम हुई है। मुंबई से अहमदाबाद तक की हाई स्पीड ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे मुंबई को फायदा होने वाला है। 14,000 करोड़ रुपए की लागत से मुंबई में कोस्टल रोड बनाई जा रही है जिसका 87% तक काम पूरा हो चुका है। महाराष्ट्र की जनता राज्य में महायुति की सरकार की वापसी करा दे तो 2 ही सालों के भीतर कोस्टल रोड के काम को पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे मुंबई की आम जनता को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। 60 हज़ार करोड़ रुपए से समृद्धि महामार्ग भी बनाया जा रहा है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरेगा और जिसका 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इससे मुंबई में व्यपार में बढ़ोतरी होगी। अक्टूबर 2025 तक मुंबई को उसका अपना एक नया हवाई अड्डा भी मिल जाएगा, मुंबई मेट्रो रेल परियोजना, मरीन ड्राइव टनल परियोजना एवं धारावी के पुनर्विकास से मुंबई और पूरे महाराष्ट्र को एक सहूलियत एवं सुगमता मिलेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि महाविकास अघाड़ी वाले कभी भी विकास नहीं कर सकते इन्होंने हर समय विकास कार्यों का केवल विरोध ही किया है, कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध, ट्रिपल तलाक हटाने का विरोध किया, CAA का विरोध किया, भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर का विरोध किया एवं मुंबई में होने वाले विकास कार्यों का भी विरोध कर उसे रोकने के प्रयास किए। विकास की नीतियों का समर्थन तो ये अघाड़ी वाले कर नहीं सकते लेकिन मौलवियों की आय 15 हज़ार रुपए करने का समर्थन करते हैं, ‘लाडली बहन योजना’ के तहत महिला सशक्तिकरण के कार्यों का भी अघाड़ी वालों ने विरोध किया। एनडीए सरकार घुसपैथियों के खिलाफ कारवाई कर उन्हे हटा रही है लेकिन इंडी गठबंधन ने उसका भी विरोध किया, औरंगाबाद का नाम बदल कर छत्रपति संभाजी नगर करने का भी विरोध किया और अहमदनगर का नाम बदल कर अहिल्याबाई करने का भी विरोध किया। इंडी गठबंधन एक परिवारवादी संगठन है, और जनता को गुमराह करता है। राहुल गांधी संविधान की प्रतियां लहरा रहे हैं और बांट रहे हैं, जब पत्रकारों ने उस प्रति को खोलकर देखा तो वह नकली संविधान निकला जिसके अंदर एक भी शब्द नहीं छपा था और सारे पन्ने कोरे थे। जो जनता के साथ इस तरह का छलावा करे उसे सत्ता नहीं मिलनी चाहिए। मुंबई और महाराष्ट्र का विकास केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार में हीं संभव है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार सत्ता में थी और अपने कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र के विकास के लिए उन्होंने मात्र ₹1,91,000 करोड़ दिए। वहीं 2014-24 के 10 साल के अपने कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए ₹10,15,890 करोड़ आवंटित किए। विकास की यह धारा केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, श्री एकनाथ सिंदे, श्री देवेन्द्र फडणवीस और श्री अजित पवार जी के नेतृत्व में हीं आगे बढ़ा सकती है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में अघाड़ी न तो देश को सुरक्षित कर सकती है, न आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर सकती है। यूपीए के कार्यकाल ने दौरान आतंकी गतिविधियां सामान्य बात थी, आतंकी भारत की सीमा में घुस कर हमला करते थे और बड़ी आसानी से वापस पाकिस्तान लौट जाया करते थे। लेकिन जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनी तब 10 दिन के भीतर ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमलों का बदला पाकिस्तान की सीमा में घुस कर लिया गया। इंडी गठबंधन के नेता अपने वोट बैंक की लालच में देश को भी असुरक्षित कर सकते है, इनके हाथों में न महाराष्ट्र सुरक्षित है और न हीं देश सुरक्षित है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महाराष्ट्र के सम्पूर्ण विकास का वादा किया है। महाराष्ट्र के वडवां में ₹70,000 करोड़ की लागत से एशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह बनाने का निर्णय लिया गया है जो मुंबई और पूरे महाराष्ट्र का विकास करेगामहाराष्ट्र की जनता को आघाडी के झूठे वादों और घुमराह करने वाली बातों से सतर्क रहना होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मात्र 10 वर्षों में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बड़ी छलांग लगाकर 5वें स्थान पर आ गई है, और वर्ष 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विश्वपटल पर स्थापित होगी। देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को समर्थन देना और महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाना जरूरी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की जनता से महाराष्ट्र के विकास और देश को सुरक्षित करने के लिए भाजपा पर विश्वास जताने और महायुति के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन